Saturday, November 16, 2024
Breaking News

अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी, 1 पकड़ा

हाथरस। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सिकन्द्राराऊ अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर, पुरदिलनगर, नगला कोठी व सिकन्द्राराऊ में हाथरस-अलीगढ़ सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही किये जाने से खलबली मच गई।

Read More »

डीएम ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट रायबरेली परिसर स्थित बचत भवन सभागार में संसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) बैठक के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों सहित विद्युत, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, नलकूप सहित अन्य विभागों से सम्पूर्ण जानकारी ली।

Read More »

बजरंग द्वार व्यापार मंडल ने हर्षाेल्लास से मनाया आजादी महापर्व

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा आजादी का महापर्व 15 अगस्त बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालवाड़ रोड स्थित गेट से बजरंग द्वार मैन चौराहे तक व्यापारियों ने बड़े उत्साह के साथ पैदल रैली निकाली तत्पश्चात अर्चना शर्मा चैयरमेन शहरी आजीविका विकास समिति ग्रेटर नगर निगम जयपुर द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। डॉ एन एल डिसानिया गेस्ट आफ आनर रहे। इस अवसर पर डॉ रवि शेखावत, जगदीश प्रजापत, बनवारी लाल सोनी, सांवरमल दाधीच, ताराचंद शर्मा, सत्येन्द्र नाटाणी, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, सतीश खंडेलवाल, राजेन्द्र कुमावत, मोनू सोनी, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल, रोहित वर्मा, अशोक सैनी, शिशुपाल जाखड़, गिर्राज शर्मा, त्रिलोक प्रजापत, महिपाल सिंह, सुमेर सिंह, पिंटू सैनी, आनन्द कुमावत, सुरेन्द्र सिंह नाथावत, लक्ष्मण सिंह तंवर, राजेन्द्र सिंह राठौड़, मोहन सैन आदि व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।

Read More »

स्काई टच एकेडमी स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की 76वीं वर्षगांठ स्काई टच एकेडमी स्कूल  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्काई टच एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। स्कूल में धूमधाम से आजादी के जश्न को मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, साथ ही नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा कुछ स्कूल ने सुबह.सुबह प्रभातफेरी भी निकाली और तिरंगा यात्रा निकालकर सभी को देशभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान स्कूलों में प्रबंधक व प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया और बच्चों के समक्ष आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Read More »

76वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है। यह हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम सभी 75 वर्ष पूर्ण होने वाली आजादी के स्वतंत्रता दिवस के साक्षी हैं। आज पूरा देश पूरे उत्साह और उमंग के साथ हर घर, हर गली, हर मोहल्ले, हर संस्थान, हर कार्यालय, हर बाजार, देश के कोने-कोने में करोड़ो की संख्या में तिरंगा लहरा रहा है। यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है, यह तिरंगा हमारे देश के उन तमाम लोगों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिये हंसते-हंसते अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 75 वर्ष पूर्व लखनऊ के हजरतगंज सहित तमाम सारी ऐसी जगहें थीं, जो भारतीयों के लिये प्रतिबंधित थीं। आज हर भारतीय देश के कोने-कोने में जा सकता है। आज हम सभी लोग स्वाधीनता की सांस ले रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा देश लोकतंत्रिक व्यवस्था के माध्यम से चल रहा है। पूरे विश्व की तुलना में लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें भारत में सबसे अधिक गहरी हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता के उपरान्त देश की रक्षा के लिए सेना व पुलिस के जवानों के द्वारा दिये गये बलिदानों को याद करते हुये उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियों की वजह से ही आज हमारा देश स्वतंत्र है और आगे भी स्वतंत्र रहेगा। उन्होंने कहा कि देश केवल जमीन का कोई टुकड़ा नहीं होता है। देश वहां के लोग हैं, वहां की संस्कृति है, वहां के लोगों के मनोविचार हैं, देश उनके साथ जुड़ता है। हमें पूरे मनोयोग से देश की उन्नति के लिये कार्य करना चाहिये।

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में आजादी के अमृत महोत्सव एवं भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी गण सभी कार्यदेशक गण सभी अनुदेशक गण एवं पुलिस एवं पीआरडी के जवान ने मिलकर झंडे को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भगवती प्रसाद, राजकुमार मौर्य, राजीव कुमार सिंह, यू बी सिंह, आर0एन0सिंह सेवानिवृत्त प्रवक्ता ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा में अवसर एवं चुनौतियों के विषय में आयोजित गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।समारोह को सबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज उन अमर सेनानियों को नमन करने का दिन है, जिनकी बदौलत हम आजाद भारत में रह रहे हैं और स्वतंत्र रूप से अपने मौलिक अधिकारों का पालन करने में सक्षम हैं। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित इस समारोह को और अधिक भव्य बनाते हुए चिन्मय विद्यालय, डीएवी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर व लिटिल नेस्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरिस अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड व सेफ्टी अवार्ड आदि दिए और उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही परियोजना प्रमुख समैयार ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी व उनके परिवारजन, सहयोगी संस्थाओं और परियोजना से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में जुड़े साथियों का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य के महत्व का ध्यान रखते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया गया। आयोजन को पूर्ण रूप देते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट ने उमरन गांव पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की शुरुआत की।

Read More »

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में किया वृक्षारोपण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट प्रांगण कार्यालय में आम व शरीफा का वृक्षारोपण किया और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्ष सुन्दर, अच्छे, फलदार व छायादार है। इनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड अवश्य लगाये। इसके अलावा नित्य प्रतिदिन पौधों की देख-रेख और पानी आदि की डालने की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय वन नीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत वनीकरण होना जरूरी है, यह तभी संभव है। जब हम सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें। आज जो पौधे लगाये गये है उनके पानी व सुरक्षा के माकूल प्रबंध किया जाये। वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु कहा कि वृक्षों के मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा, वन सृक्ष संपदा जल एवं समृदा के सजग प्रहरी के रूप में सदैव रक्षा करें तथा धरती को हरा भरा बनाए रखें, वृक्ष नहीं काटेंगे तथा स्वच्छता बनाये रखेंगे।

Read More »

तिरंगा रैली के काफिले की कार घर के बाहर बैठी महिलाओंं के ऊपर चढ़ी,हालत गंभीर

स्वतंत्रता दिवस के 75वर्ष पूरे होने पर पूरा देश इसे पावन पर्व अम्रत महोत्सव के रूप मे मना रहा है। जिसमे लोगों ने मिलकर कही पैदल तो कही सैकड़ों संख्या मे वाहनो पर तिरंगा रैली निकाली।जहाँ अलग अलग स्थानो से रैली के दौरान दुखद घटनाओं की जानकारी भी मिल रही है।इसी क्रम मे आज कानपुर के जरौली से निकली तिरंगा रैली मे शामिल कार अचानक तेज रफ्तार मे घर केबाहर बैठी दो महिलाओं को टक्कर मारती हुई एक बाइक से टकरा कर रूक गई। जिससे दोनों महिलाओं के गंभीर चोटे आई, जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही पास मे ही चल रहे भंडारे मे मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ा, तो रैली मे शामिल लोग चालक को जबरन छुडा ले गये

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थानाक्षेत्र जरौली निवासी सनी सिंह की अगुवाही मे तिंरगा यात्रा निकाली गई।जिसमे सैकड़ों की संख्या मे चार व दो पहिया वाहन शामिल रहे।रैली जरौली से राम गोपाल चौराहा से एच ब्लाक पहुंची ही थी।तभी रैली मे शामिल एक क्रेटा कार [ यू पी 78 ई टी 4189] अपने घर के दरवाजे पर बैठी पुष्पा सचान{ 67} पत्नी स्व करूणेन्द्र सचान व सुमन पाल पत्नी रिटायर्ड लेफ्टिनेंड जे.एन पाल को टक्कर मारते हुये घर के बगल मे खड़ी बाइक मे फंस कर रूक गई।

कार छोड भागे कार सवार
घटना से गुस्साये परिजन व अन्य मौजूद लोगों के दौडाने पर दबंग कार चालक व कार मे सवार अन्य युवक मौके से कार छोड़कर भाग गये।

भीड़ द्वारा पकड़े गये युवक को रैली मे शामिल दबंग छुड़ा ले गये

लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट करने के बाद कार मे सवार कार छोड़कर भागने मे सफल रहे पर भीड़ ने एक युवक को दबोच लिया,और कंट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये युवक और कार को कब्जे मे लेकर थाने पहुंची।

लोगो ने बताया नशे मे थे कार सवार युवक

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तिरंगा रैली को अम्रत महोत्सव के रूप मे मना रहे लोग मदिरा रूपी अम्रत पी कर गाडी चलाकर मना रहे थे।जिससे ये घटना घटी, घटना की भयावता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की कार रोड़ से सटे चार से पाँच मकानों के सड़क से तीन फुट ऊपर चबुतरे पर चढ़कर बैठी व्रद्ध महिलाओ को टक्कर मारती हुई बाइक मे फंस कर जा रूकी।

कुछ देर पहले होती घटना तो होता बड़ा हादसा

लोगो ने बताया कि यही एकेसीडेंट कुछ देर पहले होता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। क्योकि घटनास्थल के ठीक बगल सूबेदार स्मारक नाम का स्कूल है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस मना रहे बच्चे रोड़ पर ही मौजूद थे।वही दूसरी तरफ क्षेत्रिय लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन था। जहाँ लोग भंडारा छक रहे थे।बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पर अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।तहरीर मिलने पर जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Read More »

हर घर तिरंगा अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर निभाई भागेदारी

बिल्हौर, कानपुर।आजादी की 75वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की कड़ी में सोमवार को बिल्हौर कस्बे से जुड़े अनेक गांवों में झंडा रोहण किया गया एवं तिरंगा रैलियां निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिहुरा दारा शिकोह की यूथ आर्मी टीम के द्वारा स्टेडियम पर हिंदू युवा संगठन द्वारा झंडा फहराया गया।वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की प्रमुख श्रीमती रेखा चौहान व किरण देवी,अमृतलाल मास्टर साहब,विनोद पाल जी के द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय भाजपा जिला संयोजक शिक्षण संस्थान कानपुर ग्रामीण श्री रोहित चौहान जी,मंडल सह संयोजक आशीष बाजपेई,हिंदू युवा संगठन के संस्थापक श्री जय कुमार शर्मा जी,वीरेंद्र वर्मा भाजपा बूथ अध्यक्ष सिहुरा व यूथ आर्मी प्रमुख श्री यश शर्मा व उनकी टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। विकास खंड के मौजा भवन निवादा में ग्रामीणों ने विशाल तिरंगा रैली निकाल कर समाज में राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत किया।

Read More »