Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बवाल रेस्टोरेंट का व्यापार मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उदघाटन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर के लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित सहारा बिल्डिंग में बवाल रेस्टोरेण्ट शुरू किया गया है।सोमवार दोपहर पहुंचे मुख्य अतिथि आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने फीता काटकर बवाल रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर संचालक शैलेंद्र सिंह,सहयोगी यश मिश्रा, ज्ञानेंद्र, रोहित सचान, गौरव सचान, आयुष शुक्ला प्रशांत ओमर आदि द्वारा पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया गया। यश मिश्रा ने बताया कि 20 से 25 लोगों के लिए मुंडन बर्थडे गोद भराई आदि कार्यक्रमों के लिए भी व्यवस्था की गई है। लजीज, स्वादिष्ट भोजन उचित कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यश मिश्रा ने बताया खाने में चाइनीज साउथ इंडियन बर्गर पिज्जा चॉकलेट शेक ओरियो शेक, केसर बादाम, पिस्ता शेक आदि उपलब्ध रहेगें।

Read More »

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में सोमवार दोपहर कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई चुनावी रैली में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने युवा मोर्चा की बैठक की। इसके पूर्व कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बतलाते हुए अन्य पार्टियों पर निशाना साधा। तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने का आवाहन किया।सोमवार अपराहन कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहां पार्टी ने उपचुनाव में युवा कर्मठ एवं इमानदार प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो बिना किसी जातिवाद और भेदभाव के अपने विधायकों व सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुनाव जिताने का कार्य करती है। उन्होंने कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों में भी प्रकाश डाला तथा विधवा व वृद्धावस्था के लोगों की राशि उनके खातों में निर्धारित राशि देने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश के किसानों को किसान सम्मान राशि दी है। आज कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सत्येंद्र द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, कमलेश त्रिवेदी, अमोल सिंह, राम कुमार द्विवेद, अरविंद सचान, रिंकू शर्मा, बबलू पासवान, मोहम्मद रफीक, कानपुर देहात नगर अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार समिति भूरे वारसी,नफीसुल, शादाब कुरेशी, शमशेर कुरैशी,अन्टू,हसीब, मैनुद्दीन अजमेरी,फरीद, दिलशाद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मोहब्बत में महिला सिपाही ने ली पुरुष सिपाही की जान

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा एसओजी टीम व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में मिले थाना रामजन्मभूमि पर तैनात पुलिस आरक्षी के शव की गुत्थी को सुलझाने का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को आला कत्ल तथा मृतक के कपडे एवं अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार। घटना कारित करने वाले 03 सगी बहनों सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचाए आलाकत्ल नाॅनचाॅक तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्टि कार बरामद हुई । अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए कपडे, जूते, पुलिस का आईकार्ड व आधार कार्ड भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरक्षी की एक ही थाने में तैनात होने के बजह से मृतक योगेश की बातचीत होती थी। और वो म्रतक से शादी करना चाहती थी। योगेश द्वारा शादी करने से इंकार करने देने के कारण अपनी बहनों और उनके प्रेमी के साथ मिल कर योगेश की हत्या कर दी। खुलासा करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी इटावा, वी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम ब्रजेश कुमार थानाध्यक्ष लवेदी मय सभी पुलिस टीम थी।

Read More »

बकरी चराने गई किशोरी को बदनीयती से दबोचा, थाने मे दी तहरीर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार दोपहर को थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गई दो नाबालिग बहनो को एक युवक ने बदनीयती से दबोच लिया। विरोध करने पर किशोरियों के चाचा की मारपीट कर दी। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर रोड पर स्थित एक गांव से दिखतौली नहर पर बकरी चराने दो बहनें गई हुई थी। तभी पास के गांव के एक युवक ने एक किशोरी को बदनियती से दबोच लिया। युवती के चीख-पुकार सुनकर दूसरी किशोरी अपने गांव की तरफ दौड़ी। उसी दौरान रास्ते में युवती के चाचा मिल जाने पर बताया तो चाचा ने युवक को ललकारा तभी युवक ने कुछ युवकों को फोन कर दिया। आरोप है कि गांव के 10-15 युवकों ने उसके चाचा की मारपीट कर दी। जिससे चाचा घायल हो गए। युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद किशोरियों को लेकर उसके परिजन थाने पहुचें और युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर आ गई। मामले कि जांच चल रही है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

चितावली पथराव में धारा 144 उल्लंघन में 11 नामजद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। रविवार देर शाम गांव चितावली में देवी की मूर्ति स्थापना के दौरान जमकर पथराव हुआ था। इसमें अफरा-तफरी मच गई थी कंट्रोल रूम पर फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। वही पुलिस ने तीन लोग नाबालिग होने के चलते उन्हे छोड दिया गया। वही 11 लोगों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन में नामजद किया है। वही पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ धारा 144 का मुकदमा दर्ज किया है, उनमें बृजमोहन, भूपेंद्र सिंह, दिनेश, चंद्रपाल, नेत्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रामरतन, बबलू, जितेंद्र, कन्हैयालाल व मुकेश कुमार हैं।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। कोरारा रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त सुशील नगर थाना एत्माद्दौला आगरा निवासी बंटी (35) के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुशील नगर कालोनी थाना एत्माद्दौलाआगरा निवासी बंटी 35 पुत्र रामअशोक सोमवार शाम आठ बजे के करीब सिरसागंज में अपनी सुसराल से वापस घर के लिए रेलवे स्टेशन पर किसी गाडी का इंतजार कर रहा था। कि तभी लखनऊ कि तरफ से आरही एक्सप्रेस गाडी के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को फिरोजाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना परिजनों को कर दी गई है।

Read More »

एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, तीन घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह वैगन आर कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों को फीरोजाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को आगरा रेफर किया गया है। हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ। बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी सुरेश प्रधान(55) तीन लोगों के साथ कानपुर रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी प्रधान के गांव का रहने वाला रोहताश चला रहा था। मटसेना क्षेत्र में सर्विस लेन में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना की सूचना पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कार में आगे बैठे सुरेश प्रधान को सबसे ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें आगरा रेफर किया गया है। देवेंद्र कुमार(45), करन(26) का फीरोजाबाद में इलाज चल रहा है। ड्राइवर रोहताश को मामूली चोट आई है।

Read More »

पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल कम डालने को लेकर हुई मारपीट, फायरिंग

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा स्थित रविवार देर रात्रि में पेट्रोल पंप पर पंपकर्मियों व बाइक में पेट्रोल डलवाने आए युवकों के बीच भुगतान को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान हवाई फायर भी किया गया, जिसे लेकर इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।  क्षेत्र के गांव कंथरी निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तो के साथ रविवार देर रात्रि दोस्त के बर्थडे पार्टी करकर अपने दोस्तो के साथ घर के लिए लोट रहा था। बाइक में पेट्रोल कम होने के चलते उसने अपनी बाइक मैनपुरी चौराहापर बने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने के लिए रोक ली। आरोप लगाया कि पंप कर्मचारी को 500 रूपये को पेट्रोल डलवाने के लिए दिए। लेकिन कर्मचारियों ने 100 रूपये का ही पेट्रोल डाला। जब मैने उससे बाकि बचे रूपये देने के लिए कहा तो वह गाली गलौच करने लगे। और मरपीट भी कि उसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक सतोंष ठाकुर ने अपनी रायफल से पांच राउंड फायर कर दिए। जिससे में बाल-बाल बच गया। फायरिंग कि आवाज सुनकर आसपास के लोगो कि भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक और बाइक सवार को पकडकर थाने ले आई। वही थाने पेट्रोल पंप स्वामी का आरोप है कि दो बाइके पर लडके आये थे और वह नशे में थे। और कर्मचारियों से बतदमीजी कर रहे थे। जब मैने उनको रोकने को प्रयास किया तो ये लोग मेरे केबिन मे घुसने लगे वहा पर कैश रखा हुआ था। लूट के डर से मैंने रायफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। और कर्मचारियों ने एक पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर झगडा हुआ है। वही पेट्रोल पम्प मालिक ने युवक के खिलाफ लूट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले कि जांच कि जा रही है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड़ सवार दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। सिरसांगज क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखाड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड़ सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराये है। जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव नगला महाराम निवासी सचिन (30) पुत्र ब्रहम्मदत्त सिंह अपने साथी मैनपुरी के रामनगर निवासी सुग्रीव (42) पुत्र सीताराम के साथ बहिन के लिये लड़का देखने के लिये मोपेड़ (बिक्की) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखांड़ के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी और सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।

Read More »

युवक का शव पड़ा मिलने से फैली सनसनी

फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक शराब पीने का आदी था। थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह की पुलिया के समीप ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की पहचान जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर के मौहल्ला फतेहा निवासी हीरालाल (45) पुत्र भोलेशंकर के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी आ गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पचोखरा ने बताया कि निहाल सिंह शराब पीने का आदी था। सम्भवत अत्यधिक शराब सेवन से ही इसकी मौत हुई है।

Read More »