शहर के कई क्षेत्र में घूमी कपड़ा बैक कलेक्शन वैन
सैकड़ों की संख्या में कपड़े जमा किए
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीबों को ठण्ड में राहत दिलाने के लिए शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की ‘कपड़ा बैंक’ शहर भर में घूम-घूम कर कपड़े जमा कर रही है। सैकड़ों लोगों ने जनहित में अपने अनुपयोगी कपड़ों को कपड़ा बैंक में जमा किया।
रविवार को कपड़ा बैंक की कलेक्शन वैंन शहर के दक्षिण क्षेत्र में कपड़ों का कलेक्शन किया इसके बाद उत्तर क्षेत्र से कलेक्शन करते हुए कपड़ा बैंक में जमा किए गए कपड़ों को जमा किया। गौर तलब हो कि एकत्र किए गए कपड़े ‘कपड़ा बैंक’ द्वारा निर्धन-गरीब जरूरतमंदों को बाॅट दिए जाते हैं। संस्था के डाॅक्टर सत्येन्द्र कटियार, विपिन पटेल ने बताया कि शहर से बच्चों व बड़ों के तकरीबन सात सौ जोड़ी कपड़े जमा किए गए।
मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य है-कमलेश
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हमारे दार्शनिकों ऋषि मुनियों से जीवों पर दया, दान, धर्म आदि पुण्य कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं शास्त्रों में भी लिखा है, कि किसी को जाने अनजाने में कोई नुकसान मत पहुंचाने की कोशिश मत करो। मगर जीव जंतुओं और प्रकृति की रक्षा और अदृश्य रुप से या दृश्य रुप से सदैव भगवान करते हैं। मगर मानव द्वारा मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दीन दुखियों तथा जरुरतमंदों की मदद करने पर जो पुण्य उनकी दुआओं से मिलता है। वह कई सौ बार तीर्थयात्रा करने के बाद भी नहीं मिलता।
इतवार को यह विचार राधाकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी अलीगढ़ की संस्थापक एवं सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने मकर संक्राती के पावन पर जरुरतमंद महिला पुरुष व बच्चों को खिचड़ी, कम्बल व गर्म कपड़े बांटे जाने के दौरान प्रकट किए। श्रीमती यादव ने बताया कि मकर संक्राती पर्व सर्वाधिक दान करने का महोत्सव है। संस्था द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के दान पुण्य आदि किए जाते रहे हैं। जिससे जरुरतमंद और असहाय महिला व युवतियों किशोरियों का सर्वांगीण विकास शामिल है।
वाहनों के शीशों से उतरवाई काली फिल्म
सासनी, नीरज चक्रपाणि। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस व प्रशासन सख्त हो गया है। सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो, और मतदान शांतिपूर्ण हो सके।
पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक चार पहिया वाहन को चैक किया जा रहा है। जिन वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी है। उनकी फिल्म उतरवाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इतवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली चैराहा, हनुमान चैकी, गोहाना चैकी, खंडेलवाल पुलिस चैकी, के अलावा कई जागों पर चैकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतारी और वाहनों को चैक किया।
खिचड़ी भोज में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मकर संक्रान्ति के दूसरे दिन भी नगर के पोस्ट आफिस रोड व हमीरपुर रोड में खिचड़ी भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने तहरी प्रसाद ग्रहण किया। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार द्वारा हमीरपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर के बाहर पण्डाल लगा कर विगत वर्षों की भंति इस वर्ष भी पाॅच कुन्तल खिचड़ी का वितरण किया गया। हाइवे मार्ग से गुजरने वाले वाहन यात्री गाड़ियों राहगीरों आदि को रोक रोक कर तहरी दही अचार वितरित किया गया, इस मौके पर उदयवीर सिंह भदौरिया, राघवेन्द, बैजनाथ गुप्ता, राजी गुप्ता, गुड्डू मिस्त्री, तौफीक आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली। कस्बे के अति व्यस्त मार्ग पोस्ट आफिस रोड में सद्भावना सेवा समिति के तत्वाधान में प्रदीप मिश्रा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पप्पू मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष समिति की ओर से आयोजित हो रहा है।
Read More »मायावती का 61वाॅं जन्मदिवस धूमधाम से मनाया
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। कस्बे के स्टेशन रोड के सामने स्थित रविदास मन्दिर देव स्थल में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 61 वाॅं जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर प्रवेंद्र संखवार बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सरोज कुरील सपा छोड़कर बसपा में आए अरूण सचान पूर्व जिलापंचायत सदस्य तन्मय तिवारी, योगेन्द्र कुशवाहा, अमर निषाद ने बहन जी के संघर्षों एवं चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों को बताई और उनके जन्मदिवस पर उपहार के रूप में पाॅचवीं बार मुख्यमन्त्री बनाने का वायदा लिया।
Read More »अब भारत देख को रुठि गयौ भगवान……
मकर संक्राति पर काव्यनिशा में कवियों ने बांधा समां
सासनी, नीरज चक्रपाणि। मकर संक्राति पर्व पर शहर की सामाजिक साहित्यिक संस्था उद्घोष द्वारा शिक्षक नगर में काव्य निशा का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने मकर संक्राति को नव सृजन संस्कार सहित देश में एक दूसरे को भाईचारा एकता व अखंडता से जुड़े रहने का संदेश दिया।
शनिवार की देर शाम काव्य निशा का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि मुरारीलाल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं उसके सामने दीप प्रज्वलन करने के एवं व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कवि सुरेश चंद्र शर्मा ने सुनाया कि नए साल की चांदनी लाए नव संचार, नव आशा के सृजन से सजा रहे संसार। कवि रामनिवासी उपाध्याय ने सुनाया कि प्रजा के दुबले हाथों से ये ताज-ओ-तख्त मिलता है, मिले गर ताज पोशी तो रवैया सख्त मिलता है। गजलकार हनीफ संदली ने अपनी गजलों से कुछ इस प्रकार समां बांधा कि- मतलब के हैं रिश्ते नाते, मतलब की सब यारी है, यहां नहीं कोई किसी का देखी दुनियांदारी है। कवि महेन्द्र पाल ने सुनाया कि निर्वाचन कूं देखि कैं अकल भई हैरान, अब भारत देश कौ रुठि गयो भगवान।
अरूण सचान समर्थकों के साथ बसपा में शामिल
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस समारोह में जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे अरूण सचान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर बहन मायावती को पाॅचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिये घाटमपुर विधानसभा की सीट भारी बहुमत से जिताने के लिये बसपा की सदस्यता ग्रहण की। एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों के साथ पहुंचे अरूण सचान ने पार्टी की नीतियों एवं रीतियों सब मेरी हुईं और आज से मैं इस परिवार का सदस्य हूॅं और इसके हित कामयाबी के लिए सदैव तत्पर व सक्रिय रहूंगा।
Read More »खड़ंजा बिछाने में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सचिव ने कहा सही बन रहा है खड़ंजा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में प्रधान की दबगई का विरोध करने पर ग्रामीणों को प्रधान ने मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। वहीं सचिव से शिकायत की तो कहा कि सीसी कार्य मानक के अनुरुप हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया तो भी हल नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव पर मिलीभगत होने का अरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से गांव के सीसी कार्य की गुणवत्ता की जाॅच कराने की मांग की।
बड़ा गांव के दलवीर सिंह, शिवकुमार, देवदत्त, सुरेश ने बताया कि ग्राम प्रधान गांव की एक गली में सीसी कार्य करा रहे हैं। पुराने कार्यों में सीसी 4 इंच से ऊपर है। जबकि प्रधान द्वारा मात्र 2 इंच ही सीसी डलवाई जा रही है। टीटू, चंद्रभान, रतन सिंह, सिंटू, विवेक कुमार ने कहा कि रविवार की सुबह जैसे ही प्रधान से ग्रामीणों ने बात कही तो प्रधान ने दवंगई दिखाते हुए विरोध करने वाले ग्रामीणों पर अभियोग दर्ज कराने की धमकी दे डाली।
सौतेली भाभी के खिलाफ पिता ने लिखाया मुकदमा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में बीती रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव नगला करौंदा में हुई हत्या के मामले में आसपास के क्षेत्रों में चर्चा रही। लोग बेरहम सौतेली भाभी को कोसते रहे। वहीं पिता द्वारा लिखाई गई तहरीर के आधार पर पुलिस के साथ मौके पर जाकर फोरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आरोपी महिला को जेल भेजा गया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव करौंदा हुई छह वर्ष के मासूम आाकांशू की हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम के सदस्य गांव में सक्रिय रहे। टीम ने सरसों के खेत में जाकर साक्ष्य एकत्रित किए। टीम को चूडी विछीया, मौजा, टीषर्ट और जूते मिले। टीम ने उसको कब्जे में लेकर उसे जाॅच के लिए भेजेने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी महिला सावित्री देवी को जेल भेज दिया। विदित हो कि एक दिन पहले ही सावित्री देवी पत्नी श्रीकृश्ण निवासी नगला करौंदा थाना जसराना ने अपने सौतेले देवर आकांशू 6 पुत्र श्यामवीर की उस समय हत्या कर दी जब वो उसके साथ शौच करने खेतों की तरफ गया था। ग्रामीणों को आकांशू चार घंटे बाद बेहोशी की हालत में सरसों के खेत में मिला। ग्रामीण उसे उपचार के लिए शिकोहाबाद ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया।
आरएसएस द्वारा खिचड़ी भोज-सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चंद्रवती भवन राजेंद्र नगर में मकर संक्राति पर्व क उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।
जिसमें लगभग पांच सौ स्वयंसेवक एवं बहिनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप द्वारा की गई। विभाग प्रचारक आरयेंद्र ने अपने बौद्धिक में हिन्दुत्व की एकता पर जोर दिया तथा मकर संक्राति के पर्व पर प्रकाश डाला। महानगर सह सेवा प्रमुख सुरेश चंद्र, नगर कार्यवाह रामेकुमार, बौद्धिक प्रमुख डा. वीरेंद्र सिंह, शाखा प्रमुख स्वयंसेवक विमल कुमार एडवोकेट, बृजेश प्रधान, नरेंद्र, रोहित, सर्वेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे।