जन सामना डेस्क। भारत की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24×7 संबंधित उद्योग में इस माह 16 वर्षों का लम्बा सफर तय कर चुकी है। 27 फरवरी को स्थापना दिवस के मौके पर कंपनी के वरिष्ठ सदस्यों ने नए सदस्यों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने अनुभव साझा किए। एकता और एकजुटता की अवधारणा को सर्वाेपरि रखते हुए, पीआर 24×7 ने अपने स्थापना दिवस पर टीम के निष्ठा भाव को बरकरार रखने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया। इसके साथ ही सीएसआर गतिविधि के चलते वृद्धजनों के लिए तम्बोला आदि खेलों का आयोजन किया तथा कई उपहार दिए। देश के अन्य राज्यों में कार्यरत सदस्यों ने भी वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए। टीम के अहम् सदस्य और प्रोडक्शन मैनेजर, वीडियो; आसिफ पटेल को स्टैंड आउट परफॉर्मर के रूप में पुरस्कृत किया गया।
टीम को संबोधित करते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा, मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को उनके निरंतर समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद् और बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मेरी टीम के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि पीआर 24×7 ने रीजनल पीआर में ऊँची उड़ान भरी है। साथ ही सभी क्लाइंट्स को भी धन्यवाद् देना चाहता हूँ, क्योंकि एक कमरे के ऑफिस से कंपनी की नींव रखकर पीआर 24×7 को आज देश की रीजनल पीआर की चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनाने में क्लाइंट्स का प्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा योगदान रहा है। 16 वर्षों की यह बेहद सुंदर और साहसिक यात्रा रही है, भविष्य में भी क्लाइंट्स के साथ की कामना करता हूँ।
कंपनी के विस्तार के बारे में बात करते हुए, पीआर 24×7 की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नेहा गौर ने कहा, एक दशक से अधिक समय से अपने क्लाइंट्स के भरोसे को कायम रखने में समर्थ रहे हैं। हमारा आदर्श हमेशा से एक ही रहा है- हमारे क्लाइंट्स को सर्वाेत्तम सेवा प्रदान करना। अपनी ब्रांड कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी की प्रभावशीलता को आगे बढ़ाते हुए, रीजनल मार्केट्स में अपनी साख बनाने के साथ ही अब हम डिजिटल और प्रिंट दोनों क्षेत्रों में महानगरों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं।
एनटीपीसी ऊंचाहार में संचार विषयक कार्यशाला में शंकाओं का किया समाधान
रायबरेली। प्रभावी संवाद किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था के लिए वह सबसे बड़ा हथियार है जो व्यक्ति को अथवा संस्था की कार्य-प्रणाली को न केवल सशक्त करता है बल्कि उसकी प्रतिष्ठा में और अधिक वृद्धि करता है क्योंकि प्रभावी संवाद से परस्पर आदर और विश्वास की भावना प्रबल होती है, जो कि संबंधों को नई संजीवनी प्रदान करती है। उक्त विचार एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) मृगांक शेखर दास भट्टमिश्र ने परियोजना में आयोजित संचार कार्यशाला के वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि ऊंचाहार परियोजना में आयोजित यह कार्यशाला संचार प्रणाली को और सशक्त करेगी। जिससे अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ इस दिशा में भी यह परियोजना बेहतर कार्य करने तथा अनुकूल परिणाम देने में सक्षम बन सकेगी।
Read More »KANPUR: छेड़छाड़ के आरोपियों ने युवती के घर में लगाई आग
-आग की चपेट में आने से एक गाय और एक बछड़ा की मौत
-आरोपियों ने दी पीड़िता के परिवार को तबाह करने की धमकी
-पीड़िता ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय पुलिस के लचर रवैये के चलते आरोपियों के हौंसले इतने बुलन्द दिखे कि उन्होंने छेड़छाड़ की शिकार हुई पीड़िता के घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी कि अगली बार गोली-बारूद का नजारा जल्द दिखेगा।
थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर कच्ची बस्ती की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने थाना में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया कि उसके साथ बर्रा क्षेत्र के रहने वाले पिन्टू ठाकुर, मोहित ठाकुर, नंगा ठाकुर, नमन और विकास गौतम ने बिगत 24 फरवरी 2022 को मेरे साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मेरे भाई को पीटा। इसी बीच मेरे भाई की मोटर साइकिल तोड़ दी।
मामला दर्ज होने के बाद थाना पुलिस के लचर रवैये के चलते आरोपियों के हौंसले इतने बुलन्द हो गये कि उन्होंने 27/28 फरवरी की रात्रि को लगभग 2 बजे पीड़िता के घर में आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की चपेट में दो गायें और एक बछड़ा आ गया। आग की चपेट में आने से एक गाय और एक बछड़ा की मौत हो गई।
शाम होते ही छा जाता है खौफ का साया , बंकर में गुजरती है रात
यूक्रेन में फंसे ऊंचाहार के मेडिकल छात्र की व्यथा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शाम होते ही हर काली रात एक अलग अनजाने खौफ को लेकर आती है। खौफ के साए में पूरी रात बंकर में गुजर रही है। यह हालात है यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के। ऊंचाहार से यूक्रेन में पढ़ने गए एक मेडिकल छात्र ने फोन पर जो दास्तां बयां की है , वो बहुत ही दर्दनाक है। ऊंचाहार के कोटरा मजरे कोटरा बहादुर गंज गांव निवासी सत्यनारायण मौर्य का बेटा अखिलेश यूक्रेन में तीन साल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह इस समय यूक्रेन के सूमी स्टेट में है। यह स्थान रूस की सीमा से जुड़ा हुआ है। वहां से अखिलेश ने दूरभाष पर बताया कि दो दिन से यहां कोई हमला नही हुआ है । युक्रेन की सेना समर्पण कर चुकी है किंतु रात में खतरा बढ़ जाता है और सभी छात्रों को शाम होते ही बंकर में भेज दिया जाता है। जहां रात का हर पल अनजाने खौफ में गुजारनी पड़ रही है। सुबह होने पर फिर सभी छात्र अपने अपने हास्टल में आ जाते है। किंतु रात का एक एक पल काटना बहुत मुश्किल होता है। रात में बमबारी की संभावना बनी रहती है। सारी सैन्य कार्रवाई रात में ही होती है।
Read More »श्रेयांश हॉस्पिटल सील,जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल
दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौत
इटावा । श्रेयांश हॉस्पिटल सील जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल, दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौतवहीं, डिप्टी सीएमओ ने जब जांच की तो पता चला कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा था। जांच पूरी होने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल सील कर दिया है।श्रेयांश हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन दरअसल, फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र निवासी अनीसा (36) पत्नी मलखान सिंह को पेट में कुछ दिक्कत थी। बुधवार को मलखान ने अनीसा को पड़ोस के श्रेयांश अस्पताल में भर्ती कराया।
Read More »यूक्रेन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी निंदनीय- प्रो0 रामगोपाल
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने यूक्रेन युद्ध के बहाने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति बेहद स्पष्ट थी की जहां कहीं अन्याय होगा हम उसका विरोध करेंगे। हमारे नेतृत्व ने सारे देशों का भरोसा ही तोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि, दुनियाँ के सबसे ताकतवर देशों के लिए यह शर्म की बात है कि वे यूक्रेन पर रूस के ओर किए गए आक्रमण को बन्द आंखों से चुपचापदेख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक बात ही है कि, हमारे भारत का नेतृत्व तो रूस के द्वारा किये गये मानवता पर हमले की निंदा करने से भी कतरा गया।
Read More »
मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
इटावा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने,मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने,स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल पर ईवीएम सुरक्षित ले जाने हेतु बैरीकेटिंग कराये जाने, मतगणना स्थल पर बैरीकेटिंग ,जाली लगवाये जाने,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आर0ओ0 हैण्डबुक का भलीभांति अध्ययन किये जाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने आज कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना तैयारियों के संबंध में आयेाजित बैठक में दिये।
Read More »ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फिरोजाबाद। टूंडला क्षेत्र जलोपुरा के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। टूंडला क्षेत्र जलोपुरा निवासी 22 वर्षीय मोहित शर्मा पुत्र रामेश शर्मा अपने घर से की जा रहा था।
Read More »सड़क हादसें में युवक की मौत
फिरोजाबाद। रामगढ़ क्षेत्र चनौरा के समीप सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।रामगढ क्षेत्र चनौरा के समीप विगत रात्रि में एक ट्रक के रौदने से 20 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गयी।
Read More »संदिग्ध हालत में व्यक्ति आग से झुलसा
फिरोजाबाद। मक्खनपुर क्षेत्र इंदूमई निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने दीप गिरने से जलने की बात कही है।थाना मक्खनपुर क्षेत्र इंदूूमई निवासी रामप्रकाश विगत रात्रि में अपने घर पर रजाई डालकर सो रहा था। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों में आग लगने से बुरी तरह से झुलस गया।
Read More »