Wednesday, March 12, 2025
Breaking News

महाकुम्भ में मिल रहा श्रद्धालुओं को उपचारः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। महाकुम्भ के कोने-कोने में श्रद्धालुओं को उपचार मिल रहा है। अब तक दस हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। केंद्रीय अस्पताल के साथ-साथ अब अरैल के सब सेंट्रल हॉस्पिटल में भी ओपीडी शुरू हो गई है। सब सेंट्रल अस्पताल में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। मरीजों के सैंपल एकत्रित करने की भी सुविधा है। यह जानकारी रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है। श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परेड ग्राउंड पर स्थापित सेंट्रल हॉस्पिटल की ही तरह अरैल स्थित सेक्टर 24 में एक सब सेंट्रल हॉस्पिटल ने भी पूरी क्षमता से शुरू कर दिया गया है। यहां भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सर्दी के दौरान किसी भी मरीजों को परेशानी न हो, इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
उप्र के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अरैल स्थित 25 बेड वाला सब सेंट्रल अस्पताल भी अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है।

Read More »

स्थानीय व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार का किया विरोध

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशध्यक्ष मुकुंद मिश्र के आव्हान पर रविवार को आनलाइन व्यापार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन फतेहपुर सासंद नरेश उत्तम पटेल को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों के साथ में मिलकर दिया गया। कहा गया कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से स्थानीय व्यापारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसा ही अगर चलता रहा तो आने वाले समय में यह और भयावह स्थिति पैदा करेगी। इसलिए देश के प्रधानमंत्री से अपील है कि ऑनलाइन व्यापार को बंद करें जिससे कि स्थानीय व्यापारियों की जिंदगी और उनकी रोजी-रोटी चल सके।

Read More »

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चकिया, चन्दौली। स्थानीय थाने में गैंगस्टर एक्ट और अन्य के तहत दर्ज मुकदमें के वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे चन्दौली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 5 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित आरोपी सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जिला शामली हाल पता रुपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी और खुर्शीद अंसारी पुत्र ग्राम कुद्दुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को कछवा रोड सब्जी मंड़ी वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में सीएसआर हितधारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रूमा दे शर्मा सहित मुख्य चिकित्साधिकारी (जीवन ज्योति चिकित्सालय) डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता) श्रीमती प्रीति सिन्हा व उप महाप्रबंधक (सिविल) राजेश शर्मा आदि ने सम्मिलित होकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के उपायों पर चर्चा की।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परियोजना के सभी हितधारक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपकी सहायता से निरंतर रूप से व्यावसायिक संबंधों को मधुर बनाने में मदद मिलती है और परियोजना व आसपास के ग्रामीणों में सामंजस्य बना रहता है। एनटीपीसी ऊंचाहार का हमेशा का यह प्रयास रहता है कि जनकल्याण के सभी कार्यों में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।

Read More »

खेकड़ा नगरपालिका परिषद् बोर्ड में तीन करोड के प्रस्ताव पारित

खेकड़ा, बागपत। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए तीन करोड रूपये के सात प्रस्ताव पारित हुए। सभासदों ने पाठशाला मार्ग का निर्माण कार्य शुरू ना होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।
नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डाे के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर जोर दिया गया। कुल तीन करोड के सात प्रस्ताव पारित किए गए। सभासदों ने पाठशाला रोड का निर्माण कार्य शुरू ना होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति नाराजगी जताई। उन्होने जिलाधिकारी से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पाठशाला मार्ग का निर्माण तत्काल शुरू कराने की मांग की।

Read More »

गाजियाबाद टीएनसी ने जीता विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा का पहला मैच

खेकड़ा। स्वर्गीय जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा में शनिवार को रोमांचक मैच में गाजियाबाद टीएनसी ने दिल्ली पैंथर को पांच विकेट से हरा दिया। काठा गांव के एनएस क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली पैंथर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जिसमें संजय तन्नू ने 72 रन शानदार बनाए। गाजियाबाद की टीम के कप्तान मलिक ने दो विकेट और विपिन मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। जिसके जवाब में टीएनसी गाजियाबाद ने 15.5 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने आएं हुए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जनसुनवाई करते हुए कहा कि गंभीर प्रकरणों वाले मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारी उसी दिन त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जहां राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े हुए मामले हो वहां इन विभागों में जुड़े सभी अधिकारी संयुक्त रूप से आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराए।

Read More »

अस्पताल में तैनात डाक्टर की ड्यूटी पर ही मौत

फिरोजाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की मरीजों को देखते हुए अचानक मौत हो गई। देखते ही देखते डाक्टर ने दम तोड़ दिया। इस घटना को देख अस्पताल में कार्यरत डाक्टर और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई। परिवार में कोहराम मच गया। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले डा. अभिषेक वर्तमान में परिवार सहित आगरा में रहते हैं। विगत वर्ष 2019 से वह जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में तैनात थे। शनिवार को वह आगरा से अस्पताल आए। जहां मरीजों को भी देखा। दोपहर के समय मरीजों को देखते समय अचानक वह गिर गए और उन्हें घबराहट होने लगी। इसकी जानकारी होते ही अस्पताल में तैनात अन्य डाक्टर और अस्पताल कर्मचारी मौके पर आ गए। जहां डाक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को भी डाक्टरों ने घटना की जानकारी दे दी।

Read More »

स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाई की वितरित

विश्व बंधु शास्त्रीः खेकड़ा, बागपत। लहचौड़ा गांव मे स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों को जांच की। दवाईयों का वितरण किया। लहचौड़ा गांव में बुखार का प्रकोप बना हुआ हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर करीब 80 मरीजों की जांच की। उनको उपचार दिया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल,जुकाम, खांसी से पीड़ित पाये गए। उन्होने ग्रामीणों को जरूरी बचाव के उपाय भी बताए। उधर ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा ने भी ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव, साफ सफाई रखने की अपील की।

Read More »

सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से मरीजो को हो रही परेशानी

फिरोजाबाद। सरकारी ट्रामा सेंटर के समीप सर्विस रोड पर लगने वाला जाम आखिरकार खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। जाम के कारण मरीज को अपनी जान से भी हाथ धोने की नौबत आ जाती है, लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है।
ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला, जब एंबुलेंस जाम में फंस गई तो तीमारदार अपने मरीज को गोद में लेकर ही सरकारी ट्रामा सेंटर की ओर दौड़ते नजर आए। सर्विस रोड पर सरकारी ट्रामा सेंटर और प्राइवेट ट्रामा सेंटर के मध्य आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इतना ही नहीं एंबुलेंस के साथ-साथ प्रशासन की गाड़ियां भी फंस जाती हैं, फिर भी सड़क पर लगने वाले जाम की ओर किसी का ध्यान नहीं है।

Read More »