Friday, November 29, 2024
Breaking News

तीन राजकीय इण्टर कालेज व एक मॉडल इंटर कॉलेज में 1 अप्रैल से छात्रों का नामांकन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद रायबरेली में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत 03 राजकीय इण्टर कालेज (बालक/बालिका) क्रमशः राजकीय इण्टर कालेज अच्छाई विकास खण्ड शिवगढ़ रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हाजीपुर विकास खण्ड सतांव रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमालपुर करौंदी विकास खण्ड अमावां रायबरेली तथा 01 पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज , अल्हन जगतपुर ब्लाक बछरावां रायबरेली को शिक्षण सत्र 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से संचालित छात्रों का नामांकन किये जाने हेतु शिक्षा निदेशक (मा०) उ0प्र0, लखनऊ के आदेश द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है।

Read More »

अभियानः फोर्टिफाइड चावल के जरिये देश करेगा एनीमिया की चुनौती का सामना

⇒अभियान चला कर फोर्टिफाइड चावल को लेकर बनी भ्रांतियों को किया जाएगा दूर
⇒आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की होगी कमी
मथुरा । फोर्टिफाइड चावल में गुण हजार हैं, लेकिन उतनी ही इसे लेकर जनमानस में भ्रांतियां भी हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए समग्र अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सेव फूड शेयर फूड एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों में फोर्टिफिकेशन हेतु जनपद स्तर पर खाद्य कारोबारियों के साथ समीक्षा एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया। । भारत में आयोडीन युक्त नमक जो कि एक प्रकार का फोर्टिफाइड भोजन भी है, के सेवन से आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों और गोइटर जैसी बीमारियों के प्रसार में कमी आई है। थोड़े समय में एनीमिया की समस्या को हल करने के लिए चावल का फोर्टिफिकेशन भी एक व्यवहार्य निवारक है।

Read More »

विद्यालयों के गेट पर बिक रहे गुटखा तंबाकू का खरीददार कौन, जिम्मेदार मौन!

⇒शासनादेश में 200 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित हैं गुटखा तंबाकू की बिक्री
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से शासनादेश के विपरीत विद्यालयों के गेट पर गुटखा तंबाकू की दुकानें संचालित हो रही हैं। इससे छात्र छात्राओं के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर शिक्षण संस्थाओं का कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के शासनादेश में शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ शराब, भांग, गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। गोवर्धन क्षेत्र में शिक्षण संस्थान संचालकों की लापरवाही से शिक्षण संस्थान के गेट पर गुटखा, तंबाकू की दुकानें संचालित हैं। गोवर्धन में सरकारी नॉरमिल स्कूल, दानघाटी मंदिर द्वारा संचालित इंटर कॉलेज, आदर्श कामिनी, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, मुरारी कुंज, जतीपुरा के श्रीजी बाबा इंटर कॉलेज, राधाकुंड में आदि गौड़ विद्यालय के नजदीक गुटखा, तंबाकू की दुकानों पर खुलेआम बिक्री हो रही है। गुटखा तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है।

Read More »

जलभराव से परेशान लोगों ने घेरा नगर पालिका कार्यालय

⇒नाला अवरुद्ध होने से कमला नगर की गलियों में हुआ जलभराव
मथुरा। शहर के कमला नगर इलाके की जल निकासी न होने से हालात नारकीय बने तो लोगों ने पालिका का घेराव कर समाधान की मांग कर डाली। जनता का आक्रोश देख पालिका अधिकारी भी पुलिस प्रशासन और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और नाले पर बने अवरोधों को दूर कर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की। साथ ही पक्के अतिक्रमणों को हटाकर नाले निर्माण का आश्वासन दिया है। हाईवे किनारे बसी कमलानगर कालोनी में पिछले काफी दिनों से नालियों के गंदा पानी रास्तों में खडा था। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। पालिका से शिकायत की तो नाले को अवरूद्ध पाया। जिसके बाद पालिका कर्मियों ने पल्ला झाड लिया। गुरुवार को मामले को लेकर कालोनीवासियों में समस्या से आक्रोश फैल गया।

Read More »

21 मार्च को कैम्पस ड्राइव का आयोजन

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 21 मार्च 2022 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात के लिए व्यवसाय फिटर, वेल्डर, पेंटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, इलेक्ट्रीशियन से उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि विगत सत्र 2016 से 2021 तक के पास आउट ट्रेनीज जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के मध्य है प्रतिभाग कर सकते हैं। वेतन समस्त परिलब्धियो के साथ 21000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इच्छुक ट्रेनीज प्रातः 09 बजे से 03 बजे के मध्य आकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Read More »

किसानों ने निर्माण कार्य रुकवाया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मथुरा। गांव सकीतरा एवं हरीपुरा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के किनारे से लगा हुआ है। यहां सर्विस एवं लिंक रोड बनाने का काम चल रहा है। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ होगा। यहां निर्माणाधीन सर्विस रोड पर निर्माण कार्य के लिये सम्बंधित कार्यदायी संस्था के लोग मशीनरी के साथ पहुंचे तो दर्जनों किसानों ने विरोध जाहिर करते हुए काम रुकवा दिया। काम रुकवाने के बाद मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी को लिखित शिकायत देकर संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने को कहा। उसके बाद सभी किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और गोवर्धन एसडीएम से मिलकर समस्या से एक बार फिर अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गोवर्धन पर्वतराज स्थित छोटी परिक्रमा मार्ग किनारे निर्माणाधीन सर्विस रोड निर्माण कार्य को नाराज किसानों ने अपना विरोध प्रकट कर कार्य को रोक दिया। उसके बाद सभी पीड़ित किसान गोवर्धन तहसील एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जहां गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

Read More »

मथुरा में दो युवतियों के फंदे पर लटके मिले शव

मथुरा। नौहझील और सुरीर क्षेत्र में दो युवतियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। दोनों युवतियों के परिजन दूसरे प्रदेश से यहां ईंट भट्टों पर मजदूरी करने आए थे। घटनाओं में पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग और आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। नौहझील थाने में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। हफ्तेभर पहले लड़की से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। हर बिंदु से मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

तीन बालिकाओं को भगाने के आरोप में बाल अपचारी सहित सात आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित एक गांव से अचानक गायब हुईं तीन बालिकाओं को मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया गया है। मुख्य आरोपी बाल अपचारी सहित सात आरोपियों को भी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित एक गांव की नाबालिग तीन सगी बहनों को गांव के ही बाल अपचारी और उसके सहयोगी बहला कर अगवा कर कीठम ले गए। आरोप है कि कीठम से अन्य सहयोगियों की मदद से बालिकाओं को मध्यप्रदेश ले गए। बालिकाओं के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुरुवार को बालिकाओं को मध्यप्रदेश से बरामद कर बाल अपचारी सहित कीठम और भरना खुर्द टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More »

महिला की हत्या के मामले में एक नामजद सहित दो पर मुकदमा दर्ज

मौदहा, हमीरपुर। मौदहा तहसील अंतर्गत थाना सिसोलर क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का क्षतविक्षत शव खेतों में मिलने के मामले में सिसोलर पुलिस ने मृतका के ससुर की तहरीर पर एक नामजद आरोपी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
बताते चलें कि थाना व कस्बा सिसोलर से बुढ़ई बैजेमऊ मार्ग के किनारे लगभग पचास मीटर दूर स्थित रामदत्त द्विवेदी के सरसों के खेत में एक महिला का क्षतविक्षत शव पड़ा मिला था।घटना स्थल पर पुलिस को शव के पास से कपड़ों से भरा एक बैग , छोटे से पर्श में एक युवक की फोटो , शराब की बोतल तथा एक खून से सना हुआ ईंटा भी मिला था। इस घटना को देखकर इस बात का लोगों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा था कि महिला की हत्या करने के बाद लाश को छिपाने का प्रयास किया गया है।

Read More »

वृंदावन में भगवान रंगनाथ के विशाल रथ को खींचने उमड़ा सैलाब

⇒मथुरा डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडे ने खींचा रथ
⇒दूर दराज से हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विशाल रथ को खीच कमाया पुण्य
मथुरा। वृंदावन के रंगनाथ मंदिर के ब्रह्मोत्सव में गुरुवार को भगवान गोदा रंगमन्नार ने दिव्य रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। रथ को खींचकर श्रद्धालु धन्य हुए। इससे पूर्व सुबह को रंगनाथ मंदिर के पुरोहितों के निर्देशन में वैदिक रीति रिवाजों और विधान पूर्वक दिव्य रथ का छत्र कलश पूजन किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य भगवान गोदा रंगमन्नार को दिव्य रथ में विराजमान कराया गया। करीब 15 फीट चौड़ा, 20 फीट लंबे व 60 फीट ऊंचे रथ की छवि देखते ही बन रही थी।
श्री रंगनाथ मंदिर दिव्य देश के ब्रह्मोत्सव में गुरुवार को ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान चंदन निर्मित विशालकाय रथ पर विराजमान होकर भक्तों को धन्य करने निकले। वैदिक परंपरा अनुसार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर रंगनाथ भगवान श्री देवी, भूदेवी के साथ निज गर्भगृह से पालकी में विराजमान होकर ज्योतिष गणना अनुसार मीन लग्न में दिव्याकर्षक रथ में विराजित हुए तो रंगनाथ भगवान के जयजयकार से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। लगभग एक घंटे की पूजा प्रक्रिया के बाद जैसे ही सात कूपे का धमाका व काली के स्वर ने रथ के चलने का संकेत किया। भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।

Read More »