Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनाया गया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस-बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस

मनाया गया इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस-बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस

⇒कहा-देश के विकास में दोनों ही नेताओं की रही अग्रणी भूमिका
⇒इंदिरा जी के कार्यो की वजह से लोग कहते थे आयरन लेडी-संदीप तिवारी
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस एवं पूर्व ग्रहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व के तमाम सम्पन्न एवं ताकतवर देशों को पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत का लोहा मनवाया। देश को आज उनके द्वारा किये गये कार्यो पर आगे बढ़कर याद कर रहा है। अध्यक्ष द्धय ने लौहपुरूष की जयन्ती पर उन्हें माल्यार्पण कर उनके दृढ़ संकल्पित देश एकता भाव को आगे बढ़ाने एवं एकता का संकल्प लिया। कहा कांग्रेस पार्टी एवं देश के विकास में दोनों महान नेताओं की अग्रणी भूमिका रही। इस अवसर पर सतीश चंद्र अग्रवाल, श्रीमती योगेश दिवाकर बाबूराम निशंक, प्रकाशनिधि गर्ग, अजय कुमार शर्मा, अशोक दिवाकर, सुबूर अली, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सतेंद्र यादव ने भी विचार व्यक्त किये। क्षेत्रपाल सिंह, राधेश्याम बघेल, श्रीमती मधु यादव, सपना, आमिर अली, शोएब सिद्दीकी, मिर्जा मुजफ्फर वेग, साजिद बेग, प्रशांत तिवारी, प्रवीन कुमार, रोहित, प्रमोद कुशवाह, आजाद अकरम, फिरोजउद्दीन, इमरान कुरैशी, इदरीश खान, भूरा फारूखी आदि मौजूद रहे।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री स्व. श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस कांग्रेसजनों द्वारा जोनल प्रवक्ता संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान संदीप तिवारी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाने के लिये इंदिरा गांधी जी द्वारा जो कार्य किये गये, उसी वजह से लोग उन्हें आयरन लेडी कहते हैं। अपने कुशल नेतृत्व, तीव्र निर्णय लेने की क्षमता तथा निडर व्यक्तित्व की मालकिन इन सभी खूबियों की वजह से विपक्ष के नेता भी उन्हें दुर्गा का रूप कहते थे। पहली बार परमाणु बम का विस्फोट कर पूरे विश्व में भारत का डंका बजा था व भारत का लोहा पूरे विश्व ने माना था। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले तथा पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के मजबूत इरादांे की वजह से उन्हें लौहपुरूष का नाम दिया गया। उनके द्वारा देशहित में किये गये कार्यो की वजह से भारत प्रगति के पथ पर दौड़ने लगा था। बिखरी हुयी रियासतां को एक सूत्र में बांधने का कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा ही हो सका था जिससे अखण्ड भारत की स्थापना हो सकी थी। इस अवसर पर विपिन धारिया, सन्तोष लोधी, भरतेश जैन, राकेश शर्मा, मुन्नालाल, शिवम कुलश्रेष्ठ, चंद्रपाल, विजय दीक्षित, गीता, दीपा, अजय कुमार आदि लोगों ने देश की महान विभूतियों के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।