रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के द्वारा किया गया।गुणवत्ता चक्र के इस सम्मेलन में एनटीपीसी के कर्मचारियों ने काफी रूचि दर्शायी और विभिन्न विभागों की 13 टीमों ने इसमें भाग लिया जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी रही।सभी टीमों ने अपनी-अपनी विषयवस्तु पर विस्तार तथा स्पष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया।जिसमें ईंधन प्रबंधन विभाग की टीम एवरग्रीन का सबसे शानदार प्रस्तुतीकरण रहा और उसे पहला स्थान हासिल हुआ।जबकि प्रचालन विभाग की टीम अभ्युदय ने दूसरा और परियोजना चिकित्सालय की टीम मेडी पावर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विवाहिता ने ससुरालीजनों पर मारपीट का लगाया आरोप
एनटीपीसी में 1200 मेगावाट का उत्पादन शुरू
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली संकट से जूझ रहे उत्तर भारत की स्थितियां धीरे-धीरे सुधर रही है।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में लगातार बिजली का उत्पादन बढ़ रहा है।जबकि कोयले की आपूर्ति में अभी मामूली सुधार हुआ है । एनटीपीसी ऊंचाहार में विगत चार दिनों से लगातार बिजली उत्पादन में सुधार हो रहा है।मंगलवार की शाम को चालू की गई 500 मेगावाट की यूनिट नंबर छः ने गुरुवार को चार सौ मेगावाट के भार पर चलाया जा रहा था।जबकि अन्य संचालित चार इकाइयों में करीब आठ सौ मेगावाट उत्पादन हो रहा है।इस बीच बंद चल रही 210 मेगावाट की यूनिट नंबर दो में मरम्मत का काम चल रहा है।
दो दशक बाद लगने वाले दशहरा मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी
ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रामलीला मैदान पर स्वामित्व के विवाद के कारण उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दो दशक से बंद चल रही ऊंचाहार की रामलीला और दशहरा मेला के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने आयोजन समिति को गाइडलाइन जारी किया है।एसडीएम विनय कुमार मिश्र द्वारा गुरुवार को रामलीला समिति को मेला आयोजन और रामलीला के लिए सशर्त अनुमति देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हालत में सुनिश्चित कराते हुए मेला स्थल पर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है।
Read More »ऊंचाहार की विरासत बचाने के लिए पूर्व विधायक ने की पहल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मुसीबत के समय जब कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आती है तो हम सब भगवान को ही याद करते हैं। आज जब प्रशासन की उपस्थित में लगभग 18 वर्षों बाद ऊंचाहार के रामलीला मैदान को मेला आयोजन के लिए खोला गया तो सभी के हृदय में अपार श्रद्धा जाग उठी। इसका एक ज्वलंत उदाहरण देखने को मिला जब पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने रामलीला स्थल का गेट खुलते ही उनके द्वारा पूरी व्यवस्था टीम के साथ कर्मचारियों को भेजा गया और रामलीला स्थल की साफ-सफाई करते हुए लोग नजर आए।
रावण गली गली घूम रहे है
हकीकत में आज के दौर में गली-गली रावण से भी खतरनाक मानसिकता वाले राक्षस भ्रमण कर रहे है, और हम सालों पहले जिस रावण ने सीता माता को छुआ तक नहीं उसका पुतला जलाकर रावण का दहन कर रहे है।
दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान श्री राम ने इसी दिन रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इस त्यौहार को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। दशहरे के दिन रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है।
पहले खुद को बदलो फिर सरकार को कोसों
आजकल सोशल मीडिया पर सरकार को कोसने का रिवाज़ चल रहा है, जो लोग खुद का घर तक ठीक से नहीं चला पाते वो भी इतनी बड़ी आबादी को जो सरकार बखूबी चलाकर उपर उठाने की कोशिश कर रही है उनको गालियां देने से नहीं चूकते। सबको बहुत चिंता हो रही है देश की, सबको लगता है बहुत विकट स्थिति से गुज़र रहा है देश। पर ज़रा देश वालों के गिरहबान में झांक कर देखते है की हम सब देश को उपर उठाने में और आर्थिक स्थिति को सुधारने में अपना योगदान कितना देते है।
निर्माणाधीन पक्के पुल के चैनल से टकराकर गंगा में डूबी नांव
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बुधवार की दोपहर क्षेत्र के पूरे तीर गंगा घाट के पास बड़ा हादसा हुआ।सवारियों को भरकर फतेहपुर जनपद की ओर जा रही नांव,निर्माणाधीन पक्के पुल के चैनल से टकराकर नदी में पलट गई।किन्तु नांव में सवार सभी चौदह सवारियों और नाविक को सुरक्षित बचा लिया गया है । यह हादसा बुधवार की दोपहर करीब एक बजे हुआ है। ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे तीर गंगा घाट से एक छोटी नाव कुल चौदह सवारियों को लेकर फतेहपुर जनपद के नौबस्ता के लिए जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। बताते चलें कि इस गंगा घाट पर पक्के पुल का निर्माण बीते कई वर्षों से चल रहा है।जिसका चैनल काफी लंबा बांधा गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब नांव बीच धारा में पहुंची तो पक्के पुल के निर्माण के लिए लगाए गए चैनल से नांव उलझ गई।जिससे तेजी के साथ नांव पलट कर पुनः स्वतः ही सीधी हो गई।
सोशल मीडिया पर उजागर हो रहीं ऊंचाहार सीएचसी की अब्यवस्थाएं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । सुरक्षित प्रसव,सुरक्षित जच्चा-बच्चा का सरकारी संकल्प के लिए ऊंचाहार सीएचसी अपवाद है यहां स्वनमनी है। सीएचसी की महिला सफाई कर्मी प्रसव कराती है और आशा बहू मेडिकल स्टोर से दवाएं दिलवाती है।ये बड़ा सच उस समय सामने आया है जब एक पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है।
Read More »पुलिस लाइन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
एसएसपी ने खिलाड़ियों को प्रशस्त्री पत्र व शील्ड देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अशोक कुमार शुक्ल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी जनपदों के खिलाडियों एवं 15 वीं वाहिनीं पीएसी के बैंण्ड द्वारा मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।