सहजनवा और दोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाइन के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी
दोहरीघाट-सहजनवा के बीच नई रेललाइन बनने से छपरा से लखनऊ के लिए गोरखपुर से अलग वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा
परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे
परियेाजना की अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्तर प्रदेश में सहजनवा और दोहरीघाट के बीच (81.17 किलोमीटर) लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के निर्माण पर कुल 1319.75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। परियोजना का काम 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। परियोजना का क्रियान्वयन उत्तर पूर्वी रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा किया जाएगा।
परियोजना ऐसी जगह शुरू की गई है जो सघन आबादी, आर्थिक रूप से पिछड़े और सड़क संपर्क सुविधाओं के अभाव वाला इलाका है। प्रस्तावित परियोजना से स्थानीय लोगों को रेल संपर्क सुविधा मिलने के साथ ही लघु उद्योगों के विकास में भी मदद मिलेगी। परियोजना की निर्माण अवधि के दौरान 19.48 लाख कार्य दिवस के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को रू 4-4 लाख की दी आर्थिक सहायता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि व साथ में उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्याम लाल बाल्मीकि जनपद कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत सफाई कर्मचारियों को नही होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को सारी सुविधाएं देकर कार्य कराना चाहिए। अगर इसमंे किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे अवगत कराया जाये।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने विगत दिनों हुई रूरा में सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियचों स्व0 सोनू बाल्मीकि तथा स्व0 नरेन्द्र बाल्मीकि की मृत्यु होने वाले परिजनों से भेंट कर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत स्व0 सोनू के पिता गोलन व स्व0 नरेन्द्र सिंह की पुत्री कु0 पिंकी को 4-4 लाख रू0 की आर्थिक राशि सौपते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सहायता राशि दी जायेगी।
मालवीय इंटर कालेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की दी गई जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मालवीय इण्टर कालेज मुंगीसापुर कानपुर देहात में बालिका सुरक्षा ’’कवच‘‘ जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा जागरूकता अभियान संबंधी बालिकाओ को जानकारी दी गई।
महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक रिचा तिवारी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के उपाय बताये गये, गुड टच बैड टच, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि के विषय में बताया गया। बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारे के माध्यम से बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कन्या सुमंगला योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। 181 महिला हेल्पलाइन से कांउसलर स्नेहा विश्वकर्मा द्वारा बालिकाओ को 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सारे टोल फ्री नं0 जैसे 1098, 1090, 101, 102, 108, 112 आदि के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस विभाग से बिहारघाट चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह जी एवं महिला का0 रंजना सोनकर जी द्वारा पुलिस सहायता, बालिका सुरक्षा 100 नम्बर के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार जी द्वारा प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद राठौर जी द्वाराबालिका सुरक्षा के प्रति सजग रहने तथा शिक्षा की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, विद्यालय के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहें।
साक्ष्य प्रस्तुत करें 31 जुलाई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी मुन्ना उर्फ राघवेन्द्र सिंह पुत्र हरिदत्त सिंह उर्फ महिपाल सिंह, उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पसुहा, थाना बिधूना, जनपद औरैया की दिनांक 04 जुलाई 2019 की प्रातः समय 6ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा की जा रही है।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 31 जुलाई 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना साक्षात्कार 19 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2019-20 के प्राप्त लक्ष्य के अन्तर्गत साक्षात्कार दिनांक 12 जुलाई 2019 को निरस्त हो जाने के कारण पुनः 19 जुलाई 2019 को निर्धारित की गयी है। जिन आवेदनकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर आवेदन आनलाइन किये गये है। उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2019 को प्रातः 11 बजे अपर जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय माती जिला कानपुर देहात में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता दिनांक 19 जुलाई को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थित हो अनुपस्थित होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
Read More »मिस एंड मिसेज कानपुर 2019 का आयोजन रॉयल मंदाकिनी होटल में होगा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज प्रेस वार्ता में वर्षा सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउंडेशन के बैनर तले नूरजहां मिस एंड मिसेज कानपुर 2019 का आयोजन साकेत नगर स्थित रॉयल मंदाकिनी होटल में होगा। आयोजन में अरविन्द सिंह, दीप्ती सिंह व पूर्व विधायक अजय कपूर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कानपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सिंगर ने बताया की आयोजन में लगभग 12 ग्रहणी व 20 युवतियां भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना तथा महिलाओं की एक अलग पहचान स्थापित करना है। आयोजन में निर्णायक मंडल में कानपुर की नेहा वर्मा, आकांक्षा बाजपेई, दर्शिता पाठक, इलाहाबाद से श्रद्धा कुशवाहा तथा लखनऊ से इंदु दीक्षित प्रवक्ता के रूप में प्रतीक त्रिवेदी, रीता वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर स्टॉपर के रूप में मिस इंडिया टीन अद्वितीय वर्मा, निर्णायक मंडल विजेता श्रीवास्तव, रजनी तिवारी इस प्रेस वार्ता में अभिलाष सिंह सेंगर, वर्षा सिंह, किरन गौतम, स्मिता खन्ना, दीपक गुप्ता, राघव, मो0 फरमान आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »बोल बम काँवरिया संघ करारी का जत्था कल होगा रवाना
डीजे की धुन में सैकड़ो काँवरिया जायेंगे बाबा बैद्यनाथ (देवघर)
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सावन शुरू होते ही कौशाम्बी जिले से जाने वाले कांवरियों का जत्था सभी नगर व गाँवो से रवाना होने लगा शिव भक्त इसी क्रम मे करारी नगर व आस पास के गांवो का पहला जत्था हर साल की तरह इस बार भी कल 18 जुलाई दिन वृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से डीजे व बैण्ड बाजा के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन के लिए होंगे रवाना वहां से सुल्तानगंज पहुंचकर माँ गंगा जी के जल को कंधे पर रख के 115 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करने के बाद बाबा बैधनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुसार करारी थाना अध्यक्ष ने कांवरियों की सुरछा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए है व करारी के नगर पंचायत अध्यक्ष ने कांवरियों के गुजरने वाले रास्ते की भी साफ सफाई का आदेश कर्मचारियो को दिया है ये जानकारी काँवरिया संघ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरवानी ने दिया है।
अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के लिये संचालित शादी अनुदान योजना साबित हो रही वरदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेटी की शादी पर काफी खर्च आता है। परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने पर समस्या और भी बढ़ जाती है। कई बार तो अपनी लाडली बेटी का ब्याह करने के लिए पिता को घर, जमीन आदि तक बेचने को मजबूर होना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकर ने अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान देने का प्राविधान किया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अल्पंसख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन तथा पारसी लाभान्वित होंगे। शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन की आय शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 रूपये वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 रूपये वार्षिक होनी चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक और आवेदक की बेटी का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते की पासबुक, बेटी की आयु प्रमाण पत्र, बेटी यदि दिव्यांग है तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यदि विधवा हो तो पति की मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा। शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 20 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। एक अभिभावक की अधिकतम 02 बेटियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य है।
संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी जवान की मौत
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज पीएसी 28 बटालियन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बताया यह जा रहा है कि रजनीश कुमार करहल मैनपुरी जनपद का रहने वाला था और 28 बटालियन पर वाटर गार्ड पर तैनात था। रजनीश कुमार को तैनाती के समय प्यास लगी और वह पानी पीने चला गया तभी अचानक रजनीश का पैर फिसल गया और पैर फिसलने के बाद कूलर से रजनीश कुमार टकरा गए। जिससे कूलर रजनीश कुमार के ऊपर गिर गया और रजनीश कुमार की कूलर की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही लोगों ने रजनीश को कूलर के नीचे दबा देखा वैसे ही तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे बटालियन सीओ निशान शर्मा ने बताया कि रजनीश की कूलर के नीचे दबकर मौत हुई है। लेकिन रजनीश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिससे पता चल पाएगा कि रजनीश की किस वजह से मौत हुई है। इसीलिए रजनीश की मौत की खबर रजनीश के परिवार वालों को बता दी गई है।
Read More »गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर सम्मानित हुए कलम-कला साधक
आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति के कार्यालय में बृजलोक साहित्य – कला – संस्कृति अकादमी के सौजन्य से देशभर के साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम गुरुपूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से जयकिशन सिंह एकलव्य को उनकी कलम साधना के लिए साहित्य साधक सम्मान उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन अन्य महानुभावों को सम्मानित किया गया वे हैं –
राहुल सिंह (मुंबई – महाराष्ट्र), रेशमा शेख (मुंबई – महाराष्ट्र), दिव्या कुमारी जैन (चित्तौड़गढ़ – राजस्थान), एस. डी. ओमी प्रताप (वाराणसी – उ. प्र.), डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव (फैजाबाद – उ. प्र.), भेरूलाल जैन (कलकत्ता – पं. बंगाल), सनातन कुमार वाजपेयी सनातन (जबलपुर – म. प्र.), बादल प्रयागवासी (प्रयागराज – उ. प्र.), शिव बक्श सागर प्रजापति (फैजाबाद – उ. प्र.), चित्रकार खलीक अहमद खाँ (फैजाबाद – उ. प्र.), सुनील कुमार दिवाकर (लखनऊ – उ. प्र.), शाह आलम (जालौन – उ. प्र.), आचार्य शीलक राम (रोहतक – हरियाणा), सी. एल. दीवाना हिन्दुस्तानी (रीवा – म. प्र.), श्रीमती आभा गुप्ता इन्दौरी (रीवा – म. प्र.), शंकर लाल माहेश्वरी (भीलवाडा – राजस्थान), गौरीशंकर वैश्य विनम्र (लखनऊ – उ. प्र.), आफताब आलम (मुंबई – महाराष्ट्र) आदि।