Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्गादास सेवा समिति ने कराया 31 जोड़ों का विवाह

दुर्गादास सेवा समिति ने कराया 31 जोड़ों का विवाह

देवोत्थान से हुआ शादी का सहालग शुरू
माथुर वैश्य महासभा ने स्वजातीय 15 नवयुगल के कराये ब्याह
उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर हुआ तुलसी-सालिगराम का विवाह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देवोत्थान के मौके पर शादी का सालग भी शुरू हो गया। इसी क्रम में जगह-जगह विवाह समारोह आयोजित कर नवयुगल जोड़ों को एक किया गया। शहर में चारों तरफ विवाह समारोह के आयोजनों की धूम रही। वहीं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तुलसी सालिग्राम का विवाह भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने भाग लिया।
इसी क्रम में राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के द्वारा 14वां सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह श्री रामबिहारी राठौर की अध्यक्षता में रामलीला मैदान फिरोजाबाद में सम्प्न्न हुआ। समारोह में 31 जोड़ों का विधिपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसके पंडित आचार्य दयाल राठौर एवं पप्पू पंडित द्वारा पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुये। समारोह के संयोजक रामगोपाल राठौर ने बताया कि प्रत्येक जोड़ों के पक्ष को 50-50 आदमी की भोजन व्यवस्था की गई और प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में दैनिक आवश्यकता का सामान भी भेंट किया गया। समारोह में वरमाला का भी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथिगणों ने भी भाग लिया। जिसमें विजेंद्र कुशवाहा, जगदीश प्रसाद स्नेही, उपेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट, आशीष राठौर, सुरेशबाबू राठौर, लाखन सिंह सविता, तुरषनपाल सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, राजनाथ सिंह, मान सिंह राठौर ने अपने विचार रखे। विवाह कार्यक्रम में संयोजक रामगोपाल राठौर ने कहा कि आज कल हम लोगों के अंदर मानवता और प्रेम की कमी होती जा रही है जो दुनियां के अंदर हानिकारक है। नई रिश्तेदारी बनती है इसके लिये हम लोगों को दूसरे की भावना भी समझना जरूरी है।
वहीं अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 130वीं पुण्य जयंती के उपलक्ष्य में माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद द्वारा आयोजित 180वां सामूहिक आयोजन 31 अक्टूबर 2017 देवोत्थान एकादशी पर श्रीमती रेशम देवी रामप्रकाश चैसइया बालाजी नगर स्थान सीएल जैन महाविद्यालय आगरा रोड पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासभा के मंडलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने की। अतिथियों में प्रमुख रूप से माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, केंद्रीय महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती अर्चना सतेंद्र गुप्ता कानपुर, केंद्रीय युवा दल अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता ग्वालियर, राष्ट्रीय महासचिव नीरज गुप्ता दिलली, सामूहिक विवाह संयोजक अतुल सर्राफ फतेहाबाद आदि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मुकेश गुप्ता गाजीपुर, विनोद कुमार गुप्ता शिकोहाबाद, अनूप कुमार गुप्ता पिंकी, भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन उमाशंकर गुप्ता बालाजी, स्वागताध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता, स्वागतमंत्री वीरेंद्र कुमार सिरेमिक, मंडल मंत्री शंकर गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी मनीष अलंकार सभी स्वजातीय बंधुओं संग मौजूद रहे। सभी वरों की बारात सुहाग नगर सेक्टर नंबर तीन मेला ग्राउड से सेक्टर दो होती हुयी मुख्य मार्ग बाईपास होती हुई सीएल जैन महाविद्यालय पहुंची। मार्ग में जगह जगह बारात का स्वागत किया गया। संचालन निवर्तमान मंडलाध्यक्ष डा. मधुरिमा दिनेश और राकेश मैरोठिया ने किया। वहीं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तुलसी-सालिग्राम का विवाह भी विधि विधान से संपन्न हुआ। जिसमें काफी संख्ंया में महिलाआंे ने भाग लिया। वहीं माथुर वैश्य केंद्रीय युवादल की टीम में राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता महासभा व केंद्रीय युवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारियों संग साथ साथ चले।