Friday, November 15, 2024
Breaking News

विकास भवन में मास्टर ट्रेनर्स की हुई परीक्षा

फिरोजाबाद। सिविल लाइन दबरई में विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को अत्यंत दक्षतापूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी कार्मिक अधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता एवं आशीष कुमार पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में आयोजित किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी एवं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।

Read More »

नामांकन के आखिरी दिन जिला मुख्यालय पर रही चहल-पहल

⇒भाजपा व कांग्रेस सहित मेयर पद के लिए कुल नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन करने वालों की भीड़ लगी रही। सोमवार को मेयर पद के लिए भाजपा व कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर का नामांकन दाखिल कराने को प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, निकाय चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी डा. गोपाल अंजान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, चुनाव प्रभारी सत्यवीर गुप्ता के साथ अंदर प्रवेश किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

Read More »

नगर निगम ने अक्षय तृतीया, ईद उल फितर की शुरू की तैयारी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आगामी अक्षय तृतीया एवं ईद उल फितर के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम मथुरा वृन्दावन के सभी अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय में बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर उपस्थिति अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। अक्षय तृतीया पर श्री बांके बिहारी मन्दिर, सप्त देवालयों, श्री द्वारिकाधीश मन्दिर, श्रीकृष्ण जन्म स्थान, प्रेम मंदिर आदि प्रमुख मन्दिर पर तीन शिफ्टों में सफाई करने के साथ मुख्य मार्गों पर स्थित डलाव घरों को भी तीन शिफ्टों में साफ कराया जाएं।

Read More »

सपा, रालोद ने उतारे संयुक्त प्रत्याशी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। समाजवादी पार्टी और रालोद ने नगर निकाय चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारे हैं। नगर निगम वार्ड नम्बर 43 से पंडित लीला प्रधान गणेशरा ने हैंड पंप के चुनाव चिन्ह पर राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रमेश सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मथुरा नगर निगम चुनाव में महापौर के पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। लोकेश कुमार राही ने वार्ड नंबर 20 मथुरा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद के लिए नामांकन किया है।

Read More »

धार्मिक पर्यटन के लिए बड़ी प्लानिंग की जरूरतः हेमा मालिनी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि मथुरा वृंदावन में धार्मिक पर्यटन को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। मथुरा में पिछले दो साल में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ गई है। यहां बडे स्तर पर सौंदर्यीकरण होना है। धार्मिक पर्यटन को नियंत्रित करने के लिए बहुत बड़ी प्लानिंग की जरूरत है। इन सब चीजों को नियंत्रित करना होगा। इसके लिए नियोजित तरीके से काम मिलजुल कर करना होगा। ऐसे ही चलेगा तो बहुत मुश्किल है। सांसद हेमा मालिनी मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी। विनोद अग्रवाल की जीत का दावा भी किया। पिछले साल में जो काम होना था वह नहीं हुआ है।

Read More »

निकाय चुनावः राजनीतिक दलों ने रण में उतारे महारथी, बज उठी रणभेरी

⇒भाजपा से विनोद, कांग्रेस से राजकुमार, सपा से तुलसीराम मैदान में
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद में प्रतिष्ठित मथुरा वृंदावन नगर निगम मेयर पद का चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। भारतीय जनता पार्टी ने सबसे आखिर में देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर रविवार की देर शाम अपने पत्ते खोले। पार्टी में महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। हालांकि विनोद अग्रवाल के प्रत्याशी घोषित होने की अपुष्ट सूचनाएं लगातार पार्टी नेताओं की ओर से आ रही थीं। पुष्टि होने में विलंब को रणनीति बताते हुए सबसे आखिरी में पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।

Read More »

राया में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने किया नामांकन

मथुरा। कस्बा राया में नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सहित तीन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारो ने पर्चा दाखिल किया। वहीं वार्ड तीन से सभासद पद के लिए आस मोहम्मद पुत्र सलाम मोहम्मद, वार्ड 10 से अमित अग्रवाल ने तथा वार्ड 12 से रुखसाना पत्नी अयूब ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सादाबाद रोड स्थित कार्यालय से अपने समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर मे जनसंपर्क कर मांट तहसील में अपना नामांकन किया।

Read More »

सपा समर्थित प्रत्याशी पारसनाथ ने भरा पर्चा, ब्यापारी व सपा नेता, कार्यकर्ता रहे मौजूद 

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पारसनाथ का समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ओपी यादव, अमिताभ पांडेय, जिला सचिव राजेंद्र यादव श्री पूर्व नगर अध्यक्ष राफे राना रज्जू खान मुशीर अहमद आदि सभी समाजवादी पदाधिकारियों व शहर के व्यापारियों की उपस्थित में नामांकन दाखिल किया गया।

Read More »

सपा से शाहीन सुल्तान, भाजपा से ममता, बसपा से तबस्सुम और निर्दलीय अनु व उषा ने दाखिल किया नामांकन

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिले की ऊंचाहार नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सोमवार को तहसील मुख्यालय में निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार समेत बीजेपी, सपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। निर्दलीय उम्मीदवार अनु नवाब उर्फ अनुपमा ने अपने ससुर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो० सल्लन के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी शाहीन सुल्तान ने विधानसभा प्रभारी जगदेव यादव व ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

Read More »

विधायक और मंत्री के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची भाजपा प्रत्याशी 

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सदर विधानसभा क्षेत्र जनपद रायबरेली के नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया पत्नी डॉ. बीरबल ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें नगर वासियों से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सदर विधायक अदिति सिंह, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार दिनेश सिंह, राज्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी और भाजपा पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Read More »