Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सपा महिला नगर अध्यक्ष ने 5 विधानसभा अध्यक्ष किया घोषित,ये हैं नए विधानसभा अध्यक्ष

कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी को ताकत देने के लिए एवं आगामी 2022 में चुनाव की नीतियों की तैयारियों को लेकर पांचो विधानसभा अध्यक्षों को घोषित किया!सीसामऊ विधानसभा शहनूर फातिमा,आर्य नगर शशी शर्मा,गोविंद नगर शाहीन फातिमा,कैंट डा0उमा मिश्रा,किदवई नगर ममता मिश्रा,को घोषित किया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन, व्यापार सभा से जितेंद्र जयसवाल उपस्थित हुए । सभी अतिथियों का शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया! महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः 2022 में मुख्यमंत्री बना कर परचम लहराना है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा महिलाओं को जोड़कर विपक्ष को ताकत दिखाने का काम करेगी! भाजपा सरकार में महंगाई, किसानों पर हो रहे अत्याचार, महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है।

Read More »

सरकारी कार्यालय बना मयखाना, ड्यूटी टाइम में छलक रहे जाम

वन क्षेत्राधिकारी राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी का कार्यालय ड्यूटी टाइम में बना दारू का अड्डा
क्लास वन रैंक के अधिकारी से लेकर फॉरेस्ट गार्ड सहित 5 कर्मचारी अधिकारी कार्यालय में पीते नजर आए दारू, कैमरे में हुए कैद
रेंजर जैसे बड़े पद पर तैनात है अधिकारी और कर्मचारी 
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफीसर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी एवं जांच कर कार्रवाई की बात कही है
इटावा। इटावा जनपद में वाइल्ड लाइफ क्षेत्रीय वन अधिकारी का कार्यालय दोपहर में ही दारू का अड्डा बन गया। दोपहर लगभग 2:00 बजे से 2:30 के मध्य दारू की बोतलें खुली, जाम से जाम टकराने लगे। जब इस बात की जानकारी मिलते ही मीडिया के कुछ लोग कार्यालय पहुंचे दरवाजा खोल के देखा तो वहां पर पांच कर्मचारी एवं अधिकारी सहित पैक लगा रहे थे। जिनमें से दो क्लास वन अफ़सर रैंक के अधिकारी (वन रेंजर) एवं तीन फारेस्ट गार्ड इसमें शामिल थे। जिनमें एक फॉरेस्ट गार्ड मीडिया के कैमरे को धक्का मार कर भाग खड़ा हुआ। अन्य चार शेष लोगों में दोनों अधिकारियों ने शराब पी रखी थी कि वह अपना नाम भी भूल गए।

Read More »

डीएम ने किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम 21 जनवरी के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास खण्ड सरवनखेडा के योगा पार्क में किसान कल्याण मिशन का आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में मेला/प्रदर्शनी का आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग के द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी उसकी तैयारी पहले से ही कर ले तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

Read More »

मैथा तहसील समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न

शिवली/कानपुर देहात। तहसील समाधान दिवस का अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया साथ ही अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर शिकायतों को जल्द जांच कराकर निस्तारण करने का आदेश दिया वही तहसील समाधान दिवस पर कुल 55 शिकायतें पहुंची जिनमे 2 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया वही शेष शिकायतों को जांच कर जल्द निस्तारण कर रिपोर्ट देने को कहा। वही लापरवाही करने वालो अधिकारियों व कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही लेखपालों द्वारा वरासतो में लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी हैं वही कानूनगो पर कार्यवाही न करने पर फटकार लगाई वही जल्द से जल्द शिकायतों को निस्तारण करने के आदेश दिए है। वही विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी के खिलाफ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर युवक ने समाधान में शिकायत की है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसकी सफलता के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्रीने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा “ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम कीसफलता का हम सभी ने उल्लास मनाया है। उनकी असाधारण ऊर्जा और जुनून पूरीश्रृंखला दौरान परिलक्षित हुआ है। साथ ही उनकी जीत की उत्कृष्ट अभिलाषा, उल्लेखनीय साहस और दृढ़ता भी सब ने देखी है। पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई!भविष्य की और अधिक उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें।

Read More »

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही : अपर जिलाधिकारी

रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार व परगनाधिकारी अंजू वर्मा,  पुलिस उपाधीक्षक राम शरन सिंह की मौजूदगी में संम्पन सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 68 शिकायते पंजीकृत की गई वही अधिकारी की सक्रियता के चलते 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने पुनः एक बार कर्मचारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में समय का ध्यान रखते हुए जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही अब बर्दाश्त नही की जाएगी।

Read More »

CDO की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन बालभवन के सभागार में आयोजित हुआ

कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील के अन्तर्गत सम्पूर्ण समधान दिवस का आयोजन बालभवन के सभागार में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुयी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। सम्पूर्ण समधान दिवस में आज जलकल की 05, पुलिस की 32, राजस्व की 21, विद्युत की 05, केडीए की 10, नगर निगम की 25 सहित अन्य विभागों की कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनके निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

Read More »

आयुक्त ने KDA द्वारा निर्मित PMAY की महावीर नगर योजना, पनकी साइट का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप परियोजनाओं में से एक है। साइट पर काम की प्रगति की समीक्षा करने और चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए, आयुक्त ने KDA द्वारा निर्मित PMAY की महावीर नगर योजन, पनकी साइट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में वीसी केडीए, मुख्य अभियंता केडीए और KDA के अन्य अधिकारी साथ में थे। आयुक्त द्वारा महत्वपूर्ण अवलोकन के बिंदु और निर्देश हैं: केडीए के पास PMAY योजना के तहत कुल 10076 आवासों का लक्ष्य है। सभी आवास 5 अलग-अलग साइटों पर निर्माणाधीन हैं।

Read More »

किसानों की आय होगी दोगुनी! किसान कल्याण मिशन शुरू

कानपुर नगर। शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों की वर्तमान आय को दो गुना करने के संकल्प को पूरा करने हेतु एक अभियान “किसान कल्याण मिशन” के रुप में चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जनपद में कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दो गुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रुप में चलाया जा रहा है।

Read More »

चुनाव और रैलियां हो रही है तो सरकारी भर्तियां क्यों नहीं.?

जारी आंकड़ों में देश भर में हरियाणा बेरोज़गारी में नम्बर एक पर है. यहाँ कि सरकार ने सभी भर्तियों को पंचवर्षीय योजना बनाकर रख दिया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कोर्ट की आड़ लेकर कोई भी भर्ती पूरी नहीं करना चाहता. नई भर्तियां तो दूर जिन नौकरियों के परीक्षा परिणाम आ चुके, उनके डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन भी बहाना बनाकर लटकाये हुए है. आई.टी.आई. अनुदेशकों की लगभग ३००० पदों के लिए भर्ती पिछले दस सालों से लटकी हुई है. आखिर सरकार क्यों इन बेरोजगार आवेदकों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. जे.बी.टी. की भर्ती किये आठ साल होने को आये. शिक्षा विभाग में लगभग ४०००० पद खाली पड़े है फिर भी सरकार कह रही कि हमने नौकरियां दी.
हरियाणा सरकार ने पिछले एक साल से नई भर्तियों पर रोक लगा रखी है, बहाना है कोरोना. जबकि इस दौरान चुनाव, रैलियां और आंदोलन खुलेआम जारी है. यही नहीं बेरोजगार युवाओं को लूटने के लिए प्रदेश की सबसे महंगी परीक्षा एचटेट सरकार ने मात्र पंद्रह दिनों में करवाकर अरबों रूपये एकत्रित कर लिए. जब बात इन एचटेट पास युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की आती है तो सरकार का सीधा-सा जवाब होता है कि हमारे पास शिक्षक पहले से ही सरप्लस है. अगर ऐसा है तो सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में हरियाणा शिक्षा विभाग में चालीस हज़ार अलग-अलग शिक्षकों के पद खाली क्यों है?

Read More »