Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

परम्परागत कार्यक्रमों को औपचारिक रूप से मनाने की अपील

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि, राम नवमी के दृष्टिगत आयोजनों के सम्बंध में आयोजकगणों के साथ कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से कराये जाने के सम्बंध में बैठक आहूत की। इस मौके जिलाधिकारी डाॅ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए वर्षो से चली आ रही परम्परा को औपचारिक रूप से मनाएं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दृष्टिगत सभी को सावधानी बरतनी होगी ताकि हमारा कानपुर इस महामारी से बचा रहे। इसके लिए सभी को सांकेतिक रूप से ही सबकी रजामंदी के साथ निकलने वाले जुलूसों, मन्दिरों में होने वाली भीड़ पर स्वतः नियंत्रण रखना है। इसके लिए सभी सक्रिय होकर देश हित में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और बड़े रूप में जवारे, जुलूस को सांकेतिक रूम में ही निकालें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Read More »

निर्भया के गुनहगारों को फांसी मिलने पर खुशी जतायी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। निर्भया के गुनहगारों को आखिरकार तिहाड़ जेल में शुक्रवार की सुबह फांसी दे दी गई। भले ही निर्भया आज हमारे बीच में नहीं है मगर उसकी यादें आज भी हमारे बीच मे बनी हुई है। वह दिन आज भी देशवासी भूल नहीं पाए हैं। यही वजह है कि जैसे ही निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा दी गई वैसे ही शहर में कई जगह जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर के किदवई नगर वाई ब्लाॅक में स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा को लेकर गली-गली घूमे। उन्होंने लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। समाजसेवी ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा क्योंकि तमाम कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बलात्कार के आरोपियों को फांसी दे दी गई।

Read More »

कोरोना से बचाव के लिये बताये उपाय

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण रेडक्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर एडविल्स प्रालि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना के बारे में बताया कि इसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। बताया कि इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। बचाव हेतु हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोना चाहिए।

Read More »

गौरैया बचाओ अभियानः थानाध्यक्ष को भेंट किया घोंसला

कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वरुप नगर थाने के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय को घोंसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर अश्विनी कुमार पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी। वहीं व्यापारियों ने इस अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसि( व्यक्तियों को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा। हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान पक्षियों को दाना और पानी दें तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियों को आसरा प्रदान करें। घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियों को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है जिससे उनका वंश बढ़ता है। विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रियों से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे। कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे।

Read More »

विन्ध्यवासिनी दरबार में प्रसाद चढ़ाने पर अनिश्चितकालीन पाबन्दी

विन्ध्याचल, मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पण्डा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का था। माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में आने वाली दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को लेकर जिलाप्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए दर्शनार्थियों को चरण स्पर्श व प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी। ऐसा निर्णय लेने का प्रमुख कारण दर्शनार्थियों की भीड़ को इकट्ठा न होने देना है।

Read More »

वृद्ध का शव पेड़ से लटकता मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

चन्दौली, दीपनारायण यादव। इलिया क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी पर बरगद के पेड़ से लटका बुजुर्ग का शव मिलने से आज रविवार की सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के विषय में बताया गया कि वह खरौझा गांव का रहने वाला था जिसका नाम बिहारी 58 वर्ष था। सूचना पर पहुंची इलिया थाने की पुलिस ने वृद्ध का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।
बताया गया कि खरौझा गांव निवासी बिहारी के पत्नी की मौत दस वर्ष पूर्व हो चुकी थी। चार पुत्र विजयी, टुन्नू, चेखुरी, पिंटू है जिनका मुख्य पेशा मजदूरी है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम वह घर से बिना बताए ही कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पहाड़ पर पेड के सहारे लटकते मिले शव से परिजनों का रो-रो कर बुरा हो रहा है।

Read More »

प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला किया गया आयोजन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार आज 15 मार्च को कुल 23 नगरीय प्रा0स्वा0 केन्द्रों एवं 61 ग्रामीण प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर आरोग्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके कारण आरोग्य मेला में लाभार्थियों ने भारी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आरोग्य मेले में 307 चिकित्सक एवं 1028 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 13706 मरीजों का परीक्षण, परामर्श, दवा वितरण, जाॅच तथा संदर्भन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को कुल 1370 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवाएं दी गयी, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी जागरूकता, जन्म पंजीकरण, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा, पूर्ण टीकाकरण परामर्श, परिवार नियोजन सम्बन्घी परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, सुविधाएं दी गयी। कुल 320 मरीजों का उच्चस्तरीय इकाइयों पर संदर्भन किया गया।

Read More »

गृह मंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले कुछ महीनों में जमीनी स्तर पर सुस्पष्ट बदलाव दृष्टिगोचर होने लगेगा।
श्री शाह ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा लगभग 40 मुद्दे उठाए जाने के बाद उनसे बातचीत करते हुए जोर देकर कहा कि सरकार का क्षेत्र में जनसांख्यिकीय परिवर्तन लाने का कोई इरादा नहीं है और ऐसी किसी भी बातचीत का बिल्कुल कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के राज्य बनने की उम्मीदों को पूरी करने के लिए जल्द से जल्द समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करेगी। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह बात कही थी और यहां तक कि उन्होंने भी 6 अगस्त, 2019 को लोकसभा के अपने भाषण में यही बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि यह भारत के हितों के लिए भी अच्छा है, क्योंकि यह क्षेत्र एक सीमावर्ती क्षेत्र है।

Read More »

रेल मंत्री द्वारा निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण

चन्दौली, दीपनारायण यादव। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पड़ाव स्थित पं० दीन दयाल उपाघ्याय स्मृति स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक पीडीडीयू नगर साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर  मंत्री जी का स्वागत किया गया। मंत्री जी द्वारा पं० दीन दयाल उपाघ्याय जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही पर्यटक स्थल के मैपचित्र को गहनापूर्वक देखा। इसके साथ कार्य को समयावधि में गुणवत्तापरक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रशिक्षण का आरंभ हुआ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र सरवनखेड़ा में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रथम बैंच के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का आरंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया एवं समस्त प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक रूप से भाग लिया। इस अवसर पर निष्ठा प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने मोटीवेशन स्पीच दी। तत्पश्चात आयोजित सत्र में एसआरपी आशीष द्विवेदी ने गतिविधियो के माध्यम से रोचक ढ़ग से नेतृत्व क्षमता तथा गणित शिक्षण के गुर बताये। केआरपी अतुल शुक्ला ने विद्यालय आधारित आंकलन के विभिन्न तरीकों को बताया। केआरपी राजेश सिंह ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को छात्रो में निखारने के लिये प्रशिक्षार्थियो को जानकारी दी। केआरपी सुरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय आधारित आंकलन एवं कक्षा शिक्षण पर प्रकाश डाला। केआरपी धर्मेंद्र शर्मा ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला। केआरपी महेंद्र कटियार ने पर्यावरण प्रदूषण व बच्चों को पढ़ाई की तरफ कैसे आकर्षित करें के संदर्भ में बताया।

Read More »