Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मानवाधिकार सहायता संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

हाथरस। मानवाधिकार सहायता संघ के बैनर तले जिला टीम द्वारा कुन्नूर में हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी जवानों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।

Read More »

जल निगम के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, ज्ञापन

हाथरस। शहर के अमृत पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था जल निगम के खिलाफ सभासदों ने कार्यवाही की शुरूआत कर दी है। नगर पालिका के सभासद दल ने जल निगम पर मानकों को दरकिनार कर लापरवाही से कार्य करने एवँ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये बोर्ड बैठक बुलाने एवँ बोर्ड में प्रस्ताव लाने के लिये पालिकाध्यक्ष को पत्र सौंपा है। वही सभासदों ने नगर पालिका पहुँच कर अधिशासी अधिकारी को भी पत्र सौंपा है।

Read More »

कार्डधारकों को कराया राशन वितरण

हाथरस। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के तहत किला गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलापूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व क्षेत्रीय सभासद अजय राज राशन डीलर के द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीकरगढ़ गांव निवासी अधेड़ महिला बहन के यहां निमंत्रण में गई हुई थी।घर वापस लौटते समय गांव के पास चौराहे पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट महिला समेत पांच घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें महिला समेत पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उक्त गांव में जमीन के कब्जे को लेकर ज्ञानवती व राजकुमार के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है।

Read More »

खानकाह करीमियां सालाना उर्स हुआ आयोजित

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सलोन नगर स्थित रोजा खानकाह करिमियां नईमया मे वर्षों से चला आ रहा है।परंपरागत 344 उर्स में गागर की रस्म सज्जादा नशीन शाह अहमद हुसैन जाफरी की सरपरस्ती में हजारों की तादाद में मौजूद जायरीन की मौजूदगी में आयोजित हुआ।बीती रात रोशनी का आयोजन भी किया गया।रात में महफिल समा मे कव्वाली मे अवधी भाषा में कलाम पढ़े गए। इस मौके पर डॉक्टर जहीर हुसैन जाफरी हामिद जाफरी नसीर हुसैन जाफरी मंसूर जाफरी समेत तमाम जायरीन लोग मौजूद रहे।जाफरी ने बताया कि आने वाले जायरीनों के लिए ठहरने खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।मजार को पूरी तरह सजाया संवारा गया है।

Read More »

तहसील परिसर के आपूर्ति कार्यालय में लटका ताला,बाबू नदारद

ऊँचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। तहसील परिसर में स्थित आपूर्ति कार्यालय का ताला हमेशा बंद रहने से लोग परेशान हो रहे हैं ।
सोमवार को परेशान लोगों ने आपूर्ति कार्यालय के सामने खड़े होकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।लोगों का आरोप है कि एक महीने से लगातार परेशान हैं परंतु कभी बाबू मिलते हैं तो काम नहीं होता कभी कार्यालय बंद रहता है और आज तो कई घण्टे इंतजार के बाद भी आपूर्ति कार्यालय का ताला नहीं खुला।

Read More »

बोरे में मिला शव जांच में जुटी पुलिस क्षेत्र में मचा हड़कंप

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र महाराजगंज के अंतर्गत नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के पास की घटना।झाड़ियों के बीच बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।स्थानीय लोगों द्वारा हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंके जाने की जताई जा रही आशंका।पुलिस और संबंधित टीमें मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी।घटना स्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा।एडिशनल एसपी व एसओ नारायण कुमार कुशवाहा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये।पुलिस शव के पहचान कराए जाने की कर रही प्रयास।

Read More »

1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत रविवार की शाम को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई।जिसके पास से पुलिस ने ग्यारह सौ ग्राम गांजा बरामद किया।जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेजा है।रविवार की शाम अपटा गांव की नहर के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान एक युवक वहां से गुजरा।पुलिस को देखते ही वो भागने लगा।संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली।

Read More »

बेशकीमती जमीन पर फसल बो कर कब्जा करने की कोशिश जारी

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के सरायं परसू में ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन पर पड़ोस के गांव निवासी व्यक्ति द्वारा गेंहू की फसल बो दी गई है।ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। ग्राम प्रधान रामफेर पटेल ने की गई शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर पड़ोस के गांव मलकाना निवासी एक व्यक्ति द्वारा गेंहू की फसल बोकर कब्जा कर लिया गया है।

Read More »