Sunday, November 17, 2024
Breaking News

आत्मनिर्भरः नगरीय निकाय की तरह, ग्राम पंचायतें भी जुटाएंगी पैसा

⇒ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे समाधान दिवस, सचिव सुनेंगे समस्याएं
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं की तरह अब जनपद की ग्राम पंचायतें भी अपनी आय के स्रोत तलाशेंगी। यही आमदनी ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान दिवस लगेंगे जिनमें ग्राम पंचायत सचिव पूर्व निर्धारित नियत दिन और समय पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत 23 दिसम्बर को वेटरनरी विश्वविद्यालय के किसान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, सचिव सहायक विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि वह कहां से आय अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक एकत्रीकरण जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। नगर निगम द्वारा विकसित उपाय नामक ऐप के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

फिरोजाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि मां भारती के सच्चे व समर्पित सपूत और हमारे आदर्श ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सभी भाजपा कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने परम् श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए कहा वह एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया।

Read More »

अटल जी के जन्मोत्सव पर जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम

फिरोजाबाद। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए सिद्वांतों पर चलने का अनुसरण किया। वहीं मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, हरिओम शर्मा आचार्य, के.पी सिंह धनगर, भूरी सिंह बघेल, सत्यवीर गुप्ता, प्रमोद पाल बघेल, श्याम सिंह यादव, आशीष यादव, केशव देव कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम मंडल के बूथ सं. 69 महर्षि बाल्मिक वाटिका मुहल्ला दुली पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Read More »

लोक कल्याण समिति ने किया तुलसी पूजन

फिरोजाबाद। रविवार को लोक कल्याण समिति की उप उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल के संग पदाधिकारी ने सर्वप्रथम तुलसी माता का पूजन किया। तुलसी माता को चुनरी पहना कर व तिलक लगाकर आरती की। आरती के उपरांत समिति की महिलाओं ने तुलसी मैया की 108 परिक्रमा लगाई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव अग्रवाल ने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोराना से डरे नहीं डट कर मुकाबला करें। सरकार गाइडलाइंस का पालन करें और दो गज दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें। सुनील दत्त गुप्ता ने कहा आज तुलसी दिवस है। भारतीय सनातन संस्कृति की एक पहचान है।

Read More »

मैत्री मैंच में फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम रही विजयी

फिरोजाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर ओम ग्लास मैदान पर एक क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद वॉरियर्स ने आर्किड इलेवन को चार रनों से मात दी।
मैत्री मैंच में आर्किड इलेवन के कप्तान अचित मित्तल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्किड इलेवन की पूरी टीम छह विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। इस तरह फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम चार रन से मैंच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिरोजाबाद वॉरियर्स के खिलाड़ी अभिषेक जैन बिट्टू को प्रदान किया गया।

Read More »

माथुर वैश्य इंटरनेशनल एवं एफ.एच हॉस्पीटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल फिरोजाबाद डिस्ट्रिक-2 एवं एफ.एच हॉस्पीटल एत्मादपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया।
शिविर का शुभारम्भ एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं डा. रेहान फारुख फारुख वाइस चेयरमैन एफ.एच हॉस्पीटल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब के गवर्नर मुकेश कुमार गुप्ता मामा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।ं शिविर में डा. सिद्धांत, डा. खदीजा तनवीर, डा. जुबेर अंसारी, डा. सृष्टि सिंह, डा. राजीव निषाद, डा. सृष्टि आहूजा, डा. अच्छा ने नए रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाएं प्रदान की।ं जिन रोगियों का पथरी, अपेंडिक्स हर्निया एवं गर्भवती महिला महिलाओं को ऑपरेशन के लिए एफ.एच हॉस्पीटल बुलाया गया है। जहां सभी मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 30 नेत्र रोगियों को नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए एफ एच हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। डा. रेहान फारूक ने कहा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस के अवसर पर कैंप का आयोजन किया गया है।

Read More »

चंद्रनगर विकास परिषद व आरएसएस बाल विभाग ने आयोजित की चित्रकला व स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर महापुरूष रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे महापुरुषों के वेश में आकर्षण का केंद्र रहे। रूप सज्जा प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, स्वामी विवेकानंद, डॉ भीमराव अम्बेडकर, गुरु गोविंद साहिब, भगत सिंह, सहदेव, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी एवं श्रीराम दरबार की प्रस्तुति मनमोहक रही। प्रतियोगिता में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिधानों में कक्षा दो का छात्र आकषर्ण का केंद्र रहा। नन्हें-मुन्ने बच्चे महापुरुषों का संदेश अपनी मीठी-मीठी वाणी में बोल रहे थे। तो वहीं उनका स्वरूप देखते बन रहा था। निर्णायक मंडल में अतुल गुप्ता, बलवंत सिंह सलूजा, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, विभूति बहन, रामकुमार गुप्ता, विद्यार्थी कार्य विभाग प्रमुख कृष्णा आदि रहे। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप का स्वरूप बने आरव ने 300 में से 240 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गुरुगोविंद सिंह का स्वरूप बने अमन ने 300 में से 227 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

समाज को एकजुट और शिक्षित करने का विधायक ने दिया संदेश

सुमेरपुर, हमीरपुर। महाराजा खेत सिंह की जयंती पर खंगार समाज ने एकजुट होकर समाज को शिक्षित बनाने, रोजगार के अवसर तलाशने पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि जब तक समाज एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेगा तब तक उसे राजनीतिक पहचान नहीं प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कस्बे के संस्थापक महाराजा सुमेर सिंह की प्रतिमा लगाने के साथ कस्बे में उनके नाम का मुख्य द्वार लगाने का भी ऐलान किया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती कस्बे के हरी प्रिया गार्डन में खंगार समाज के लोगों ने धूमधाम के साथ मनाई समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज प्रजापति ने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा तब तक राजनैतिक पहचान नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए समाज को शिक्षित बनाना बेहद जरूरी है। इसलिए सभी लोग समाज को शिक्षित बनाने के प्रयास करें। उन्होंने ऐलान किया कि वह कस्बे के संस्थापक सुमेर सिंह की प्रतिमा के साथ कस्बे के मुख्य द्वार का निर्माण उनके नाम से कराएंगे।
राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव सिंह खंगार ने कहा कि अंग्रेजों के समय हमारी जाति को अपराधी घोषित कर दिया गया था क्योंकि हमारी कौम निडर थी। हमने जंगलों में रहकर घास की रोटियां खाई हैं और संघर्ष किया है। अब समय समाज को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने का है।

Read More »

श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना में आधा दर्जन गार्ड निलंबित

-बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार की शाम हुई थी घटना
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले निजी सुरक्षा गार्डों पर गाज गिरी है। प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निजी सुरक्षा गार्ड मुहैया करने वाली कंपनी ने सभी छह आरोपित सुरक्षा गार्डों को कंपनी से निलंबित कर दिया है। साथ ही श्रद्धालु की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपित सुरक्षा गार्डों के खिलाफ थाने पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्यवाही शुक्रवार की शाम को करीब सात बजे श्रद्धालु और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट की घटना पर संज्ञान लेते हुए की गई है। श्रद्धालु और गार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से नॉन चार्जेबल रिपोर्ट दर्ज कर ली। गार्ड लोकेश की तरफ से दर्ज की गई एनसीआर में रवि और शिवम के खिलाफ धारा 323,504 लगाई गई है। जबकि श्रद्धालु युवक शिवम की तरफ से दर्ज कराई गई एनसीआर में गार्ड लोकेश के खिलाफ धारा 323 लगाई गई है। इस मारपीट की घटना में एक श्रद्धालु घायल हो गया था।

Read More »

दिल्ली के “आप” मंत्री सत्येंद्र जैन की जेल में कुर्सी-टेबल छिनी

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 15 दिनों के लिए आगंतुकों की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनके सेल में टेबल और कुर्सी जैसी ‘सुविधाएं’ हटा दी जाएंगी। सत्येंद्र जैन अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक आम कैदी की तरह रहेंगे।
यह कदम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा गठित एक समिति की सिफारिशों उठाया गया है। इस समिति में केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के एक प्रतिनिधि भी थे। सीसीटीवी वीडियो के लीक होने के बाद श्री जैन को मालिश करते हुए और अपने जेल कक्ष के अंदर आगंतुकों को आते दृजाते हुए दिखाया गया था। समिति ने यह भी कहा है कि उसने जेल के तत्कालीन प्रमुख संदीप गोयल की सत्येंद्र जैन के साथ ‘मिलीभगत’ पाई और मंत्री को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ देने के लिए श्री गोयल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की। समिति की सिफारिश पर सीमियर आईपीएस अधिकारी गोयल को निलंबित कर दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के नेता को वीडियो लीक की एक श्रृंखला में निशाना बनाया गया था, जब दिल्ली में प्रतिष्ठा का मुद्दा वाले नगर निगम (एससीडी) चुनावों के साथ-साथ गुजरात में राज्य के चुनावों में भाजपा के खिलाफ उनकी पार्टी का अभियान शिखर पर था। उनकी पार्टी ने मालिश को फिजियोथेरेपी और घर के बने भोजन के रूप में समझाया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीडियो लीक का मकसद केवल चुनाव में उनकी पार्टी ने यह कहते हुए विपक्ष को झुठलाने की कोशिश की थी कि ऐसा उन्हें डॉक्टरों और अदालतों ने मंजूरी से दी गई है। आप पार्टी के इस झिठे दावे के कारणँ आप पार्टी को खसा फजीहत हुई थी।

Read More »