Friday, May 2, 2025
Breaking News

एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में जिया चौहान निभायेंगी देवी पार्वती की भूमिका

टेलीविजन अभिनेत्री जिया चौहान पिछले कुछ सालो में घर-घर में इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। जिया ने परदे पर अपनी मौजूदगी से एक मजबूत पहचान बनाई है। वह जल्द ही एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार के जरिये वह माइथोलाॅजी जोनर (पौराणिक कथा शैली) में शानदार वापसी कर रही हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए वह काफी उत्सुक भी हैं।
देवी पार्वती का किरदार निभाने को लेकर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए जिया चौहान ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर से पौराणिक कहानियों का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मैं बहुत लंबे समय के बाद ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में देवी पार्वती का किरदार निभाने जा रही हूं।

Read More »

क्लासिकल सांग ‘चुरा लिया है’ के साथ, शर्ली सेतिया ने की धमाकेदार वापसी

मल्टी टैलेंटेड शर्ली सेतिया ने लॉक डाउन के दौरान अपने फैंस को क्लासिकल क्वरेन्टाइन्स के साथ एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
वहीं अब अपने बर्थडे के मौके पर शर्ली ने फिल्म यादों की बारात से ‘चुरा लिया है’ गाने का एक खूबसूरत कवर ट्रैक लांच किया है, जिसे सा रे गा मा पा के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। बेहतरीन सिंगर और एक्टर शर्ली ने हाल ही में फिल्म मस्का से अपने ओटीटी करियर की शुरुआत की है, फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
शर्ली को गानों के कवर लांच करने के बाद से काफी प्रशंसा मिली है। इसके बाद से उन्होंने गाने के साथ साथ एक्टिंग में भी अपना कमाल दिखाया है। शर्ली पिछले दिनों काफी प्रोडक्टिव रही हैं और इस मुश्किल समय में फैंस को अपने बेहतरीन गानों से जोड़े रखने की कोशिश की है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस को अपना क्लासिकल ट्रैक्स के साथ जोड़ रही हैं। उनका पिछला कवर लव आज कल का सोलफुल ट्रैक ‘मेहरमा’ था, जिसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म रहना है तेरे दिल में के खूबसूरत ट्रैक ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ और फिल्म कहो न प्यार है से ‘तुम जानों न हम’ जैसे गानों के साथ सभी को रोमांचित कर दिया।

Read More »

उ०म० रेलवे कर्मचारी संघ ने निजीकरण का विरोध कर सांसद को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई.पी.एस चौहान ने कानपुर नगर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को 109 ट्रेनो को निजीकरण प्रक्रिया कर चलाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ निजीकरण/निगमीकरण के खिलाफ सरकार के सामने एकजुटता से खड़ी हो गई है। सरकार ने सभी पब्लिक सेक्टर को धीरे धीरे निजीकरण की राह पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। जिसके विरोध में सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सांसद भोले सिंह के आवास पर पहुंच ज्ञापन देकर विरोध जताया। जिसमे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कांत अवस्थी के नेतृत्व में सभी यूनियन के पदाधिकारी  उपस्थित थे। जिसमें डिफेंस, डाक, रेलवे, केस्को, नगर निगम, एलआईसी, पैराशूट, जल विभाग, वाहन चालक संघ आदि के महामंत्री उपस्थित थे। बीएमएस प्रदेश मंत्री अनिल उपाध्याय के साथ रेलवे से कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, संगठन मंत्री राजाराम मीणा, मिडिया प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, ट्रैकमैंटेनर एशोसिएशन के महामंत्री मनोज यादव, लोको शाखा से अर्जुन यादव, सुभाष लोग आदि मौजुद थे।

Read More »

सिख श्रद्धालुओं को अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच के तत्वावधान में गुमटी स्थित बन्नो साहिब गुरुद्वारा में आज अपना दल एस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मंच बॉबी भाटिया के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए 19 सिख श्रद्धालू को श्रद्धांजलि दी गई और मोमबत्ती जला के उनके लिए अरदास की गई। श्रद्धांजलि दे रहे सिख समुदाय के लोगों ने अरदास करते हुए कहा कि वाहेगुरु सभी श्रद्धालु को अपने चरणों पे निवास दे जिससे कि उनको सद्गति प्राप्त हो सके।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अपना दल(एस) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार से इन श्रद्धालुओं के परिजनों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए। यह आग्रह भी किया कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दर्शन सिंह (अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच) फतेह बहादुर सिंह, कावलजीत सिंह, हर्षदीप सिंह, रिकी भाटिया, चेतन वर्मा, नवप्रीत सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह शामिल रहे।

Read More »

योगी, विकास के मामले में न्यायपालिका की भूमिका में क्यों..

दिखावे की राजनीति बंद कर ईमानदार पहल करें
भारतीय लोकतंत्र में आजकल एक नए तरह के चलन या रिवाज पैदा हो गया है। जो काम जिसका है वो काम वो न करके कोई दूसरा करने लगा है। कैसे लगता है जब कोई एक दूसरे के कार्यो में हस्तक्षेप करें। पर अब ऐसा ही होता है। कार्यपालिका के रहनुमा न्यायपालिका की भूमिका का निर्वहन कर रहे है और कार्यपालिका के ही कर्ताधर्ता न्यायपालिका को अपने हिसाब से चलाने का कुत्सित प्रयास करने लगे है।
दरअसल यहां बात कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद प्रदेश सरकार की जवाबी कार्रवाई के संदर्भ में हो रही है। कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए योगी सरकार के आदेश पर कानपुर प्रशासन ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More »

चीनी उत्पाद का बहिष्कार आसान नहीं…

इन दिनों चीनी सामानों का बहिष्कार का मसला बहुत तूल पकड़ रहा है। सीमा पर भी तनावपूर्ण माहौल है। हमें चीनी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बिल्कुल नहीं करना चाहिए, सही है बिल्कुल। लेकिन अगर आप ध्यान दें तो हमारे देश में चीनी उत्पाद ने बहुत गहरी पैठ बनाई हुई है। छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीज तक में चीनी बाजार फैला हुआ है।
जिस तरह जनता से अपील की गई चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए उसी तरह देश की सरकार से भी अपील होनी चाहिए कि चीनी सामानों का आयात बंद करें। चीनी व्यापारियों से जो समझौते हुए हैं वो रद्द करे। चीनी उत्पाद पर बैन लगाये। जब चीनी वस्तुएं उपलब्ध ही नहीं होंगी तो जनता स्वयं ही देशभक्ति की ओर अग्रसर हो जायेगी। स्वदेशी अपनाओ का नारा बहुत सही है तो स्वदेशी चीजों को प्रोत्साहन देकर विदेशी वस्तुओं के आयात पर रोक लगायें।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर इकाई की बैठक अध्यक्ष विजय कुमार निगम एवं प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाल सिंह पटेल के नेतृत्व में की गई। बैठक में सर्वप्रथम कानपुर नगर में आधी रात पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखा। अध्यक्ष विजय कुमार निगम एवं प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने संयुक्त संबोधन में कहा कि राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले समस्त भत्तों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोका गया है। जो तत्काल बहाल किया जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर महंगाई भत्ता लागू किया जाए बैठक में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी तथा संबंधित पत्नियों को ओएसडी दर्जा दिलाया जाए। बैठक में मुख्य रूप से विनोद कनौजिया, निखिल शर्मा, पवन निगम, वैभव चतुर्वेदी, अब्दुल वाहिद, संजय अग्रवाल, विकास सक्सेना, सुनीता द्विवेदी, रत्नेश त्रिपाठी, लल्लन, वीरेंद्र कुमार, न्यूटन सक्सेना, खर कुमार, राम ब्रिज रावत, संजय वर्मा, शिवम पटेल, अंकित शर्मा, पौरूष सोनकर मौजूद रहे।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब ने शहीद पुलिस जवानो को कैंडेल जलाकर श्रद्धांजलि दी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब द्वारा आज शहीद पुलिस जवानो को कैंडेल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। वही प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद इरफान ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपराधी विकास दुबे और उनके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपनी जान को निछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को पत्रकारों ने कानपुर प्रेस क्लब में दी। शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी व पत्रकार बंधु और परेड एकता चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की वही 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकरणी सदस्य चन्दन जायसवाल, अमन तिवारी, पत्रकार के के साहू, रमन गुप्ता, बबलू जायसवाल, रवि गुप्ता, आमिर सोलंकी, फुरखान खान, अंकित सिंह, शशांक शुक्ला, शुभम शुक्ला, प्रवीण गुप्ता, राहुल बाजपेयी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

सन् 2020, बीस शहादत, बीस दिन, बीस बड़े झटके : चीन चारों खाने चित्त

चीन की एक बड़ी गलती उसे अभी और कितनी महंगी पड़ने वाली है, यह चीन सपने में भी नहीं सोच सकता। १९६२ के उस सीधे-सादे, शांति प्रिय भारत को दिमाग में रख चीन जो हिमाकत की, उसे २०२० का भारत जो सीधा भी है, शांति प्रिय भी मगर उसकी शांति में खलल डालने वालों को वह छोड़ता भी नहीं। शायद उसे यह मालूम न था कि यह २०२० का भारत आज विश्व पटल पर एक चमकता सितारा है, उसके साथ चालबाजियां उसे बर्दाश्त नहीं। यह चाणक्य का देश है, जिन्होंने पूरे विश्व को राजनीति व कूटनीति के गुर सीखाए हैं, उसी से कूटनीति कर बहुत बड़ी गलती कर दी खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। बीस दिन पहले चीन की अवैधानिक प्रतिक्रिया के खिलाफ भारतीय सेना के विरोधी कार्यवाही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद हमारे बीस जवानों की शहादत पर पूरा देश चीन का खात्मा चाहता है। दोनों देशों के बीच तब से अभी तक तनाव जारी है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत हर तरह से, चीन के खिलाफ हर मोर्चे पर पुख्ता तैयारी कर रहा है, फिर चाहे वो आर्थिक हो, सामरिक हो या फिर कूटनीतिक, सबमें चीन पर भारी पड़ता जा रहा है। ऐसे में पूरे चीनी खेमे में भारत से उलझने की गलती के कारण यह डर व्याप्त हो चुका है कि अगली सुबह भारत की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी या यों कहें कि जबसे यह हिंसक झड़प हुई है, तब से हर दिन चीन के ऊपर किसी न किसी प्रकार का हमला भारत के द्वारा जारी है।

Read More »

फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ के लिए परिषदीय शिक्षकों से मांगा गया 32 बिंदुओं पर जवाब

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के मामले में रोज नये-नये प्रकरण सामने आते जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों की भरमार है। सरकार भी इस मामले पर गम्भीर हो गई है। सरकार ने सिर्फ बेसिक, माध्यमिक ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षण संस्थानों के फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पूर्व की सरकारों में बेसिक शिक्षा विभाग में सबसे अधिक फर्जी शिक्षक नियुक्त किये गये हैं। इसे देखते हुये सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ष 2010 से अब तक की सभी शिक्षक भर्तियों की जांच नये सिरे से शुरू कर दी है इसके लिए विभिन्न जांच समितियों का गठन किया गया है। समिति में अब बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जांच के दायरे में आये शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक 3 पेज का फॉर्म भरना होगा जिसमें 32 बिंदुओं पर जानकारी दर्ज करनी होगी। फॉर्म जमा होने के बाद जांच कमेटी सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।

Read More »