Friday, May 2, 2025
Breaking News

डीएम ने टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा के लिए टीम का किया गठन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टिड्डी दल की बैठक की समीक्षा की। बैठक में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा के लिए टीम का गठन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा टिड्डी दल से फसलों की सुरक्षा के लिए उपाय व रोकथाम की कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए ताकि फसलों को टिड्डी दल के आक्रमण से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी को जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि टिड्डी दल मध्य प्रदेश के दतिया जिले से उत्तर प्रदेश के झांसी एवं सोनभद्र जिले में प्रवेश कर चुका है, वर्तमान में झांसी जनपद की मोट तहसील से होते हुए नोटा, सेंदरी गांव होते हुए परौछा डैम पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में जनपद दोसा के सिकराई विकासखंड में इसकी लोकेशन प्राप्त हुई है, जोकि अनुकूल परिस्थितियों में आगरा जनपद में प्रवेश कर सकता है।

Read More »

वृक्षारोपण की कार्ययोजना शीघ्र कराये उपलब्ध: डीएम

10 जून तक हर हाल में गढ्ढे खुदान का कार्य किया जाये पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस, वृक्षारोपण आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूसरे राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों की डाटा फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए तथा जो निगरानी समितियां ग्राम पंचायतों में लगाई गई हैं उनकी प्रापर तरीके से मानीटरिंग की जाये वह आने वाले लोगों की सूचना दे अगर कोई भी इस कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन में जो खाना बनाया जा रहा है वह मीनू के तहत ही बनाया जाये। खाना बनाने व पैकिंग करने वालो का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर कराते रहे।

Read More »

पं0 दीनदयाल स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ पाने हेतु इच्छुक व्यक्ति ऋण आवेदन पत्र जमा करें

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। डा0 प्रज्ञा पाण्डेय जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने अवगत कराया है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु संचालित पं0 दीनदयाल स्वरोजगार योजना/दुकान निर्माण योजना/टलरिंगशाप योजना/लाड्री योजना के अंतर्गत लाभ पाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों(लाड्री योजना केवल धोबी समाज के व्यक्तियों के लिये ही है) जो कानपुर के स्थाई निवासी हो के ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होनें बताया है कि जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हों, वह निर्धारित प्रारूप में अपना फोटो चस्पा कर ऋण आवेदन पत्र, जाति एवं आय प्रमाणपत्र तथा राशन कार्ड/निर्वाचन परिचय पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति सहित दो प्रतियों में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास)/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, 14 लखनपुर कानपुर नगर में दिनांक 15 जून,2020 तक जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया है कि स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अनुदान 10000/-तथा योजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण व्याज पर उपलब्ध कराया जायेगा। शेष बैंक ऋण होगा।

Read More »

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय हेतु पुनर्नवा फाउन्डेशन संस्था नामित मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड की महत्ता और जन जागरूकता के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पुनर्नवा फाउन्डेशन के सहयोग से पात्र नागरिकों तक उक्त सुविधाएं पहुंचाने का निर्णय लिया है। ’’स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान’’ के अन्तर्गत लोगों के मध्य पहुंचकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक कर आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के कार्य में पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी।

Read More »

टिड्डी दल से फसल के बचाव के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा-निर्देश

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज प्रतिभा पाण्डेय ने किसान भाईयों को सूचित करते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी और मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डी दल को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में इस कीट के नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देश गये है। यह गण हेमिप्टेरा के सिकेडा वंश का कीट है। यह कीट भारत, पाकिस्तान तथा मध्य एशिया के कई देशों में रेगिस्तानी भूमि में अंडे देते है तथा भोजन अनुकूल मौसम की तलाश में कई मील तक उड़ान भर सकते है। ये फसलों को नष्ट कर देते है, ये बहुत ही डरपोक होने के कारण समूह में रहते है। 15 से 30 मिनटों में आपकी फसल की पत्तियों को पूर्ण रूप से खाकर नष्ट कर सकते है। यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर झड़ियों एवं फसलों पर बसेरा करते है और वहीं पर रात गुजारते है। इसलिए उन्हें रात में आराम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि ये रात भर फसलों को नुकसान पहुंचाते है और फिर सुबह 8-9 बजे के करीब उडान भरते है।

Read More »

दो सगे भाइयों के विवाद में पड़ोसी की गई जान

प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। आज दिन शनिवार सुबह ग्राम पंचायत सिमटी मेजा प्रयागराज में दो सगे भाइयों में अमृत लाल भारतीया एवं समृत लाल भारतीया के परिवारों के बीच में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष समृत लाल भारतीया, आजाद, प्रकाश, कपिल, वही दूसरा पक्ष राजकुमार आनंद, करण पुत्र अमृत लाल भारतीया के बीच कहासुनी होने लगी और इसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई। इसी विवाद के बीच में पड़ोसी श्याम बिहारी भारतीया उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनाथ भारतीय बीच-बचाव करने पहुंँचे और अचानक धक्का लगने के कारण जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। जब इसकी सूचना श्याम बिहारी के तीनों पुत्रों राजेश, जगदीश, सतीश को हुई तो वह भी भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में श्याम बिहारी भारतीया को रामनगर सीएचसी केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया। श्याम बिहारी के घरवालों का कहना है कि इनकी मौत मारपीट के कारण हुई है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह ब्लड प्रेशर के मरीज थे। और जमीन पर गिरने के कारण इनकी मौत हुई है। बहर हाल यह जांच का विषय है मौके पर एसओ, सीओ मेजा पहुंच गए हैं। और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मेजा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी

चरवा/कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। बालू के ओवरलोड वाहनों में मिलीभगत जिले की पुलिस से है। इसके चलते वाहन बिना रोक-टोक के जांच के नाम पर जगह-जगह तैनात होने वाली पुलिस भी बिना रोकथाम के ओवरलोड वाहनों को पास कर देती है। यही कारण है कि बालू की ओवरलोडिंग नहीं रुक रही है। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा, पिपरी थाना क्षेत्र, चायल चौकी 112 रदगहा, तेरामील, तिल्हापुर मोड़ आदि सभी जगहों पर बालू वाहनों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे पुलिसकर्मी। पुलिस की दखल बालू कारोबार में कम नहीं है। वह ट्रकों और ट्रैक्टरों को दस्तावेज चेक करने के नाम पर रोकते हैं। और फिर यहीं से सौदेबाजी शुरू हो जाती है। सौदा पटा तो ठीक नहीं तो किसी न किसी दस्तावेज को कम होने का दावा करते हुए वाहन को रोक लिया जाता है और फिर वाहन स्वामी को इन सब समस्याओं से बचने के लिए पुलिस उनको थाने में एंट्री करने का ऑफर भी देती है। ऐसे में वाहन स्वामी पुलिस को इंट्री देने लगते हैं इसी प्रक्रिया को सीधे शब्दों में समझे तो जो गाड़ी जिस थाना क्षेत्र से गुजरे उसे वहां की पुलिस को एक तय राशि देनी होती है। और ऐसा नहीं किया तो पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही कर देती है। पुलिस के इस ओवरलोड गाड़ी के वसूली का कोई समय नहीं। रात के समय सबसे ज्यादा वसूली होती है। हर वाहन से कम से कम ₹100 की वसूली होती है वाहन की ओवरलोडिंग चेक करने का अधिकार पुलिस को नही। यदि पुलिस जांच के नाम पर वसूली कर रही है। तो इसकी जांच कराई जाए।

Read More »

सहस्त्रों साल की विरासत पर गर्व करने का क्षण

दक्षिण पूर्व एशिया के देश वियतनाम में खुदाई के दौरान बलुआ पत्थर काएक शिवलिंग मिलना ना सिर्फ पुरातात्विक शोध की दृष्टि से एक अद्भुत घटना हैअपितु भारत के सनातन धर्म की सनातनता और उसकी व्यापकता का एक अहम प्रमाणभी है। यह शिवलिंग 9 वीं शताब्दी का बताया जा रहा है। जिस परिसर में यह शिवलिंग मिला है, इससे पहले भी यहाँ पर भगवान राम और सीता की अनेकमूर्तियाँ और शिवलिंग मिल चुके हैं। आधुनिक इतिहासकार भारत की सनातनसंस्कृति को लेकर जो भी दावे करें किंतु इसकी सनातनता और लगभग सम्पूर्णविश्व में इसके फैले होने के प्रमाण अनेक अवसरों पर ऐसे ही सामने आते रहतेहैं। और जब इस प्रकार के प्रमाण प्रत्यक्ष होते हैं तो स्वतः ही यह प्रश्नउठता है कि “प्रत्यक्षम किम प्रमाणम ?” अर्थात प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता? आज हम ऐसे ही प्रमाणों की बात करेंगे जो हमें जितने आश्चर्यचकित करते हैं उतने ही गौरवान्वित भी करते हैं।

Read More »

फार्मा व्यवसाय को एआई और मशीन के मूल्य को पहचानने में मदद कर रहे हैं इंद्रप्रीत सिंह कैम्बो

पिछले कुछ वर्षों में, समाचार में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ (एआई) और ‘मशीन लर्निंग’ (एमएल) शब्द आम हो गए हैं। पिछले पांच वर्षों में फार्मा और बायोटेक उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग ने नया स्वरूप दिया है कि कैसे वैज्ञानिक नई दवाओं का विकास करते हैं, बीमारी से निपटते हैं, आदि।
इंद्रप्रीत सिंह कम्बो एक विशेषज्ञ हैं जो फार्मा व्यवसाय को एआई और मशीन के मूल्य को पहचानने के बीच अंतर को कम करने में मदद कर रहे हैं। वह कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों (एआई) की तैनाती से फार्मा कंपनियों की सहायता कर रहा है। अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, वह डेटा से समझौता किए बिना विशिष्ट अंतर्दृष्टि को उजागर करने में सक्षम है। वह एक इनोवेटर है, जो कि थियो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की जटिल व्यावसायिक जरूरतों को हल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया देते है।  क्योंकि उनके समाधान आम तौर पर क्लाउड में बनाए जाते हैं, वे लचीली, स्केलेबल और हमेशा बदलती जानकारी और विश्लेषणात्मक जरूरतों के प्रति उत्तरदायी होते हैं।

Read More »

समस्याओं से दूर हो रियलिटी शो बनी पत्रकारिता -प्रियंका सौरभ

पूरी दुनिया ने पत्रकारिता को अपना एक अभिन्न और खास अंग माना है और साथ ही लोकतंत्र में इसको चौथा स्तंभ के रूप में माना गया है। वह 30 मई का ही दिन था, जब देश का पहला हिन्दी अखबार ‘उदंत मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ। इसी दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दी के पहले अखबार के प्रकाशन को 193 वर्ष हो गए हैं।
30 मई 2019 यानि आज पूरे देश में पत्रकारों का सबसे खास दिन पत्रकारिता दिवस 2019 ( मनाया जा रहा है। सन 1826 में सबसे पहले हिंदी भाषा में समाचार पत्र उदंत मार्तंड जारी हुआ था। जिससे भारतीय पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी। इस दिन को ही हर साल पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है,इस अवधि में कई समाचार-पत्र शुरू हुए, उनमें से कई बन्द भी हुए, लेकिन उस समय शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन, अब उद्देश्य पत्रकारिता से ज्यादा व्यावसायिक हो गया है।

Read More »