Saturday, April 5, 2025
Breaking News

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 16 व 30 मार्च को

कानपुर देहात । अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय माती किशुनपुर में दिनांक 16 मार्च को 12:30 बजे तथा प्राथमिक विद्यालय बारा में दिनांक 30 मार्च को 12:30 बजे आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार अकबरपुर ने लोगों से अपील की है जन जागरूकता शिविरों में अधिक से अधिक लोग उपस्थित हो।

Read More »

किड्स कार्निवाल सेलिब्रेशन का रंगारंग आयोजन किया

कानपुर। जरौली फेस-2 स्थित अलब्राइट ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय ‘किड्स कार्निवाल सेलिब्रेशन’ का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। इस प्रोग्राम का आयोजन छोटे बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
समारोह का सुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाष स्मारक इंटर काॅलेज साकेत नगर की पूर्व प्राचार्य एवं अलब्राइट ग्लोबल स्कूल की संस्थापक मनोरमा मिश्रा ने फीता काटकर किया। किड्स कार्निवाल में पहुंचने वाले शहर भर के पेरेंट्स और बच्चों का स्कूल में परंपरागत बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ स्वागत किया गया।
एलकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय छात्रा आज्ञा कटियार, अस्मिता, माही, अग्रिमा, जस्मिन ने ‘तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला’ गीत में जबरदस्त डांस कर सभा में उपस्थित लोगों को तालियाँ बजाने के लिये मजबूर कर दिया। चुंदरी जयपुर से मंगवाई गीत में निष्ठा, मन्नत, आराध्या सिंह ने जबरदस्त फरफाॅर्मेन्स किया। इसके अलावा अन्य बच्चों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत के विभिन्न प्रांतों व धर्मों की सांस्कृतिक धरोहर का अहसास करा रहे थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना है, जिससे बच्चों में साहसिक, सामाजिक व व्यवहारिक समझ विकसित हो सके।

Read More »

मैसी फर्ग्यूसन ने ट्रैक्टर ग्राहकों के लिए मेगा लकी ड्राॅ का किया आयोजन

लखनऊ। टैफे-मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर्स ने एक मेगा कस्टमर मीट का आयोजन किया, जिसमें सौ से ज्यादा भाग्यशाली विजेताओं को सोने के सिक्के, मोटरसाइकल, टीवी एवं स्मार्टफोन जैसे अनेक पुरस्कार दिए गए। लखनऊ के वृंदावन काॅलोनी ग्राउंड्स में बिगत रविवार को आयोजित इस समारोह में लगभग 1700 लोगों ने हिस्सा लिया। दिन का आकर्षण थे अति प्रसन्न और उत्साहित उरई, जालौन जिले के भानु प्रताप, जिन्होंने जीता मैसी फर्ग्यूसन 5118 ट्रैक्टर, सब-20 एच.पी. श्रेणी में टैफे द्वारा किया गया नया लाॅन्च।
मैसी फर्ग्यूसन के लकी ड्राॅ में दो भाग्यशाली विजेताओं में से प्रत्येक ने एक मोटरसाइकल, 3 भाग्यशाली विजेताओं ने एल.ई.डी टीवी तथा 5 विजेताओं ने लेटेस्ट स्मार्टफोन जीते।
सीजन गोल्ड स्कीम के तहत (सितंबर-नवंबर 2019 में बेचे गए ट्रैक्टरों के मालिकों के लिए) कानपुर के राम स्वरूप कटियार को 100 ग्राम सोने का सिक्का, 11 ग्राहकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का, 31 ग्राहकों को 2 ग्राम सोने का सिक्का एवं 51 ग्राहकों को 1 ग्राम सोने का सिक्का दिया गया।
रविंद्र गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट – नेटवर्क स्ट्रेट्जी एवं अलाईड बिजनेस डेवलपमेंट, टैफे, ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सुल्तानपुर से एक प्रतिभागी, अमरनाथ राय ने कहा, ‘‘यूपी के किसानों के लिए टैफे का यह भव्य समारोह देखकर बहुत अच्छा लगा। इसमें हमने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों की विस्तृत श्रृंखला की क्षमताएं और खूबियाँ देखी, जो मेरे क्षेत्र में किसानों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कोई भी अन्य ट्रैक्टर मैसी ट्रैक्टर जितनी अच्छी क्वालिटी, भरोसा, उत्तम ईंधन खपत एवं रिसेल कीमत नहीं देता है।’

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई आरम्भ करते हुये कहा कि शासन महिला उत्पीडन मामले में बेहद गम्भीर है। महिला उत्पीडन के मामलों में दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई के दौरान छः प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें टापा कलां निवासी लक्ष्मी द्वारा अपने मायके पक्ष द्वारा अपने ससुर भूरी सिंह के विरूद्ध अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने, खेडा गणेश पुर निवासी राजरानी द्वारा बहु व बेटों के विरूद्ध घर से निकाले जाने, अरांव रोड सिरसागंज निवासी लक्ष्मी देवी द्वारा बहु व बेटों द्वारा व्यक्तिगत जमीन पर कब्जा किये जाने, नगला बरी निवासी यास्मीन द्वारा पति द्वारा उत्पीड़न कर घर से निकाल दिये जाने आदि की शिकायतें प्रमुख थी। शिकायतों को प्रष्ठाकित कर एवं दूरभाष पर निर्देश देकर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

होली से पहले पकड़ी गई 60 लाख की शराब, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ भागे आरोपी

⇒फिरोजाबाद में लाई गई थी हरियाणा मार्का की शराब, शिकोहाबाद में पकड़ा गया ट्रक
फिरोजाबाद। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपए की शराब बरामद की है। आबकारी विभाग की चार टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया। टीमों ने शिकोहाबाद के नौशहरा पुल के पास एक ट्रक को पकड़ा। टीमों को देख चालक और क्लीनर के साथ शराब माफिया ट्रक छोड़कर भाग गए। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है।
सीओ शिकोहाबाद इंदुप्रभा ने बताया कि सिरसागंज, शिकोहाबाद पुलिस की मदद से जिला आबकारी अधिकारी आरएस चैधरी को सूचना मिली कि होली पर हरियाणा से एक ट्रक शराब मंगाई गई है। जो शिकोहाबाद के रास्ते फिरोजाबाद पहुंचेगी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, कौशल कुमार, कवेर सिंह और आरके सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया। ये टीमों शिकोहाबाद नौशहरा पुल के पास सक्रिय हो गई। शराब से लदे ट्रक को आता देख आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने गति और बढ़ा दी। टीमों ने पीछा किया तो चालक, क्लीनर और शराब माफिया ट्रक को नौशहरा पुल के पास छोड़कर भाग गए। अधिकारियों ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच की और उसमें रखीं एक हजार से अधिक शराब की पेटियां बरामद कीं।

Read More »

शासन ने नामित पार्षदों की सूची की जारी

⇒पार्षदों घर बधाई देने वालों का लगा ताता
फिरोजाबाद। नगर निगम में नोमिनेट पार्षदों के चुने जाने से भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड पडी। रात्रि में एक दूसरे को बधाई देने का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
विगत देर सांय नगर निगम क्षेत्र में जैसे ही शासन से नामित पार्षदों की सूची जारी हुई। उसके बाद से ही नवनिर्वाचित नोमिनेट पार्षदों को बधाई देने का क्रम शुरू हो गया। इतना ही नही दल बदलू नेताओं द्वारा भी सत्ता भोग के लिए पार्षदों को बधाई देने के लिए उनके घर पहंुच गये। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि महानगर में शासन द्वारा लगभग पार्षदों को नामित किया गया है। सभी को पार्टी की ओर से बधाई है। नामित पार्षदों में शैलेन्द्र कुमार उर्फ संजय मिश्रा, सुभाष गोला, नेत्रपाल राजपूत, आनन्द अग्रवाल, ठा. उदय प्रताप, राखी गुप्ता, रामखिलाडी बाल्मीक, सुरेन्द्र राठौर, ब्रजेश, आशीष यादव आदि रहे।

Read More »

क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम रखे जाने की मांग

संस्था आप और हम ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
टूंडला। नगर की संस्था आप और हम के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर रखे जाने की मांग कते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम केपी सिंह तोमर को ज्ञापन देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी ने कहा कि क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने देश के नाम अपना जीवन कुर्बान कर दिया। ऐसे देशभक्त को सम्मान देने के लिए उनके नाम से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम किया जाए। राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहीदों का शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। उनके नाम से एयरपोर्ट का नाम रखा जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रभमीत सिंह, प्रतिपाल सिंह, दिलीप गौड़, रहीसपाल सिंह, बृजमोहन, विनीत जैन, करूणा निधि, बिंदुु शर्मा, रमेश पाराशर, संजय पाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

मायके वालों के सहयोग से नगदी व जेवर पार करने का आरोप

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम शाखाहारी निवासी युवक ने ससुराली जनों पर नकदी व जेवर मारपीट कर ले जाने की शिकायत पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाकाहारी निवासी श्रीकृष्ण के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर शिकायत की है कि उसकी शादी ग्राम बम्हौरा थाना घाटमपुर निवासी अन्नू के साथ हुई है। घरेलू विवाद हो जाने पर प्रार्थी की पत्नी ने दिनांक 1 मार्च को अपने मायके से फोन करके मां बहनों व अन्य मायके वालों को मेरे घर पर बुलाया। मैं अपनी परचून की दुकान का सामान खरीदने घाटमपुर गया हुआ था। जब वापस आया तो मेरी मां और भाई ने बताया कि मायके से आए लोगों ने मारपीट कर घर में रखे जेवरात चांदी की पायल,चांदी की हाफ पेटी, सोने के बाले, गले की माला व घर में रखे 41 हजार रुपया नगद मेरी पत्नी व उसके मायके वाले ले गए है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना सजेती व कोरिया पुलिस चैकी में की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

तीन भाषाओं में बोलने वाली विश्व की पहली ‘श्रीमद्भागवत गीता‘ का अनावरण

टूंडला। हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में बोलने वाली विश्व की पहली श्रीमद्भगवत गीता का नगर में अनावरण किया गया। केडीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में पाश्चात्य संस्कृति को भुलाकर भारतीय संस्कृति को अपनाने की अपील युवाओं से की गई। बोलने वाली श्रीमद्भगवत गीता को देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। श्रीमद्भगवत गीता पर अंकित चित्र और श्लोक पर एक मशीन को छुलाने से वह तीन भाषाओं में उसका व्याख्यान करने लगती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्ध भगत सिंह नोहवार ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र ने कहा कि पहली बार बोलती हुई श्रीमद्भगवत गीता उन्होंने देखी है। इससे युवा, वृद्ध और महिलाएं श्रीमद्भागवत गीता का स्वाध्याय कर सकेंगे। कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अधिक समय तक खांसी रहना, तेज बुखार आना, जुकाम बने रहना और शरीर में जकड़न होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें। डाॅ. अमित राजौरिया ने कहा कि बदलते परिवेश में युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। ऐसे में इस तरह के धार्मिक बोलने वाली गीता का अब कोई भी अनुश्रवण कर सकेगा। उन्होंने बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया।

Read More »

हाइवे पर बाइक सवार दंपति से बाइकर्स गैंग ने की लूट

टूंडला। फिरोजाबाद हाइवे पर बाइक सवार दंपति को बाइकर्स गैंग ने निशाना बना लिया। बाइक सवार बदमाश दंपत्ति से आभूषण, नगदी भरा बैग लूट ले गये। घटना के दौरान छींना-झपटी के बीच बाइक से गिरकर महिला घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश की, किंतु उनका कहीं पता न चला। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
फिरोजाबाद के थाना मटसेना अंतर्गत गांव दबरई निवासी नौवत सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश मंगलवार सायं किसी कार्य से आगरा गया था। उसके साथ उसकी पत्नी खुशबू व बच्चे भी थे। रात्रि सवा आठ बजे करीब जब उसकी बाइक टोल प्लाजा से निकली तभी पीछे से एक बाइक पर सवार आए तीन बदमाशों ने चलती बाइक से खुशबू के हाथ में लगे बैग को लूट लिया। अपत्याशित रूप से हुई इस घटना से खुशबू व उसके बच्चा बैग छींनने के दौरान बाइक से सड़क पर जा गिरे। बाइक से गिरने पर महिला गंभीर घायल हो गयी। वहीं बेटे को खरोंच तक नहीं आयी। बदमाशों द्वारा लूटे बैग में तीन अंगूठी, एक जंजीर, एक मंगलसूत्री सभी सोने के, पांच हजार रुपए तथा एक मोबाइल थे। उनके शोर-शराबे पर आते-जाते वाहन चालक रुक गये तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Read More »