हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 27 जुलाई को ग्राम इटायल में संदीप प्रजापति पुत्र गणेशी प्रसाद का शव कमला देवी बालिका विद्यालय के पीछे बबूल के झाड के पास मिला था। मृतक के दाहिने आंख के पास सिर के पीछे तथा गले के पास चोटों के निशान थे। जिसके सम्बन्ध में थाना राठ पर मृतक के पिता द्वारा 27 जुलाई को दी गई फौती सूचना के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के अनुसार एंटी मोर्टम इंजरी के कारण मृत्यु होना बताया गया। इसी क्रम में 28 जुलाई को वादी मुकदमा गणेशी प्रसाद उपरोक्त ने अपने पुत्र की अज्ञात के द्वारा हत्या करने सम्बन्धित लिखित तहरीर थाना राठ पर दी गईए थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आजधार पर मुअसं. 353/21 धारा 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राठ द्वारा सम्पादित की जा रही है।
Read More »प्रकृति का संरक्षण करके खुशहाल बनायें जीवन: तपन अग्निहोत्री
कानपुर। समूचे विश्व के सामने आज सबसे बड़ी समस्या प्रकृति का विनाश और उससे उपजने वाली भयावह आपदायें है। महामारी सैलाव रिकार्ड तापक्रम, सूखा, बेलगाम मौसम, जैवविविधता का विनाश, पानी, हवा, खनिज, जंगल, भूमि-मिट्टी भी और जीवन के करोड़ो रूपों पर खतरा चरम पर है। प्रकृति अशांत क्रुद्ध और असंतुलन में है। यह असंतुलन ही तबाही का कारण है। इससे निपटना आज सबसे बड़ी चुनौती है मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ0 कृपाशंकर तिवारी ने देश के नेटवर्क से जुड़े 200 जिलों एवं 10 राज्यों को यही संदेश दिया है कि प्रकृति के प्रत्येक घटक की सुरक्षा एवं संरक्षण हो।सुरक्षित पर्यावरण प्रकृति और पारिस्थितिकी प्रत्येक मनुष्य का मूल अधिकार है। उन्होने कहा विकास की गलत दिशा, लालच और प्रकृति के संसाधनों के हिंसक दोहन से प्रकृति के विनाश के साथ आपदायें गहरी होगी । सुरक्षित प्रकृति और जीवनदायी घटक ही सुरक्षित जीवन की बुनियाद है यह दशक भी 2020.2030 प्रकृति की मरम्मत के लिये यू.एन. ने घोषित किया है।
Read More »शिक्षक मुहल्ला क्लास लगाकर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें:नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी
सैफई के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने किया कार्यभार ग्रहण
सैफई,इटावा। सैफई में नए खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कल शुक्रवार को सैफई पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करके खाता संबंधी विभागीय कार्यों को पूरा किया और तत्पश्चात शिक्षकों की मीटिंग का आयोजन किया | उन्होंने कहा सैफई में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव व प्रधानाध्यापक जे० पी यादव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों से परिचय कराया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक समय से विद्यालय पहुंचे, किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, तो फोन पर अवगत कराएं बिना बजह बीआरसी दौड़ भाग न करे। पोर्टल के माध्यम से जो सूचना मांगी जाती है उसे समय से दें।
Read More »विश्व विख्यात कालजयी साहित्यकार: प्रेमचंद
जलमग्न हुई हाउसिंग कॉलोनी,लोग पलायन को मजबूर
कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा के सामने बसी नई कोलोनी आर के पुरम में बाढ़ का पानी घुस गया। मुख्य मार्ग पर लगभग दो फीट पानी भर चुका है। आवागमन लगभग बंद हो चुका है। कोलोनी में अधिकांशतः रेलवे के लोको पायलट, अन्य सर्विस वाले के साथ साथ आसपास फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के सौ परिवार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। बच्चें और महिलाओं में डर का माहौल है। धीरे जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है। 2018 में आई बाढ़ से प्रत्येक घरों में दो तीन फीट पानी भर गया था जिसके कारण सबका लाखों का फर्निचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बर्बाद हो गय थे। कई बार प्रशासन की टीम मुआयना कर के गई पर 2018 से आजतक कोई कदम नहीं उठाया गया ना ही किसी प्रकार का कोई मुआवजा दिया गया। इस बार भी पांडु नदी के बढ़ते जल स्तर से लोग परेशान हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं सांसद महोदय को ट्वीट के माध्यम से विडियो भेज कर समस्या से अवगत करवाया, पर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
Read More »पांडु नदी में फिर बाढ़ का खतरा
कानपुर। मेहरबान सिंह का पुरवा गांव के पास से गुजरने वाली पांडु नदी के बढ़ते जल स्तर से ग्रामीणों में भय का माहौल है। दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा के सामने अभी हाल ही में बसी नई कोलोनी में सौ से अधिक परिवार रहते हैं। 2018 में पांडू नदी में भयंकर बाढ आई थी जिसके कारण सभी घर में दो से तीन फिट पानी भर गया था। दिल्ली पब्लिक स्कूल भी करीब महीने भर बंद करना पड़ा था और सभी कोलोनी निवासी पलायन को मजबूर हुए थे एवं सभी का लाखों का नुक़सान हुआ था। आज पुनः वहीं स्थिति दोहराने के कगार पे है। इस साल भी पानी सड़क के लेवल में आ चुका है। यदि एक दो दिन बारिश हुई. तो मेन सड़क पर पानी आ जायेगा और सभी परिवार फंस जायेंगे और यदि बारिश की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो सभी घरों बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। कोलोनी में रहने वाले कुन्दन सिंह ने बताया कोलोनी के पास करीब 500 मीटर पांडु नदी में बिल्कुल भी गहराई नहीं है।
Read More »नारी जासूस को नमन
महापौर ने निगम अधिकारियों संग निर्माण कार्यो की देखी प्रगति
फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नं. 20 के मौहल्ला कृष्णा नगर व सुदामा नगर में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत सम्पन्न कराए गये निर्माण कार्यों का महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासियों की समस्याओं का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पेयजल के संबंध में समस्याएं प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित रामबाबू राजपूत (महाप्रबंधक-जल) को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुबोध दिवाकर, पार्षद गेंदालाल राठौर, राजेश कुमार (सहायक अभियंता) आदि मौजूद रहे।
Read More »पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़े पांच बाइक चोर,नौ बाइक और तमंचे बरामद
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद और मक्खनपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच बाइक चोरों से चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। शातिर चोरी की बाइकों को कबाड़िया को बेच देते थे और उसके बाद पल भर में बाइक पार्ट्स में बदल जाती थी।
Read More »खारजा नहर के कटान से कई गांव पानी-पानी, जलभराव से गिरा मकान
फिरोजाबाद। जिले के एका क्षेत्र में इन दिनों खारजा नहर जो कभी सूखी रहती थी, वह आज तबाही मचाने को तैयार है। नहर में आए अचानक पानी के बाद कटान हो गया और करीब दर्जन भर गांव इसकी चपेट में आ गए। खेतों से होता हुआ नहर का पानी अब गांव की ओर बढ़ने लगा है।
Read More »