Friday, November 29, 2024
Breaking News

दुर्गादास सेवा समिति ने कराया 31 जोड़ों का विवाह

देवोत्थान से हुआ शादी का सहालग शुरू
माथुर वैश्य महासभा ने स्वजातीय 15 नवयुगल के कराये ब्याह
उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर हुआ तुलसी-सालिगराम का विवाह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देवोत्थान के मौके पर शादी का सालग भी शुरू हो गया। इसी क्रम में जगह-जगह विवाह समारोह आयोजित कर नवयुगल जोड़ों को एक किया गया। शहर में चारों तरफ विवाह समारोह के आयोजनों की धूम रही। वहीं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तुलसी सालिग्राम का विवाह भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने भाग लिया।
इसी क्रम में राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के द्वारा 14वां सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह श्री रामबिहारी राठौर की अध्यक्षता में रामलीला मैदान फिरोजाबाद में सम्प्न्न हुआ। समारोह में 31 जोड़ों का विधिपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसके पंडित आचार्य दयाल राठौर एवं पप्पू पंडित द्वारा पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुये। समारोह के संयोजक रामगोपाल राठौर ने बताया कि प्रत्येक जोड़ों के पक्ष को 50-50 आदमी की भोजन व्यवस्था की गई और प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में दैनिक आवश्यकता का सामान भी भेंट किया गया। समारोह में वरमाला का भी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथिगणों ने भी भाग लिया। जिसमें विजेंद्र कुशवाहा, जगदीश प्रसाद स्नेही, उपेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट, आशीष राठौर, सुरेशबाबू राठौर, लाखन सिंह सविता, तुरषनपाल सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, राजनाथ सिंह, मान सिंह राठौर ने अपने विचार रखे। विवाह कार्यक्रम में संयोजक रामगोपाल राठौर ने कहा कि आज कल हम लोगों के अंदर मानवता और प्रेम की कमी होती जा रही है जो दुनियां के अंदर हानिकारक है। नई रिश्तेदारी बनती है इसके लिये हम लोगों को दूसरे की भावना भी समझना जरूरी है।

Read More »

डीपीएस का रोमानिया (यूरोप) स्कूल के साथ एक्टिविटीज एक्सचेंज प्रोग्राम व ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। डीपीएस हाथरस में रोमोनिया (यूरोप) के साथ चल रहे एक्टिविटीज एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज पुनः इसी कड़ी में एक्टिविटीज शेयर प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीपीएस हाथरस एवं रोमानिया स्कूल के बच्चों के द्वारा ‘हैल्थ इज वैल्थ’ विषय पर एक्टिविटीज में भाग लिया गया। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों ने ‘फूड रेपर कलेक्शन’ एक्टिविटी में विभिन्न प्रकार के फूड रेपर्स को इकट्ठा कर उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी रोमानिया के छात्रों के साथ साझा की। साथ ही जंकफूड के नुकसान व फायदों के बारे में भी बताया।
साथ ही आज ‘लौह पुरुष’ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म दिवस की स्मृति में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के उपलक्ष्य में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी से संबंधित सुविचार, रोचक तथ्य, सामान्य-ज्ञान, भाषण, लघु नाटिका आदि के द्वारा परस्पर एकता व अखण्डता की भावना को जाग्रत करने का आह्वान किया।

Read More »

डांस कानपुर डांस में युवाओं ने दिखाया दम जम कर किया धमाल

कानपुर, प्रियंका तिवारीः रजत श्री फाउण्डेशन के प्री फिनाले से चुनकर आए हुए प्रतिभागियों का सेमी फिनाले करा रही है। प्री फिनाले में कुल 259 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिनमें से 100 प्रतिभागी चयनित किए गए। इनमें से सेमी फिनाले के लिए सोलो डांस प्रतिभागी 80 डयूट डांस 10 एवं ग्रुप डांस 10 ने अपना जमकर हुनर दिखाया। ग्रांड फिनाले जो कि 4 नवंबर 2017 को होगा उसके लिए सोलो डांस प्रतिभागी सीनियर 10 एवं जूनियर 10 डयूट 5 एवं ग्रुप 5 को चयनित पिया गया जो कि कुल 30 प्रतिभागी ग्रांड फिनाले मैं अपना हुनर दिखाएंगे। ग्रांड फिनाले में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ चढ़ कर बोल रहा था। प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाकर सभी आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों को मोहित कर दिया। सैकड़ों की भीड़ ने तालियां बजा कर उत्साह वर्धन किया।

Read More »

राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के रूप में मनायी सरदार पटेल की जयन्ती

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रंद्धाजलि तभी है जब हम महान पुरूषों के आदर्शो सिद्धान्तों पर चल कर राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करे तथा देश व समाज का विकास करें। सरदार पटेल का आदर्श जीवन दर्शन आज के इस आधुनिक युग में पहले से अधिक प्रासंगिक है। स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयन्ती राष्ट्रीय अखण्डता के दिवस के रूप में विकास भवन में मनायी गयी। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र का अनावरण कर पुष्पमाला व श्रद्धासुमन अर्पित कर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि उस समय भारत में अनेकों राज्य बंटे हुए थे। आजादी के बाद उन सबको एक साथ लेकर चलने की बड़ी चुनौती सामने आ रही थी, देश व समाज के खातिर साहसिक फैसले लेना सरदार पटेल के स्वभाव में बसा था। भारत की 563 रियासतों का एकीकरण किया तथा अन्य छोटी छोटी रियासतों को प्रान्तों में विलीन कर दिया था जो भारत के लिए महत्वपूर्ण कार्य रहा है। उन्होनें कहा कि सरदार के हृदय में जन जन के प्रति प्यार और दयालुता का समुचित भंडार था। किसी की भी दयनीय दशा देख कर उनका हृदय व्याकुल हो उठता था। उन्होने कहा कि सरदार पटेल में दृढ़ इच्छा शक्ति थी, उन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन सादगी के साथ व्यतीत किया। उन्होने देश प्रति स्वतंत्रता आन्दोलन को शिखर तक पहुचाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उनके सफल नेतृत्व को देखते हुए उन्हे सरदार की उपाधि दी थी। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में अनेक वीरों के नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है क्योकि इन वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगा कर हंसते हंसते देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। देश को परतंत्रता की बेड़ियों को काटने वालो का जब जब नाम लिया जायेगा तब तब लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम सबसे पहले स्मरण किया जाता रहेगा।

Read More »

बुन्देलखण्ड में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जलाशयों में आरक्षित जल की मात्रा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होः राजीव कुमार

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु लम्बित पेयजल परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की निरन्तर माॅनिटरिंग कर पूर्ण कराकर यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि बुन्देलखण्ड के किसी भी गांव में पेयजल की कोई समस्या कतई उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर समय से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन 19 परियोजनाओं में से लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी 12 परियोजनाओं में से 08 परियोजनाओं को मार्च, 2018 तथा 04 परियोजनाओं को माह जून, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करा दी जाये। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु 09 जलाशयों में आरक्षित जल की मात्रा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

मनाया गया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस-बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस

⇒कहा-देश के विकास में दोनों ही नेताओं की रही अग्रणी भूमिका
⇒इंदिरा जी के कार्यो की वजह से लोग कहते थे आयरन लेडी-संदीप तिवारी
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस एवं पूर्व ग्रहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व के तमाम सम्पन्न एवं ताकतवर देशों को पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत का लोहा मनवाया। देश को आज उनके द्वारा किये गये कार्यो पर आगे बढ़कर याद कर रहा है। अध्यक्ष द्धय ने लौहपुरूष की जयन्ती पर उन्हें माल्यार्पण कर उनके दृढ़ संकल्पित देश एकता भाव को आगे बढ़ाने एवं एकता का संकल्प लिया। कहा कांग्रेस पार्टी एवं देश के विकास में दोनों महान नेताओं की अग्रणी भूमिका रही। इस अवसर पर सतीश चंद्र अग्रवाल, श्रीमती योगेश दिवाकर बाबूराम निशंक, प्रकाशनिधि गर्ग, अजय कुमार शर्मा, अशोक दिवाकर, सुबूर अली, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सतेंद्र यादव ने भी विचार व्यक्त किये। क्षेत्रपाल सिंह, राधेश्याम बघेल, श्रीमती मधु यादव, सपना, आमिर अली, शोएब सिद्दीकी, मिर्जा मुजफ्फर वेग, साजिद बेग, प्रशांत तिवारी, प्रवीन कुमार, रोहित, प्रमोद कुशवाह, आजाद अकरम, फिरोजउद्दीन, इमरान कुरैशी, इदरीश खान, भूरा फारूखी आदि मौजूद रहे।

Read More »

सड़क हादसों में साईकिल सवार की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के उतरारा रोड पर साईकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही अन्य सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव आदेमई नूरपुर निवासी 55 वर्षीय मानसिंह पुत्र गौरी शंकर अपनी साईकिल से कही जा रहा था। उसी दौरान अतरारा रोड पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के रौदने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवती आग से झुलसी बचाव में भाई भी झुलसा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के नारायण नगर में संदिग्ध हालत में एक युवती आग से झुलस गयी। जिसको बचाते हुए भाई भी बुरी तरह से झुलस गया। आग से झुलसे भाई -बहन का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के मौहल्ला नारायण नगर निवासी रामप्रकाश की 19 वर्षीय पुत्री कु0 रेशमा आज सुबह संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। बहन को आग की लपटों के घिरा देख बचाने के लिए भाई भी आग के घरे में आकर झुलस गया। आग से झुलसे भाई -बहन को आग से बचाने के बाद परिजनांें ने उपचार के लिए दोनो लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रामप्रकाश की माने तो उसकी पुत्री गैस पर खाना बना रही थी पास में ही मिट्टी के तेल के केन रखी थी किसी तरह आग लगने से पुत्री आग के घेरे में आग गयी। भाई बचाने में झुलस गया।

Read More »

पटेल सेवा मंडल द्वारा सरदार पटेल की 143 वीं जयंती धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। पटेल सेवा मंडल द्वारा कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित पटेल सामुदायिक भवन में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उदय नारायण सचान ने तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता हरि ओम सिंह सचान पूर्व प्रधानाचार्य रामकरण सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राम कुमार द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर अमर सिंह पटेल रमेश सचान, जितेंद्र, मनोज, राजवती सचान, बृजेश चौधरी एवं संरक्षक योगेश सचान, महेश बाबू सचान, ज्ञान सिंह अनिरुद्ध सचान द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया गया।

Read More »

पटेल जयंती पर नगर पालिका परिषद में गोष्ठी संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वी जयंती के उपलक्ष में मदरसा बिलालिया के छात्रों द्वारा मदरसा से नगर पालिका परिषद तक नेहरू युवा कैंड़िटो के साथ राष्ट्रीय एकता पर रैली निकाली गई। पालिका प्रांगण स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए पालिका प्रांगण में राष्ट्रीय एकता विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पालिका प्रशासक नीलम चौधरी ने मौजूद युवाओं को सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता पर शपथ ग्रहण कराई तथा इसके पश्चात उन्होंने युवाओं से कहा कि वह जन जन तक राष्ट्रीय एकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा जा सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कमलेश त्रिवेदी, सौरभ गुप्ता, विनोद दुबे ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विवेक शुक्ला, अजय कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक एस० पी० निगम, अशोक अवस्थी, सुधीर सचान, रणधीर सचान, बदरुद्दीन, पिंटू, शेखर, अतुल, संजय सचान आदि पालिका कर्मी भी मौजूद रहे।

Read More »