हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध करने की मांगों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया है। फोरम के जिला संयोजक बी.एस.जैन ने बताया कि केंद्रीय एडिशनल मुख्य श्रम आयुक्त ने 8 दिसंबर को समझौते के लिए मीटिंग बुलाई थी।
Read More »मुद्दा
व्यापार मण्डल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगाया गया कैम्प
पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली गुरुवार को नगर स्थित बिजली घर के सामने व्यापार मंडल की अध्यक्षता में खाद सुरक्षा विभाग द्वारा कैम्प लगाकर दुकानदारों के नये लाइसेंस के आवेदन स्वीकार किये गए और पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया गया।खाद सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित कैम्प में 51 दुकानदारों ने नये लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया है और 5 पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया गया है।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्या, राजू सोनी, शिवकुमार गुप्ता, हरिशंकर साहू, राजकुमार विश्वकर्मा, वसीम सभासद, खाद सुरक्षा अधिकारी अमरनाथ समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Read More »पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा वाँछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 08 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह बरामद किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित, वारण्टी पकड़ अभियान में थाना लाइनपार पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने विकास पुत्र महेश निवासी बंगाली डॉक्टर वाली गली आजाद नगर थाना लाइनपार, पप्पू पुत्र विजय सिंह निवासी सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर को स्वर्ग आश्रम से सोफीपुर जाने वाले रोड़ पर गिरफ्तार कर लियां।
Read More »कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन
सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत व अन्य सैनिकों को कैडिल जलाकर दी भावभीन श्रद्वांजलि
फिरोजाबाद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म मनाया गया। वहीं सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत तथा उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियो के दुर्घटना में शहीद होने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सैनिकों के जाने से देश को बहुत बड़ी छती पहुँची है। जिसकी भरपाई करना असंभव है। भगवान सभी शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। उसके उपरांत कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन जिला कार्यालय पर बेहद सादगी से मनाया गया और उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।
नगर निगम के खिलाफ 23 दिसम्बर को व्यापारी पैदल मार्च कर भरेेंगे हुंकार
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की बाजार कमेटी, राम नगर श्याम नगर बाजार कमेटी की एक बैठक पुलिस चौकी के पास बाजार समिति अध्यक्ष मूलचंद राठौर के प्रतिष्ठान की पर आयोजित हुई।महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यापार मंडल नगर निगम की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त को मिलकर कई बार व्यापारियों की जनहित की सात सूत्री मांगों को लिखित रूप से ज्ञापन देकर अवगत करा चुका है। मगर नगर निगम के अधिकारी व्यापार मंडल की बात को मानने तैयार नहीं है। नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों की शक्ति को कम आकलन कर रहे हैं।
Read More »डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
गिरधारी लाल इंटर कालेज में 661 करोड़ की लागत की 143 परियोजनाओं का बटन दबाकर का किया शिलान्यस व लोकार्पण
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने चुनावी आगाज शुरू कर दिया। करोड़ों रुपए से विकास कार्यो का शिलान्यास करने आए डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा और बसपा को गुंडों की पार्टी बताया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिरसागंज के गिरधारी लाल इंटर कॉलेज में 661 करोड़ की लागत की 143 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास व लोकार्पण किया। वहीं जनप्रतिनिधयों एवं स्थानीय लोगों की मांग पर मंच से 127 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि पहले भी हम करीब एक हजार करोड़ का काम लोक निर्माण विभाग की मदद से कर चुके हैं।
शिकोहाबाद विधायक का फूंका पुतला, की नारेबाजी
फिरोजाबाद। चंद्रवार जैन मंदिर के महंत पंकज जैन को मंदिर की जमीन पर शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने के लिये जैन महंत की पिटाई एवं अपमानित करने के साथ दबरई स्थित हनुमान मंदिर की जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने का विरोध तेज होता दिख रहा है। विश्व हिन्दू परिषद धर्मयात्रा महासंघ के प्रांत सहमंत्री पं.वीनेश भाई, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप जैन, विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचौरी, प्रांत समरसता प्रमुख दिनेश भारद्वाज, मिलिन केंद्र प्रमुख पं. हरीश बाबू राजौरिया के नेतृत्व में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा का कोटला चुंगी चौराहा पर पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओ ने मुकेश वर्मा मुर्दाबाद, विधायक तेरी गुंडागर्दी नही चलेगी, जैन संतो का अपमान नहीं सहेगें आदि नारेबाजी करके विरोध प्रकट किया।
Read More »फार्मसिस्टों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार
फिरोजााबाद। डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसियशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देशनुसार जनपद के फार्मसिस्टो एवं पदाधिकारियो द्वारा अपनी मांगो को लेकर गुरूवार को जिला अस्पताल मेें दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया।उन्होने सरकार से मांग की फार्मेसिस्ट को 4600 वेतनमान प्रदान किये जाने, फार्मेसिस्टों को प्रदान किये जाने वाला प्रभाव भत्ता 75 के स्थान पर 750 किये जाने, फार्मेसिस्ट का पद नाम फार्मेसी अधिकारी एवं चीफ फार्मेसिस्ट का पद नाम चीफ फार्मेसी अधिकारी किये जाने एवं विशेष कार्यधिकारी फार्मेसी का पद नाम बदल कर सहायक निदेशक फार्मेसी किये जाने, चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्टों को विधिक मान्यता प्रदान किये जाने आदि मांग की गई है।
Read More »3 वाहन चोर बाइकें व स्कूटी सहित गिरफ्तार
हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर साईकिल एवं 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है तथा पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Read More »