Monday, May 12, 2025
Breaking News

उत्तर प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एस्मा प्रभावी हैः मुख्य सचिव

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश व्यापी प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक मुख्य सचिव कार्यालय सभागार में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने तथा विद्युत प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया। गुरूवार को अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एस्मा प्रभावी है, जिसके तहत किसी प्रकार की हड़ताल, आंदोलन आदि पूर्णतया निषिद्ध हैं। इसके बावजूद भी यदि विद्युत कर्मी हड़ताल पर जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु सभी जरूरी इंतजाम समय से सुनिश्चित किये जाएं।

Read More »

शर्मा मोड़ अदलहाट के मेन हाइवे रोड पर ठेला लगाने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका

मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत अदलहाट बाजार स्थित शर्मा मोड़ पर व्यस्तम तिराहा है जहाँ मेन हाइवे से शेरवाँ होते हुए चकिया चन्दौली तक बसों, चार चक्का वाहन, ट्रक एवं अन्य वाहनों का आवागमन होता रहता है। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर शर्मा मोड़ त्रिमुहानी से होते हुए सोनभद्र से वाराणसी तक बसों, ट्रकों, चार चक्का वाहनों एवं अन्य वाहनों का तेज गति से आवागमन होता रहता है। ऐसी स्थिति में शर्मा मोड़ के पास प्रायः दुर्घटना होती रहती है। अदलहाट बाजार में एक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आदर्श इण्टर कालेज अदलहाट, नवज्योति इण्टर कालेज गरौडी, इस्लामियाँ इण्टर कालेज गरौडी एवं इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, बड़ौदा बैंक एवं अन्य बैंक है जिसमें दूरदराज से छात्र – छात्राओं, बैंक में जाने वालों लोग शर्मा मोड़ से होते हुए ही जाते हैं।

Read More »

गो.तस्करी करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर

मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पर कल 03 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1. एकराम अहमद पुत्र मो0 इलियाश 2. युसूफ शाह पुत्र मुराद शाह 3. परवेज पुत्र मुन्ना अंसारी समस्त निवासीगण सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जिला भभुआ बिहार तथा आज 02 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1. पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव निवासी हलुआ मडई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीए 2. शंकर शाह पुत्र स्व0 लल्लू शाह निवासी शिवरामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार जो संगठित गैंग बनाकर अपने एअपने गिरोह व परिवार के आर्थिक व दुनियावी लाभ के लिए गो.तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता ।

Read More »

पीड़िता के पिता ने की धरना प्रदर्शन न करने की अपील

हाथरस, जन सामना। जनपद के पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा आज बूलगढ़ी की पीड़िता के पिता की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें परिवार द्वारा शासन प्रशासन की कार्यवाही पर संतुष्टि प्रकट की गई है।  जारी किए गए पत्र में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता हुई है और मुख्यमंत्री द्वारा उनकी समस्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में कहा है कि जिन लोगों ने भी उनका साथ दिया है वह उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं एवं सभी लोगों से अपील करते हैं कि किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करें। शासन प्रशासन की कार्यवाही से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Read More »

हाथरस आते राहुल, प्रियंका को पुलिस ने रोकाःसपाई गिरफ्तार

हाथरस, जन सामना। जनपद के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुई दरिंदगी व अमानवीय घटना के बाद गांव बूलगढ़ी को पुलिस प्रशासन द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पूरे जिले में धारा 144 लागू करते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। जनपद मुख्यालय के हाथरस शहर के तालाब चैराहा को भी पुलिस प्रशासन द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं जिले की सीमाओं की नाकाबंदी करते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और गाड़ियों की लगातार चेकिंग भी की जा रही है तथा आज बूलगढ़ी आ रहे, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को आज उत्तर प्रदेश दिल्ली की सीमा पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश की गई और इसके बावजूद भी उक्त नेताओं द्वारा गाड़ी से उतरकर पैदल चलकर ही हाथरस आने की कोशिश करने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर ही रोक लिया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ व पुलिस प्रशासन के बीच भिड़ंत हो जाने से उनमें धक्का-मुक्की भी हो गई। वहीं उक्त धक्का-मुक्की में राहुल गांधी के भी चोटें आने की खबरें हैं। बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल ही पीड़ित परिवार के साथ बात कर मुआवजा एवं अन्य सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने का ऐलान किया गया है। वहीं आज बूलगढ़ी जाने की कोशिश कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस प्रशासन ने रोक लिया और उन सभी को गिरफ्तार कर कस्बा सादाबाद में बनाई गई एक स्कूल की अस्थाई जेल में रखकर उन्हें निजी मुचलका पर रिहा किया गया है।

Read More »

पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

हाथरस, जन सामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम द्वारा अपनी जांच शुरू करते हुए गांव में पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है और बयानों को भी दर्ज किया जा रहा है। वहीं पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेट कराया गया है। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा जांच की जा रही है और सभी साक्ष्यों को भी एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना की रिपोर्ट व अन्य सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में लगे एक दरोगा व सिपाहियों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर उन्हें तत्काल आईसोलेट कराया गया है। जबकि उनके साथ में ही तैनात 2 महिला सिपाहियों को भी परीक्षण हेतु भेजा गया है।

Read More »

निर्भया को न्याय दिलाने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा पहुंची बूलगढ़ीःपुलिस ने रोका

हाथरस, जन सामना। दिल्ली की निर्भया को न्याय दिलाने व दरिंदों को फांसी की सजा दिलवाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा कुशवाहा आज हाथरस की बूलगढ़ी निवासी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके गांव पहुंच गई। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें गांव में घुसने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान सीमा कुशवाहा व उनके साथ आए अधिवक्ता साथियों की टीम द्वारा जमकर हाय तौबा की गई और पुलिस व प्रशासन पर आरोप भी लगाए गए। दिल्ली की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह से जी जान से लड़ी सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा कुशवाहा आज अपनी अधिवक्ताओं की टीम के साथ हाथरस की बूलगढी निवासी पीड़िता को न्याय व इंसाफ दिलाने के लिए जब बूलगढ़ी पहुंचीं तो उन्हें भी बूलगढ़ी के बाहर लगे बैरिकेडिंग पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया और उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया गया। सीमा कुशवाहा को गांव में नहीं घुसने देने पर उन्होंने व उनके साथ आए अधिवक्ता साथियों व क्षेत्रीय लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया व जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने भी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान भी जमकर नारेबाजी की गई।

Read More »

बूलगढी की घटना का सासनी में असर

सासनी/हाथरस, जन सामना। हाथरस के गांव बूलगढी में हुई दलित बेटी की मौत से सभी ओर उवाल आया है। लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वहीं सपाईयों ने बडी मात्रा में गाडियों को काफिले के साथ अलीगए से सासनी पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गांधी के बूल गढी जाने का प्रयास जारी है। इसे लेकर प्रशासन काफी सख्त रवैया अपनाने को मुस्तैदी से तैयार है। जिससे कोई बवाल न मच जाए।  हनुमान चौकी पर वेरियर लगाकर भारी मात्रा में पुलिस वल तैनात कर दिया गया हैं यहां आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। सभी वाहनों को बारीकी से चेक किया जा रहा है। वही सपाईयों के वाहनों को जब पुलिस ने कोशिश की तो सपाईयों को पुलिस से काफी नोंक झोंक हुई, यहां तक कि सपाईयों ने राजमार्ग जाम कर दिया। और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए हाथरस की ओर रवाना हो गये। तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सपाईयों ने यहां भी जमकर द्वंद मचाया यहां सडक पर लगे वेरियरों को एक ओर फेंक दिया और हाथरस की ओर रवाना हो गयां इसके अलावा सासनी में बाल्मीक समाज के लोगों ने मनीषा के दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की। बाल्मीक समाज के लोगों ने एक बैनर पर अपनी बातों को लिखकर जलूस निकाला।

Read More »

दुकान का शटर तोड कर चोरी करने की कोशिश 

सासनी/ हाथरस,जन सामना। कस्बा में चोरों का आंतक बदस्तूर जारी है। बीती रात चोरों पे मोहल्ला ब्राह्मणपुरी में एक दुकान को निशाना बनाकर उसका शटर तोडने तथा चोरी करने की कोशिश मगर जगार होने पर चोरों को उल्टे पांव भागने पर मजबूर होना पडा। इसकी शिकायत कस्बा के विनोद ने कोतवाली में दी है।  गुरूवार को कोतवाली में दी अपनी शिकायत में मोहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि उसके मकान के सामने कुछ चोर दुकान का शटर काट रहे थे। तभी अवाजा होने पर उसकी आंख खुल गई। तभी शोर मचाने पर चोरों के हौसले पस्त हो गये। चोर बिना चोरी किए ही उल्टे पांव भाग गये। विनोद ने घटना की तहरीर देते हुए कस्बा में पुलिस से सघन गश्त करने की मांग की है

Read More »

हाथरस एवं बलरामपुर की बेटी के हत्यारों को फांसी देेने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में शिकोहाबाद में धरना दिया गया। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया गया। साथ ही हाथरस और बलरामपुर की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार से अपील की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी हाथरस और बलरामपुर की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जिस प्रकार से अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रही है। यह सब जनता देख रही है और 2022 में जनता इन लोगों को सत्ता से हटाने का कार्य करेंगी। वहीं कांग्रेसजनों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान मुकेश गौड़, शशि शर्मा, मनोज भटेले, दाऊद खान, चंद्रकांत यादव, दुष्यन्त धनगर, यामीन, शानू अंसारी, जगदीश वाल्मीकि, सनी वाल्मीकि, शाहिद अली, रामसेवक वैध, संजय यादव, शमीम कुरैशी, विवेक चड्डा, आशीष तिवारी, मुकेश बाबा, विजय चतुर्वेदी, सागर, पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »