Saturday, November 16, 2024
Breaking News

नेता जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

हमीरपुर। क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज स्थानीय ब्रह्मानन्द महाविद्यालय, कृषि स्नातक सप्तम सेमेस्टर के छात्रो द्वारा छात्र ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत ग्राम आमगांव में ग्राम इटायल एवं आमगांव के छात्रों द्वारा एक कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि शकूर मुहम्मद विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिंह, एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर बी शर्मा ने क्रमशः स्वामी ब्रह्मानन्द जी, दुग्ध विज्ञान के जनक डॉ वर्गीज कुरियन, हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक एन ई बोरलॉग एवं सुभाष चद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
गोष्ठी के दौरान छात्र रवि राजपूत ने फसल चक्र के बारे में किसानों को समझाया, प्रदुम्न रजक ने मृदा परीक्षण से सम्बंधित जानकारी दी, लक्की धामंडे ने एफपीओ योजना, प्रियांशु सिंह ने राइजोबियम कल्चर, ललित सेन ने कपास के रोग, राजेश ने मृदा स्वास्थ कार्ड, नरेंद्र पटेल ने मिर्च में लगने वाले रोग एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्राएं ज्योति, रेनू, आसमा, बंदना, मधु रिमी, दीक्षा, शिवानी, उपमा, रोशनी, लक्ष्मी, प्रतीक्षा एवं छात्र पवन कुशवाहा ने प्याज का झुलसा रोग पवन कुमार चना का उकठा रोग के बारे में जानकारी साझा की।

Read More »

मकान में आग लगने से गृहस्थी स्वाहा

राठ (हमीरपुर)। एक कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के ग्रामीणों ने खासी मेहनत कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का पूरा सामान और अनाज जलकर राख हो चुका था।
थाना क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी रामजीवन प्रजापति ने बताया कि वह अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता है। उसने सुरक्षा के लिए अपने मकान के चारों ओर झाड़ियां लगाई है। दिन में अज्ञात अराजकतत्वों ने उसके मकान के चारों ओर लगी झाड़ियों में आग लगा दी और आग ने भड़ककर उसके मकान को अपनी चपेट में लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उसने ग्रामीणों के खासी मेहनत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया मगर तब तक उसके मकान के अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान और आनाज जलकर राख हो गया था। मकान में आग लगने से उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित राम जीवन ने सरकारी मदद मुहैया करने की गुहार लगाई है।

Read More »

बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण से परिवार, समाज और राष्ट्र बनेंगे मजबूत: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। हमारे देश में बालिकाओं का स्थान महत्वपूर्ण है। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। ऐसे में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आरंभ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 2.72 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। यही नहीं, वहीं 804 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। इन गाँवों में 10 साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं। आज भी इन गाँवों में किसी के घर बेटियों के जन्म की किलकारी गूंजती है तो डाकिया बाबू बधाई के साथ नवजात बालिका का सुकन्या खाता खुलवाना नहीं भूलते।

Read More »

राजनीतिक दायित्वों से मुक्ति चाहते हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी !

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यह कहकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल का उद्घाटन करने महाराष्ट्र पहुंचे थे। जहां पर राज्यपाल ने पीएम मोदी के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। राज्यपाल ने कहा कि, ‘वे अपना शेष जीवन अब लिखने, पढ़ने में लगाना चाहते हैं। लिहाजा अब वह हर प्रकार की राजनीतिक दायित्वों से मुक्ति चाहते हैं।
राज्यपाल ने आगे कहा कि वे उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिनकी बदौलत वह इस पद पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुझे तीन सालों तक अनवरत आप सभी लोगों का बहुत प्यार, स्नेह, सम्मान मिला, इसके लिए मैं आप सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं। राज्यपाल ने आगे कहा कि मुझे आप लोगों से जो प्यार मिला है, उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।
महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक यह कयास लगाये जा रहें हैं कि आखिर वह कौन से कारण हो सकते हैं जिसके कारण कोशियारी को राज्यपाल पद से इस्तीफे की पोशकश करनी पड़ी है। हालांकि, इससे पहले कई मौकों पर राज्यपाल अपने पद को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान राज्यपाल कई बार विवादों में भी रहे हैं, जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान भी देखने को मिला था।
राज्यपाल कोश्यारी का नाम कई विवादों में सामने आ चुका है। जिसमें सबसे पहले उन्होंने ज्योतिबाई और सावित्रीबाई फूले के बाल को लेकर विवादित बयान दे दिया था। बता दें कि उन्होंने विवादित बयान पुणे स्थित सावित्रीबाई यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान छिड़ गया था। इसके बाद उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भी विवादित बयान दे दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने मराठी और गुजराती समुदाय को औरंगजेब तक कह दिया था। जिसके बाद राजनीति तेज हो गई और उनसे इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी थी।

Read More »

विटामिन डी : मानव शरीर में उपयोगिता एवं कमी

विटामिन डी की कमी भारतीयों में तेजी से फैल रही है। आजकल ज्यादातर भारतीयों में विटामिन डी की रक्त में मात्र 5 से नैनोग्राम के बीच पाई जाती है हालांकि इसकी मात्रा 50 से 75 नैनोग्राम के बीच रक्त में होनी चाहिए। यह एक बहुत ही चिंता का विषय है क्योंकि भारत एक ऐसी भौगोलिक स्थिति में है जहां साल भर धूप रहती है। विटामिन डी को सनशाइन विटामिन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका सीधा संबंध धूप से है। विटामिन डी एक वसा में घुलनशील पोषक तत्व है जो कि सूर्य के प्रकाश में संपर्क में आने पर शरीर की चमड़ी में पैदा होता है। विटामिन डी दो प्रकार के होते हैं- D2 और D3. D2 (एग्रोकैसीफेरोल ) यह पौधों से प्राप्त किया जाता है। जिससे पौधे सूर्य की पराबैंगनी किरणों में संपर्क आने के बाद उत्पादन करते हैं। D3 (कालीफेराल ) यह जीव में सूर्य की किरणों के संपर्क में अपनी चमड़ी द्वारा निर्मित करते हैं।
विटामिन डी की कमी एक बेहद गंभीर समस्या है क्योंकि विटामिन डी सिर्फ हड्डियों, दांत और मांसपेशियों के लिए ही आवश्यक नहीं बल्कि शरीर की प्रतिरोधी तंत्र को भी मजबूत करता है। विटामिन डी कमी की वजह से कई अन्य रोग हो सकती हैं जैसे मधुमेह डायबिटीज, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, अवसाद, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, गर्भावस्था में जटिलताएं। विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं जिस कारण कभी भी फ्रैक्चर हो सकता है और रक्त में कैल्शियम की कमी होने लगती है क्योंकि विटामिन डी की कमी से कैल्शियम सोखने की क्षमता कम हो जाती है।

Read More »

मुख्य सचिव ने वृन्दावन योजना में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ । मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने वृन्दावन योजना में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत, उनके ठहरने के लिए होटल, शहर की सजावट, परिवहन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, चिकित्सा और सुरक्षा की समुचित व्यवस्थायें समयानुसार पूरी कर ली जाए। आयोजन स्थल, एयरपोर्ट सहित पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, रूट की मैपिंग के साथ सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी सड़कों का चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाए। सड़क के बीच डिवाडरों पर पौधें लगाये जाए, सड़कों पर लटक रहें अतिरिक्त बिजली के तारों को हटवाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर आग की घटनाओं से बचने के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों समेत सभी आवश्यक प्रबंध किया जाए।

Read More »

सेवा में तत्पर रहने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

ऊंचाहार, रायबरेली। चेयरपर्सन ऊंचाहार शाहीन सुल्तान ने कहा कि नगर पंचायत ऊंचाहार में अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात् आज नगर पंचायत ऊंचाहार के समस्त संघर्षशील और ईमानदारी के साथ 24 घंटे निरंतर नगर की सेवा में तत्पर रहने वाले कर्मचारियों को आज अपने आवास पर एकत्रित कर सम्मानित करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ। इन सबके की मेहनत और कर्मठता की वजह से हमारे नगर की निरंतर सेवा की गई है और हमें गर्व है कि हमारे नगर पंचायत में ऐसे कर्मठ और मेहनती कर्मचारी है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने कहा कि नगर के कर्मचारियों द्वारा मिले आशीर्वाद रूपी प्रेम के लिए हम सदा आभारी रहेंगे। इसके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »

जजों की नियुक्ति वाली कालेजियम पर विवाद: कानून मंत्री किरण रिजिजू और शीर्ष अदालत आमने-सामने

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। न्यायाधीशों की नियुक्ति और संसद द्वारा संविधान के किन हिस्सों को बदला जा सकता है, इसे लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच विवाद ने रविवार को एक तीखा मोड़ ले लिया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक पूर्व न्यायाधीश की टिप्पणियों का हवाला देते हुए रेखांकित किया कि वह किस विचार पर विचार करते हैं ‘समझदार’।
दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरएस सोढ़ी ने लॉस्ट्रीट भारत यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार संविधान को हाईजैक किया है। उन्होंने कहा कि हम खुद न्यायाधीशों, की नियुक्ति करेंगे। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी।’
‘उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के अधीन नहीं हैं लेकिन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय को देखना शुरू करते हैं और अधीन हो जाते हैं।’ उन्होंने यह समझाते हुए कहाकि उन्हें क्यों लगता है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के एक पैनल की प्रणाली, जिसे कॉलेजियम कहा जाता है, नियुक्त करता है। रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर साक्षात्कार की क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक न्यायाधीश की आवाज… भारतीय लोकतंत्र की असली सुंदरता इसकी सफलता है। लोग अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से खुद पर शासन करते हैं। निर्वाचित प्रतिनिधि लोगों के हितों और कानूनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है और हमारा संविधान सर्वोच्च है। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, अधिकांश लोगों के समान विचार हैं। यह केवल वे लोग हैं जो संविधान के प्रावधानों और लोगों के जनादेश की अवहेलना करते हैं और सोचते हैं कि वे भारत के संविधान से ऊपर हैं।’

Read More »

पड़ोसी ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों के साथ की मारपीट

ऊंचाहार, रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के कोटराबहादुर गंज गाँव में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई ।
गाँव निवासी रोहित कुमार का कहना है रविवार की दोपहर पड़ोस के ही कुछ लोग उसके साथ गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर रोहित, उसकी मां विमला, पत्नी बीना देवी व दादा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

Read More »

जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं सुन रहे प्रधान-सचिव

⇒नाराज ग्रामीणों ने सोशल ऑडिट बैठक के दौरान किया प्रदर्शन
⇒ग्राम प्रधान पर भेदभाव करने का लगाया आरोप
संतकबीरनगर। आजादी के 75 वर्ष बीत गए लेकिन अभी भी कुछ ग्राम पंचायतों ऐसी हैं, जहाँ विकास की किरन अब तक नहीं पहुंची सकी है। सरकार तो सबको विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए भारी-भरकम धनराशि ग्राम पंचायतों में भेजी जा रही लेकिन गाँव के मुखिया की उदासीनता ने ग्रामीणों के जीवन को नारकीय बना दिया है। ऐसा ग्रामीणों का आरोप हैं और ग्रामीण गवाह है कि 75 वर्षों में ग्रामसभा सालेहपुर का वहाँ के चुने गए नुमाइंदों ने क्या दिया है। शायद सिर्फ नारकीय जीवन।केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मध्य में ग्राम पंचायतों में भारी-भरकम धनराश भेजी जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों व सरकार के ही मुलाजिमों की उदासीनता ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है । जहा गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से अभी तक वंचित रखा है आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकतर क्षेत्रों में ग्रामीण जनता विकास के किरण का इंतजार कर रही है।

Read More »