कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम जनपद कानपुर देहात में दिनांक 17 मार्च व 18 मार्च 2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक व तहसील स्तर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील में दिनांक 17 मार्च को समय 11 बजे एवं दिनांक 18 मार्च को तहसील रसूलाबाद में समय 11 बजे महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय त्रिपाठी सभागार में मान्यवर कांशीराम के 87वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग स्थिति H. N. त्रिपाठी सभागार में आज 15 मार्च को मान्यवर कांशीराम साहब के 87वें जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीएचयू बहुजन इकाई के सदस्य रेखा विजेयता और विवेकानंद ने सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफे लालचंद प्रसाद,मुख्य वक्ता प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार, अध्यक्षता डॉ मुकेश मालवीय,वक्ता प्रोफे बृजेश अस्थवाल व डॉ स्वर्ण सुमन जी को मंच पर आमंत्रित करते हुए बहुजन महानायिकाओं व नायकों के चित्रों पर पुष्पांजलि हेतु निवेदित किया।
Read More »वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
लखनऊ। प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड.19 वैक्सीनेशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पर्यावरण, जन शिकायतों का निस्तारण, तालाबों पर से अवैध कब्जे हटाये जाने, गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना, गेहूं खरीद की तैयारी आदि की गहन समीक्षा की। कोविड.19 वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कतिपय प्रदेशों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली आदि में कोरोना संक्रमण में पुनः तेजी से वृद्धि हो रही है। जो कि सेकेण्ड व थर्ड वेव के रूप में सामने आ रहा है तथा उत्तर प्रदेश में भी कतिपय जनपदों में मार्जिनली संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत सजगता एवं सर्तकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिलों में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एवं कमाण्ड सेन्टर पूरी तरह सक्रिय रहें। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन बैठक कर टेस्टिंग, कान्टैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनों एवं हवाई जहाज के माध्यम से विभिन्न राज्यों से मूवमेन्ट हो रहा है। रेलवे स्टेशनों एवं एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की रैण्डम व प्रारंभिक जांच हो। ट्रेनों से अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची रेलवे से प्राप्त कर उनका सर्विलांस करें।
Read More »पंचायत चुनावों को लेकर एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
हाथरस। तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत संवेदनश्सील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है और इसी क्रम में प्रतिदिन संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। इसके तहत बुद्ध नगला, हेमराज, नगला बाद अठवरिया का रेवन्यू टीम तथा पुलिस विकास विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। पंचायत चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के सम्बंध मे ग्रामीणों से वार्ता की गई। आगामी होली के पर्व को शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की ग्रामवासियों से अपील की गई। साथ ही दोनों ग्रामों मे निर्विवाद खतौनी ग्रामीणों को निशुल्क वितरित की गई।
Read More »निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरुद्ध, खराब ऋणों की वसूली के लिए सख्त कानून बनाने, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्यारहवें द्विपक्षीय समझौते के अनुसार वेतन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा लंबे समय से अधीनस्थ वर्ग में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांगों को लेकर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर समस्त बैंकों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें भारी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।हड़ताली प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक बीएस जैन ने कहा कि निजी बैंकों का मुख्य उद्देश्य मुनाफा कमाना रहता है। जिस कारण वे ना तो सस्ता ऋण देना चाहते हैं और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रचार करते हैं। इसी कारण सन 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। उसके बाद सन 1980 में 6 बैंकों का और राष्ट्रीयकरण किया गया। राष्ट्रीयकरण के बाद बैंकों की जमा राशि तथा ऋण राशि में भारी बढ़ोतरी हुई। देश के राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों ने मेहनत की, जिसके कारण देश के अंदर हरित क्रांति व श्वेत क्रांति हुई। देश को अन्न और दुग्ध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। मौजूदा सरकार जहां बैंकों का विलय कर रही है वहीं अब बैंकों का निजीकरण करने पर आमादा है। बैंकों का निजीकरण जनविरोधी, अर्थव्यवस्था-विरोधी और कामगार विरोधी है और इसीलिए दृढ़ता से संघर्ष किया जाना चाहिए। उन्होंने आज की सफल हड़ताल व धरना प्रदर्शन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
Read More »मानव सेवा संस्था से जुड़कर करें मानव सेवा-पूरन
हाथरस। मानव सेवा संस्था द्वारा मेंडू रोड स्थित बीसी झूरिया जूनियर हाई स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मानव सेवा संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष पूरन सागर ने कहा कि मानव सेवा संस्था गरीब, लाचार, असहाय, मजबूर, शोषित लोगों की मदद करती है तथा समाज में मौजूद अत्याचार, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के खिलाफ मानव सेवा संस्था हमेशा आवाज उठाती है। समाज में जो भी समाजसेवी लोग हैं और दूसरे लोगों की मदद करना चाहते हैं वह लोग मानव सेवा संस्था से जुड़कर मानव सेवा कर पुण्य कमा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी आरबीएल सैनी ने की और संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. वीके सिंह द्वारा किया गया।
Read More »13 को निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा
हाथरस। ब्राह्मण महासभा की सभा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, नया मिल प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं. कृष्णदत्त शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भगवान परशुराम शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित सभा में विप्र बंधुओं द्वारा कहा गया कि गत वर्ष कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग जाने के कारण शोभायात्रा नहीं निकल सकी और इस वर्ष की शोभायात्रा को बैठक में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विचार किया गया और सर्वसम्मति से निश्चित हुआ कि शोभायात्रा को वर्ष 2021 में वर्ष 2020 की समिति द्वारा सादगी व प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए निकाली जाए। इसके साथ ही सभा में मेला दाऊजी महाराज में लगने वाले ब्राह्मण शिविर का संयोजक युवा समाजसेवी विशाल सारस्वत को सर्वसम्मति से संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक का संचालन ट्रांसपोर्टर नेता किशनलाल शर्मा एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व संयोजक विशाल सारस्वत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभा में भुवनेश शर्मा, हरीमोहन शर्मा गुरुजी, राकेश शर्मा, विकास शर्मा, गोपाल शर्मा, किशनलाल शर्मा, हरीशंकर शर्मा राशन वाले, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, छविरंजन द्विवेदी एडवोकेट, जेएसपी शर्मा, मुकेश गौतम, विशाल सारस्वत, वैभव शर्मा, देवांशु शर्मा, भानु शर्मा, हिमांशु शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, रविरंजन द्विवेदी एडवोकेट अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, संयोजक राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू भैया, आचार्य नीरज शर्मा, सुनील गौड, पीकू दीक्षित, हरीश शर्मा, दीपक सारस्वत आदि मौजूद थे। सभा में सभी ब्राह्मण बंधुओं का संयोजक राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू भैया एवं पूर्व संयोजक विशाल सारस्वत द्वारा फूल माला पहनाकर व दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम शोभायात्रा मेला 13 अप्रैल, मंगलवार को चित्रकूट व्यायामशाला आगरा रोड से शुभारंभ होगा।
एसडीएम सदर की कार्यवाही,अवैध खनन करते टैक्टर पकड़ा
हाथरस। तहसील सदर की नवागत एसडीएम अंजली गंगवार ने तहसील का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू करते हुए अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। वहीं आज इगलास रोड पर अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक तहसील सदर की नवागत एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा अपनी कार्य शैली के तहत कार्यवाही करते हुए आज जहां मुरसान में औचक निरीक्षण किया गया। वहीं उससे पूर्व ही तहसील सदर के अंतर्गत आज अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए इगलास रोड पर अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकडा गया है। अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। एसडीएम सदर अंजली गंगवार ने बताया कि अवैध खनन व अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज अवैध खनन में लगे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। जिस पर जुर्माने आदि की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके अलावा ट्रैक्टर के चालक को भी थाना हाथरस गेट पुलिस के हवाले किया गया है और इन पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा उनका अभियान जारी रहेगा।
Read More »पालिकाध्यक्ष ने किया महाराजा दक्ष प्रजापति मार्ग का लोकार्पण
हाथरस। पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा नयाबांस रोड से दाऊजी मेला मार्ग का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति मार्ग का नामकरण किया गया है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दक्ष प्रजापति को अन्य प्रजापतियों के समान ब्रह्माजी ने अपने मानस पुत्र के रूप में उत्पन्न किया था। दक्ष प्रजापति का विवाह मनु स्वायम्भुव मनु की तृतीय कन्या प्रसूति के साथ हुआ था। दक्ष राजाओं के देवता थे। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि दक्ष के प्रजापति बनने के बाद ब्रह्मा ने उसे एक काम सौंपा जिसके अंतर्गत शिव और शक्ति का मिलाप करवाना था। उस समय शिव तथा शक्ति दोनों अलग थे। इसीलिये ब्रह्मा ने दक्ष से कहा कि वे तप करके शक्ति माता (परमा पूर्णा प्रकृति जगदम्बिका) को प्रसन्न करें तथा पुत्री रूप में प्राप्त करें। तपस्या के उपरांत माता शक्ति ने दक्ष से कहा, मैं आपकी पुत्री के रूप में जन्म लेकर शम्भु की भार्या बनूँगी।
Read More »मनाया बहुजन नायक कांशीराम का जन्मदिन
हाथरस। जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन द्वारा आज बहुजन नायक कांशीराम का 87 वॉ जन्म दिन राष्ट्रीय कार्यालय मधुगढ़ी पर बड़े धूमधाम से केक काटकर एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जुल्म के खिलाफ आवाज सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह ने कांशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील की कि बहुजन नायक कांशीराम के विचारों का प्रचार प्रसार करें। उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्य एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु किए गए महान कार्य के प्रति बहुजन समाज सदैव आभारी रहेगा।अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने कहा कि यदि किसी के साथ अन्याय अत्याचार शोषण होता है तो जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन एवम हम सब को एक साथ मिलकर उस पीड़ित व्यक्ति का सहयोग करना चाहिए और उसे न्याय दिलाना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी चंद्रशेखर रावण, जिला अध्यक्ष विश्वनाथ गौतम, जिला महासचिव रवि कुमार, विधानसभा अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, जिला सचिव डॉ. गंभीर सिंह, अजय कुमार गौतम, कमल सिंह वालिया आदि मौजूद थे।
Read More »