हाथरस।सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने शहर में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में बीती रात्रि को शहर के व्यस्ततम बाजार कमला बाजार में एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी कर ले गए तथा चोरी की घटना से पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
Read More »बदलते मौसम में सेहत का रखें खास ख्याल :अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
हाथरस। मौसम में बदलाव के चलते इस समय लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है। इस समय दिन में हल्की गमीर् और रात में हल्की ठंड हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।
Read More »वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
हाथरस। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीएलए एवं प्रावदा दैनिक के जिला ब्यूरो चीफ रहे स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्य तिथि में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रेलवे बोर्ड पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह वह सम्पूण भारत के रेलवे स्टेशनो के विकास कराने में लगे हुए है, उसी तरह वह हाथरस के अंदर भी कुछ करना चाहते है वह पदाधिकारियों के साथ बैठकर हाथरस के लिए निश्चित रूप से कुछ ऐसा करेंगे जिससे जनता को यह पता चले कि केंद्र में बैठा उनका पुत्र, उनका भाई भी काफी कुछ कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्वगीय लालता प्रसाद जैन उनके प्रेरणाश्रोत रहे है। स्वगीय पत्रकार नरेन्द्र दीपक, रतन गुप्ता जब बीमार हुए और उनके पास सूचना आयी तो उन्होंने तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती कराया था। वह हाथरस के लिए 24 घंटे सोचते रहते है।
Read More »मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य गंगा समिति की 8 वीं बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति/गवर्निंग परिषद की 8वीं बैठक आयोजित की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा व उसकी सहायक नदियों के किनारे संचालित सीवरेज परियोजनाओं का समयबद्ध लक्ष्य निश्चित कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो विलम्ब से चल रही हैं। उनका विश्लेषण कर विलम्ब हेतु उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाये तथा उक्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में भूमि विवाद या प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन समस्त प्रकरणों में समन्वय कर शीघ्र एवं तत्परता से निस्तारित कराया जाये।
Read More »डीएम एवं एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
चन्दौली। आस्था एवं विश्वास के सूर्योपासना पर्व छठ के दृष्टिगत उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लगातार अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे साथ ही स्वयं भी लगातार तैयारियों का स्थलिय निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। कल से प्रारम्भ हो रहे इस पर्व के मद्देनजर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना मुगलसराय एवं अलीनगर अन्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न घाटों,पोखरों,नहरों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा की गई तैयारियों, साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
Read More »मैराथन रूट मार्गों पर भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने मैराथन रूट मार्गों पर दवाओं की किट के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने का दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 19 नवम्बर, 2021 को होने वाली 36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये।
DM संगम क्षेत्र सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को संगम क्षेत्र, बलुआघाट सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संगम क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर प्रकाश, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लगाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग एवं जल पुलिस के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है।
श्रमिकों के प्रतिदिन बनाये गये 20 हजार ई-श्रम कार्ड, न हो लापरवाही : DM
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को 374 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है, 12873 यूडीआईडी कार्ड आनलाइन हुए है जिसमें 7515 बने है, रिजेक्ट 2174 हुए, 3184 बचे है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनाये जाये, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था कर ले।
Read More »DM ने 2022 में उपयोग हेतु EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का लिया जायजा
कानपुर देहात। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, तमिलनाडु उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीधर ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच चल रहे ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
Read More »जिम्मेदार छठ पूजा पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से करायें सम्पन्न :DM
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 नवम्बर 2021 को जनपद में सूर्यषष्ठी (छठ पूजा) पर्व को मनाये जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त तहसीलदार इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस पर्व के अवसर पर सूर्य को अर्ध्य देने हेतु नदियों के किनारे, जलाशयों, नहरों तथा तालाबों पर स्त्री-पुरूष एवं बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित होते है। उक्त पर्व को सफलतापूर्वक मनाये जाने हेतु पूजन के समय भीड-भाड वाले घाटों, पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे।
Read More »