फिरोजाबाद। आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किये जाने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को फूलमाला पहना कर नियमों के पालन किये जाने को जागरूक किया गया।
गुरूवार को एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के निर्देशन एवं सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गांधीपार्क चौराहे पर शहर की जनता को ट्रेफिक नियमो के प्रति जागरूक किये जाने को लेकर एक अभियान चालाया गया।
बाजार बंदी को लेकर घंटाघर बाजार समिति ने किया जनसंम्पर्क
फिरोजाबद। घंटाघर बाजार समिति के द्वारा घंटाघर चौराहा से खिड़की तक दुकानों के आगे लगने वाले टेलों को हटाये जाने के लिये विगत दिनो नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया था। साथ ही समस्या का समाधान ना होने पर शनिवार को एक बजे तक बाजार बंद किये जाने चेतावनी दी गई थी।
गुरूवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर बजार समिति के पदाधिकारियो द्वारा जनसमंपर्क कर दुकान स्वामियों से शनिवार को अपनी दुकानों को बंद करने की अपील की गई। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने सभी से कहा कि हमारा आंदोलन अपनी दुकान बंद करके शांति प्रिय ढंग से है। हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो व्यापार मंडल पूर्ण रूप से बाजार बंद करने पर विचार करने को बाध्य होगा।
ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट चौंपियनशिप में राजस्थान की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्ट बॉल क्रिकेट चौंपियन का आयोजन एस.आर.के कॉलेज के ग्राउंड में किया गया। जिसका विविधत उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि देवीचरण अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
ऑल इंडिया सॉफ्ट बॉल क्रिकेट चौंपियन में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड की महिला एवं पुरुष टीमों ने मार्च पास करते हुए एसपी सिटी को सलामी दी। उसके बाद मुख्य अतिथि एसपी सिटी रवि शंकर ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच जम्मू कश्मीर के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट होकर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरीजम्मू कश्मीर की टीम ने 4 विकट खोकर 100 रन ही बना सकी। इस प्रकार राजस्थान की टीम ने 36 रन से मैच जीत लिया।
सेल ने महाकुंभ मेला के लिए 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है। कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई स्टील की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं। सेल ने इससे पहले भी 2013 के प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान भी स्टील की आपूर्ति की थी, जो इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक आयोजन के लिए कंपनी के निरंतर योगदान को दर्शाता है।
सेल द्वारा आपूर्ति की गई स्टील महाकुंभ मेला – 2025 के सुचारू और सफल संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में किया गया है। इनमें पोंटून पुल, आवागमन मार्ग, अस्थायी स्टील पुल, सबस्टेशन और फ्लाईओवर शामिल हैं। इस स्टील आपूर्ति के प्रमुख कस्टमर्स में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तर प्रदेश राज्य पुल निगम, विद्युत बोर्ड और उनके आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।
फिरोजाबाद में ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ होगा आज
फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टवॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती गुप्ता स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 जनवरी को एस.आर. के कालेज ग्राउंड पर प्रात 10 बजे होगा। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी सिटी रवि शंकर, एसडीएम सदर कृतिराज, विशिष्ठ अतिथि देवीचरन अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, संजय मित्तल एफएम, डॉ. मयंक भटनागर, मोहन किशोर गुप्ता, डॉ प्रमोद सिरोठिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। यह जानकारी अनिल लहरी सचिव जिला सॉफ्ट बोल एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा दी गई है।
Read More »चौहान गुट के व्यापारियों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, पुलिस द्वारा दुकान पर बुलडोजर चलवाने का आरोप
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट लगातार व्यापारियों के शोषण की आवाज बुलंद करता रहता है, बावजूद जनपद के थानों में व्यापारियों के शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की अगुवाई में डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। जिसके बाद न्याय मांगने के साथ हल्लाबोल करते ज्ञापन सौंपा गया और कहा न्याय नहीं मिला तो व्यापारी सड़को पर उतरेंगे।
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलियाकोट में चौहान गुट के व्यापारियों के शोषण का मामला सामने आया जहां बताया गया कि दुकान मालिक बदरुन निशा, जमीला खातून व रहीशा बनो की चार दुकाने मौजूद है, जिसे पिछले 26 वर्षों से राम सुरेश, कृष्ण कुमार, अब्दुल सहाब, मो. सादिफ़ नामक व्यापारियों को किराए पर दी गई है, आरोप है कि खाली करवाने के विवाद में देर रात किला बाजार चौकी इंचार्ज की मिली भगत से जेसीबी चलवा दी गई। जबकि पूर्व में दिनांक 06 जनवरी 2025 को सिटी मजिस्ट्रेट को व्यापार मंडल की ओर से लिखित सूचना दी जा चुकी है, वहीं चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया गया था।
आरेडिका में प्रगति पत्रिका के दिसम्बर अंक का विमोचन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन तिवारी ने बताया कि आज आरेडिका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक में पिछली त्रैमासिक में राजभाषा पर किये गये कार्याे की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी होने वाले राजभाषा संबंधी क्रियाकलापों पर चर्चा की गई।
महाप्रबंधक महोदय ने प्रगति पत्रिका के दिसम्बर-2024 अंक का विमोचन किया । इस पत्रिका में समस्त विभागों से प्राप्त लेखों यथा काव्य संग्रह, कहानियां, संस्मरण, रेखाचित्र, आदि को शामिल किया गया। महाप्रबंधक महोदय ने प्रगति पत्रिका के इस अंक में प्रकाशित लेखों की सराहना की। मुख्य राजभाषा आधिकारी, रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रगति पत्रिका के तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नाबालिंग वाहन चालको पर कार्यवाही किये जाने की मांग
फिरोजााबद। इनस्प्रायर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें शहर की सडकों पर नाबालिको द्वारा चलाये जा रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष भुवनेश चन्द्रा ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर में बहुतायात संख्या में सवारी व मालवाहक ई-रिक्शा सडको पर पर दौड़ रहे है। यह यातायात नियमों की अनदेखी करते है। जिससे जाम के हालात उत्पन्न हो जाते है और यह आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते है। ज्यादातार ई-रिक्शा नाबालिंग बच्चे चला रहे है।
उत्तर प्रदेश महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम की हुई घोषणा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव साबिर और मुख्य चयन करता अनिल लहरी ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक स्व. सतीश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश महिला टीम की कप्तान नोएडा की कीर्ति शर्मा होगी। उत्तर प्रदेश महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम में कीर्ति शर्मा कप्तान, रेनू बघेल, आरजू सिंह, अंजू रानी, अनीशा, अंशिका, श्वेता वर्मा, हुमेरा, नंदिनी, रितु, छाया और रिया को चयनित किया गया है।
जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाएगा फिरोजाबाद महोत्सव
फिरोजाबाद। आगामी माह में लगने वाले फिरोजाबाद महोत्सव की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों ने बुधवार को मेला स्थल पीडी जैन कालेज मैदान का निरीक्षण किया। तहसील की टीम लगाकर महोत्सव स्थल की पैमाइश कराने के निर्देश दिए। जिससे मौजूद भूमि का उपयोग व्यवस्थित ढंग से किया जा सके। डीएम रमेश रंजन ने अधिकारिायों के साथ बुधवार को पीडी जैन इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर आयुक्त त्रर्षिराज, सीडीओं शत्रोहन वैश्य, एडीएम वि.रा. विशु राजा, पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव उपस्थित आदि ने पीडी जैन मैदान को देखा और अधीनस्थों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त सम्पूर्ण महोत्सव की प्लांिनंग कर प्रोपर डिजायनिंग करेंगे। छोटी-छोटी संगोष्ठियों के आयोजन हेतु 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले दो क्लोज हॉल बनाए जाए, जिससे वहां पर चर्चा-परिचर्चा की जा सके। महोत्सव में आवश्यकतानुसार स्टॉलों की संख्या बढाई जाऐं।