शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। टेम्पो स्टैंड पर 11 हजार बोल्ट की लाइन अचानक टूटकर टेम्पो में गिर गयी जिसके चलते बड़ा हादसा होते बच गया। आये दिन तार टूटकर कस्बे के अंदर व बाहर गिर रहे जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गयी है बिजली विभाग की इस लपरवाही से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है हनुमान सोनकर व कई लोगों ने बताया कि पूरे कस्बे में जर्जर तार बिछे हुए है। जिसके चलते तारो का टूटना जारी है यदि टेम्पो में सवारियां बैठी होती तो एक बड़ा हादसे में तब्दील हो सकती थी। अवर अभियंता राजेश प्रसाद ने बताया कि टूटे हुए तार को जुड़वा कर सप्लाई चालू कर दी गयी है जर्जर तार को हटा कर केबिल बिछाई जा रही है।
Read More »शिवली उपकेन्द्र क्षेत्र वासियों को नही मिल पा रही शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में लो बोल्टेज की समस्या पनप रही है। अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा पीने के पानी का संकट बना हुआ है बिजली न आने से लोग हैंडपम्प से पानी पीने को मजबूर है। वही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। आपको बताते चले कि आये दिन लो बोल्टेज व फेस चले जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की परेशानी को दरकिनार कर रहे है ऐसा ही एक मामला शिवली कस्बे में रात 9 बजे शुरू हुआ। गांधी नगर में फेस चले जाने से लोग गर्मी में बेहाल हो रहे थे करीब तीन घण्टे बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने उपकेन्द्र शिवली बिजली घर में
Read More »पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दिव्यांगों ने प्राप्त की ट्राई साइकिल
एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय सबका साथ सबका विकास आदि पुस्तकों से भी लाभांवित हुए आमजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय पं. दीनदयाल का जीवन परिचय, विचार तथा वर्तमान में प्रासंगिता में से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा मेला विकास खंड के कर्मचारियों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ व साफ सफाई पर
युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान 1जुलाई से 31 जुलाई तक
विशेष अभियान में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों, समाजसेवी, प्रधानाचार्य आदि बढ़चढकर हिस्सा ले: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान जो कि 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें शत प्रतिशत पंजीकरण में सहयोग किया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोई मतदाता न छूटे सूत्र वाक्य के अनुरूप विधानसभा निर्वाचनकों के पंजीकरण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाना है। राष्ट्र हित के कार्य में प्रशासन के साथ स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्वयं सेवी संस्थायें व राजनैतिक दल के प्रतितिनिधि अपेक्षित सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तहसील स्तर पर तथा बूथ लेवल अधिकारियों
लखनऊ मेट्रो की छठी मेट्रो रेल श्री सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के लिए रवाना हुई
श्री सिटी से छठी मेट्रो रेल हुई रवाना
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इस मेट्रो रेल की चारो बोगियां एक स्पेशल ट्रेलर के द्वारा मेसर्स एलस्ट्राॅम के एक दल के साथ श्री सिटी (चेन्नई) से चल चुकी है, और ये लगभग 1900 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ ही लगभग 10 दिन के अन्दर ट्रांसर्पाेट नगर मेट्रो डिपो में पहुंचेगी। इस मेट्रो को लखनऊ भेजने से पहले इसके सभी औपचारिक ट्रायल को जांच लिया गया है। इसके लखनऊ पहुंचने पर छठी मेट्रो रेल का गतिशील ट्रायल किया जायेगा। इस मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले एक विशेष ट्रेलर पर लोड किया जाता है। इसे 180 टन की क्रेन की मदद से 40 टन के वजन वाली इन कारों को अनलोड किया जाता है। 10 घंटे के लोड अनलोड के कार्य विशेष टीम की निगरानी में किया गया है। बता दें कि अभी तक लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन ने पांच मेट्रो रेल प्राप्त कर ली है। जिनका ट्रायल चल रहा हैं।
सैफई में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शतमन्यु पुरवार के आह्वान पर सैफई में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इससे ग्राहकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल सैफई के अध्यक्ष अबनींद्र दुवे उर्फ लाल जी और महामंत्री सुधीर यादव के नेतृत्व में सैफई के सभी दुकानदारों ने जीएसटी के विरोध में दुकानें बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। दुकानदार कनहैया लाल, संतोष यादवए राधारमण, राहुल सिंह, दीपू, मुकेश कुमार, हृदेश यादव, जगदीश यादव, भीम, रत्न, पवन यादव, छोटू यादव, नीरज यादव, अमरदीप गुप्ता ने दुकान बंद कर जीएसटी का विरोध किया।
Read More »केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं के बारे में बताया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आज जन कल्याण सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कल्याणपुर मंडल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सीधा सर्वोकार आम जनमानस से हैं और यथार्थ यही है कि आम जनता इसका लाभ भी उठा रही है।
Read More »रेलवे कार्य में लगे मजदूर की संदिग्ध मौत
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन में मथुरा-कासगंज रेल रूप का विद्युतीकरण के चल रहे कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई।
मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन को रेल मंत्रालय द्वारा विद्युतीकरण कराया जा रहा है जिसके लिये लाइन पर विद्युत टावर लगाने का कार्य चल रहा है तथा थाना हसायन क्षेत्र के गांव जाऊ नहर पुल के पास रेलवे विद्युत टावर लगाये जा रहे हैं जिसके कार्य में पश्चिम बंगाल की लेवर लगी है।
चेयरमैन प्रतिनिधि को बदनाम करने की निन्दा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद के सभासदों की एक बैठक आज सभासद दल के नेता देवेन्द्र शर्मा के यहां संपन्न हुई, जिसमें नगर पालिका के कार्यकलापों के सम्बंध में चर्चा की गई और चेयरमैन प्रतिनिधि बासुदेव माहौर व सभासदों की छवि खराब करने के कुचक्र की सभी ने घोर निन्दा की गई।
बैठक में सभासदों ने कहा कि चेयरमैन डौली माहौर ने नगर में अपने कार्यकाल में चहुमुखी विकास कार्य कराये हैं। इससे बढिया कार्य किसी भी चेयरमैन ने नहीं कराये हैं।
जीएसटी के विरोध में 30 को बन्द रहेगा हाथरस
व्यापारियों ने जनसंपर्क कर बंद की अपील की
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अ.भा.उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आव्हान पर जीएसटी के सरलीकरण की मांग को लेकर 30 जून को भारत बन्द के साथ हाथरस बन्द रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिये व्यापारियों ने आज शहर में जनसम्पर्क कर व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
बाजार बंद कराये जाने को प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित), जिलाध्यक्ष अशोक बागला, नगराध्यक्ष पदम अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार कुलश्रेष्ठ, नगर महासचिव राजकुमार वर्मा, युवा जिला महासचिव ललतेश गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार संत, युवा नगराध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय, मुरारी लाल वर्मा, बलवीर सिंह वर्मा, अंकुर अग्रवाल, धनीराम अग्रवाल, रूपकिशोर जी.के., गिर्राज किशोर गुप्ता, जिला महासचिव कपिल अग्रवाल आदि ने आज घंटाघर, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, सासनी गेट, बागला रोड, सर्राफा बाजार, गुडिहाई, लोहट बाजार, रूई की मंडी, बांस मण्डी, सादाबाद गेट आदि बाजारों में व्यापारियों से सम्पर्क कर बन्द को सफल बनाने का आव्हान किया।