मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । नववर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन और ब्रज प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने नगर के अपना घर आश्रम में असहाय लोगों के साथ अपना नववर्ष धूमधाम से मनाया। ब्रज प्रेस क्लब और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु शर्मा अपने पत्रकार साथियों के सहित चौतन्य विहार स्थित अपना घर आश्रम पहुंचे और आश्रम के संचालक सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में आश्रम में उपस्थित सभी असहाय जनों के साथ अपना नववर्ष मनाया और उन्हें भोजन कराकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। आश्रम के संचालक सुधीर शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों का यह सेवा प्रकल्प समाज में प्रेरणा का स्रोत बनकर सामने आएगा तथा अन्य लोगों को भी इस प्रकार सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।
Read More »मौसमः बादल रहेंगे, बरसात का अभी रुझान नहीं
⇒न्यूनतम 6, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा
⇒गेहूं के लिए मुफीद है मौसम, आलू व सरसों को लेकर किसान सतर्क रहें
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। तापमान में गिरावट जारी है। सोमवार को पूरे दिन सूर्य देव कोहरे की चादर में लिपटे रहे। राया कृषि फार्म पर न्यूनतम तापमान छह डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस चल रहा। एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान जताया गया है। बीच बीच में बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात का रुझान नहीं अभी नहीं है। उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने बताया कि इस तरह का मौसम रवी सीजन की फसलों के लिए अच्छा रहता है लेकिन जरूरी है कि सूर्य की रोशनी फसलों तक पहुंती रहे। खासकर गेहूं की फसल के लिए कम तापमान अमृत समान है। कम तापमान रहने से गेहूं की फसलों में अधिक कल्ले फूटेंगे और उत्पादन भी अधिक होगा। वहीं कई दिनों तक लगातार बादल या कोहरा रहने से सरसों और आलू की फसल को चिंता बढ सकती है। किसानों को इस दौरान कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि तापमान लगातार कम रहता है और सूर्य की रोशनी फसलों तक नहीं पहुंचती है तो आलू किसान खेत के आसपास धुंआ कर दें। वहीं सिंचाई की आवश्यकता है तो सिंचाई भी कर दें, जिससे पाले की संभावना को निरस्त किया जा सके। सरसों की फसल में भी रोग आने की संभावना बन जाती है।
प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
लखनऊ। उप्र मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी में नवाचार का उपयोग अधिक से अधिक किया जाये। प्रदर्शनी का आयोजन इस प्रकार हो कि लोग फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करने के लिये प्रेरित हो। प्रदर्शनी को आकर्षित बनाने के लिए इसे रोजगार, युवा और टेक्नालॉजी से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को आकर्षक और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी देखने के लिये आयें। आज लोग घर के छत पर ही खेती कर रहे हैं, उसको और डेवलप किया जाए। बच्चों को आकर्षित करने के लिये स्कूलों को आमंत्रित किया जाये। प्रदर्शनी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। भारत सरकार के प्रदेश में स्थिति औद्यानिक संस्थानों-सीमैप, एनबीआरआई0, सीआईएसएच, आईआईवीआर-वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों आदि को भी प्रदर्शनी में स्टाल लगाने के लिये आमंत्रित किया जाये।
बालाजी मंदिर में श्री रामचरित मानस का पाठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब
खीरों, रायबरेली। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष के प्रथम दिन जनपद के खीरों क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । साथ ही आसपास के जनपदों से भी लोग मंदिर पहुंचे और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए हवन पूजन में आहुति देकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर अखंड रामायण का पाठ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था। जिसके बाद नववर्ष पर हवन पूजन हुआ। बता दें कि खीरों विकासखंड कस्बे के अतरहर रोड पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी महाराज के स्वरूप में विराजमान बालाजी के इस मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ, अगले दिन समापन पर हवन पूजन के साथ पाठ का समापन हुआ।
Read More »नगर पंचायत की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जरूरतमंदों को भेंट किए गए कंबल
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में नव वर्ष के अवसर पर सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण के कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत ऊंचाहार के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय की पत्नी नीलम पांडे रही।नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान और मुख्य अतिथि ने नगर वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह एवं कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जनों एवं सम्मानित नागरिकों का सम्मान किया गया तथा नगर एवं आसपास गांवों के सभी जरूरतमंद लोगों को मुख्य अतिथि और नगर पंचायत अध्यक्ष ने ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए। इस दरम्यान कोविड के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
Read More »जोखिम भरे गांवों के लोगों को अवश्य खिलाई जाएगी डीईसी की दवा
– आगामी फरवरी माह में चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
हमीरपुर। आगामी फरवरी माह में शुरू होने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने को लेकर सोमवार को स्थानीय टीबी सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसीएमओ डा. महेशचंद्रा ने भी फाइलेरिया रोग को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने और दवा के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। खासतौर से हाथ-पैर में सूजन, अंडकोष और महिलाओं के स्तन के आकार में परिवर्तन फाइलेरिया का सूचक है। सूखी खांसी भी फाइलेरिया का एक लक्षण है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। सप्ताह के चार दिवसों सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अभियान के तहत दवा खिलायी जाएगी। छूटे हुए घरों का मांपअप सप्ताह के दो बुधवार एवं शुक्रवार को होगा। कार्यशाला में डा. शिवकांत (पाथ) ने बताया कि फाइलेरिया ऐसा रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति को जीते जी कष्टों में घेरे रहता है। व्यक्ति का सामाजिक भेदभाव झेलना पड़ता है।
पुुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान
हमीरपुर। जनपद हमीरपुर पुलिस के समस्त थानों में गठित एंटीरोमियो टीम द्वारा नारी सुरक्षा व सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत बस स्टैंड/बाजार/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई तथा बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को शासन/यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एंटीरोमियों टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एंटीरोमियों टीम व उप्र. पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कांल करना चाहिए।
Read More »सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोग परेशान
कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा कस्बे के थाने के पास बने सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कुरारा कस्बे के थाने के पास नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराया गया है। जिसमे कस्बे सहित बाहर से आने जाने वाले लोग इसका उपयोग करते हैं। लोगो ने बताया कि इस में लगी सीट क्षतिग्रस्त हो गई है तथा शौचालय के दरवाजे टूट गए हैं। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बावासियों ने इसे ठीक कराए जाने की मांग की है।
Read More »निजी नलकूप के कनेक्शन काटे जाने से किसान परेशान
कुरारा-हमीरपुुुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के गांव में निजी नलकूप किसानों के कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काटे जाने से किसान परेशान है। फसलों की सिंचाई का समय होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्ला गांव निवासी किसान भागवत प्रसाद दिवेदी, शकुंतला देवी, शिवनी गांव के किसान राजू आदि ने बताया कि फसल आने पर विद्युत का बिल जमा किया जायेगा। ऐसे समय में निजी नलकूप के कनेक्शन काटे जाने से फसलों का नुकसान होगा। जिससे उत्पादन में असर होगा।
Read More »अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बे के मनकी तिराहा के पास गश्त के दौरान पुलिस ने देशी शराब लेकर जाने के दौरान पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती शाम कस्बे के मनकी तिराहा के पास गश्त के दौरान सुशील कुमार पुत्र प्रमोद कुमार पारा कंडौर रिश्तेदारी में जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से पंद्रह क्वार्टर देशी शराब बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
Read More »