घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कुछ समस्याओं को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक ने पुलिस चौकी में डाई पीली हालत बिगड़ने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रिफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा कस्बा निवासी त्रिभुवन शंकर तिवारी का पुत्र गिरजा शंकर तिवारी उर्फ कुन्नू 35 वर्ष कई मामलों को लेकर परेशान चल रहा है। जिसके चलते बुधवार अपराह्न करीब 4:00 बजे पतारा पुलिस चौकी पहुंचे गिरजा शंकर ने डाई पीली हालत बिगड़ने पर उसे पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे हैलट रिफर किया गया। अभी कुछ दिनों पूर्व गिरजा शंकर में पत्नी सहित बाल भवन में आत्मदाह करने का प्रयास किया था। गिरजा शंकर की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Read More »पत्रकार डॉ शम्भू पंवार गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार सम्मान से अलंकृत
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच दिल्ली (भारत सरकार द्वारा पंजीकृत न्यास) के तत्वाधान में आयोजित छठा अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. शंभू पंवार को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (चांदनी चौक) में आयोजित भव्य समारोह में चिड़ावा, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं राजधानी से प्रकाशित पत्रिका ट्रू मीडिया के ब्यूरो चीफ डॉ. शंभू पंवार को हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने पर समारोह के मुख्य अतिथि सियाराम साहू (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग) अति विशिष्ट अतिथि प्रो देवी पंथी (नेपाल), बालस्वरूप राही एवं अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्यकार अट्टहास के प्रबंध संपादक अनूप श्रीवास्तव, मंच के अध्यक्ष रामकिशोर अपाध्याय ने माला, शॉल प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार सम्मान 2019 से अलंकृत किया।
दबंग बाल कैदी ने साथियों संग बाल बंदी कल्लू उर्फ सौरभ की जमकर की पिटाई
कानपुर, अर्पण कश्यप। बाल संरक्षण ग्रह में दबंग बाल कैदी ने साथियों संग बाल बंदी कल्लू उर्फ सौरभ की जमकर की पिटाई। पिटाई से पीड़ित के ऑपरेशन हो चुके पेट में दोबारा लगी चोट सौरभ उर्फ कल्लू की हालत हुई गंभीर।
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहॉ नौबस्ता थाना क्षेत्र में स्थित बाल ग्रह में कुछ बिगडैल बाल कैदियों ने एक बाल कैदी को पीट दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आई सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बाल सम्प्रेषण ग्रह के अधिकारियों और जिला प्रोबेशन अधिकारियों को जानकारी दी इसके बावजूद न पुलिस व अधिकारियों ने दबंग बंदियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की।
गन फैक्ट्री रोड पर मछलियों से लदा ट्रक पलटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र के स्माल आर्मस फैक्ट्री रोड़ पर आज सुबह मछलियों से लदा एक ट्रक पलट गया। जिससे हजारों किलो मछलियां रोड़ पर दिखाई देने लगी। वही खाने के शौकीनों की तो जैसे लाटरी सी लग गई। जो जहॉ को जा रहा था वही रूक गया व जहॉ पाया मछली भरी अंगौछा, बैग, शर्ट, हेलमेट जिसमे चाहा जितनी चाहा मछली भरी गई। जानकारी करने पर पता चला की ट्रक में किसी व्यापारी के यहॉ से बिक्री हेतु मछली विजय नगर मछली मंड़ी में जा रही थी तेज स्पीड़ में ब्रेकर पर चढ़ने से ट्रक अनियंत्रित होने से पलट गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिती सामान्य कराई व ट्रक ड्राईवर को पूछताछ के लिये थाने ले गयी।
Read More »घरेलू सिलेंडर फटा मकान धराशाई घर वाले बुरी तरह झुलसे
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। आज सुबह लगभग 10ः00 बजे पिपरी थाना अंतर्गत ग्राम चिल्ला मुन्जपता में घरेलू सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। मकान स्वामी प्रसून सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह चिल्ला मुंजप्ता मैं परिवार सहित रहते हैं। घर में रखा घरेलू सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ अचानक फट गया। जिसमें प्रसून सिंह एवं उनके दो लड़के एवं एक पड़ोसी बुरी तरह से झुलस गए जब इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आवाज इतनी जोर से हुई कि घर के खिड़की दरवाजे दूर जाकर गिरे, सिलेंडर कैसे फटा इसकी जानकारी घर वाले सही ढंग से नहीं दे सके।
Read More »विशाल प्रभातफेरी आज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक दरबार में सिक्ख समाज के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरूद्वारा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जबकि गुरूद्वारे को फूलों व रंगीन लाइटों से भव्यता के साथ सजाया भी गया है और आज शहर में तडके साढे 5 बजे विशाल प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। इसके साथ ही पंजाबी मार्केट का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह जी मार्ग के नाम से लोकार्पण किया जायेगा।
प्रथम गुरू गुरूनानक जी के 550 वें गुरू पर्व के अवसर पर अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा पर छठवें अखंड पाठ का समापन हुआ और सातवें अखंड पाठ का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान गुरूद्वारा परिसर में शबद कीर्तन का आयोजन भी हुआ जबकि इससे पहले प्रभात फेरी निकाली गई। गुरूद्वारा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे रामवीर उपाध्याय का स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड़ बामौली हाउस पर एक माह बाद स्वास्थ लाभ लेकर लौटे पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय का सैकड़ों समर्थकों ने फूल माला पहिना कर व पीताम्बर उढ़ाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया और लगातार 5 घण्टे रहकर जनता से रूबरू होते रहे और उनकी जनसमस्यायें सुनीं। उसके बाद सादाबाद गेट होते हुए लेबर कॉलोनी आवास के लिए निकले। नजिहाई पसरट्टा चैराहे पर विजय गुरु पान वालों की दुकान पर वही अपने पुराने अंदाज में पान खाया। उसके बाद कमला बाजार चैराहे से पहले से ही उनके लिए सुप्रसिद्ध गोपाल गजक वाले से गजक ली। उसके बाद होली वाली गली चैराहे पर पहले से मन पसंद चांट वाले से चांट खाई और फिर सीधे लेवर कॉलोनी पहुँच कर वहाँ भी समर्थकों व शुभचिंतकों से घिरे रहे और वहाँ भी उनकी जनसमस्यायें सुनीं।
Read More »भारी शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदीः देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद सल्लाह अलैह वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस को मौजूद अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जुलूस ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में निकाला गया जो कि शहर के किलागेट से शुरू होकर जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा, मथुरा रोड, मधुगढ़ी, रानी मिल, बांस मंडी, घास मंडी, सादाबाद गेट आदि मुख्य मार्गों से होते हुए किला गेट पर आकर खत्म हुआ। जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान, पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए जाते रहे। जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमडती रही।
जुलुस में घोड़ों पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे। विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया।
महिला को लगी गोली रेफर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में आज एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसे नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी करीब 28 वर्षीय एक महिला श्रीमती सलमा पत्नी मुरब्बन को आज दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। गोली महिला के पेट में लगी है। उक्त घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल परिजनों द्वारा लाया गया जहां से महिला को चिकित्सकों ने नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है। उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चायें हैं तथा समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट आदि नहीं हुई थी।
देश की सम्पत्तियों को न बेचा जायेः ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी व सामाजिक लोगों द्वारा आज जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर नीति आयोग द्वारा 50 सम्पत्तियों को बेचने की बनाई गई सूची को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त सम्पत्तियों को न बेचे जाने की मांग की गई है।
राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि संवैधानिक अधिकारों की ओर ध्यान देते हुए जानकारी में आया है कि नीति आयोग ने बेचने के लिए 50 सम्पत्तियों की सूची बनाई है और इस तरह देश की सम्पत्तियों व उद्योगों को बेचने के लिए बनाई नीति हमारी संवैधानिक नीतियों अनुच्छेद 43 और 38 के खिलाफ है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह नीति आयोग व मंत्रियों को उक्त अनुच्छेदों के अनुसार नीति बनाने के लिए निर्देशित करें जिससे कि देश के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकें।