Friday, November 8, 2024
Breaking News

कहानियों का संग्रह ‘सफरनामा’ पुस्तक का विमोचन

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। मैं अपने जीवन के सफर में बहुत से किरदारो से मिला जिंदगी के सफरनामा में कुछ तो मेरे साथ, कुछ दूर चले, कुछ ने बहुत जल्दी रास्ते बदल लिये और कुछ ने मुझे कसम खाने में मजबूर कर दिया। लेकिन सभी ने जिंदगी को संवारने का एक नया पाठ पढ़ाया। यह अंश जनपद के प्रसिद्ध लेखक श्रीधर सिंह के 14 कहानियों के संग्रह ‘सफरनामा’ में व्यक्त किये गये हैं। ‘सफरनामा’ कहानी संग्रह का विमोचन डिग्री कालेज चौराहे के निकट रोसरा ट्रेडर्स के प्रांगण में जनपद में रहे उपनिदेशक सूचना सेवानिवृत्ति प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
उन्होने बताया कि श्रीधर सिंह की इस कहानी संग्रह में जो कहानियाँ लिखी गयी है, वह मानवीय भावनाओं से जुड़ने के साथ-साथ मार्मिक आम जन से जुड़ी जीवन से है। कहानी नशा उतर गया, छांगुर सिंह, सफरनामा, खुशी, श्रीचसका जी आदि कहानियाँ जिंदगी से जुझने, लड़ने के साथ ही रचनात्मक, सकारात्मक कार्याे को जीवन में बढ़ाने के संदेश के साथ ही इंसान को विकास और समद्धि की ओर ले जाने का संदेश देती है। सफरनामा के लेखक श्रीधर सिंह ने अपने कहानी संग्रह की विस्तार से जानकारी दी।

Read More »

नगर की सड़कों पर चलने वाले निजी स्कूली वाहन कितने सुरक्षित ?

♦ बच्चों को स्कूल ले जाने वाले मानक विहीन अनफिट वाहनों पर कार्यवाही कब ?
कानपुर नगरः जावेद अजीज खान। स्कूली वैन की भीषण टक्कर एक लोडर से होने के परिणामस्वरूप जहां एक छात्र यश की दुःखद मृत्यु हो गई वहीं 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। स्कूली छात्रों ले जाने वाली ओमनी वैन के चालक हरी ओम कटियार को इलाज के लिए सीएचसी बिल्हौर ले जाया गया है।
पुलिस ने लोडर चालक ऋषि कटियार पुत्र सुधीर कटियार उम्र 24 वर्ष निवासी उलसान थाना सिकंदरा को हिरासत में ले लिया गया। दुर्घटना के कारण के बारे में जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की औद्यौगिक नगरी कानपुर नगर बड़ी आबादी वाला नगर माना जाता है। यहां पर कानपुर नगर के संभागीय परिवहन विभाग की नाक के नीचे सैकड़ों की संख्या में बिना फिटनेस मानकविहीन निजी वाहन सड़कों पर हर रोज दौड़ते देखे जा सकते हैं। वाहनों में स्कूल आने जाने वाले बच्चे हर रोज जोखिम भरी यात्रा करने पर विवश हैं। बच्चों के अभिभावक को भी इस विषय पर जागरूकता का परिचय देना होगा। ताकि इस प्रकार की हृदयविदारक दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
अभिभावकों को सोचना चाहिए कि वाहन स्वामी/वाहन चालक जहां एक ओर जहां उनसे कमाई तो कर रहा है लेकिन बदले में उनके बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में अपेक्षित सुरक्षात्मक उपकरण मानक अनुसार उपलब्ध हैं भी या नहीं।

Read More »

देश की आधी आबादी के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव-राकेश शंखवार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह व एनजीओं की बहिनों के साथ एक बैठक महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के उल्लेखनीय कार्ययोजना की जा रही हैं। देश की आधी आबादी के विकास से ही देश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकता है और इन्ही संकल्पों व पुण्य अवधारणा के साथ नारी सशक्तिकरण हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर घर, हर महिला तक पहुंचा जा रहा है। इस दौरान राहुल कुमार संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नारी की गरिमा व सुरक्षा और उनके सम्मान व स्वावलंबन के लिए बेहतर वातावरण बनाया गया है।

Read More »

केप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अमर शहीद केप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ की स्मृति में सुदामा नगर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पार्षद मनोज शंखवार के सौजन्य से किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर महापौर, उत्तर मंडल अध्यक्ष लायक सिंह शंखवार ने फीता काट किया। पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए यह निःशुल्क खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और लगातार चलती रहेगी। पहले दिन क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें पहला मुकाबला झलकारी नगर एवं सुदामा नगर की टीम के बीच हुआ। जिसमें झलकारी नगर की टीम ने पांच ओवर में 46 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच में न्यू ओझा नगर एवं सुदामा नगर की टीम के मध्य हुआ। जिसमें सुदामा नगर ने 10 ओवर में 101 रन बनाकर जीत दर्ज की। विजेता टीमों को गेंद, बल्ला, मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

बीसी सखियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले की बीसी सखियों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए उनसे मिलने का समय मांगते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर इसी माह मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी है।
गुरुवार को बीसी सखियां एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगने के साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपा है। बीसी सखी सपना का कहना है कि उन्हें बीसी सखी का कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह बैंक के खाते खोल रही हैं, लेकिन उन्हें कमीशन नहीं मिल रहा। उनकी मांग है कि उन्हें सीधे एसबीआई से जोड़ा जाए और उनका मानदेय निर्धारित किया जाए। कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Read More »

हाईवे पर खड़े ट्रकों में लूट करने वाला लुटेरा साथियों संग गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुनसान रास्ते पर हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गैंग का सरगना पकौड़ी भी मुठभेड़ में पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से लूट और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मक्खनपुर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अजय उर्फ पकौड़ी द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मोहन ढाबे के पास सांती रोड पर खड़े होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस से घिरा देख गिरोह के सरगना ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

Read More »

मुस्लिम उलेमाओं ने मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिम समाज के उलेमाओ ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा है। जिसमें मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने की मांग की है।
गुरूवार को मौलाना तनवीर उल कादरी के नेतृत्व में उलेमाओ ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मौलाना तनवीर उल कादरी ने कहा मुफ्ती सलमान अजहरी को तुरंत रहा किया जाए, उन पर लगाए हुए झूठे मुकदमों को तुरंत खत्म किया जाए। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने बयान के दौरान ऐसी कोई बात नहीं की है, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हो। हाफिज रफीउद्दीन मौलाना अनवर ने कहा कि मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी से मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि हम सभी अमन पसंद लोग कानून में आस्था रखते हैं और कानून को मानते हैं। मुफ्ती सलमान को तुरंत रहा करके न्याय किया जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास के कार्याें में लापरवाही, शिथिलता बरतने वाले वीडीओ, एडीओ व एपीओ को लगाई फटकार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास, मनरेगा, पंचायतीराज व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अब तक के कार्योें की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति को जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, मॉडल गांव व ग्राम्य विकास एवं मनरेगा के कार्य तथा पंचायती राज के कार्याें, साफ सफाई की व्यवस्था, ओडीएफ प्लस माडल गांव, आर आर सी सेण्टर, प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमंेट सिस्टम व स्पेस लैब, अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण आदि कार्यों की खराब प्रगति पर वीडीओ, एडीओ पंचायत, एपीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह गांव का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें।
उन्होने कहा कि गांव की स्वच्छता व विकास आंकड़ों पर नहीं धरातल पर दिखना चाहिए। सभी नौ विकास खण्ड़ों की पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ व एपीओ को कड़े निर्देश दिए कि वह एक माह में कार्याें में प्रगति करके दिखाऐं अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

हैलट में इलाज कराने आने वाले पत्रकारों को प्राथमिकता पर मिलेगा इलाजः प्राचार्य डा. संजय काला

कानपुर: जन सामना संवाददाता। कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी की अगुवाई में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसवीएम के प्राचार्य डा. संजय काला से मिल कर उनसे मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर हो।
प्राचार्य डा. संजय काला ने पत्रकारों से भरोसा जताया कि पत्रकारों के इलाज के लिए और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष व महामंत्री ने प्राचार्य से पत्रकारों की जांच और इलाज की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की। प्राचार्य डा. संजय काला ने डाक्टरों की टीम के साथ हैलट के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्र को भी देखा।

Read More »

फसल अवशेषों में कभी भी आग न लगायें: डॉ. रविंद्र कुमार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा द्वारा गांव गढी दद्दी, विकासखंड चौमुहां में गांव स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक प्रसार प्रोफेसर अतुल सक्सेना, केंद्र प्रभारी डॉक्टर वाई. के. शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के प्रगतिशील कृषक छत्रपाल द्वारा की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र कुमार राजपूत ने किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में बताया कि किसान अपने खेत की पराली अथवा किसी भी तरह के फसल अवशेषों को खेत में मिलाएं, किसी भी तरह के फसल अवशेषों में कभी बिल्कुल भी आग न लगाएं।

Read More »