Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बीडीएम कॉलेज में किया उपजिलाधिकारी ने वृक्षारोपण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बीडीएम गल्र्स इंटर कॉलेज में श्रीवासुदेव फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में एसडीएम देवेन्द्र सिंह, समाजसेवी डॉ अजय कुमार आहूजा, बीडीएम इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुहालिया परवीन रही। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पेड़ों से हमें शुद्ध वायु मिलती है। लोगों को वृक्षारोपणके साथ ही उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लेना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, समाजसेवी हरिचरण सिंह चन्नी, सोनी गंभीर, मोहन यादव, कृष्णकांत, सुमित यादव, भोला यादव, वरुण गौड, सुदीप शर्मा, सहायक लिपिक पंकज शर्मा समेत स्कूल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Read More »

एमएलसी प्रत्याशी ने किया कॉलेजों में जनसंपर्क

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अटेवा मंडल अध्यक्ष खंड से शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी धर्म सिंह भदौरिया ने आज कॉलेजों में जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान जनपद के शिक्षकों द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया गया। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक एमएलसी हमारे बीच का सेवारत साथी होना चाहिए। उन्होंने इंटर कॉलेज डंडियामई, चौ. लाल सिंह इंटर कॉलेज खटुआमई, श्री कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर तिलियानी आदि कॉलेजों का दौरा किया। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने आगामी चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का वादा किया। जनसंपर्क के दौरान जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार कृष्णज, उपेंद्र यादव, विपिन यादव, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read More »

लेखपाल द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करने के खिलाफ, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लेखपाल द्वारा फर्जी और बनावटी दस्तावेज तैयार कर आवंटन की कार्यवाही की गई। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में फर्जी तरीके से आवंटन प्रक्रिया को दर्ज कर दिया। जिसे अपर जिलाधिकारी कोर्ट ने निरस्त कर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये।
राजस्व निरीक्षक अनुरुद्ध सिंह ने अपर जिलाधिकारी कोर्ट के आदेश पर अपने अधीनस्थ लेखपाल और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। राजस्व निरीक्षक ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि न्यायालय अपर जिलाधिकारी के न्यायालय में एक वाद जयश्याम बनाम राजेंद्र सिंह धारा 128 अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 मौजा आसदेवमई नूरपुर दर्ज था। जिसकी सुनवाई अपर जिलाधिकारी न्यायालय में हुई। अपर जिलाधिकारी द्वारा तीन जुलाई को पारित आदेश के द्वारा फर्जी एवं बनावटी दस्तावेजों के आधार पर तैयार की गई आवंटन की कार्यवाही चार अगस्त 2004 के आधार पर राजस्व अभिलेखों में फर्जी तरीके से दर्ज की गई एंट्री को उक्त फर्जी तथाकथित आवंटन कार्यवाही मानते हुए निरस्त कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने राजस्व निरीक्षक को संबंधित लेखपाल और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। जिसके आधार पर राजस्व निरीक्षक अनुरुद्ध सिंह ने थाने में तहरीर दी। इस संबंध में इन्सपेक्टर क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर लेखपाल शंभूदयाल गुप्ता एवं उनके पुत्र मंगल उर्फ भवानीशंकर निवासी शंभूनगर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

खम्भा गिरने से श्रमिक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज के नगला चैन में खम्भा गिरने उसके नीचे दबकर एक श्रमिक की मौत हो गयी। शव काेपोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
नगला चैन निवासी 50 वर्षीय सुखवीर पुत्र कालीचरण गुरूवार को गांव में ही खड़ा था। तभी अचानक एक विद्युत पोल गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर सुखवीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है।

Read More »

कृषि विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने उप कृषि निदेशक को सौपा ज्ञापन में किसानों को शत प्रतिशत उचित सम्मान निधि देने की मांग की है। जनपद के प्रमुख बाजारों में बिक रही नकली अधिक मूल्य की खाद बीज की छापा मारी हो।किसानों को अनुदान में प्रदान किये गए उन्नतसील बीज के वितरण में स्थलीय जाँच हो।आत्मा योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे, कृषि कार्य की स्थलिया जाच कराए जाए, साथ ही मृद परीक्षण एवम कृषि यंत्रों के वितरण में की जा रही, अनियमित पर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर जयदीप सिंह, रवि केशरवानी, पंकज सिंह, मन्नू यादव, मो0 हासन, राजू सोनी आदि पार्टी के कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

Read More »

गौ-माता का पूजन करते राष्ट्रीय सेवा समिति के पदाधिकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज आगरा में गौ-माताओं की सेवा कर मनाया गया।
शुक्रवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता खरे के निर्देशन में गौ-माताओं का पूजन कर हरा चारा खिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ताने गौ-माताओं के तिलक लगाकर, माला एवं चुनरी पहनाकर पूजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिन राज ने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है। इसलिए गौ-माता की जब हम सेवा करते हैं तो सभी देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी संतोष खरे, आशीष पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष आगरा मंडल प्रशांत गुप्ता, मंडल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल उर्मिला गुप्ता, मंडल कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल मधु पाण्डेय, अध्यक्ष यूनिट निर्मल आगरा निर्मला गुप्ता आदि मौजूद रही।

Read More »

कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के नेता वकार खालिक के नेतृत्व में जाटवपुरी चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर डा. कफील खान की रिहाई की मांग की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा डा. कफील की यही गलती थी, कि वे गरीबों, बेसहारा की आवाज बन कर लगातार समाज के लिए खड़े थे। ये कैसा अन्याय है, कि उस जैसे जनसेवक के लिए सरकार थाली और दिया जलाने के बजाय जेल में डाल देती है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आजम इरफान एवं सेवादल अध्यक्ष नूरुलहुदा लाला राईन ने कहा कि इस सरकार में बेगुनाह लोगो को जेल में डाला जा रहा है। प्रदेश की जनता आने वाले समय में इसका मुँह तोड़ जवाब देंगी। हस्ताक्षर अभियान में कासिम, हनीफ एडवोकेट, हमद बेग, अजीजुल्लाह खाँन, नूरुलहुदा अली, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

विद्यालय में हुई चोरी नकदी सहित लाखों का माल पार

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर एक आदर्श नगर पंचायत भौंतर स्थित कमला देवी इंटर कालेज में बीती रात में चोरी हो गयी जिसकी लिखित शिकायत चौकी पुलिस में की गई है।
कमला देवी इंटर कालेज के प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया विद्यालय के ऑफिस का चोरों ने ताला कुंडी काटकर अलमारी में रखा 80 हजार नकद एवं अन्य सामानों में इन्वर्टर, बैटरा, डीवीआर, मॉनिटर, दो लेजर प्रिंटर, 3 सेट कंप्यूटर सिस्टम, दीवार पंखे सहित विद्यालय के आवश्यक अभिलेख चोरी हो गया जानकारी पर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गयी है।

Read More »

जन सेवा केन्द्र के द्वारा कृषक कराये फसल बीमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए वर्ष 2020-21 हेतु जनपद कानपुर देहात में यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 नामित है प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए दिनाॅंक 31 जुलाई 2020 को अन्तिम तिथि है। जनपद कानपुर देहात में खरीफ 2020 हेतु धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, तिल व अरहर अधिसूचित फसलें है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री फसल बीमा को अव स्वैच्छिक कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत 31 जुलाई 2020 खरीफ की अधिसूचित फसलों का बीमा कराया जा सकेगा लेकिन इस बार ऋणी कृषक अपनी बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 07 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नही करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से बैंक शाखा को जहाॅ से किसान की फसली ऋण की स्वीकृति हुई है को अवगत कराना होगा। अगर कृषक द्वारा अवगत नही कराया जाता है तो बैंक द्वारा अधिसूचित फसल के प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के एजेण्ट/जन सेवा केन्द्र या सीधे फसल बीमा पोर्टल पर ऑनलाइन बीमा करा सकते है।

Read More »

अपहृत/गुमशुदा की दे जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद के थाना डेरापुर में मु.अ.सं. 338/19 धारा 364/506 आईपीसी से सम्बन्धित अपहृत/गुमशुदा रवि पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम भडावल, थाना डेरापुर कानपुर देहात का है। जिसका हुलिया रंग सांवला, चेहरा लम्बा, नाक, कान कद औसत उम्र करीब 30 वर्ष जो करीब 2 वर्ष पूर्व अपहरण/चले जाने के उपरान्त अभी तक अपने घर वापस नही आया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना डेरापुर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि वादिया रामदेवी पत्नी रामप्रकाश निवासिनी ग्राम भडावल, थाना डेरापुर का देवर रामविलास पुत्र मौजीलाल निवासी उपरोक्त वादिया के पुत्र रवि पुत्र रामप्रकाश को करीब 2 वर्ष पूर्व अपने साथ कही ले गया था जिसका अभी तक कोई अता पता नही चल सका है। उन्होंने अनुरोध किया है कि वादिया के पुत्र रवि की कोई जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी डेरापुर 9454401472, पिता रामप्रकाश 8303100722, थाना प्रभारी डेरापुर 9454403695 पर दे सकते है।

Read More »