Saturday, November 16, 2024
Breaking News

तहसील लोकार्पण की तैयारियां पूर्ण उप मुख्यमंत्री का इंतजार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। 3 मई की शाम तहसील के नवनिर्मित भवन का मंगल प्रवेश और विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए स्थानीय तहसील पूर्ण रुप से तैयार कर दी गई है। जिस का लोकार्पण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा होना प्रस्तावित है। बुधवार को तहसील के नवनिर्मित भवन को कर्मचारियों द्वारा सजाया-संवारा जाता रहा। तथा अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए पांडाल, गेट रंग महल, बैठने के लिए कुर्सियों आदि की व्यवस्था की जाती रही। इसके साथ ही नागरिकों को तमाम जानकारियां देने के लिए तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से परिचित कराने के लिए होर्डिंग आदि भी लगाई गई है।

Read More »

डीएम व एसपी से समाधान दिवस पर 5 दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपनी बात कही

तहसील दिवस पर जिला पूर्ति कार्यालय, राजस्व विभाग, जल निगम, विद्युत आदि विभागों की अधिक शिकायतों को गंभीरता के साथ युद्धस्तर पर करें निस्तारण: डीएम
ग्राम स्वराज अभियान के तहत अजीविका दिवस कार्यक्रम 5 मई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील डेरापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 5 दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर जिला पूर्ति कार्यालय, राजस्व विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है पेयजल की समस्या किसी भी दशा में लंबित न रहे जो भी खराब हैण्डपंप हो या रिबोर होने लायक हो उसे समय से दुरस्त करा ले।

Read More »

सभी तहसील के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण

राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 3 मई को अकबरपुर तहसील के ग्राम सरियापुर, गजनेर थाने के ग्राम नाही ज्यूनियां, भोगनीपुर तहसील के ग्राम दीक्षिताइन पुरवा, बरौर थाने के अण्डवां, मूसानगर थाने के क्योंटरा बांगर, डेरापुर तहसील के रूरा थाने के सरगांव बुजुर्ग, मंगलपुर थाने के सबलपुर, मैथा तहसील शिवली थाने के ग्राम मुरीदपुर, रसूलाबाद तहसील के गदनपुर रसूलाबाद, सिकन्दरा तहसील के सिकन्दरा थाने के ग्राम जगन्नाथपुर, राजपुर थाने के ग्राम निवर्री कछार, डेरापुर के हथूमा में राजस्व व पुलिस विभाग की गठित टीमों के द्वारा भ्रमण व जांच करेगी। इसी प्रकार 10 मई को अकबरपुर तहसील के ग्राम गुजराई, गजनेर थाने के ग्राम जिठरौली, असेनी, भोगनीपुर तहसील के मुतैहरापुर, बरौर थाने के दुलीचन्द्रपुर, मूसानगर थाने के तुर्कीमऊ गांव, डेरापुर तहसील के खिरवां गांव, मैथा तहसील के शिवली थाने के ग्राम प्रतापपुर गांव, रसूलाबाद तहसील के निवादा मितई, सिकन्दरा तहसील के जमौरा, राजपुर थाने के जगैयापुर, मंगलपुर थाने के संन्दना गांव, 17 मई को अकबरपुर के कुइतखेडा गांव, गजनेर के मंगोलपुर, भोगनीपुर तहसील के अकबरनगर, बरौर थाने के ग्राम टुटईचांद, मूसानगर थाने के रसूलपुर भुरण्डा, तहसील डेरापुर के गांव फत्तेपुर डेरापुर, रूरा थाने के बचीतभरथू, मैथा तहसील के शिवली थाने के प्रतापपुर नाला, रसूलाबाद तहसील के गांव मऊ, सिकन्दरा तहसील के गांव दुर्राजपुर, राजपुर थाने के डौड़ियांपुर, मंगलपुर थाने के अस्वी, 24 मई को अकबरपुर तहसील के ग्राम पातेपुर, गजनेर थाने के पतरासड़वा, रूरा थाने के ग्राम धनीरामपुर, भोगनीपुर तहसील के ग्राम हांसेमऊ, बरौर थाने के फैजाबाद गांव, डेरापुर के मरहना, मैथा तहसील के ग्राम जुगराजपुर शिवली, रसूलाबाद तहसील के ग्राम हीकेपुर, सिकन्दरा तहसील के मलूकचन्दपुर गांव, राजपुर के अनवां, मंगलपुर थाने के ग्राम लाड़पुर छिवना में नियत है।

Read More »

उप मुख्यमंत्री की प्रस्तावित चौपाल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा विकासखंड क्षेत्र के गांव छांजा में 3 मई गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रात्रि चैपाल कार्यक्रम के लिए गांव के विकास कार्यों साफ-सफाई नाली खडंजा आदि कार्य अंतिम चरणों में है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार एवं जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मातहत अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री के चौपाल एवं रात्रि प्रवास स्थल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन के साथ-साथ छुन्नी देवी के घर पहुंच कर वहां जारी कार्यों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शाम को सभी उच्चाधिकारी नवनिर्मित तहसील भवन पहुंचे तथा लोकार्पण की चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर बैरीकेटिंग, पर्दे एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा को दिए। आज बुधवार सुबह सी0डी०ओ० अभिषेक आनंद तथा दोपहर में मंडलायुक्त रमेश चंद शर्मा छांजा गांव पहुंचे और उप मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चौपाल स्थल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं रात्रि प्रवास स्थल छुन्नी देवी के घर पहुंचकर आंगन, दरवाजे पर सोलर लाइट विद्युत कनेक्शन पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी ली इसके बाद गांव की प्रत्येक गली में घूमकर निरीक्षण किया

Read More »

डाक विभाग की पहल 330 गाँव बने सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम

2 लाख 23 हजार बेटियों के डाकघरों में खुले सुकन्या खाते, 01 अरब 47 लाख रूपये हुए जमा
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई ’सुकन्या समृद्धि योजना’ में जोधपुर पोस्टल रीजन ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। इसके तहत जहाँ 10 साल तक की बेटियों के खूब खाते खोले गए हैं, वहीं कई गाँवों में सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया है।  इस सम्बन्ध में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जोधपुर रीजन में अब तक 330 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया गया है। इन गाँवों में दस साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के सुकन्या खाते डाकघर में खोले जा चुके हैं। इनमें भी 276 संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बनाए गए हैं। यही नहीं, इन गाँवों में यदि किसी घर में बेटी के जन्म की किलकारी गूँजती है तो डाकिया तुरंत उसका सुकन्या खाता खुलवाने हेतु पहुँच जाता है। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गए इस कदम के तहत जोधपुर रीजन के डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लगभग 2 लाख 23 हजार खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें करीब 01 अरब 47 लाख रूपये जमा हुए हैं।

Read More »

क्षेत्र में दो दिनो से हो रही बदबूदार पानी की सप्लाई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। गर्मियों में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने की सारी कवायद जलकल विभाग द्वारा फेल होती नजर आ रही है। पूरे शहर में देखा जाये तो कई क्षेत्रों में सीवरयुक्त बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। कुछ इलाके तो ऐसे है कि वहां कई महीनो से गंदा पानी आ रहा है और मजबूरी में लोग उसे प्रयोग में ला रहे है लेकिन इसके लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किये जा रहे है। ग्वालटोली क्षेत्र में बीते दो दिनों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि घरों में इस पानी को किसी अन्य कार्य के लिए एकत्र भी नहीं किया जा रहा है।
कानपुर में भले ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया हो लेकिन मूल समस्या से लोगों को अभी तक निजाद नही मिल सकी है। शहर के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। विभाग में शिकायत करने के बाद भी इसका निस्तारण नही हो पा रहा है। बीते माह ग्वालटोली क्षेत्र में कई दिनो तक लगातार गंदा पानी आता रहा। कई शिकायतों के बाद गंदा पानी आना बंद हुआ लेकिन पानी में बदबू आती रही। बीते दो दिनो से पूरे क्षेत्र में एक बार फिर मैला, बदबूदार पानी आ रहा है जिससे लोग गर्मी में परेशान है। क्षेत्र में हैण्डपंपो की कमी होने के कारण दर्जनो लोगो की भीड लगी रहती है। लोगों की माने तो आये दिन क्षेत्र में गंदा पानी आता है, शिकायत की जाती है। कुछ समय के लिए पानी सही हो जाता है और फिर वही हाल हो जाता है। दो दिन से पानी नही आ रहा है। तय समय पर आने वाला पानी देर से आता है और गंदा आता है। गर्मी में पेयजल की समस्या उनके सामने है। विभाग कर्मचारी यह पता नही लगा पा रहे है कि गंदे पानी की सप्लाई का मुख्य कारण क्या है। बस अंदाजे से काम कर दिया जाता है, जिससे थोडे दिनो बाद वही स्थिति बन जाती है। पिछले माह गंदा पानी आना बंद हुआ था और अब दो दिन से फिर क्षेत्र में गंदा पानी नलो में आ रहा है।

Read More »

अतिक्रमण की गिरफ्त से कराही जनता

रामादेवी सर्विस लाइन पर गलती है अवैध सब्जी बाजार, अतिक्रमण अभियान का नही कोई असर
ठेले वालो को मिल रहा स्थानी थाने का संरक्षण, सारी कवायदे फेल
वाहन चालक, राहगीर सहित स्थानीय निवासी हो रहे परेशान, लगा रहता है जाम तथा कूडे़ का ढेर
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कई कोशिशों के बाद भी रामादेवी चौराहे पर लगने वाली अवैध सब्जी मण्डी को नहीं हटाया जा सका है। बीते माह ही यहां पर नगर निगम के दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया था। कई बार अधिकारियों ने भी यहां की स्थिति जानी और अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी नही हुआ और यहीं छोटे-छोटे कारण है जिससे कानपुर का नाम विश्व के गंदे शहरों में शुमार हो गया।
भले ही नगर निगम दस्तें ने रामादेवी चैराहे को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया हो लेकिन सच तो यह है कि स्थानीय थाना पुलिस का इन अवैध कब्जेदारों को सरंक्षण प्राप्त है। अतिक्रमण हटाया तो जाता है लेकिन तत्काल फिर कब्जे हो जाते है। रामादेवी चैराहा मुख्य चैराहों में है तथा यहां से लखनऊ, दिल्ली, इलाहाबाद की सडके जाती है। इस चैराहे पर चारो ओर भीषण जाम लगा रहता है। कारण यह है कि यहां सब्जी मण्डी लगती है। अवैध कब्जे है तो वहीं चारो तरफ टैम्पो, डग्गामार वाहनों तथा आॅटो खड़ी रहती है। यहां पर चैराहा पार करना बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में यात्री बसे और ट्रको को निकलने में जूझना पड़ता है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम द्वारा कई बार यहां अतिक्रमण अभियान चलाया गया लेकन यातायात विभाग और पुलिस द्वारा यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए अभी तक कोई कवायद नहीं की गयी है।

Read More »

रेप की कोशिश पर महिला ने सिखाया सबक

खंभे से बांध काट लिया गुप्तांग
इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश पुलिस के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी के इटावा से अब एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में रेप के इरादे से घर में घुसे शख्स से अपनी इज्जत बचाने की खातिर एक महिला ने बेहद साहस का परिचय दिया और उसने आरोपी को खंभे से बांधकर उसका गुप्तांग ही काट डाला।
बताया जा रहा है कि बसरेहर इलाके के दुर्गापुर गांव में मंगलवार को रात के अंधरे में रेप के इरादे से एक शख्स घर में घुस गया और महिला को दबोच लिया। इज्जत बचाने के लिए महिला ने साहस दिखाया और आरोपी को बंधक बना लिया। उसने शख्स को खंभे से बांधकर उसका लिंग काट डाला। इसके बाद उसने खुद ही स्थानीय पुलिस को फोन कर पूरे घटना की जानकारी दी।

Read More »

पिता की संपत्ति में हक जताने पर हमलावरों ने अध्यापिका को पीटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पिता द्वारा छोड़े गए मकान पर निर्माण कराना अध्यापिका को महंगा पड़ गया चचेरे भतीजे व उसके पारिवारिक जनों ने प्रधानाध्यापिका को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा निवासी शकीला बेगम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, और वह अपनी दो बहनों के साथ रहती है। अपने पैतृक मकान को बनवा रही है। इस बात से उसका चचेरा भतीजा वसीम नाराज है मंगलवार दोपहर वह फतेहपुर जाने के लिए कस्बे के जहानाबाद रोड आरा मशीन के पास खड़ी थी तभी फरहान, कपील इफ्तिखार, कामरान शहरी व राजा उसके साथ गाली गलौज करने लगे विरोध पर उसे बीच रास्ते बुरी तरीके से मारा पीटा शोर सुनकर भतीजा हामिद बचाने आया तो उसको भी हमलावरों ने पीटा राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनों की जान बचाई। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

Read More »

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित श्रेया गेस्ट हाउस के पास ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रवाईपुर निवासी मानसिंह यादव 50 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव दोपहर में साइकिल द्वारा घर जा रहा था। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित श्रेया गेस्ट हाउस के पास हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने साइकिल सवार मानसिंह को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पुत्री का आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान था और इधर उधर भटक रहा था।

Read More »