Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

क्या मोबाइल भी फैला रहा है कोरोना संक्रमण

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सी एस आई आर ओ ने अपनी नई रिसर्च में दावा किया है, कि कोरोना वायरस मोबाइल फोन, करेंसी नोट्स और स्टील पर सबसे ज्यादा यानी 28 दिनों तक जीवित रह सकता है। जबकि ऐसी स्थितियों में फ्लू का वायरस केवल 17 दिनों तक जीवित रहता है। यह रिसर्च प्रयोगशाला के अंधेरे कमरे में 20 डिग्री तापमान पर की गई।तापमान जितना कम होता है,

Read More »

हाथ से हाथ को धोते रहो,कोरोना को भगाते रहो

विश्व हैंड वाश डे पर बालमंच के बच्चो ने हाथो को धुलकर दिया कोरोना भगाने का संदेश

लखनऊ। राजधानी में बच्चो को कल्चरल मंच प्रदान करने वाली सीटीसीएस फैमिली में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चो को हाथ धुलने को प्रेरित किया गया ताकि वे भी सजग हो सकें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने को।अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन से अजंली पांडेय के आवाहन पर सीटीसीएस फैमिली के निर्देशन में चल रहे, बाल मंच के सदस्यों द्वारा अपने बच्चो को हाथ धुलना बताया गया। अंजली पांडेय ने स्वयं भी हाथ धुलकर एवम मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी ।बाल मंच के निर्देशन में मुख्य रूप से अविका श्रीवास्तव, शाम्भबी शुक्ला,तृषा मिश्रा,कुमारी वैष्णवी,अदिरा श्रीवास्तव,श्रेया बिंदल,राध्या श्रीवास्तव एवं काव्या चतुर्वेदी सहित बच्चो के पेरेंट्स ने भाग लिया। 15 अक्टूबर को देश सहित विदेशों तक मे हाथो को समुचित तरह से धुलकर किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास एवं संदेश दिया जाता है।

Read More »

प्रा.वि. लदपुरा मे मनाया गया हैण्डवॉश डे

पीलीभीत । प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय लदपुराए पीलीभीत मे विश्व हैण्डवॉश डे के अवसर पर को हाथ धोने की सही विधि के बारे में बताया गया। उन्होने हाथ धोने की विशिष्ट विधि सुमनके पर चर्चा की।शिक्षक अभिषेक कुमार जी ने बताया कि खाना खाने से पहले व शौच के बाद हाथ अवश्य ही साबुन से धुले। कोरोना की बीमारी के दृष्टिगत हाथ धोना तो अब अति आवश्यक हो गया है क्योंकि कोरोना हाथों से ज्यादा ही फैलता है।अभिषेक जी ने सुमनके विधि से हाथ धोने की प्रक्रिया भी साझा की। उन्होनें बताया कि सबसे पहले हमे सामने यानी हथेली पर हाथ गीले करते हुये साबुन लगानी चाहिये। उसके बाद हाथों को आपस में रगड़ना चाहिये। उसके बाद हथेली के उलटी तरफ फिर उंगलियों के बीच मे और फिर दोनो हाथ के अंगूठे और फिर नाखूनों को आपस मे रगड़कर ठीक से साफ करे और अन्त में दोनो हाथो की कलाईयों को साफ़ करते हुये हाथों को पानी से धुल लें। हाथों को हवा में सुखायें या फिर साफ तौलिया से पोछ ले। हाथ साबुन या हैण्डवॉश से कम से कम एक मिनट अवश्य धोये। हाथ धोने की विधि सुमनके का वीडियो शिक्षक वसीम अख्तर की सहायता से बनाया गया। जिस वीडियो को शिक्षक अभिषेक द्वारा विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक सोशल मीडिया समूहों मे प्रेषित किया गया तथा सभी को हाथ धोने का संकल्प भी कराया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, शिक्षक वसीम अख्तर,शिक्षामित्र रहमत अली,रसोईया कलावती, गोदावरी व कुछ अभिभावक व बच्चें उपस्थित रहे।

Read More »

‘वो अजीब आदमी’

ये बात आज से इक्कीस वर्ष पहले की है। मैं अपने ससुराल में रहती थी मेरी बिटिया डेढ़ साल की थी।अक्सर जब उसे सर्दी खांसी या बुखार होने पर मैं अपने गांव से कभी अपने पति के साथ और कभी सासू मां के साथ हस्पताल लेके जाती तो हमारे गांव से दो गांव के बाद एक बस स्टाॅप पर बस का इंतजार करना पड़ता।उस जगह मुझे एक अधेड़ उम्र का अजीब सा आदमी बहुत गौर से देखा करता था जो शक्ल से बहुत शराबी और डरावना सा लगता था। कभी कभी हम जिस बस से शहर जाते उसमें भी वो मुझे दिख जाता वो मुझे अपने किसी परिचित की तरह देखता रहता मैं भी एक दो बार उसकी तरफ देखने के बाद मन ही मन कहती बड़ा अजीब आदमी है जहां देखो वहां मौजूद रहता है और मुझे क्यूं ये देखते रहता है। एक दिन मुझे अपनी सासू मां के साथ शहर से गांव को वापस आने में बहुत शाम हो गयी। हम किसी तरह एक भीड़ भरी बस से वापस उसी स्टाॅपेज तक तो आ गये पर वहां से अपने घर तक जाने के लिए हमें किसी दूसरे साधन की जरूरत थी । देखते ही देखते रात के आठ बज गए पर हम दूसरी बस नहीं पकड़ सके। जाड़े की रात थी और गांवों के सड़कों पर तो वैसे भी बहुत जल्दी ही सन्नाटा हो जाता है। धीरे धीरे जो भी आठ दस लोगों की भीड़ थी वो भी शायद अपने आशियाने को चल पड़ी हमने कुछ लोगों को ये कहते भी सुना कि अब कोई साधन नहीं मिलने वाला आखिरी बस जा चुकी थी पर हमसे किसी ने यह ना पूछा कि हमें कहां जाना था।

Read More »

इको कार की टक्कर से साइकिल सवार बालिका की मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक साइकिल पर सवार दो सगी बहनें कोचिंग पढ़ने जा रही तभी पीछे से आ रही इको कार ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक बहन की मौके पर मौत हो गई व दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। घायल बहन को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वही पुलिस ने कार को कब्जे में कर लिया है।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्वाति पाल (14) व उसकी बहन लकी(13) पुत्री देवेंद्र प्रताप सिंह पाल प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी वह साइकिल से अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए रसूलाबाद जा रही थी जैसें ही दो बहनें मलखानपुर गांव के सामने पहुंची वैसे ही पीछे से आ रही इको कार ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों बहने उछलकर रोड पर जा गिरी जिससे बड़ी बहन की मौके पर मौत हो गई व छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से रसूलाबाद सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना से हड़कंप मच गया। माँ सुमन का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने इको कार को अपने कब्जे में कर लिया है।

Read More »

सीओ देवेन्द्र मिश्र गैंगस्टर जय वाजपेयी ऑडियो टेप जाँच की मांग

लखनऊ, जन सामना। बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेन्द्र मिश्र तथा गैंगस्टर जय वाजपेयी की कथित बातचीत की जाँच एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आज दिवंगत सीओ देवेन्द्र मिश्रा तथा जय वाजपेयी के कानपुर निवासी पीयूष द्विवेदी के साथ कथित बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने रखा।
यह बातचीत देवेन्द्र मिश्र की तैनाती से जुड़ी हुई है और इसमें पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव तथा एसीएस होम अवनीश अवस्थी का बार-बार उल्लेख है।
यहाँ देवेन्द्र मिश्र यह दावा करते हैं कि अनंत देव ने अपना लखनऊ स्थित आवास कानपुर नगर के थानाध्यक्षों द्वारा दिए गए बिल्डिंग मटेरियल से बनवाया।

Read More »

नगर निगम टीम ने पंपलेट वितरण कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमारे के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते और कोविड-19 एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के क्रियान्वयन बनाने के लिए नगर आयुक्त ने छह टीमों का गठन किया। उक्त टीमों को नगर निगम सीमान्तर्गत मौहल्लों एवं मलिन बस्तियों में जाकर लगभग दस हजार पंपलेट्स का वितरण कराया गया। साथ ही जनता को स्वच्छता एवं संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जोनल सैनेटरी ऑफिसर दलबीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार, अरविंद भारती, सुदेश यादव, संजीव कुमार चौरसिया, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विपिन कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

मतदान को पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है-डीएम

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार एमजी इंटर काॅलेज में चल ररहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और उन्हे सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं अनुपस्थित रहे कर्मी गुरूवार को भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते है तो उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए। डीएम चंद्र विजय सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक निर्भीक रहकर कार्य करें। हर हाल में मतदान को पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। साथ ही कोरोना संक्रमण से भी अपने आपको बचाना है। सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मास्क, हैण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग कर संक्रमण से अपने आपको सुरक्षित रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होने मतदान कर्मियोंको बताया कि उप निर्वाचन कार्य में किसी भी लापरवाही की गुंजाइश नही है।

Read More »

अस्पताल में दो दिन मिलेगी अस्थि रोग विशेषज्ञ की सेवा

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। जिला संयुक्त चिकित्सालय में कई वर्षों से अस्थि रोग विशेषज्ञ कमी खल रही थी। तीन साल पूर्व डा. शिव कुमार अस्थि रोग विशेषज्ञ का अलीगढ स्थांतरण होने के बाद यहा अस्थि रोग विशेषज्ञ कि कमी थी। जिसके चलते लोग अपना यहा इलाज नही करा पाते थे। लेकिन नवागत सीएमएस डॉ आलोक कुमार के प्रयासों से अस्पताल को अस्थि रोग विशेषज्ञ मिल गया है। हालांकि फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में दो दिन अपनी सेवा दे पाएंगे। मंगलवार से उनकी सेवा शुरू हो गई है। अस्पताल में सर्जन रिशियन और अस्थि रोग विशेषज्ञ काफी समय से जरूरत महसूस हो रही थी। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की थी। सीएमएस आलोक कुमार ने चार्ज लेने के 15 दिन बाद एक अस्थि रोग विशेषक की व्यवस्था हुई है। डा मोहम्मद फारूख अहमद ने अस्पताल पहुंचकर कई मरीजो को प्लास्टर चढाया। सीएमएस ने बताया कि शीघ्र ही अन्य विशेषज्ञो कि सेवा शुरू कराई जाएगी।

Read More »

अनिल यादव ने फहराया ब्लैक पीक (कालानाग) पर तिरंगा

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही व वर्ल्ड रिकर्ड होल्डर पूर्व राष्ट्रीय धावक, यूथ आइकन फिरोजाबाद अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर गंगोत्री उत्तराखण्ड में ब्लैक पीक (कालानाग) 6387 मीटर ऊँची चोटी तिरंगा फहराया है। यह अभियान विकट एडवेंचर कम्पनी के साथ 28 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक चला। पर्वतारोही के 4 साथियो ने भी फहराया तिरंगा। अनिल यादव की टीम में हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश से उनके सहपाठी सामिल थे। पर्वतारोही 10 अक्टूबर की सुबह चोटी पर पहुंचे। पर्वतारोही दल अनिल यादव 2 अप्रैल से माउंट एवरेस्ट की चढाई करेंगे और फरवरी 2021 को इको चैलेंज अमेरिका मै प्रतिभाग करेंगे। पर्वतारोही इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ मित्रों व शुभचिंतकों को दिया है। पर्वतारोही की सफलता पर राॅयल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव उर्फ राजा पिलख्तर ने पर्वतारोही टीम के सदस्यों को कालानाग चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए शुभकामनाएं दी। और सरकार से मांग की कि प्रदेश के होनहार युवाओं को योगी सरकार आर्थिक रूप से मदद करें। जिससे कि अनिल यादव जैसे युवा देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

Read More »