Saturday, November 16, 2024
Breaking News

गुर्जर समाज और सर्व समाज की दहेज बन्दी पर महापंचायत

फतेहाबाद/आगरा, राहुल परिहार। आगरा जिले के ब्लॉक फतेहाबाद के गांव रूपपुर में बाबा हरिगिरि महाराज के सानिध्य में गुर्जर समाज की दहेजबन्दी की महापंचायत हुई। पहले बाबा हरिगिरि महाराज ने देव नारायण भगवान के मन्दिर निर्माण की नीव रखी। बाबा हरिगिरि महाराज के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। बाबा जी के विचारों को सुनने के लिए भक्तों में उत्साह भरा हुआ था। जब बाबा जी दहेज बन्दी पर बोलने आये तो बाबा जी के जयकारे गूंजने लगे। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोंगो से आग्रह किया कि दहेज लेना और दहेज देना बन्द करो। अगर दहेज देना है तो ग्यारह सौ से ज्यादा नहीं दे सकते। बाबा हरिगिरि महाराज की अपील को समस्त गुर्जर समाज ने स्वीकार किया। बाबा हरि गिरि महाराज ने गुर्जर समाज को शराब, मृतभोज और शादियों में होने वाली फिजूलखर्चा से भी मुक्ति दिलाई है। जो अब तक वरदान साबित हुई है। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोगों को कड़ा संदेश भी दिया कि जो लोग दहेज बन्दी को स्वीकार नहीं करेंगे। उनको समाज में कोई अधिकार न मिले।

Read More »

केडीए उपाध्यक्ष ने पीएम आवास योजना महावीर नगर का किया निरीक्षण

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पनकी के महावीर नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बन रहे फ्लैटों का केडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण।
पनकी के महावीर नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 5040 फ्लैटों का केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने निरीक्षण कर योजना के बारे जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य को समय से पूरा किया जाये साथ ही योजना की विशेषताओं की जानकारी साइन बोर्ड पर लगाएं।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, सड़क, पार्क, विधुत कनेक्शन एंव पीएम आवास योजना से लगी निजी कास्तकारों की जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यरूप से मुख्य अभियंता डी सी श्रीवास्तव, अधीक्षण अभि. एस के नागर, अधि.अभि. आशू मित्तल, तहसीलदार आत्म स्वरूप श्रीवास्तव सहित सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Read More »

मुख्य सचिव से नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने भेंट की

राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल
प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं: मुख्य सचिव
डच कम्पनियों ने उ0प्र0 में निवेश किए जाने की इच्छा जतायी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय से आज यहां नीदरलैण्ड्स गणराज्य के राजदूत श्री मार्टेन वन डेन बर्ग की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों जैसे-पर्यावरण, डेयरी, कृषि, एग्रो प्रोसेसिंग, औद्यानिक विकास, चीनी उद्योग, पशुधन विकास, बायोफ्यूल एवं ग्रेजिंग इत्यादि के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।
मुख्य सचिव ने नीदरलैण्ड्स के राजदूत से प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में निवेश का एक उपयुक्त वातावरण बन रहा है। प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं।

Read More »

शिक्षित समाज दिला सकता है देश को नई पहचानः बघेल

मैथिल ब्राहमण महासभा द्वारा मनाई गई मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की जयंती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार को मैथिल ब्राहमण महासभा के तत्वाधान में मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित राॅयल गार्डन से हुआ। नगर भ्रमण के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा का समापन हुआ। उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा ही एक मात्र ऐसा मार्ग है जिसे प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ते। शिक्षित समाज से देश को नई पहचान मिलती है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाए जाने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

ग्रामीणों को मिला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का साथ

विकास कार्यो की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों के बीच पार्टी जिलाध्यक्ष
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो की मांग को लेकर 34 दिन से अनशन पर बैठे ग्रामीणों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का साथ मिल गया। पार्टी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए गांव का विकास कार्य कराए जाने की मांग की। विकास न होने पर ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी पर सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अजीम भाई अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन जिला स्तरीय अधिकारियों से समस्या का निदान कराए जाने को लेकर वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। ग्रामीण विगत 34 दिन से अनशन पर बैठे हैं लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने नहीं पहुंचा।

Read More »

छठ पूजाः व्रत रख महिलाओं ने किया प्रसाद वितरित

शाम को घर में बनाया खीर का प्रसाद, रेलवे काॅलोनी में चल रहा छठी महोत्सव
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रेलवे काॅलोनी में छठ पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। महिलाओं ने दिन भर व्रत रख शाम को खीर का प्रसाद तैयार किया। प्रसाद को लोगों में बांटकर पूजा अर्चना की गई।
रेलवे कर्मचारियों द्वारा छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह महिलाओं ने स्नान कर छठी माता की पूजा अर्चना की। उसके बाद व्रत शुरू किया। दिन भर व्रत रहने के बाद शाम को डूबते सूरज को अघ्र्य दिया और खीर का प्रसाद तैयार किया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और लोगों में उसका वितरण किया।

Read More »

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया प्रथम शिक्षामंत्री का जन्मदिन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बीडीएम कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद‘ का जन्मदिन‘ राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, के रूप में प्राचार्या डॉ. नीता सक्सेना की अध्यक्षता में मनाया गया। प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं के साथ छात्राओं ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी। छात्राओं शिवानी, शिखा शर्मा, मोना, आंकाक्षा, रीमा, दीक्षा द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा तोमर ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम ने शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षामंत्री बनने के बाद उनकी अगुवाई में सन् 1950 में संगीत नाटक अकादमी,साहित्य अकादमी और ललितकला अकादमी का गठन हुआ। इसके साथ ही अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमारानी जैन,दर्शना कुमारी,डॉ. विभा चैहान ने विचार व्यक्त किए। संस्कृत की प्रवक्ता डॉ. नीलम ने अबुल कलाम की जीवनी उनके व्यक्तित्व व उनके सामाजिक क्षेत्र मे अभूतपूर्व क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। अन्त में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विभा चैहान ने सभी का आभार प्रकट किया।

Read More »

एसपी सिटी ने नगर की बैकों में चलाया चैकिंग अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दीपावली अवकाश के बाद आज पांच दिन छुट्टी होने के बाद खुली बैकों में पुलिस प्रशासन की पेनी नजर रही। बैकों में आने वाले लोगो की सदन चैकिंग भी की गयी।
एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा नगर की विभिन्न बैकों में जाकर सदन चैकिंग अभियान चलाकर बैकों में आने जाने वालो लोगो को चैक किया। वही उनके आधार कार्ड पहचान पत्र आदि को भी चैक किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि दीपावली छ्ट्टी के बाद आज छः वे दिन बैक खुली है। जिसको लेकर बैकों में अधिक भीड रही पैसा निकालने वाले जमा करने वालो की सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक बैक पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। कुछ स्थानों पर संदिग्ध लोग देखाई देने पर उनकी गहनता से चैकिंग की। जांच पडताल के बाद उसको छोड दिया गया। नगर की मुख्य शाखा भारतीय स्टैट बैंक, पंजाब बैंक, सेन्ट्रेल बैक ओबीसी आईडीबीई, एफडीएफसी आदि बैक पहुंच कर चैकिंग की गयी।

 

Read More »

जिला बाल संरक्षण की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के सभी बेसहारा बच्चों के पुर्नवास की व्यवस्था की जायें। उन्हे सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान को समय पर दिलाया जायें तथा जो बच्चें मजबूरी भिक्षा वृत्ति, बाल श्रम या अन्य कार्याें को कर रहे हैं उन्हे तत्काल इससे मुक्ति दिलाने के प्रयास किये जाये एवं जनपद के समस्त बच्चों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधायें समय पर उपलब्ध कराई जायें।
यह निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक के दौरान दिये। उन्होने गत बैठक के कार्यवृत्त के सभी बिन्दुओं पर विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त अनुपालन आख्या की समीक्षा भी की तथा जिन विभागों से अभी तक अनुपालन प्राप्त नही हुआ उन्हे तत्काल अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये करने के निर्देश दिये। राजकीय रेलवे पुलिस जैसे महत्वपूर्ण विभाग से कोई प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दियें तथा अगली बैठक से अनिवार्य रूप से उपस्थित होेने को भी कहा।

Read More »

अनियंत्रित अर्टिका डिबाइडर से टकराकर पलटी, मां-बेटा समेत तीन की मौत

हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मचा कोहराम, शव पोस्टमार्टम को सैंफई भेजे
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। हरियाणा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार अर्टिका कार चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें मां-बेटा समेत तीन की मौत हो गई, जबकि बेटी और परिवार की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अर्टिका से निकाला और उपचार के लिए सैंफई अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन बहादुरगढ़ हरियाणा से सैंफई अस्पताल पहुंच गए।
हरियाणा के झझ्झर जिले के थाना क्षेत्र बहादुरगढ़ अंतर्गत यशोदानगर निवासी धर्मवीर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी स्वेता लखनऊ में एमबीबीएस कर रही है। दीपावली पर स्वेता घर पर आई हुई थी। रविवार सायं पूरा परिवार बेटी को छोड़ने लखनऊ जा रहा था।

Read More »