राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की धोषणा के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर कयासों का दौर जारी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
माना जाता है कि केजरीवाल अपने उत्तारधिकारी के तौर पर एक ऐसे नाम पर विचार कर रहे हैं जो विधायकों को स्वीकार्य हों बल्कि पार्टी लिए चुनौती न बने। जाहिर है आप नेतृत्व एक ऐसे प्रमुख नेता को चुनना चाहेगा जो प्रमुख मुद्दों पर पार्टी की स्थिति को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सके और पार्टी के नेताओं के बीच व्यापक स्वीकार्य हो। शीर्ष पद के लिए आप जिन कुछ नमों पर विचार रही है उनमें आतिशी, सुनीता केजरीवाल, गोपाल राय और कुलदीप कुमार शामिल हैं।
आज ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की हुई बैठक में समझा जाता है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। हालांकि आप पार्टी के नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे तक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। है। केजरीवाल के संभावित उत्तराधिकारियों के नाम की चर्चा तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती।
आतिशी मार्लेना: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में एक नाम सबसे आगे है। वह कालकाजी की विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही आतिशी अपने सरकारी दायित्व के साथ-साथ पार्टी के कामकाज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सरकार के साथ पार्टी के कार्यक्रमों की वह प्रमुख चेहरा हैं। “आप” में उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो दिल्ली सरकार में पीडब्लूडी, शिक्षा, उच्च शिक्षा, योजना, बिजली और जल संसाधन जैसे 13 विभागों की मंत्री हैं। 2013 के चुनाम में आम आदमी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से संदेश भेजकर कहा था कि 15 अगस्त को उनकी गैरमौजूदगी में आतिशी ही झंडा फहराएंगी। लेकिन उनकी सलाह को नकारते हुए उपाराज्यपाल वीके सक्सेना ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया।
Read More »