लखनऊ,जन सामना। प्रधानमंत्री जी के समीक्षा बिन्दुओं ‘प्रगति’ की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मथुरा.झांसी के मध्य तीसरी रेलवे लाइन, आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन.हर घर जल योजना तथा उपभोक्ता मामलों से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से निर्धारित टाइललाइन के अनुसार कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। मथुरा.झांसी के मध्य तीसरी रेलवे लाइन हेतु आवश्यक 20.2004 हेक्टेयर भूमि रेलवे द्वारा क्रय की जा रही हैए जिसमें से 15.640 हे0 भूमि की रजिस्ट्री रेलवे के पक्ष में की जा चुकी है तथा शेष 4.5596 हे0 भूमि क्रय व रजिस्ट्री की कार्यवाही भी रेलवे द्वारा की जा रही है। मथुरा.झांसी तीसरी रेलवे लाइन कुल लम्बाई 274 किमी है। जिसमें उत्तर प्रदेश 98 किमी मध्य प्रदेश 141 किमी तथा राजस्थान में 35 किमी है। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 3678 करोड़ रुपये है तथा इसे माह सितम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है और कार्य की भौतिक प्रगति 30 प्रतिशत है।आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रदेश में संचालित है तथा माह दिसम्बर, 2020 के दूसरे सप्ताह तक 40.37 लाख परिवारों के 1.01 करोड़ गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा शेष परिवारों को कवर करने के लिये 15 दिसम्बर, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक अभियान चलाया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत 841 कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर तथा 158 डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पीटल को पहले ही इम्पैनेल्ड किया जा चुका है। माह दिसम्बर 2020 के द्वितीय सप्ताह तक 5.38 लाख कार्ड्स का उपयोग किया गया है। जहां मई 2019 के अंतिम सप्ताह में 3831 कार्ड्स का उपयोग किया गया था।
Read More »पीएम ने किया उद्घाटन, न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन की हो गई शुरुआत
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू भाऊपुर से न्यू खुर्जा के बीच 351 किमी के तैयार डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर (डीएफसी) ट्रैक पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
कानपुर देहात के न्यू भाऊपुर जंक्शन से मालगाड़ी रवाना कर दी गई है। यहां पर आयोजित समारोह में रेलवे अफसर, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग इस एतिहासिक पल के गवाह बने हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है।
वृंदावन:श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, बेहतर ट्रैफिक प्लान हो -मुख्य सचिव
मथुरा/लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वृंदावन मथुरा में संत समागम की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वृंदावन मथुरा संत समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार असुविधा नहीं होनी चाहिये। श्रद्धालुओं तथा आम जन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाये। समागम के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि समागम हेतु जिन स्वीकृत कार्यों की निविदा की कार्यवाही अवशेष है। उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ कराया जाये। मंडलायुक्त आगरा द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर समय से समस्त कार्यों को पूर्ण कराने हेतु नियमित अनुश्रवण किया जाये। उन्होंने कहा कि आयोजन में कोरोना प्रोटोकाल एवं इस सम्बन्ध में निर्गत एडवाइजरी एवं निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बताया गया कि प्रत्येक हरिद्वार कुम्भ से पूर्व वृन्दावन में वैष्णव सन्तों की एक बैठक परम्परागत रूप से होती है। जिसे वृन्दावन कुम्भ बैठक कहा जाता है। यह आयोजन वृन्दावन परिक्रमा मार्ग तथा यमुना नदी के मध्य भू.भाग पर होता है। इस वर्ष यह आयोजन 16 फरवरी 2021 से 28 मार्च 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है। इस अयोजन हेतु लगभग 56 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है।
Read More »डीएम व एसपी ने मदारपुरगाजीउद्दीन गांव में सुनी समस्यायें
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने मैथा तहसील के मदारपुरगाजीउद्दीन गांव में वरासत दर्जन करने अभियान के तहत चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में जिलाधिकारी ने जन समस्यायें सुनी तथा सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर मृतक की भूमि के वरासत के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तहसील क्षेत्र के मदारपुरगाजीउद्दीन गांव में वरासत अभियान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मृतक के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की गयी।
Read More »दिव्यांगजन सहायक उपकरण हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, सरकार द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्टिक, ब्लाइंडस्टिक, वाकर, एवं कान की मशीन आदि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाते हैं।
ग्रेच्युटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
कर्मचारी पर बकाया है तो उसकी ग्रेच्युटी का पैसा रोका या जप्त किया जा सकता है
नियोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच बकाया विवाद को पूर्णविराम लगा – एड किशन भावनानी
भारत में सरकारी, अर्ध सरकारी व अन्य कर्मचारियों को उनके नियोक्ताओं द्वारा अनेक सुविधाएं दी जाती है, जो कि उनके सेवानिवृत्त होने पर भी बहुत काम आती है, और उनका भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है, इसलिए ही नौकरी पेशा पसंद करने वाले अधिकतम लोगसरकारी, अर्ध सरकारी विभाग में सेवा करना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित करने की अनेक योजनाएं दी जाती है जैसे पेंशन स्कीम,लीव ट्रैवल कंसेशन स्कीम, ग्रेच्युटी स्कीम, पीपीएफ, सप्ताह के 5 दिन काम, महिलाओं को मातृत्व अवकाश, मेडिकल लीव, इत्यादि अनेक सुविधाएं मिलती है….. बात अगर हम ग्रेच्युटी की करें तो अगर कोई भी कर्मचारी 10 उससे से अधिक कर्मचारी वाले वाले स्थान पर काम करता है, तो वह ग्रेच्युटी अधिनियम, १९७२ के तहत कवर किया जाएगा।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
चन्दौली। इलिया पुलिस ने बार्डर पर दो युवकों को कई शीशी शराब के साथ पकड़ा है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना इलिया पुलिस ने कस्बे में चेकिंग के दौरान इलिया गेट के पास से दो व्यक्तियों के पास से 25 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML व 50 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML के साथ बिहार ले जाते हुए पकड़ा है।पकडे गये व्यक्तियों का नाम पुलिस ने जितेन्द्र राम पुत्र स्व0 केशी राम निवासी ग्राम केसरी थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष व दुखन्ती पासवान पुत्र रेंगई पासवान निवासी सिरहिरा थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद शराब व व्यक्तियों को थाने लाने के बाद उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 102/2020, मु0अ0सं0 103/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, का0 रविरंजन सिंह तथा का0 गणेश तिवारी शामिल रहे।
पेंशन अदालत का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जाएगा किया
कानपुर नगर,जन सामना। वरिष्ठ उप महालेखाकार पेंशन एवं जी0ई0 ने बताया है कि दिनांक 29 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय, उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।राज्य सरकार के ऐसे पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों की पेंशन का पुनरीक्षण इस कार्यालय द्वारा किया जा रहा है जिनका पेंशन भुगतान आदेश पी0पी0ओ इस कार्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत किया गया है। उनकी पेंशन का पुनरीक्षण दिनांक 01/01/ 2016 से तथा अन्य मामलों का समाधान पेंशन अदालत में किया जाएगा। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों अखिल भारतीय सेवाओं एवं राज्य सरकार के उन सभी पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों तथा वेतन एवं लेखाधिकारी, कार्यालय महालेखाकार( लेखा एवं हकदारी) प्रथम,उत्तर प्रदेश से प्राप्त कर रहे सभी पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों जिनके पेंशन संबंधी मामले लंबित हैंए को सूचित किया जाता है कि शिकायतों के समीक्षा एवं त्वरित निष्पादन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत में सम्मिलित हो सकते हैं।कार्यालय की वेबसाइट (https://cag.gov.in/ae/
इस समय रवी की फसलों पर बीमारियां और कीटों के लगने का रहता है खतरा-आशीष कुमार सिंह (कृषि रक्षा अधिकारी)
कानपुर नगर,जन सामना। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि रवी की प्रमुख फसलों गेंहूँ, आलू, में लगने वाले कीट, रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें। तापमान में आयी गिरावट के कारण लगने वाले कीटए रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर तत्काल निम्नलिखित फसलों हेतु सुझाव एवं संस्तुतियों को अपनाकर फसल को बचा सकते हैं। गेंहूँ में चैडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गुल्ली डंडा, जंगली जई, मटरी, चटरी, बथुआ, कृष्णनील, आदि की समस्या देखी जाती है। सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गेहुँसा गुल्ली डंडा एवं जंगली जई के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 75प्रतिशत डब्लू0जी0 33 ग्राम 2.5यूनिट मात्रा को 300लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें। चैडी पत्ती वाले खरपतवारों हेतु सल्फयूरान मिथाइल 20 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 0.020किग्रा0 मात्रा 500लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें। गेंहूँ की फसल में मकोय खरपतवार के नियंत्रण हेतु कारफेन्ट्राजोन इथाइल 40प्रतिशत डी0एफ0 की 50ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए। सकरी एवं चैडी पत्ती दोनों प्रकार वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 75प्रतिशत$ मेट सल्फयूरान मिथाइल 5प्रतिशत डब्लू0जी0 40ग्राम 2.5यूनिट अथवा मैट्रीब्यूजिन 70प्रतिशत डब्ल0पी0 की 0.250किग्रा० मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें।
Read More »वाजपेयी जी की जयन्ती पर फल वितरण कर पत्रक बांटे
हाथरस,जन सामना। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिला कार्यसमिति के सदस्य व धातुरा सेक्टर के प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में गाँव धातुर कलां के बूथ संख्या 211, 212 पर फल वितरण कर व सफाई अभियान चलाते हुए किसानों को पत्रक बांट कर मनाई गईं। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को बताया कि अटल जी प्रतिभा के धनी, प्रखर वक्ता व महान कवि थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व जनहित में समर्पित कर दिया। उनके अधूरे बचे संकल्पों का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जनहित में समर्पण भाव से संकल्पित होकर पूरा कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में हस्तानांतरित की गई है।
Read More »