JAN SAAMNA DESK: मशहूर काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें एण्डटीवी के शोज ‘भाबीजी घर पर हैं‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखना बहुत अच्छा लगता है। वह इन दोनों ही शोज का भरपूर आनंद उठाते हैं। इन दोनों शोज की कहानी और बोली में जबर्दस्त कनपुरिया अंदाज को दिखाया गया है। राजू मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं, और इसलिये इन दोनों शोज के ‘हाई वोल्टेज फैन‘ हैं।
इन दोनों पसंदीदा शोज के बारे अपने विचार रखते हुये राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं कानपुर से हूं। मेरा परिवार और मैं एण्डटीवी पर ‘‘भाबी जी घर पर हैं‘ और ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘‘ को देखने का पूरा आनंद लेते हैं। दोनों ही शोज में एक अपनापन है और धांसू कनपुरिया जुमले हैं जो सभी को हंसाते हैं। हमने अभी तक इनका एक भी एपिसोड मिस नहीं किया है। मैं हप्पू सिंह और उनके परिवार से विशेष रूप से प्यार करता हूं, उनकी लगातार चलने वाली नोंक-झोंक और ठेठ कनपुरिया शब्द जैसे-न्योछावर कर दो, अरे दादा, गुर्दे छील देंगे, घुइयां के खेत में, कंटाप, नींबू निचोड़ देंगे, भौकाल, चिरांद, मेरे बेहद पसंदीदा हैं। सभी किरदारों का चिकई करने का अंदाज निराला है। मैं तो कहता हूँ, अगर आप यूपी या दिल्ली के निवासी हैं, आप बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि ये शोज अब डेन केबल के सभी पे पैक्स में उपलब्ध हैं। दोनों शोज के नए एपिसोड्स देख कर आप सभी हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएंगे।
राजू जी की बात का जवाब देते हुये, एण्ड टीवी के शो ‘‘हप्पू की उलटन-पलटन‘‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, ‘‘आपके असीम प्यार और प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद राजू जी। हम आपके बहुत आभारी हैं और हमारे अपने कानपुर के, और भारत के इतने बड़े और मशहूर हास्य अभिनेता से प्रशंसा पाकर हमें खुशी हो रही है। अब इस खुशी के साथ, हम एक और खुशी भी जोड़ देते हैं।
आसुस ने अल्ट्रा पॉवरफुल 11वीं जेनेरेशन के इंटेल® कोर™ प्रोसेसर्स के साथ अपने नये कंज्यूमर लैपटॉप लॉन्च किये

18 से 24 नवम्बर तक चलेगा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग न करने पर 192 वाहनों का किया गया चालान
प्रयागराज, जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 18.11.2020 से 24.11.2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस प्रचार वाहन 18.11.2020 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) राज कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया| जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं यात्रीकर अधिकारी विक्रान्त सिंह सम्मिलित रहें।
उपमुख्यमंत्री ने रेल उपरिगामी सेतु का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास
प्रयागराज, जन सामना। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रयाग रेलवे स्टेशन के निकट बक्शी बांध पर 5292.36 लाख लगभग 53 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। रेल उपरिगामी सेतु की लम्बाई 803.420 मीटर निर्धारित की गयी है। रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा। कार्य को पूर्ण करने का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण से बघाड़ा, दारागंज से आने.जाने वाले लोगो को रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा माघ मेला व कुम्भ मेला में आने वाले स्नानार्थिंयों के लिए भी यह उपरिगामी सेतु अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा। कहा कि यह उपरिगामी सेतु प्रयागराज के विकास में एक और कड़ी के रूप में है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में एक वर्ष के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, व्यापारी सहित सभी के विकास के लिए निरंतर तेजी से कार्य कर रही है।
एसपी ने कस्बा इंचार्ज को किया निलंबित
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा पुलिस चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात चौकी प्रभारी जयदीप सिंह को कार्यसरकार में कोई रुचि न लेने तथा दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों पर लगातार अनुपस्थित रहने के कारण पद से निलंबित कर लाइन ड्यूटी भेजा है।
एसपी विनीत जयसवाल ने अपने आदेश में कहा है, कि आये दिन ड्यूटी से गैरहाजिर रहने तथा कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह द्वारा शराब का सेवन कर जनता से अभद्र व्यवहार करने के फलस्वरुप जनता में पुलिस की छवि धूमिल की गयी है। कस्बा इंचार्ज द्वारा अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है। जिसके आधार पर एसएचओ द्वारा भेजी गई सासनी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना सासनी को अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, शिथिलता, अनुशानहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। तथा विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिये गये है ।
पूजा आई एण्ड हेल्थ क्लीनिक ने लगाया आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर
सासनी/ हाथरस, जन सामना। आज के माहौल में खान-पान तथा व्यस्तमय दिनचर्या के दौरान हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है, जहां तक अस्थमा, और शुगर तथा दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या दिन रात बढती जा रही है, इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, देशी अपनाओ और जीवन पाओ। यह विचार गांव रूदायन में पूजा आई एण्ड हेल्थ क्लीनिक हाथरस के बैनरतले आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान आयुर्वेद युवा डा. पूजा चौधरी तथा डा. जगवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। शिविर का शुभारंभ हनुमान पक्का मंदिर के सामने तिवारी मार्केट में पूर्व कानूनगो वीरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान करीब सौ से अधिक मरीजों की आधुनिक इलैक्ट्रो मैग्नेटिक बाॅडी एनालाइजर मशीनों द्वारा जांच की गई तथा उन्हें दवायें भी उपलब्ध कराई गई। डा. पूजा चौधरी ने बताया कि आज हमारे अनाजों में दवाओं के नाम पर विष परोसा जा रहा है, जिससे यह बीमारियों को बढावा मिल रहा है, यदि हम देशी अपनाये तो बीमारियों से निजात पा सकते हैं वहीं अंगे्रजी दवा एक साथ फायदा तो करती है|
जन सेवा केंद्र में बांटा गया आंगनबाड़ी का राशन
सासनी/ हाथरस, जन सामना आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दिया जाने वाला राशन गांव रूदायन में दुष्यंत जनसेवा एवं सीएससी केन्द्र के बैनरतले पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा सीएससी केन्द्र पर प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में बांटा गया। जिससे सही लाभार्थी को उक्त राशन का लाभ मिल सके। गांव रूदायन में चल रहे पार्वती स्वयं सहायता समूह में करीब दर्जनभर महिलायें वित्तीय सहायता प्राप्त कर काफी समय से कार्र कर रही है, इसकी क्रम में महिलाओं को प्रशासनिक अफसरों द्वारा आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा लाभार्थी को दिए जाने वाले राशन बांटने की कमान सौंप दी है। जिसे लेकर समूह की महिलाओं ने राशन आंगनबाडी तक पहुंचाया। समूह अध्यक्ष सरोज देवी सचिव विमलेश देवी तथा कोषाध्यक्ष माधवी चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आंगनबाडी कार्रकत्रियों द्वारा छह माह से तीस वर्ष तथा तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चे को एक किलो चावल, डेढ किलो गेहूं 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी घी, 400 ग्राम दूध, दिया जाता है, जो समूह के माध्यम से बांटा गया। वहीं गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाले मां के लिए एक किलो चावल, 2 किलो गेहू, 750 ग्राम दाल, 750 ग्राम देशी घी और 450 ग्राम दूध देने की व्यवस्था है।
बीमारी तंग महिला ने चूमा फांसी का फंदा
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपनी बीमारी से विक्षिप्त होकर फांसी का फंदा चूम लिया और मौत को गले लगा लिया। जिससे मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी हनुमान जी क्षेत्र के गांव नगला रूंद निवासी शिवकुमार कौशिक की पत्नी संगीता (30) काफी समय से शारीरिक रूप से बीमार थीं। काफी उपचार होने के बाद भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा था। परिजनों ने बताया कि रात को संगीता ने रोजाना की तरह खाना खाया दवायें भी लीं और कमरे में चली गई। जहां रात को उसने अपनी इहलीला समाप्त करने के लिए फांसी का रास्ता चुना और छत में लटके पंखे के कुंदे पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जिससे उसकी रात को ही मौत हो गई। सुबह परिजन जागे तो संगीता को पंखे पर लगी फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो सभी के पैरोंतले जमीन खिसक गई। घर में मचे कोहराम को सुनकर पड़ोसियों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पुलिस केा दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम परिजनों ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Read More »
चोरी गई बाइक सहित युवक दबोचा
सासनी/ हाथरस, जन सामना। स्थानीय लोगों ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित पकडकर पुलिस के हवाले किया है। जिसकी पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुार सासनी-विजयगढ रोड स्थित विधाता ओटोमोबाइल पर काम करने वाले मिस्त्री रामवीर दिनांक 28 अक्टूबर की शाम दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था। तभी उसने अपनी बाइक दुकान के बाहर खडी कर पास में ही सब्जी खरीदने चला गया। इसी बीच उसकी बाइक गायब हो गई। बाइक को काफी तलाशा मगर नहीं मिली। बुधवार को अचानक एक युवक रामवीर को रामवती पेट्रोल पंप के निकट बाइक सहित दिखाई दिया। जिसे शोर मचाने पर लोगों के सहयोग से रामवीर ने पकड लिया और पुलिस क हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, वहीं युवक निकट के ही एक गांव का बनाया जा रहा है।
पुलिस ने आधा दर्जन जुआरी पकडे़
सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मंदिरवाला से करीब आधा दर्जन जुआरियों को पकडकर जुआ एक्ट के तहत पाबंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह अपने हमराह हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार, कांस्टेबिल हिमांशु, श्यामवीर तथा एसएसआई कृतपाल सिंह के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें मोहल्ला मंदिरवाला कि के निकट खाली प्लाट में जुआ होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब एसएचओ मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तो जुआरियों में भगदड मच गई। इस बीच पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां पुलिस ने सत्यप्रकाश पुत्र तोताराम, रवि उर्फ हेमंत पुत्र धर्मपाल, महेश चंद्र पुत्र रामसिंह, सुल्तान पुत्र बाबूलाल, वीरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र महेश चंद्र निवासी मोहल्ला मंदिवाला कस्बा सासनी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »