Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने त्यौहारों पर कोई फिजां न बिगाड सके और त्यौहार शांति शौहार्द के साथ मनाए जायें इसके लिए पुलिस ने कस्बा में पैदलगश्त कर लोगों को शांति और शौहार्द का संदेश दिया।  एसएचओ ने बताया कि शरारती तत्वों में भय पैदा हो और लोगों में शांति का संदेश देने के लिए पैदलगश्त की गई। जिससे लोग त्यौहार को भाईचारे और शांति शौहार्द के साथ मना सके। पैदल गश्त कोतवाली से शुरू होकर के एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सडक, किरोडगंज, पंजाब नेशनल बैंक, विष्णुपुरी, होते हुए की गई। गश्त में एसएसआई कृतिपाल सिंह, एसआई शांतिशरण यादव, तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read More »

हिस्ट्रीशीटर तमंचे के साथ गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली सासनी प्रभारी गौरव सक्सेना अपराधियों के प्रति काफी सख्त नजर आ रहे हैं, वे अपराधियों को खुली चुनौती देकर लगातार सलाखों के पीछे भेज रहे है। जिससे अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। अपराधियों को हौसले भी पस्त होते नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस ने गांव ऊतरा निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ ओमा को मय तमंचा के गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर ओमा को जेल भेजा है।एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा सासनी के क्षेत्र नानऊ रोड स्थित किला तिराहा टेंपो स्टेंड की ओर अपने हमराह हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल हिमांश और एसएसआई कृतपाल सिंह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शातिर बदमाश मय तमंचा के किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खडा है। पुलिस ने सूचना का गंभीरता से लेते हुए किला तिराहे की ओर पहुंचे तो तमंचाधारी बदमाश सामने से बाइक पर आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा।

Read More »

बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद, जन सामना। यातायात दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के सहयोग से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगला बरी चैराहे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के प्रति जागरूक किया। चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक इंचार्ज हीरा लाल कनौजिया ने करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा संस्था की इस पहल को मैं सलाम करता हूॅ। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर चलने वाले मोटर व्हीकल चलाने वाले राहगीरों को हेलमेट लगाने की सलाह दी गई और उन्हें फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन का यह बेहतर प्रयास है। चिराग सोसाइटी के संस्थापक जफर आलम ने कहा कि चाइल्डलाइन द्वारा एक बेहतर पहल की गई है।

Read More »

महापौर ने वाटर पंपिंग स्टेशन का अधिकारियों संग किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। जसराना नहर से पानी उपलब्ध ना होने की सूचना पर महापौर नूतन राठौर द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता जेके लाल, जलकल के महाप्रबंधक राम बाबू राजपूत एवं जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को साथ नंदपुर स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रा वॉटर पंपिंग स्टेशन पर नहर में पानी नहीं है तथा नव निर्मित झील से पानी लेकर पम्पिंग किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज रात दस बजे तक पंपिंग स्टेशन पर नहर में पर्याप्त लेबल पर हर हाल में पानी पहुंच जाएगा। दीपावली पर पानी की कमी नही होगी। मेयर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर शहर को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जाएं।

Read More »

रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी कला

फिरोजाबाद, जन सामना। आर. के बालिका विद्यालय कोटला में धनतेरस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  हेमलता गुप्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में त्यौहारों की पूर्ण जानकारी व परंपराओं का निर्वाह करना है। वहीं शिक्षक राम नरेश यादव ने कहा भगवान श्री राम दीपावली के दिन आयोध्या लौटे थे। इसलिए दीपोत्सव मनाया जाता है। रंगोली प्रतियोगिता में मनोरमा, रजनी ने प्रथम स्थान, पूजा, संजय ने द्वितीय स्थान एवं मोहिनी, नीलम देवी तीसरे स्थान पर रही। वहीं दीप सज्जा प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, पिंकी द्वितीय, अंश तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान धीरज कुमार, विवेक अग्रवाल, बासुदेव यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Read More »

एक सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए, सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने के आरोप में राजेश कुमार पुत्र रज्जो सक्सेना निवासी भूरापीर चौराहा को गिरफ्तार किया है। सटोरिया के पास से 230 रुपये, एक पर्चा सट्टा, एक गत्ता दफ्ती व बाल पैन बरामद किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इजहार अहमद, कां. ललित कुमार शमिल थे।

Read More »

पीएम मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। भोले भाले गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गुमराह कर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ जनपद की पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए थाना सादाबाद पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में पीएम मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, तीन लैपटाप , 4 एटीएम कार्ड व 15000 रुपये नगद बरामद किये हैं। पुलिस की सफलता पर पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के इनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा भी की है। कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ ब्रह्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी, 3 लैपटाप (लेनेवो), 4 एटीएम कार्ड व 15 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।
ज्ञात हो कि पीड़ित उदय सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम बहरदोई से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर उससे रुपये ऐंठ लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में उदय सिंह की तहरीर पर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था।

Read More »

चार रोटी भूखे पेट संस्था के संचालक घायल

हाथरस, जन सामना। चार रोटी भूखे पेट के नाम संस्था के संचालक अरूण उपाध्याय द्वारा अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया गया है। जबकि पुलिस उक्त मामले को सड़क दुर्घटना का मामला मान रही है। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी।शहर के चावड़ गेट स्थित रामचंद्र स्कूल के सामने निवासी एवं चार रोटी भूखे पेट के नाम संस्था के संचालक अरूण उपाध्याय पुत्र कालीचरण उपाध्याय आज दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे और वह जैसे ही बीएच मिल पर पहुंचे तो तभी उन पर पीछे से अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया गया और उनके साथ जमकर मारपीट किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अरुण उपाध्याय को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द राठी का कहना है कि मामला सड़क दुर्घटना का है और मैं भी मौके पर पहुंच गया था।

Read More »

विधायक ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं को बांटे नियुक्ति पत्र

हाथरस, जन सामना। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को रोजगार देने के क्रम में अब धीरे-धीरे रोजगार की ओर अग्रसर हो रही है और अभी हाल ही में शिक्षक व शिक्षिकाओं की भर्ती के बाद आज सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं की नियुक्ति होने पर उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव निर्देशन में एनआईसी सेंटर में सदर विधायक द्वारा वितरित किए गए हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओं को भारी संख्या में रोजगार देने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है और इसी लक्ष्य के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में भर्ती हुए हजारों युवाओं को शिक्षक व शिक्षिकाओं के पद पर नौकरी देकर उक्त लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए और युवाओं को भी रोजगार देने के क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव निर्देशन में जनपद के एनआईसी सेंटर में सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान जनपद के आला अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र कलेक्ट्रेट में स्थित एनआईसी कार्यालय में वितरित किए गए हैं तथा अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र मिलने से उनके चेहरों पर खुशी दिखी और वह खुशी से झूम उठे हैं।

Read More »

धनतेरस का पर्व कल, दीपावली पूजन 14 को -आचार्य पंकज शास्त्री 

हाथरस, जन सामना। युवा पंडित परिषद की एक आवश्यक बैठक किशोर टॉकीज कंपाउंड स्थित  कृष्ण कुंज पर आयोजित की गई। जिसमें शहर के धर्माचार्य व प्रकांड पंडितों द्वारा दीपावली के पर्व पर पूजन आदि को लेकर चर्चा कर निर्णय लिया गया और उसके अनुसार ही पूजन आदि करने के लिए अनुरोध किया गया। बैठक में आचार्य पंकज शास्त्री ने कहा कि 13 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। जबकि 14 नवंबर शनिवार को रूप चतुर्दशी एवं शुभ दीपावली पूजन किया जाएगा। जबकि 15 नवंबर, रविवार को गोवर्धन पूजा की जाएगी और 16 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। बैठक में पंकज शास्त्री ने कहा कि दीपावली पूजन के लिए प्रदोष काल मान्य है। उन्होंने बताया कि पं. लक्ष्मी नारायण व्यास, पं. बलराम दीक्षित, पं. देवेश मिश्रा, पं. अमित मिश्रा, पं. राम मिश्र, पं. श्याम बल्लभ मिश्र, पं. राम बल्लभ मिश्र, पं. बागीशदत्त गौड़, पं. प्रवीन शास्त्री, पं. विशाल मिश्र. पं. पंकज शर्मा, पं. श्यामजी गंगावासी, पं. राहुल मिश्रा, पं. विजय वेदपाठी, पं. जीतू वेदपाठी, पं. ओंकारनाथ मिश्र, पं. गणेशदत्त वशिष्ठ मेंडू की स्वीकृति भी ले ली गई है।

Read More »