Saturday, November 16, 2024
Breaking News

युवक ने फाॅसी लगाकर की आत्म हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र लायक सिंह ने आज सुबह परिजनों से कहासुनी होने पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने कारण परिवार में आये दिन कलह होता था। जिससे वह काफी परेशान था।

Read More »

करंट लगने से युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला तेजपाल में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव का परिजनों ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला तेजपाल निवासी 32 वर्षीय उदयसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह अपने घर में कुछ कार्य कर रहा था। उसी दौरान घर में ही विद्युत तार टूट कर गिरने से उसके चिपक कर उसकी मेौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का परिजनों की सहायता से पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी निरीक्षण लोकेश भाटी ने बताया कि विद्युत करंट से किसान पुत्र की मौत हुई है किसान बीमा योजना के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डन्डे फायरिग तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्ष से तीन लोग लहु-लुहान हो गये। घायलों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने लाठी-डन्डो से मार लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द राठौर पुत्र राजेन्द्र सिंह 45 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र महाराज सिंह सहित उसका भतीजा 18 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह आदि लोग घायल हो गये। घायलो ने बताया कि उक्त लोगों में जमीनी विवाद के चलते आपस में मारपीट के साथ गोली भी चली। दोनो पक्षों सें फायरिग होने के बाद लाठीडन्डों से उक्त तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। सुरेन्दं सिंह घायल की माने तो उसका भाई राजेन्द्र सिंह सारी सम्पति को अपने लडको के नाम करना चहाता है। जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी है। आज मामला मारपीट तक पहुच गया।

Read More »

ताला चटकाकर चोरों ने उडायी हजारों की नगदी सोने चाॅदी के आभूषण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के रैपुरा रोड इन्द्राकालौनी में एक मकान का ताला चटकाते हुए अज्ञात चोरो ने हजारों की नगदी सोने-चाॅदी के आभूषण ले गये। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह घर पर आने पर हो सकी।
थाना उत्तर क्षेत्र के रैपुरा रोड इन्द्रानगर निवासी राघव वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा विगत रात्रि अपने घर का ताला लगाकर अपने दूसरे मकान में गया हुआ था। आज सुबह घर पर लोटा तो दरबाजे का ताला टूटा देख उसके होश उड गये। घर मे ंप्रवेश करने के बाद अन्दर का नजारा देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि सैफ से लगभग 20 हजार की नगदी सोने की चैन अॅगूठियों पायल आदि आभूषण अज्ञात चोर ले जा चुके थे। पीड़ित परिजनों ने डायल 100 को कई बार फोन किया लेकिन फोन नही उठा उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर जानकारी दी तो उन्होने कहा कि थाने आकर तहरीर दे जाओं।

Read More »

विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बीमार यात्री की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बिहार से दिल्ली की ओर यात्रा कर रहे बीमार यात्री की इटावा शिकोहाबाद के मध्य मौत हो गयी। जिसको टूण्डला जीआरपी ने ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बिहार प्रान्त के नया टोला भाऊ चैक भागलपुर निवासी 41 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र दीपनरायण अपनी पत्नी टिक्कु कुमारी साले मिथलेश कुमार, बहनोई अविलेश कुमार के साथ भागलपुर बिहार से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला आनन्द बिहार के कोच संख्या बी -3 सीट नम्बर 41.42.43.44 पर यात्रा कर रहे थे। इटावा से पूर्व सीने में दर्द उठने पर परिजनों ने घटना की जानकारी ट्रेन में चलने वाले टीटी को दी। लेकिन इटावा से शिकोहाबाद तक कोई उपचार न मिलने पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी ने टूण्डला रेलवे शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनो ने बताया कि समय चलते उपचार मिल जाता तो सम्भवतः उसकी जान बचायी जा सकती थी।

Read More »

दक्षिण क्षेत्र में जुआ सट्टे का कारोबार जोरो पर

आठ जुआरियों को थाना प्रभारी ने दबोचा पांच के खिलाफ कार्यवाही तीन हो छोड़ा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने पैमेश्वर गेट मढ़ावार स्कूल के समीप से जुआ खेल रहे आठ लोगो को दबोच लिया। पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। जबकि तीन लोगो को नाबालिक होने पर सौदेबाजी करते हुए थाने से छोड दिया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट टीला मोहल्ला आदि इलाकों में जुआ सट्टे का कारोबार जोरो पर चल रहा है। जिसकी जानकारी एसएसपी तक लोगो द्वारा की जा चुकी है। एसएसपी के आदेशानुसार विगत रात्रि में थाना दक्षिण प्रभारी विनोद कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ दबिश देकर जुआ खेलते आठ लोगो को दबोच लिया। जिनमें से मालवीय नगर निवासी लाल बहादुर पुत्र मेबाराम , सचिन पुत्र प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पू, 24 वर्षीय रामकुमार,पुत्र ओमप्रकाश, राजपूताना निवासी 18 वर्षीय शिवशंकर पुत्र स्व0 रामबाबू, 18 वर्षीय राजेश पुत्र नबाब सिंह के खिलाफ बालिग होने पर सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक पंकज पुत्र कालीचरन, राजा एक कच्चीलाल के पुत्र को सौदे बाजी करने के साथ थाने से शनिवार की सुबह छोड दिया गया। सूत्रों की माने तो थाना दक्षिण क्षेत्र में पुलिस की देखरेख में टीला मोहल्ला पर रात होते ही दीवार पर टीवी लगाकर जमकर आईपीएल मैच पर सट्टे वाजी करायी जाती है। क्षेत्रीय पुलिस को बताया जा रहा है सफेद पोस लोगो का संरक्षण मिल रहा है।

Read More »

ब्राह्मण हुए एकजुट झुका प्रशासन

सासनी, जन सामना ब्यूरो। पिछले माह 18 अप्रैल को कस्बा में ब्राह्मणों द्वारा भगवान परशुराम जंयती निकाले जाते वक्त एसएचओ प्रदीप कुमार द्वारा एसडीएम के आदेश से सात थानों की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी का बुलाए जाने तथा बाद में ब्राह्मणों के खिलाफ धारा 144 का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए धारा 188 की कार्रवाई की गई थी। जिसमें 26 लोग नामजद और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में ब्राह्मणों में काफी रोष छा गया था। जिसे लेकर ब्राह्मण एकजुट हुए और आंदोलन की आग में कूद पडे। जिसे लेकर प्रशासन को केवल झुकना पडा, और ब्राह्मणों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस ले लिया।  शुक्रवार को ब्राह्मणों पर परशुराम जयंती शोभायात्रा की गई कार्रवाई को लेकर अपने आदेश में एसडीएम अंजुम बी ने लिखा है कि 18 अप्रैल को पुलिस चालानी आख्यामें 26 लोगों के खिलाफ नोटिस अंतर्गत धारा 111 के अंतर्गत जारी किया गया था चालानी रिपोर्ट में मूल विवाद भगवान परशुराम जंयती शोभायात्रा निकाले जाने पर शांतिभंग का अंदेशा जताया था।

Read More »

लकड़ी का खोखा काटकर हजारों की चोरी

सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित गांव छौंडा रोड पर शराब के ठेका के सामने लकडी के खोखा में पींछे से तख्ते निकालकर अज्ञात चोर हजारों का बीडी गुटखा एवं अन्य सामान चोरी कर ले गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। गांव नगलागढू निवासी संतोष पुत्र चूरामन गांव छौंडा रोड पर स्थित देशी शराब का ठेका के सामने लकडी के खोखे में दुकान लगाकर बीडी सिगरेट आदि बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते है। कि गुरूवार की देर शाम वह रोजना की भांति अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। तभी रात को अज्ञात चोरों ने खोखे के पीछे से तख्ते निकालकर दुकान में रखे बीडी, गुटखा, अंडे, गैस सिलेंडर, आदि हजारांे रूपये का सामन चोरी कर लिया। दुकान स्वामी जब सुबह आया तो दुकान में हुई चोरी को देखकर उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीर एवं स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई। पीडित का कहना है कि कई बार 100 नंबर पर फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीडित जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने तहरीर तो ले ली मगर मौके पर पहुंचने की जेहमत नहीं उठाई। फिलहाल पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस क्या कार्रवाई करेगी यह एक विचारनीय बात है।

Read More »

एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक पकड़े

सासनी जन सामना ब्यूरो। एसडीएम अंजुम बी ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से ओवरलोडिंग कर गिट्टी ले जा रहे पांच ट्रौला कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। गुरूवार की देर रात अलीगढ दाऊद खां रेलवे लाइन पर डाली जाने वाली गिट्टियां लेकर जलेसर रोड की ओर जा रहे थे। इनपर जब पुलिस की नजर पडी तो ट्रौला ओवरलोड थे। जब पुलिस द्वारा ट्रौला चालकों को को रोका गया तो चालक ट्रौला छोडकर भाग गये। पुलिस ने पांच ट्रौला अपने कब्जे में ले लिए। तथा सूचना एसडीएम अंजुम बी को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम कोतवाली चैराहे पर पहुंच गई। जहां ट्रौला का वजन कराकर उनके खिलाफ जुर्माना करने के आदेश देते हुए चालान करा दिया। पुलिस ने पांच ट्रौला का ओवरलोडिंग के कारण चालान किया है। एसडीए ने बताया कि ट्रौला स्वामी द्वारा जुर्माना वसूलने के बाद ही कार्रवाई कर छोडा जाएगा।

Read More »

ट्रक की टक्कर से विक्रम दुर्घटनाग्रस्त एक दर्जन घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला के पास ट्रक की टक्कर से विक्रम दुर्घटनाग्रस्त हो गया विक्रम सवार करीब 15 सवारियां घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन करीब 6ः00 बजे घाटमपुर से सवारियां लादकर हमीरपुर जा रहे विक्रम टेंपो के गुजेला पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय विक्रम में टक्कर मार दी दुर्घटना में विक्रम सवार ग्राम हमीरा मऊ निवासी इंद्रपाल 65 वर्ष, हमीरपुर तेरहवीं में शामिल होने जा रहे जहानाबाद निवासी जुग्गी लाल 90 वर्ष, उनकी बहू सीता 30 वर्ष, पौत्र बृज नंदन प्रसाद 14 वर्ष एवं 12 वर्ष अमित 10 वर्ष अंकित 8 वर्ष लक्ष्मी 6 वर्ष पुत्री कीर्ति 20 वर्ष पत्नी ओम प्रकाश ग्राम मधवापुर जहानाबाद ,जुबैदा 80 वर्ष पत्नी रज्जब अली निवासी कानपुर कोड़ा जहानाबाद निवासी शिवप्रसाद 65 वर्ष उसकी बहू सीता पत्नी राजकुमार रामजानकी 80 वर्ष पत्नी छेदालाल निवासी ग्राम बीबीपुर एवं विक्रम चालक धीरेंद्र सिंह 35 वर्ष पुत्र महावीर निवासी अलियापुर आदि सवारियां घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम चालक धीरेंद्र, जुबेदा, इंद्रपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से भाग निकला ट्रक को सजेती पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

Read More »