फिरोजाबाद। रामगढ़ क्षेत्र में एक 50 वर्षीय आरोपी ने चार साल की मासूम बालिका के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया था। बालिका की चीख पुकार सुनकर बालिका के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Read More »बम-बम के जयकारों से गूंजा सिकंदराराऊ
सिकंदराराऊ। नगर में सोमवार को लोग शिवभक्ति के रंग में रच-बस गए। महाशिवरात्रि की शिव भक्तों ने विशेष तैयारी कर लीं। सोमवार को देर शाम तक भक्त शिवरात्रि की तैयारी में जुटे रहे। गंगा घाटों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रही कांवड़ियों की भीड़ से नगर की सड़कें पूरी तरह से गुलजार रहीं । सड़कों पर चारों तरफ कांवड़ियों के जत्थे नजर आ रहे थे। हर तरफ कांवड़ियों के घुंघरुओं की रुनझुन और बम-बम भोले के जयघोष होते रहे। धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा कासगंज रोड एवं हाथरस रोड पर लगाए गए शिविरों में कांवड़ियों की सेवा करने की लोगों में होड़ लगी रही। इन सेवा शिविरों में थके-हारे कांवड़ियों को जलपान कराया गया।
भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर गंगाघाट से लौट रहे शिव भक्त शिवरात्रि पर शिव का जलाभिषेक करेंगे । नगर व देहात क्षेत्रों में भगवान शिव के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। शिवरात्रि से एक दिन पहले नगर में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की विशेष तैयारी की। सोमवार को बाजार में पूजा पाठ और उपवास के सामान की खूब खरीदारी हुई। व्रत के लिए कूटू का आटा, सिंघाड़ी का आटा, शमा के चावल, मेवा, काली मिर्च, सेंदा नमक आदि चीजों की खरीदारी हुई। लोगों ने फलों की भी खरीदारी की। शिवरात्रि पर नगर में पूरी रात धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रहेगी। कहीं शिव विवाह होगा तो कहीं रुद्राभिषेक की धूम रहेगी। पूरी रात शिव मंदिर में मंत्रोच्चारण गूंजेगा। कुछ शिव मंदिर में भगवान आशुतोष का दुग्धाभिषेक होगा तो कहीं फूल बंगला और छप्पन भोग की झांकियां भक्तों को रिझाएंगी। इन आयोजनों के लिए सोमवार को शिवालयों में तैयारियां कर ली गई हैं।शिवरात्रि पर्व पर नगर के गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित शिवालय से शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। वहीं नगर के भूतेश्वर महादेव, नर्मदेश्वर महादेव, हर हर महादेव, जागेश्वर महादेव, मंडी गांधीगंज स्थित भोले बाबा आदि शिव मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए से भक्तों की भीड़ उमडेगी।
शिवरात्रि पर शिव भक्त भगवान शिव को मनाने के लिए सबसे पहले दूध से अभिषेक करें और उसके बाद जलाभिषेक करें। महादेव को दूध,दही, शहद, इत्र, देशी घी का पंचामृत बनाकर स्नान कराएं। फूल, माला और बेलपत्र के साथ मिष्ठान से भोग लगाएं।
सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं पुलिस कर्मियों को यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ी। पंत चौराहे से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों को भी वाहनों से पहले निकाला गया। कांवड़ियों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए भारी संख्या में पंत चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कराया गया था। कावड़ियों के आवागमन के कारण कासगंज रोड एवं हाथरस रोड तथा जलेसर रोड पर भारी भीड़ भाड़ का आलम रहा। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन रात सभी मार्गों पर पेट्रोलिंग करती रही।
Read More »
डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
सिकंदराराऊ। कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंध विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26, 27, 28 फरवरी को ग्राम नगला गलिया में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन द्वारा किसानों की क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से भारत सरकार के डेयरी एवं मत्स्य विभाग नई दिल्ली तथा अटारी कानपुर द्वारा वित्त पोषण से चलाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार रावत ने किसानों को पशुपालन द्वारा कैसे आय दुगनी की जाए के विषय में विस्तार से बताया तथा बताया कि पशुपालन के बिना आय दुगुनी करना संभव नहीं है। प्रशिक्षण में कुक्कुट पालन कब करे, कैसे करे, कुक्कुट की प्रजाति, आहार, प्रबंधन तथा रोग के विषय मे विस्तार से बताया।
Read More »175 रोगियों का नेत्र परीक्षण, 65 का होगा आपरेशन
हाथरस। जी बाबा नेत्र चिकित्सालय संस्थान मथुरा द्वारा विशाल कैंप प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज बिछिया इगलास रोड में मनोज शर्मा प्रधानाचार्य के सफल नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें डॉ. सुमित द्वारा 175 आंखों से संबंधित मरीजों को देखा गया। 65 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका मथुरा में आंखों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। अन्य को दवा दी गई।
Read More »चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित
हाथरस। चन्द्रशेखर आजाद की 91 वीं पुण्यतिथि पर पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी द्वारा कहा कि जब 27 जनवरी 1931 को प्रयागराज के संगम की पवित्र भूमि पर जब अल्फ्रेड पार्क गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था तब आजाद ने कहा था हम आजाद हैं, आजाद रहेंगे, दुश्मनों से संघर्ष करते रहेंगे और अंतिम क्षणों तक लड़ते रहेंगे। अंग्रेजी हुकूमत के कमांडर तथा हुक्मरानों ने एक बहुत बड़ी बटालियन के साथ चारों ओर से चंद्रशेखर आजाद को घेर लिया था।
Read More »तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र
कानपुर देहात। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन कार्यरत राजकीय फल संरक्षण केंद्र रनिया कानपुर देहात द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 26 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक) का आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को ग्राम प्रधान बरगवां के विनोद सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में पर उपस्थित चंद्रशेखर द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद को समूह के महिलाओं को उत्थान के लिए बिक्री में मदद करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई, इस मौके पर प्रभारी नरेश सचान द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से खाद्य पदार्थों को उत्पादन के समय आने वालों कठिनाइयों को दूर करने के बारे में जानकारी दी गई तथा समूहो को आमदनी बढ़ाने के बारे में भी जानकारी विस्तार से दी गई।
Read More »अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार,निकाला मौन जुलूस
हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन द्वारा आज अपने आन्दोलन के तहत मौन जुलूस निकाल अपना विरोध जताया गया। अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध रखी थी और डीजे, सीजेएम व जेएम कोर्ट को छोड़कर अधिवक्ता वादकरियों के हितार्थ लगे हुये थे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर आज न्यायालय परिसर में मौन जुलूस निकाला और सभी भ्रमण करते हुए जिला कोर्ट के समक्ष पहुँचे और न्याय व वादकारियों के हित में अधिकारियों से मांग की। पहले अधिवक्ता बार रूम में एकत्र हुए और फिर हाथों में काली पट्टियां बांधकर मौन जुलूस में तब्दील हो गये।
Read More »शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों की 4 मार्च को होगी समीक्षा
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 04.03.2022 (शुक्रवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 विकास कार्यक्रमों तथा रू0 50.00 लाख एवं उससे अधिक लागत के निर्माणपरक कार्यों की अद्यतन प्रगति की माह फरवरी, 2022 तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी शीश कुमार ने दी है।
Read More »3 मार्च को मनाया जायेगा विश्व श्रवण दिवस
कानपुर देहात। अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 जी सी मिश्रा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फ़ोर्स की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एनसीडी के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम जैसे – राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, एवं लकवा रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम, बुजुर्गों की देखभाल हेतु कार्यक्रम आदि के रिपोर्टिंग के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं मासिक, त्रैमासिक रिपोर्ट भेजने हेतु नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम डॉ एस एल वर्मा द्वारा सभी ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया स इसके साथ साथ मूक बधिर कार्यक्रम के अंतर्गत शेष ब्लॉकों को आशाओं, स्टाफ नर्स एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित किए गए गतिविधियों को संचालित कराते हुए संबंधित एफएमआर कोड में धनराशि बुक कराएं, राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय मूक बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत दिनाँक “03 मार्च 2022 को विश्व श्रवण दिवस“ मनाया जाना प्रस्तावित है।
Read More »युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली,मौत
हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना गंभीर पट्टी में बीती रात्रि को खेत पर सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताते हैं थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना गंभीर पट्टी निवासी युवक बीती रात्रि को अपने खेत पर आलू की रखवाली करने के लिए गया था।
Read More »