Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हज यात्रियों का अब 05 जून तक होगा टीकाकरण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने बताया है कि हज 2022 पर जाने वाले जनपद रायबरेली के चयनित 39 हज यात्रियों का टीकाकरण की तिथि संशोधित करते हुए अब 5 जून 2022 तक हज यात्रियों का टीकाकरण स्थान मदरसा आयशा अल इस्लामियां लिल बनात बड़ा कुंआ रायबरेली में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से किया जायेगा। हज 2022 पर जाने वाले चयनित हज यात्री उक्त स्थान पर उपस्थित होकर टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करे।

Read More »

डीएम ने 31 मई को पीएम के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की तैयारियों की ली जानकारी

⇔शिमला से पीएम किसानों के खातों में भेजेंगे सम्मान निधि की 11वीं किस्त
⇔जिला मुख्यालय, ब्लॉक व कृषि केंद्र पर होगा भव्य कार्यक्रम, बनी रूपरेखा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए बताया कि शिमला में 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक सहित कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुबह 9ः45 बजे से शुरू होकर 12ः15 बजे तक जिला स्तरीय समारोह का कार्यक्रम का आयोजन फिरोज गांधी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें लगभग 500-1000 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम जनपद मुख्यालय से साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा तथा कृषि विज्ञान केंद्र, दरियापुर रायबरेली पर भी आयोजित किया जायेगा। जिसमे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी न केवल बड़ी संख्या में जुटेंगे बल्कि उन्हें योजनाओं की सौगात भी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समस्त विकास खंडों पर विभिन्न विभागों के 18 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Read More »

शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूरा: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) द्वारा स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक कुल स्वीकृत 11458 आवास के सापेक्ष गठित त्रिस्तरीय जांच कमेटी सम्बन्धित नगर निकाय व शासन द्वारा नामित संस्था द्वारा जांचोपरांत 8043 लाभार्थी पात्र पाए गये। जिसमें 7840 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 7503 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 4772 लाभार्थियों को तृतीय/अंतिम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। पात्र 8043 के सापेक्ष 7206 आवास पूर्ण किये जा चुके है। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को आवास नियमानुसार उपलब्ध कराया जाए तथा शासकीय कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

Read More »

डम्फर की टक्कर से बीयर व अंग्रेजी शराब से भरा टेम्पो पलटा,लगी आग

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज पर मदारीगंज मोड़ के पास डम्फर की टक्कर से सरकारी ठेके की बीयर व अंग्रेजी शराब लादकर जा रहा टेम्पो पलट गया और जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया , टेम्पो पलटते ही उसमें आग लग गई, आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाकर चालक को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Read More »

बाइक सवार युवकों ने स्कूटी में मारी टक्कर पिता पुत्री घायल,रेफर

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ट्रिपलिंग कर बाइक से जा रहे युवकों ने स्कूटी सवार पिता पुत्री को टक्कर मार दी। अचानक हुई टक्कर से पुत्री क़ो गंभीर चोटें आई। इस दौरान घायल क़ो जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामला गुरुवार क़ी देर शाम गढ़ी मजरे पोखरनी के पास की है,पोखरनी निवासी महेंद्र शुक्ला अपनी बेटी प्रियंका शुक्ला के साथ महराजगंज से अपने गांव क़ो स्कूटी से जा रहे थे कि टूक गांव मोड़ के पास महराजगंज की तरफ़ जा रहे, तेज रफ़्तार ट्रिपल मोटरसाइकिल सवार युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

Read More »

जिलाधिकारी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी हेतु बाइक जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सतर्कता,जागरूकता हेतु कामन सर्विस सेंटर के संचालको के द्वारा बाइक के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सीएससी संचालकों से कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए। सीएससी सेंटर पर ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों का आना-जाना प्रतिदिन होता है सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सीएससी संचालक का महत्वपूर्ण योगदान होगा। सड़कों को साफ रखना, एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टाफलाइन से पीछे रुकना सहित अन्य सड़क सुरक्षा के नियमों का जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना का भी प्रावधान है इसको भी गंभीरता से सुनिश्चित किया जा रहा है।

Read More »

राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन पर आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशान्त कुमार द्वारा जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल परौंख स्थित वीरांगना झलकारी बाई राजकीय इण्टर कालेज व अन्य सम्भावित स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात स्वप्निल ममगई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस ने अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में चौकिंग के दौरान थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने गढ़ी तिवारी फायरिंग रेंज के पास से वारंटी राजेश उर्फ छिंगा पुत्र बेताल सिंह निवासी शंकरपुर को एक नाजायज अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर पहले से ही कई थानों में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार, चौकी प्रभारी प्रेम कुमार यादव, कॉस्टेबल जितेंद्र कुमार, मौसिम खान, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

बच्ची का सर्जरी का ऑपरेशन करा मानवता की मिशाल की पेश

फिरोजाबाद। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक व उप्र व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने आगरा पहुंचकर बच्ची शिवानी का सर्जरी का ऑपरेशन कराकर मानवता की मिशाल पेश की। राहुल इससे पहले भी कई लोगों की मदद कर चुके हैं। राहुल कुमार ने बताया कि शिवानी आनंद नगर नई आबादी ककरऊ की मूल निवासी है। इसके पिता राजकुमार चूड़ी की मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते थे। बच्ची शिवानी 12 वर्ष की है। जो 13 अप्रैल को 11000 वॉल्टेज के हाईटेंशन तार लालऊ फीडर के पास ककरऊ में टूट गया था और इस बच्ची को ऊपर गिर गया था।

Read More »

सत्संग और धर्म ही भवसागर से पार लगाता है-स्वामी सत्यानंद

फिरोजाबाद। जैननगर स्थित सोहम आश्रम में प्रवास के दौरान पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने श्रद्धालुओं के बीच सत्संग में धर्म की चर्चा करते हुए कहा कि प्राणी मात्र पानी का बुलबुला है। जीवन को सफल बनाने के लिए धर्म और सत्संग का विशेष महत्व है। जिसके बताए रास्ते से ही प्राणी जीवन रूपी भवसागर से पार हो जाता है।उन्होंने आगे कहा कि किसी भी जीव को मानव जीवन पूर्ण कर्मों के बाद ही प्राप्त होता है। मानव जीवन के लिए देवता भी तरसते है। समय-समय पर देवता भी धरती पर मानव जीव के रूप में जन्म लेते रहे हैं। यह जीवन क्षणभंगुर है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोहम महामंडल का सम्मेलन भी दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। आगामी कार्यक्रमों के बारे में मीडिया प्रभारी उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से कोराना के कारण वार्षिक संत सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था।

Read More »