कृपा नारायण दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहें, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करते थे प्रोत्साहित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में अनमोल यादें फोरम के तत्वावधान में संजय नगर सिविल लाइन स्थित जय मां दुर्गा प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश व गोवा राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन श्रीवास्तव को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, किसान, मजदूर सभी को बराबर का सम्मान देते थे। श्री कृपानारायन दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहे। अपने घर या कार्यालय में आये किसी को भी आतिथ्य सत्कार किये बिना जाने नहीं देते थे साथ ही उसकी समस्या का समाधान करने में भी अग्रिम भूमिका निभाते थे। कृपानारायन श्रीवास्तव का जन्म 25-जून-1923 को हुआ था। इण्टरमीडिएट की राज्य की परीक्षा 1939 में पहला स्थान था। 1942 में भारत छोडो आन्देालन में जेल भी गये। एम0एस0सी0 भौतकी से करने के उपरांत लेक्चरर के पद पर इलाहाबाद विश्व विद्यालय में पठन पाठन का कार्य भी किया। वर्ष 1948 में सीधे आईएस में भर्ती हुए।
बिजली का बिल तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब चन्द दिन ही बचे है अतः आधे अधूरे विकास व निर्माण कार्य समय रहते पूरा कर ले। कार्याें के गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे भी देख कर सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जनपद में कृृषि ग्राम विकास, पशु धन, खेल, कारागार, गृह, पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण, वन, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, न्याय विभाग, परिवहन, राजस्व, सिचाई, मंडी समिति, सहकारिता आदि विभागों का बिजली का बकाया रूपया बड़ी संख्या में है।
Read More »रू. 50000 नहीं डिगा सके राम नरेश का ईमान
Read More »
बच्ची के साथ अधेड़ ने की हरकत
जनमानस ने मारपीट कर किया पुलिस के हवाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। व्यक्ति को विगत रात्रि में दुर्गा नगर में क्षेत्रीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उत्तर क्षेत्र के दुर्गा नगर में विगत रात्रि में एक मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते समय कुछ लोगों ने देख लिया। जिसको क्षेत्रीय लोगों ने जमकर मारपीट करते हुए थाने ले गये। जहां पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद उक्त युवक को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम टापा कला देवकी नगर निवासी 50 वर्षीय वीनेश यादव बताया।
जुआ खेलने का विरोध पड़ा महंगा
किशोर के साथ दबंगों की मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस के संरक्षण में जुआ कराये जाने का आरोप लगाया, विरोध करने पर पुत्र को मरपीट करने घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी। दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला कन्हैया नगर निवासी रामप्रकाश के 15 वर्षीय पुत्र रोहित को पडोस के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।
बारिश ने बढाई गेहूं किसानों की धड़कन, बढी ठिठुरन
मूसलाधार बारिश से नगर में हुई जलभराव की स्थिति
फिरोजाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार रात से रूक-रूककर हुई बरसात ने गेहूं किसानों की धडकनें तेज कर दी हैं। वहीं बरसात होने से नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शुक्रवार को बारिश से ठिठुरन बढ गई। होली से पहले गर्मी का अहसास कर रहे लोगों को गुरूवार रात हुई झमाझम बारिश ने सर्दी का अहसास करा दिया।
कमीशन का खेल, ईमान की सौदेबाजी
प्रसव से कराहती महिला को नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस
शिकोहाबाद, नवीन उपाध्याय। ये उस जिला संयुक्त चिकित्सालय का हाल है, जिस पर गरीब से गरीब मरीज इलाज को निर्भर है। यहां मरीजों की सांसों पर भी कमीशन का खेल होता है। अस्पताल में एंबुलेंस है लेकिन ज्यादातर मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस में रेफर किया जाता है। प्राइवेट एंबुलेंस चालक प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को शिफ्ट कर देते हैं।
बैंक ने गरीबों को बांटे गैस चूल्हे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त अलीगढ रोड पर आज 97 गरीब महिलाओं व पुरूषों को गैस चूल्हे लोन द्वारा वितरण किये गये। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि बैंक द्वारा जो लोन के माध्यम से चूल्हा दिया जा रहा इससे गरीब महिलाओं को बहुत बडी सुविधा होगी जो एक मुश्त राशि अदा करने के बाद पहले गैस कनेक्शन होता था
Read More »डीपीएस हाथरस में सिने सुदर्शन अवाॅर्ड डिस्ट्रीब्यूशन समारोह
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली पब्लिक स्कूल में फिल्म जगत के 100 वर्षों के गौरवपूर्ण इतिहास को अपने सांस्कृतिक महोत्सव- ‘सिने सुदर्शन’ के माध्यम से नवंबर माह में प्रस्तुत किया गया था। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ सीनियर विंग, डीपीएस अलीगढ़ जूनियर विंग, डीपीएस सिविल लाइंस अलीगढ़, आशा किरण, डीपीएस शिक्षा केंद्र और डीपीएस हाथरस के करीब 3500 छात्र-छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया गया।
Read More »डीएम ने रंगो के त्यौहार पर जनपदवासियो को दी शुभकामनाये
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने रंगों के पावन त्यौहार होली पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। होली त्यौहार के मौके पर अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपदवासियों के नाम जारी संदेश में कहा है कि गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म और वर्ग के भेदभाव को भुलाकर सभी लोग मिलजुल कर हर्षोल्लास से त्यौहार मनाकर जिले में भाईचारे और सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करें।
Read More »