एण्डटीवी के शो येशु के आगामी एपिसोड्स में, दर्शक रब्बी गुरूजी और येशु (विवान शाह) के बीच अशांति का माहौल देखेंगे। जोसफ (आर्य धर्मचंद कुमार) और मेरी (सोनाली निकम) के नए स्थान पर बसने के बाद, येशु गांव के बच्चों के साथ घुलने-मिलने लगता है और नए दोस्त बनाता है। बाद में, वह अपने पूरे परिवार के साथ रब्बी गुरूजी की सभा में शामिल होता है, जहां वह भक्तों को भगवान के साथ जोड़ने के उनके दावे पर अपनी असहमति जताता है। वही दूसरी तरफ, येशु का सभा में इस तरह बर्ताव करना मारिया (पूजा दीक्षित) को अच्छा नहीं लगता है।
Read More »जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है- निधि भारद्वाज
सासनी/हाथरस,जन सामना। किसी भी जरूरतमंद या गरीबी जीवन यापन करने वाले की मदद करने पर जो पुण्य प्राप्त होता है| वह कहीं सौ तीर्थ करने पर भी नहीं मिलता, वहीं गरीबों की मदद करने से जो उनके दिलों से निकली दुआ काम आती है वहां दवा काम नहीं करती।
यह विचार गांव रूदायन स्थित केडीपी पब्लिक स्कूल में कंबल वितरण के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार निधि भारद्वाज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक को अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छे कार्र करते रहना चाहिए। जिससे मन और आत्मा को शांति मिल सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विद्यालय प्रबंधक प्रशांत पाठक एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
सीओ सदर ने बताए छात्राओं का साइबर क्राइम से बचने के उपाय
हाथरस,जन सामना।आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में साइबर क्राइम सेल के तहत सीओ सदर रूचि गुप्ता ने छात्राओं को साइबरक्राइम से बचने के उपाय बताए। सीओ ने छात्राओं को बताया कि अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें इसका प्रयोग स्वयं करें या अत्यंत विश्वासनीय से कराये। साथ ही अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में बदलते रहे, जिससे आपके खाते की कोई अन्य जानकारी न कर सके। इसक अलावा अपना पासवर्ड हर तीन माह बाद बदलते रहें फेसबुक या फोन आदि का पासवर्ड स्ट्रांग बनायें जिससे कोई आपकी जानकारी न ले सके। इसके अलावा आने वाली अननाॅन काॅल का रिसीव न करें और बच्चों को भी स्नैप-चैट जैसे एप्स का प्रयोग करने की अनुमति न दें। अखवार या टीवी आदि पर देने वाले लुभावने विज्ञापनों से भी दूर रहे। क्योंकि सतर्कता साइबर क्राइम से बचाव है। इस दौरान साइबर क्राइम प्रभारी सुबोध मान, एसआई सोनम, हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव, गौरव पुरी एवं पुलिसकर्मी तथा विद्यालय की छात्रायें एवं शिक्षिकायें मौजूद थी।
Read More »ससुर की संपत्ति पर किया बहू ने कब्जा, तहसीलदार ने कराया मुक्त
हाथरस,जन सामना। सासनी के गांव नगला ताल मार्ग स्थित चंपाबाग के निकट एक ग्रामीण के मकान पर उसकी पुत्रबधू ने कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार निधि भारद्वाज ने कब्जा मुक्त कराकर बहू को उसके मायके भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार नगला ताल निवासी जहवाहर सिंह पुत्र हुलासीराम के चार पुत्र है, सभी पुत्रों को अलग-अलग मकान आदि भी दे रखा है। वहीं एक पुत्र की पत्नी ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया। इसे लेकर जवाहर सिंह ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। शिकायत जब तहसीलदार तक पहुंची तो उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांव नगला ताल पहुंचकर जवाहर सिंह के मकान को कब्जामुक्त कराया और बहू को उसके मकान में पहुंचाया। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना महिला एसआई सोनम, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मोत्सव
हाथरस,जन सामना। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 65 वां जन्मोत्सव बसपाईयों ने बडे ही धूमधाम से हाथरस के श्रीजी फार्म हाउस में मनाया। इस दौरान बसपाईयों ने केक काटी और बसपा जिलाध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने कहा 2022के विस चुनाव में प्रदेश में जीत का परचम लहराकर मायावती को तोहफा देंगे। जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव के नेतृत्व में मायावती का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा 2022में होने वाले विस चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन का तोहफा दिया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती दिलाने का संकल्प लेते हुए मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। कार्रक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह, मनोज सोनी, पूर्व विधायक गैंदा चौधरी, विजेन्द्र सिंह, संजीव काका, उमेश चौधरी, केसी निराला, देवेन्द्र राना, रणवीर सेंगर, हर्षकांत, भगवान सिंह कुशवाहा, ओमकार सिंह, रिंकू यादव, रवेन्द्र यादव, राजकपूर, शौबी कुरैशी, अजय सुमन, राघवेन्द्र, शिवकुमार माहौर, दिनेश भारती, सहित तमाम बसपाई मौजूद थे।
Read More »कृषि विभाग कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
हाथरस,जन सामना। कृषि विभाग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आज ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक पड़ने से मौत हो जाने से कृषि विभाग में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। जिला कृषि कार्यालय विकास भवन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करीब 40 वर्षीय करुण प्रकाश शर्मा को आज सुबह अपने ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पड़ गया। जिस पर उन्हें उनके साथी कर्मचारियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला बागला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं कृषि विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More »पालिका ने दुकानों के आगे कराया चिन्हांकन
हाथरस,जन सामना। शहर में बढ़ते अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर राहगीरों को निजात दिलाए जाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण को रोकने के लिए दुकानों के आगे चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है और दुकानों के आगे दुकान बढाकर लगाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज शहर के रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट व बेनीगंज में दुकानों के आगे चिन्हांकन का निशान लगाते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि चिन्हांकन की हद से बाहर दुकान लगाई गई| तो उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना किया जाएगा। चिन्हांकन के दौरान नगरपालिका के टीएस देवेंद्र कुमार, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा, सोनू शर्मा, आशीष अस्थाना, आरिफ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में विवाद, मजिस्ट्रेट ने कराया अंतिम संस्कार
हाथरस,जन सामना। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शमशान में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद की सूचना पाकर मौके पर तत्काल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं थाना पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर शमशान के विवाद को शांत कराया और मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। मुरसान क्षेत्र के गांव गदाई में आज परंपरागत रूढ़िवादी ऐतिहासिक परंपराओं के कारण गांव के वर्गों में मरघट एवं अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी सुचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व थाना मुरसान पुलिस फोर्स तत्काल पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों सामाजिक वर्गों से बातचीत कर सभी को समझाया गया कि गांव के मरघट एवं शमशान सभी ग्रामीण वासियों के लिए सार्वजनिक भूमि है एवं कोई वर्ग या व्यक्ति विशेष उस पर अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। सार्वजनिक भूमि पर सभी ग्रामीण वासियों का बराबर का अधिकार है एवं ग्रामीण सार्वजनिक मरघट पर सभी अंतिम संस्कार करने के लिए स्वतंत्र है। सार्वजनिक भूमि एवं केंद्रों पर जाति, धर्म इत्यादि के आधार पर किसी तरह का आधिपत्य या भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोनों पक्षों को इस संवैधानिक व्यवस्था के तहत सभी को समझा-बुझाकर प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का गांव के सार्वजनिक मरघट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया एवं सैकड़ों साल पुरानी इस रूढ़िवादी परंपरा का शांतिपूर्ण ढंग से सब की सूझबूझ से अंत करवाया गया।
Read More »व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबाें मजदूरों व व्यापारियों को खिलाया खाना
कानपुर,जन सामना। कुलीबाजार में 21 नवम्बर को हुए हादसे के बाद एक मकान की खुदाई चलने के दौरान बगल के मकान की ऊपरी हिस्से के गिरने के 55 दिन बाद भूतल की नीचे की 16 दुकानें खुली और खुली दुकानों के व्यापारियों ने भंडारा करके गरीबो, मजदूरों व व्यापारियों को खाना भी खिलाया। कानपुर आयरन एन्ड हार्डवेयर एसोसिएशन के महामंत्री विवेक मिश्र ए पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जखोदिया व शिव कुमार गुप्ता ने दुकानों व भंडारा स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों व्यापारियों का हौसला बढ़ाया व भंडारे में शामिल हुए। विशेष आमंत्रित व उपर के गिराउ हिस्से के बाद भूतल खण्ड की दुकानों को टूटने से बचाने में उपमुख्यमंत्री केशप्रसाद मौर्य तक मामला पहुंचा कर दुकानों को तोड़ने से रुकवाने में सहयोग करने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र से भंडारा का उदघाटन करवाकर मजदूरों को खाना वितरित करवाया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं में हमेशा उनके साथ हूँ! बिल्डिंग की 16 दुकानों के न टूटने व आज दुकानें खुलने से इस बिल्डिंग के व्यापारियों में मनोज खण्डेलवाल, रवी गुप्ता भल्लू, आशुतोष गुप्ता, एराज गुप्ता, आशीष जैन, संजय जैन आदि ने खुशी जाहिर की ।
Read More »कानपुर :वी वी एन इंटरटेनमेंट का ग्राउण्ड फिनालय हुआ सम्पन्न
कानपुर,जन सामना। वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया और दुर्गा लॉन के ओनर रजत गौर मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्कने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं। जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। जिसमें सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Read More »