पशु चिकित्साधिकारी ने नबीपुर कान्हा गौशाला व रूरा खडकपुर गौशाला में करायी जल निकासी, साथ ही बीमार गायों का किया इलाज
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने सुबह 7 बजे निकलते है और उन गौशालाओं की व्यवस्था को देखकर दस बजे जिलाधिकारी की मीटिंग में भी साक्ष्यों सहित उपस्थित होते है। इन्होंने जनपद के 37 गौशालाओं के रख रखाव और गौवंशों के हरे चारे चूनी, चोकर इत्यादि की व्यवस्था हेतु तन, मन, धन से अपने आप को समर्पित कर दिया है। जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में देवकी नन्दन लावनियां ने आज भी अकबरपुर ब्लाक के खडकपुर (रूरा) व नबीपुर कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और वहां पर अत्यधिक वर्षा के कारण जमा हुए जल की निकासी करायी, जिससे गौवंशों किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, जैसा की विदित है कि भारी वर्षा के कारण गौशालाओं में अक्सर पानी भर जाता है, हालाकि जिलाधिकारी ने इस तरह के प्रबन्ध किये है कि इन गौशालाओ में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यहां पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कराले। जिलाधिकारी के निरीक्षण और परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार यह व्यवस्थाऐं सुधर रहीं है।
राही ने टूटी सड़कें व जलभराव की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन
हाथरस। आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर सदर विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर व गांव में चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें उन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।
Read More »ढोल नगाड़ों के साथ निकाली बप्पा विसर्जन यात्रा
हाथरस। रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश को गणेश चतुर्थी पर भक्तों द्वारा विराजमान कराए जाने के बाद आज शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित गांधी नगर से पूर्व सभासद प्रतिनिधि व नगर मंत्री भाजपा धीरज कुमार जैन द्वारा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई और शोभा यात्रा के दौरान भक्त ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते तथा अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। भगवान श्री गणेश के विराजमान किए जाने के बाद आज विसर्जन हेतु उन्हें ले जाया गया और विसर्जन से पूर्व शहर में गणेश विसर्जन ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और इस दौरान रंग और गुलाल उड़ा कर मुरसान गेट पर गणेश जी का भ्रमण करवाया गया व ढोल नगाड़ों के साथ नहर तक ले जाया गया। इस मौके पर अमन जैन, जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा बीना जैन, रौनक वर्मा, प्रथम जैन, अमन वार्ष्णेय भाजपा आईटी सह संयोजक, नकुल गुप्ता, पीयूष वर्मा, रवि वार्ष्णेय, जितेंद्र प्रधान, गौरव वार्ष्णेय, नीलम वर्मा, रामा वर्मा, दिनेश वर्मा, डली वर्मा, तरुण जैन, प्रवीण जैन, शांति जैन, डोली जैन आदि शामिल थे।
Read More »जहरखुरानों ने युवक का बैग किया पार
सिकन्द्राराऊ। दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। जहरखुरानों ने युवक को अचेत कर उसकी नगदी व मोबाइल, बैग पार कर दिया।
गांव गिनोली किशनपुर निवासी गोपाल पुत्र राजकुमार बुधवार को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे जहरखुरानों ने नशीला बिस्कुट खिला दिया। जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में युवक बस में सवार होकर एटा पहुँच गया। जहां बस के परिचालक की निगाह युवक पर पड़ी। परिचालक ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य युवक से 8 हजार रुपए, एक मोबाइल व उसके कपड़ो से भरा बैग लूटकर ले गए।
नामजदों ने युवक को पीटा
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरावपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में चार नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव उमरावपुर निवासी पवन कुमार पुत्र बाबूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह गत 7 सितंबर को अपने घर पर बैठा हुआ था|
Read More »भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पुनिया के भाजपा जिला कार्यालय पर किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए कार्य समिति की बैठक ली। इस मौके पर पुनिया ने कहा कि 20 सितंबर तक सभी मण्डल अध्यक्ष टीम बना कर अभी से किसान हित मे कार्य करने को जुट जाएं। 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर किसान जवान सम्मान दिवस का आयोजन कर 71 किसानों व जवानों को सम्मानित करने को कहा।
Read More »रामपुर में अवैध कब्जे कराये ध्वस्त
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम समाज की पोखर पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लेने के बाद आज एसडीएम सासनी व थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी के नेतृत्व में उक्त अवैध कब्जों को ध्वस्त कराया गया है।
Read More »कालीबाड़ी मंदिर पर रही देवी जागरण की धूम
इटावा। इटावा जनपद के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर कल देवी जागरण की धूम रही। दिल्ली और मथुरा के कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई जिन्होंने भक्तों का मन मोह लिया पूरी रात देवी के गीतों से मंत्रमुग्ध होकर नाचते रहे। शहर के प्राचीनतम ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर आयोजित 85वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन में बीती रात्रि देवी जागरण का आयोजन कालीबाड़ी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज द्वारा किया गया था इटावा सदर विधायक सरिता भदोरिया ने मां दुर्गा के स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवी जागरण में गायक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात पंडाल में बैठे लोग देवी भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक बाद एक माता रानी की कई भेंटें प्रस्तुत की। पंडाल में बैठे भक्त भी मातारानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
Read More »देश की सरहद पर अमेठी का लाल हुआ शहीद
अमेठी, पवन कुमार गुप्ता। जम्मू कश्मीर में कर्तव्यपालन के दौरान जनपद अमेठी के ग्राम दुर्गापुर थाना पीपरपुर निवासी बीएसएफ के शहीद जवान दिनेश कसौधन का पार्थिव शरीर तीसरे दिन बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा।रात से हो रही बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही।लेकिन शहीद के बलिदान के आगे ये बारिश हल्की पड़ गई।चाहने वालों ने 15 किमी. लंबी अंतिम यात्रा निकाला,शव यात्रा प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाईवे से होते हुए सुलतानपुर पहुंची।यहां सीताकुंड घाट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई। वंदेमातरम,भारत माता की जय और शहीद दिनेश अमर रहे की गूंज हर ओर सुनी गई।शहीद दिनेश के भाई ने शहीद को मुखाग्नि दिया तो सभी की आंखे छलक उठीं।गुरुवार को चौथे दिन अमेठी के दुर्गापुर बाजार बंद थी वजह थी शहीद दिनेश कसौधन का निधन।सुबह डीएम अमेठी अरुण कुमार और एसपी दिनेश सिंह ने शहीद के घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दिया एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।
Read More »ट्रक और कार में हुई टक्कर घायलों की हालत नाजुक
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कोटरा बहादुरगंज गांव के पास कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इंदिरा नगर लखनऊ निवासी राकेश कुमार मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह पत्नी के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे।तभी कोटरा बहादुरगंज गांव के पास प्रयागराज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई।जिसमें कार सवार राकेश कुमार मिश्र,उनकी पत्नी रंजना मिश्रा व कार चालक रवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों द्वारा तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read More »