Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सासनी में सुशासन दिवस को लेकर शहीद पार्क में चलाया सफाई अभियान,आजाद की प्रतिमा पर पुष्प किया अर्जित

सासनी/हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा संगठन के निर्देशित कार्यक्रम सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे दिवसीय सेवा कार्यों के अंतर्गत शहीद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई कर तथा प्रतिमा को माल्यार्पण कर सफाई अभियान चलाया।
मंडलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा एवं चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कार्रक्रम का संयुक्त नेतृत्व करते हुए बताया कि सुशासन दिवस के मायने सिर्फ तस्वीरों और कागजी कार्रवाई तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इसके लिए हमें एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलका कुछ ऐसा करना चाहिए जो एक यादगार बन सकें और समाज का हित हो सके। भाजपाईयों ने आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्हेांने बताया कि अगले दो दिनों में यह कार्रक्रम प्रत्येक बूथ पर चलाया जाएगा।ं जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि अटल जी जैसे युग पुरुष सदियों में ही पैदा होते है वो अपने नाम के अनुरूप ही अटल थे। स्वच्छ राजनीति के मिसाल स्व  अटल जी भाजपा की नींव के पत्थर है।

Read More »

कीटनाशक के नमूने फेल,दुकानदारों ने दवा विक्रेता को भेजा नोटिस

सासनी/हाथरस,जन सामना। कीटनाशक दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी किसानों को ठगने में पीछे नहीं है, शासन या प्रशासन द्वारा इन कंपनियों पर नकेल कसने के लिए तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती जब तक किसान इन कंपनियों की लापरवाही की भेंट नहीं चढ जाता। नवंबर माह में शासनादेशों पर सासनी में हुई बीज दवा की दुकानों पर छापेमारी में दो दुकानदारों से लिए नमूने फेल होने पर कृषि अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया है।  खुले बाजार में बिक रही कीटनाशक दवाओं से कीट पतंगों पर असर करने वाली दवाएं की मात्रा कम हैं। कृषि रक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह में किसानों की शिकायत को लेकर की गई छापेमारी में कई दुकानों से दवाओं और बीज के नमूने लिए गये थे। जिसकी जांच कराई गई तो किसानों की भावनाओं से खिलवाड करने वाली कंपनियों की कारगुजारी का पता चला। नमूना जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि दर्शन बीज भंडार से सासनी से पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का साइपरमेथ्रीन का नमूना लिया था।

Read More »

सासनी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक इतवार को

सासनी/हाथरस,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक दिनांक 27 दिसंबर। दिन इतवार को नगर कार्रालय पर आहूत की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के आनंद पाठक ने बताया कि बैठक में सरकार की नीतियों और मौजूदा सरकार द्वारा किसानों के विरोधात्मक नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक पार्टी कार्यालय पर 12 बजे से आहूत की जाएगी। जिसमें श्री पाठक ने अधिक से अधिक कार्रकर्ताओं से पहुंचने की अपील की है।

Read More »

मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने बांटे मास्क

हाथरस,जन सामना। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर मंडल स्तरीय मत्स्य पालक गोष्ठी का आयोजन आगरा व अलीगढ़ मंडल द्वारा आगरा के आरबीएस डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें हाथरस के मत्स्य पालन विभाग द्वारा बहुत बड़ी संख्या में किसानों को बस द्वारा आगरा ले जाया गया। जहां सभी मत्स्य विभाग के अधिकारियों तथा सभी किसानों को मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा मास्क वितरित किए गए।  मास्क वितरण में मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय, युवा नगर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा पहलवान आदि उपस्थित थे।

Read More »

सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन,बांटे कंबल

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारत रत्न स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा व समर्पण दिवस पर आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के नेतृत्व में सुरजोबाई बूथ पर सफाई कार्य किया गया। जबकि अन्य बूथों पर भी सेवा एवं समर्पण दिवस मनाया गया। अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये पं. आशीष शर्मा ने बताया कि पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रखर वक्ता व कवि थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश व जनहित में समर्पित कर दिया। उन्होंने जो भाजपा रूपी पौधा लगाया था। वह आज वटवृक्ष बनकर राष्ट्र सेवा व समाज सेवा में उनके सपने को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चाहे वो कश्मीर मुददा हो, चाहे कोरोना काल का समय हो, भाजपा ने राष्ट्र व समाज की सेवा पूरे मनोयोग से की है।

Read More »

घर के इकलौते चिराग की ट्रेन से कटकर मौत

हाथरस,जन सामना। कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित ओढ़पुरा रेलवे फाटक के पास आज दोपहर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा मृतक किशोर अपने परिवार का इकलौता चिराग बताया जाता है। ओढ़पुरा तिराहे के पास स्थित उद्योगशाला निवासी चंदन सिंह का करीब 17 वर्षीय पुत्र विशाल आज दोपहर ओढ़पुरा रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन को पार कर रहा था तभी मालगाड़ी ट्रेन के आ जाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर पता चलते ही मौके पर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा किशोर की मौत से परिवार वालों में भारी कोहराम मच गया है। बताया यह भी जाता है कि मृतक विशाल अपने परिवार का इकलौता चिराग था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित तमनागढ़ी में आज एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई है तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के तमनागढ़़ी निवासी मनोज कुमार की पत्नी करीब 22 वर्षीय  ममता की आज अपने ही घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई तथा इससे पूर्व महिला को उपचार हेतु बागला अस्पताल भी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी आ गए और मायके वालों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताया जाता है मृतका की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व हुई थी और उस पर 2 बच्चे भी हैं।घटना के संबंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी चेतन राजौरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है और अभी तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

ग्राहकों व किसानों के लिये हीरो बाइक की टेस्ट राइड कल मंडी समिति में

हाथरस,जन सामना। देश की नंबर वन एवं अग्रणी टू व्हीलर कंपनी हीरो द्वारा ग्राहकों को अपनी नई बाइकों की एक टेस्ट राइड कराने के लिए कल 27 दिसंबर को टेस्ट राइड ट्रैक का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में किया गया है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए महाराजा ऑटो वल्र्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव सेकसरिया ने बताया कि मंडी समिति के प्रांगण में कल 27 दिसंबर को हीरो कंपनी मोटर साइकिल का एक्स-ट्रैक टैस्ट राइड कराने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें किसान एवं अन्य ग्राहकों को हीरो मोटरसाइकिल की खूबियां कंपनी द्वारा कुशल कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया जाएगा तथा ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एवं मानकों के अनुरूप कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हीरो कंपनी की गाड़ियों की जो ग्राहक टेस्ट राइड करना चाहते हैं वह कल 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मंडी समिति प्रांगण में पहुंचकर अपना फार्म भरकर गाड़ी टेस्ट राइड कर सकते हैं। उन्होंने अन्य सभी ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह भारी संख्या में पहुंचकर टेस्ट राइड का आनंद लें।

Read More »

एटा की घटना के विरोध में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

हाथरस,जन सामना। एटा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के साथ एटा पुलिस द्वारा की गई अभद्रता एवं मारपीट तथा उत्पीड़न की घटना से प्रदेश ही नहीं बल्कि जनपद के अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश व्याप्त है तथा आज अधिवक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई।रेवन्यू बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं द्वारा एटा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता मारपीट से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है तथा उत्पीड़न के विरोध में उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा की घटना की घोर भत्र्सना की। साथ ही जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।  ज्ञापन देने वालों में ज्ञानेन्द्र सिंह कुलश्रेष्ठ, भूपेन्द्र शर्मा, राकेश चौधरी, राजपाल सिंह पुनिया, शशांक पचैरी, विवेक कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश वर्मा, नितिन यादव, जेपी शर्मा, उमेशचन्द्र शर्मा, नरेश कुमार सिंह, नितिन जायसवाल व मुन्नालाल निमेष आदि तमाम अधिवक्ता शामिल थे।

Read More »

किसान आन्दोलन और सत्ताए चिंता जनक संवाद हीनता?

सत्ताधारीदल एसा प्रतीत होता है की वे किसान बिल 2020 को किसानो को सर्ही औ सटीक तरीकों से समझाने में चूक रहे है।किसान बिल के फायदों और उससे भविष्य होने वाली तरक्की तथा विकास के मकसद को आन्दोलन करता किसानो व् उनके संघटन तक संचारित नहीं कर पाए है।आन्दोलन को खत्म करने में सत्ताधारी नेता सम्यक नीति और कार्य योजना नहीं निर्मित कर पाए। दूसरी तरफ कृषक नेता कृषि बिल की अहमियत को पारदर्शी तरीके नहीं समझ पाए, या फिर वे किसी के दिशा निर्देश पर ही अमल करते नजर आ रहे है अन्यथा आन्दोलन क्रमिक भूख हड़ताल तक नहीं पहुँचता।सत्ता दल ने इस आन्दोलन को गंभीरता से लेकर कई दफे वार्ता आयोजित की है।किसान संगठन दलों की हठधर्मिता भी समझ से परे हैएया तो वे इस बिल के तथ्यों को समझ नहीं पाए है अथवा किसी के हाथों की कठपुतली की तरह आन्दोलन पर अमादा है।देश का दुर्भाग्य यही है जो मेह्नतकस किसान अनाज और अन्य उपज उत्पादित कर देश की भूख मिटाता है।उसी की गर्दन कटी जाती है। और आम उपभोक्ता यानि जनता की जेब काटी जा रही है।सरकार कह रही है कि किसानो को उनकी लगत का ढाई गुना दिलवाएंगे।संसद से कानून भी पास करवा दिया गया।अब खेती कोर्पोरेट की जागीर होगीएयह याद् रखने योग्य बात है कि हिंदुस्तान के समस्त आर्थिक प्रभाग को डुबाने का प्रयास किया है केवल कृषि छेत्र ही ऐसा है जो बिना नुकसान के फायदे में चल रहा है।

Read More »