Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रसूलाबाद तहसील सभागार में रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक का जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्देशों के आधार पर ही कार्यक्रम संपन्न होंगे।
जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तहसील स्तर के अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बीते दिनों में हम अपने कबीर महामारी से जन जन की सुरक्षा के लिए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ठीक उसी प्रकार जो भी गाइडलाइन परिवारों को मनाने को लेकर आई है उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा त्यौहार है जिसमें शासन द्वारा बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं।

Read More »

कहिंजरी से बनीपारा रूरा सड़क न बनने से लोगों में आक्रोश

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कहिंजरी से बनीपारा रूरा होते हुए मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते लोगों का चलना और निकलना तक दूभर हो जाता है। पिछले कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या के बाबत जानकारी दी गई। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते योगी सरकार के तमाम संकल्प बेमतलब साबित हो रहे हैं। कहिंजरी वाया बनीपारा से रूरा को जाने वाले मार्ग के बीच में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जहां मामूली सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Read More »

सतर्कता और जागरूकता बनाए रखें – डीपी शुक्ला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वैश्विक महामारी कोरोना अभी समाप्त नहीं हुई है। न ही उसकी कोई वैक्सीन आई है। इसलिए जितनी सतर्कता और जागरूकता पहले थी वैसी अभी भी बनाए रखें। तभी हम आप सुरक्षित रह सकेंगे। यह बात आरपीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला ने कही ।
बुधवार को कस्बे के आर पी एस इण्टर कॉलेज में कोविड 19 से बचाव हेतु व्यायाम शिक्षक जीतेंद्र त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समस्त शिक्षको के साथ शपथ ली व जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रधानाचार्य डी पी शुक्ला, अंग्रेजी माध्यम प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी व्यायाम शिक्षक जितेंद्र त्रिपाठी, अजय पाल यादव, उत्तम गुप्ता, बड़े बाबू व समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Read More »

हाथरस की बेटी पर लांछन और परिजनों पर आरोप का दौर, मानवाधिकारों की उड़ती धज्जियाँ, लोकतंत्र के लिए खतरनाक

भाजपा सरकार की फ़जीहत पर चल रहा मीडिया मैनेजमेंट !
हाथरस/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। हाथरस के बूलगढी की बेटी के साथ दरिंदगी मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना है। बेटी के जीते-जी और उसके मरने के बाद भी उसके साथ हुई ज्याद्ती ने इतिहास का काला पन्ना रच दिया है। इस पन्ने पर न वल्कि दोषियों की कलंक कथा दर्ज होगी अपितु सत्ता के हुक्काम और प्रशासन के हुक्मरान दोनों के विद्रूप चेहरों का चित्रण दर्शाया जाएगा। उस मीडिया की काली तस्वीर भी उकेरी जाएगी जिसने बेटी के न्याय को कम और राजनीति को तरजीह ज्यादा दी है। संवेदनहीनता की पराकष्ठा ही है कि बेटी के साथ ज्याद्ती पर ज्याद्ती होती रही और लोगों के बीच यह फैलाया जा रहा कि आरोपी और बेटी का प्रेम प्रसंग था, यह सच हो सकता है ! तो क्या बेटी दरिंदगी की हकदार बन गई? बेटी के भाई के साथ आरोपी की फोन वार्ता की काॅल डिटेल सामने आई है ! तो क्या बेटी मार डाली जाएगी? बेटी के माता-पिता-भाई रिश्तेदार बेटी के खोने के गम में टूट चुके है।

Read More »

17 UP गर्ल्स बटालियन NCC की तरफ से नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय वेबीनार

कानपुर नगर, जन सामना। कानपुर कन्या इंटर कॉलेज में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी की तरफ से कैडेटों को नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर विंग तथा जूनियर विंग के एनसीसी कैडेटों के द्वारा हिस्सा लिया गया, भारत सरकार द्वारा 2020 में लागू की गई नई शिक्षा नीति के नियम के प्रचार एवं प्रसार हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० मनोज शुक्ला ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपनी शिक्षा भारत में रहकर पूरी करने के उपरांत दूसरे देश में जाकर नौकरी करता है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

Read More »

खेग्रामस के लोगों ने निकाली शव यात्रा, लगाये तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे

चंदौली, दीपनारायण यादव। चकिया तहसील प्रशासन के जन आंदोलनों के प्रति अड़ियल रवैये से धरनारत लोगों में आक्रोश को बढ़ा रहा है। जिसका नतीजा है कि आज ताजपुर गढ़वा के लोग तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकालने पर मजबूर हुए। उक्त बातें स्थानीय ताजपुर गढ़वा धरना स्थल से संवेदनहीन तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकाल शिकारगंज चौराहे पर शव दहन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजयी राम ने कही।

Read More »

बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। पेड़ की छटाई कर रहे युवक की बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी वही परिजनों ने शव रख हंगामा कर मुआवजे की मांग करते रहे। वही परिजनों का रो ऱोकर बुरा हाल है उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने पीड़ित परिवार को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही एसडीओ ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार सांत्वना देकर उनकी समस्याओं को समाधान कराने के लिए जेई को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए। वही पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

Read More »

भूमि पैमाइस के समय दो पक्षो में लाठी डंडे चले 3 लोग घायल

प्रधानी चुनाव को देखते हुए गांवों में खेमेबंदी शुरू
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भारा मउ में राजस्व टीम द्वारा हड़िया उर भूमि की पैमाइस करते समय दो पक्षो में आपसी कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट दौरान 2 पुरुष सहित 1 महिला को चोटें आई है। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजने के साथ दोनो पक्षो का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
थाना रसूलाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे में ग्राम भारा मउ निवासिनी सुशीला कठेरिया ने कहा कि मेरे ही ग्राम के घनश्याम तिवारी के कारखाने की नाप जोख राजस्व टीम द्वारा की जा रही थी जहां वह मौजूद थी तभी हृदेश तिवारी हरनाम सिंह कुशवाहा अश्वनी अजित शुक्ला व आलोक कुमार सहित 2 अन्य अचानक जाति सूचक गाली गलौज कर ईंट पत्थर चलाकर लाठी डंडों मारपीट करने लगे मेरे रोने चिल्लाने पर मुझे बचाने के लिए राम जी तिवारी आ गए तो इतने में रूप सिंह व सरोज कठेरिया भी हाथों में कांता लेकर उपरोक्त सभी राम जी को बुरी तरह मारने पीटने लगे।

Read More »

फांसी के फन्दे पर लटकी मिली 3 बच्चों की मां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के जलेसर रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में तीन बच्चों की मां के अपने ही घर में आज फांसी के फंदे पर लटके मिलने से भारी सनसनी फैल गई है। वहीं परिवार मे कोहराम मच गया है। वहीं तीन बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई है।
बताते हैं जलेसर रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक संख्या 34 में रहने वाले व हलवाईगिरी का कार्य करने वाले विष्णु कुमार की करीब 35 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रीति आज अपने ही घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताया जाता है मृतका पर तीन बच्चे हैं और उनको रोता बिलखता छोड़ गई है। जबकि उसकी करीब 16 साल पूर्व शादी हुई थी।
उक्त संबंध में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र का कहना है कि मृतका का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

Read More »

बूलगढ़ी कांड में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

लखनऊ/हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के चर्चित हाथरस जनपद के बूलगढ़ी कांड के बाद आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीड़ित परिवार समेत यूपी सरकार के अफसरों से तमाम मुद्दों पर सवाल किए। मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने यूपी के डीजीपी, अपर मुख्य सचिव (गृह) और हाथरस जिला प्रशासन के अफसरों को तलब किया था। इसके अलावा हाई कोर्ट ने पीड़िता के परिवार के सभी पांच लोगों को भी यहां बुलाया था।
इस सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिवार ने हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए तीन तरह की मांग की। पीड़िता के परिवार ने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले को यूपी के बाहर के किसी राज्य में ट्रांसफर करने का आदेश दे। इसके अलावा परिवार ने अनुरोध किया कि सीबीआई जांच के सभी तथ्य जांच पूरी होने तक पूरी तरह से गोपनीय रखे जाएं, साथ ही जांच की अवधि में परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस मामले में अगली सुनवाई के लिये 2 नवम्बर नियत की गई है।

Read More »