Saturday, November 2, 2024
Breaking News

एनटीपीसी मेन गेट पर ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के उपलक्ष्य में भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। आज ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल को एनटीपीसी ऊंचाहार के प्लांट मेन गेट के हनुमान मंदिर पर अंशू सिंह मित्र मंडल की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सोमवार को हनुमान मंदिर श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, जिसका समापन आज मंगलवार की सुबह हुआ। हवन पूजन के पश्चात सभी ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल भंडारे में प्रसाद के रूप में सभी को पूड़ी सब्जी, शरबत, कढ़ी चावल, नुक्ति का वितरण किया गया। विशाल भंडारे के आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्ति संगीत व हनुमान जी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान और भक्तिमय बना रहा।

Read More »

शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक

चन्दौली। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा रोजाना की भांति मंगलवार को जनपद के मुख्यालय स्थित कार्यालय में विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रों से आये हुये फरियादियों की जनसुनवाई करते हुए शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों के निस्तारण हेतू संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारियों को निस्तारण हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है। प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज 18 जून को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया।

Read More »

राहुल गांधी का लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने से इंकार

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। राहुल गांधी की जिद्द को लेकर कांग्रेस में इन दिनों उत्साह के साथ एक निराशा का माहौल भी देखा जा सकता है। दरअसल, राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में विपक्ष का नेता पद अस्वीकार करने कारण यह स्थिति पैदा हुई है। चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी सफलता से पार्टी कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं। एक दशक के अंतराल के बाद पार्टी के लोग राहुल गांधी को संसद में एक आक्रामक नेता के तौर पर देखना चाहते हैं। लेकिन उनके अनिच्छा के कारण पार्टी के सांसद भी निराश हैं। 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह इस पद को लेने के इच्छुक नहीं हैं। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि इस पद के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं – कुमारी शैलजा, गौरव गोगोई और मनीष तिवारी के नामों पर विचार किया जा रहा है।
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद एक दशक के बाद विपक्ष को लोकसभा में एक नेता मिलेगा। इसकी 232 सीटों में से 99 कांग्रेस से आई हैं, और विपक्षी बेंच में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

Read More »

8 दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा 8 दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। योग शिविर का शुभारम्भ भाविप के प्रांतीय महासचिव हरीश सुनेजा, समाजसेविका कल्पना राजौरिया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। योग शिक्षिका सरिता गुप्ता एवं ज्योति गुप्ता ने योग के माध्यम से निरोग रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन योग करने से मन शांत रहता है और शरीर में अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। योग से बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए सभी को एक घंटे योग करना जरूरी है।

Read More »

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मरुस्थलीकरण एवं सूखा निवारण दिवस 2024, गंगा दशहरा के अवसर पर जनआधार कल्याण समिति द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली और अयोध्या में शहीद हुए कार सेवक नीरज अग्रवाल की याद में गणेश नगर स्थित एक पार्क में रेड टेप मूवमेंट व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वरिष्ठ समाज सेविका व शिक्षिका सीमा रानी निमेष ने रेड टेप मूवमेंट व वृक्षारोपण करते हुए बताया कि 17 जून का दिन क्षतिग्रस्त भूमि के पुनर्वास के साथ-साथ मिट्टी के मरुस्थलीकरण की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने और उसे बढ़ाने के लिए समर्पित है। यह दिन मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए व्यावहारिक समाधान विकसित करने करने का भी प्रयास करता है। जिसे दुनिया भर के अधिकतर व्यक्तियों और देशों द्वारा लागू किया जा सकता है। जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि यह किसी एक देश के लिए नहीं बल्कि, पूरी दुनिया के लिए वैश्विक व अहम मुद्दा है।

Read More »

भागवत गीता, विश्व का महान ग्रंथ है: मुकेश आचार्य

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। युवा सेवा समिति के तत्वाधान में ब्रह्मदेव पीपल वाल मैदान राजा का ताल में भागवत कथा के आखिरी दिन कथावाचक मुकेश आचार्य ने सुदामा चरित्र एवं गोपी संवाद का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि भागवत गीता विश्व का महान ग्रंथ है, जो व्यक्ति को कर्म के अनुसार जीने की प्रेरणा देता है। महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण संसार के अध्यापक की भांति पात्र के रूप में नजर आते हैं, जो अर्जुन को संसार के मोह, माया, त्याग कर अपना कर्तव्य करने का संदेश देते हैं। कथा के अनुसरण से व्यक्ति के अंदर चित् और चरित्र का निर्माण होता है। कथा विश्व, बंधुत्व एवं वासुदेव कुटुम्बम का संदेश देती है। इससे व्यक्ति सदमार्ग पर जीने की प्रेरणा लेता है।

Read More »

अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ईद-उल-अजहा की नमाज सोमवार को जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवथा के बीच ईदगाह सहित शहर की अन्य मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी।
सुबह सात बजे से ही ईदगाह के साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों लोगों ने एक साथ सजदे में सिर झुकाकर इबादत की। ईदगाह में तकरीर वरिष्ठ मौलाना सफी अहमद काशमी ने की। शहर मुफ्ती तनवीर अहमद काशमी ने ईद की नमाज अदा कराई। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शम्सी ने नमाज अदा कराई। शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ ने नमाज अदा कराई।

Read More »

अच्छा रिश्ता मिलना समस्या क्यों ?

कहते हैं कि रिश्ते आसमान पर बनते हैं। जमीन पर तो उनका सिर्फ मिलन होता है और इस मिलन को भाग्य में लिखे गए जीवनसाथी को तलाश करने में माता-पिता और निकट संबंधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन आज के इस निरन्तर परिवर्तित युग में यह दायित्व मैरिज ब्यूरो और इन्टरनेट और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने उठा लिया है। इतनी सुविधाएं उपलब्ध होने पर भी आज अच्छा रिश्ता मिलना एक गंभीर समस्या बन गया है। आखिर क्या कारण है जिनके चलते अच्छे रिश्तों का अकाल पड़ गया है? आज इसी समस्या के कारण असंख्य अविवाहित लड़कियां विवाह का अरमान लिए प्रौढ़ावस्था में प्रवेश कर जाती हैं। जहां पहुंचकर उन्हें असंख्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो उन्हें विवाहित पुरुष की दूसरी पत्नी बनने की पीड़ा सहनी पड़ती है। इतना ही नहीं कुंवारे होने पर भाई-भावजों के तानों के साथ समाज के व्यंग्य को भी सहना पड़ता है। हमारे समाज में रिश्ते पहले भी हुआ करते थे, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि क्या कारण है कि आज अच्छा रिश्ता मिलना असंभव सा हो गया है ?

Read More »

योग सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन

मथुराः जन सामना संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह के चलते जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन एवं आयुष विभाग की जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रॉस सोसायटी से समन्वयता द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय कृष्णा नगर मथुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 सी एम मवार (सेवा निवृत्त डेप्युटी डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज) उपस्थित रहे एवं रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन के साथ ही मैनेजिंग कमेटी के अन्य चिकित्सक सदस्य, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर शिविर का संचालन किया।
शिविर का शुभारंभ अतिथि गण, टीम मेंबर्स का आयुष विभाग पटका द्वारा स्वागत किया गया।

Read More »

मथुरा में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को लेकर की शिकायत

♦ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की टीम गठित एक सप्ताह में मांगा जवाब
मथुराः जन सामना संवाददाता। बीमारी के चलते डॉक्टर से परामर्श करने के उपरांत डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट जांच करने के लिए कहा तो बिहारी जी अल्ट्रासाउंड सेंटर कृष्णा नगर में अल्ट्रासाउंड कराया जिनकी रिपोर्ट में यूट्रस के अंदर रसोली बताइए और उस रिपोर्ट को जब डॉक्टर को दिखाया तब डॉक्टर ने दवा देने से इनकार कर दिया और दूसरे संस्थान से रिपोर्ट करने के लिए कहा तब डॉक्टर भावना डायग्नोस्टिक महोली रोड पर दूसरा अल्ट्रासाउंड कराया उसमें यूट्रस सहित रिपोर्ट नॉर्मल आई। जब मरीज को संदेह हुआ तब जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराया उसकी रिपोर्ट भी नार्मल आई। सही चिकित्सा के लिए सी ई सी टी एब्डोमेन जिला चिकित्सालय मथुरा में कराया जिसकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई किसी भी तरह की यूट्रस में प्रॉब्लम नहीं आई।

Read More »