Friday, November 29, 2024
Breaking News

मूसलाधार बारिश से विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बीती शाम से ही मौसम खुशनुमा हो चुका लगातार तेज बारिश हो रही है।बारिश के साथ-साथ तेज हवाए भी चल रही है जिसकी वजह से जिले भर में विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो चुकी है। तेज मूसलाधार बारिश के साथ ही चल रही तेज हवाओं के कारण महाराजगंज क्षेत्र में मऊ भट्ठा के पास पेड़ गिरने से मऊ-महराजगंज व दुसौती के पास पेड़ गिरने से दुसौती-महराजगंज मार्ग पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।तो वहीं पूरे कैलाश मजरे ज्यौना में एलटी लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित रही है।मऊ गांव नहर पटरी के पास लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे गिर गया।तेज हवा व लगातार हो रही बरसात में क्षेत्र के दर्जनों पेड़ गिरने की सूचना है।एसडीओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से कई जगह तार व पोल टूटने की सूचना है।

Read More »

पत्नी का गला घोंट कर हत्या, परिवार हुआ फरार

कानपुर दक्षिण, राघवेन्द्र सिंह। कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहरबान सिंह का पुरवा में रहने वाले जय सिंह ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका कर पूरा परिवार हुआ फरार मृतक महिला की 3 वर्ष पूर्व सदान बदन पुरवा बिंदकी फतेहपुर में शादी हुई थी महिला की मृत्यु होने से पहले अपने परिवार में मौसा को फोन कर जान से मार देने की आप बीती बताई आप सभी लोग जल्दी घर पर आ जाओ वरना मेरे पति हमको मार देंगे। मृतक के मौसा ने बताया कि मेरी बेटी ने फोन कर सूचना दी थी कि हमको जान से मार देंगे जिससे आप सभी लोग जल्दी से मौके पर आ जाएं और मेरी जान बच सके।

Read More »

किसानों के खेतों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कवायद

देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान – खेतों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर बनवाने से किसानों को फसलों का वाजिब दाम मिलेगा – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से कोविड -19 से महत्वपूर्ण हद तक राहत पाने के बाद, अब दुनिया के देश अपनी अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महामारी से मुकाबले से सीखेंअनुभवों का सकारात्मक उपयोग करने, विपरीत परिस्थितियों की सीख़ को भविष्य के लिए सुरक्षित मार्ग प्रशस्त करने और खासकर स्वास्थ्य, कृषि, प्रौद्योगिकी विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर शोर से भिड़ गए हैं।…साथियों बात अगर हम भारत की करें तो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हम देख व सुन रहे हैं कि भारत भी तीव्र गति से स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जी-जान से आगे बढ़ रहा है और महामारी के दौर में मिले अनुभवों को भविष्य की सुरक्षा के लिए मुकाबला करने इंफ्रास्ट्रक्चर रूपी ढाल बनानेमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।…

Read More »

डेंगू से बचाव के लिए निरंतर की जा रही कार्रवाई: सीएमओ

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि डेंगू जैसे संक्रामक रोग से बचाव हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में डेंगू की कन्फर्मेटरी जांच हेतु लैब न उपलब्ध होने पर भी लक्षणयुक्त रोगियों की रैपिड कार्ड टेस्ट से प्राथमिक जांच कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है, तथा निरोधात्मक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। कानपुर मण्डल के जनपदों में डेंगू की स्थिति निम्नवत है- जिसमें इटावा में डेंगू केसेज की संख्या 41 है, औरैया में 03, कानपुर नगर में 103, कानपुर देहात 06, कन्नौज में 98, फर्रूखाबाद 29 है।कानपुर देहात की स्थिति निम्नवत है- जिसमें 04.06.2021 से क्रमिक फीवर के मरीजों की संख्या 3981 है, डेंगू लक्षणयुक्त मरीजों की संख्या 33 है, रैपिड कार्ड टेस्ट की संख्या 33 है, संभावित डेंगू मरीजों की संख्या 9 है, डेंगू धनात्मक मरीजों की संख्या 6 है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करने के लिये दिये गये नोटिस-44, डी0डी0टी0 स्प्रे किये गये ग्रामों की संख्या-51, सोर्स रिडक्शन किये गये घरों की संख्या-19684, पैराथ्रम स्प्रे किये गये घरों की संख्या- 2472, पैराथ्रम स्प्रे किये गये कमरों की संख्या-6670, लार्वीसाइड स्प्रे किये गये ग्रामों/मोहल्लों की संख्या-99, मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोंगों से अपील की है कि अपने घरों एवं आस-पास पानी का ठहराव न होने दें।

Read More »

हॉट मिक्स प्लांट से बनाएगी सड़क,लोगों की यात्रा होगी सुगम

कानपुर देहात| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीट के माध्यम से जिला पंचायत कानपुर देहात द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट से पेवर द्वारा निर्मित कराये गये मार्गो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के तहत सांसद भानु प्रताप वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, विधायक विनोद कटियार के क्षेत्र के अनतर्गत विकास खण्ड मलासा में परियोजना मुंगीसापुर शाहजहांपुर डामर रोड से नेरा कृपालपुर सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य इसकी लम्बाई 988 किया जायेगा। इसी प्रकार सांसद रामशंकर कठेरिया व विधायक/राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के क्षेत्र में राजपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत औडेरी दोहरापुर मार्ग से छोटे सिल्हौंला तक सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य किया जायेगा जिसकी लम्बाई 760 है। इसी प्रकार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विधायक प्रतिभा शुक्ला के क्षेत्र के अन्तर्गत सरवनखेडा विकास खण्ड के रनियां में मालवर रोड से अश्वनी कैमिकल्स होते हुए विद्युत विभाग तक सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य किया जायेगा, इसकी लम्बाई 300 है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़कों के जाल बिछायें जाने एवं मरम्मतीकरण के साथ-साथ सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने को लेकर बड़ी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू करा दिया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के हर गांव की मुख्य सड़क से लोग सुगमता से यात्रा कर सकेंगे, इस मौके पर एनआईसी कलेक्ट्रेट में विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Read More »

गोल्डन कार्ड अभियान में ज्यादा से ज्यादा बनाये जाये गोल्डन कार्ड: जिलाधिकारी

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार कक्ष में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कल से गोल्डन कार्ड बनाने का जनपद में महाअभियान शुरू किया जा रहा है, इसमें फोकस उन परिवारों के ऊपर रखा जायेगा, जिन परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नही बना है, साथ ही गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन की जायेगी। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डा0 जतारया ने बताया कि वैक्सीनेशन का आज 24 सत्र लगाये गये है जिसमें जनपद के पास 5790 कोवीशील्ड वैक्सीन उपलबध है, जबकि 4480 कोवैक्सीन उपलब्ध है। डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को सूचित किया कि हमारे पास शीघ्र ही वैक्सीन का ज्यादा से ज्यादा डोज उपलब्ध होगी, जिलाधिकारी ने डा0 जतारया को निर्देशित करते हुए कहा कि 45 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना जरूरी है इस लिए वैक्सीन सेन्टरों पर इसकी अलग से व्यवस्था की जाये, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 5781 अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया|

Read More »

आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनुसूचित जाति के व्यक्ति करें आवेदन

कानपुर देहात| जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) हर्ष मवार ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनु0 जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय-46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय-56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान प्रपत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।

Read More »

सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचिव

कानपुर । सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाली कानपुर की सुनिधि यादव को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सुनिधि को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गई। सुनिधि यादव पिछले कई सालों से कानपुर मे युवाओं की राजनीति में सक्रिय है सुनिधि यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटी रहती है। पार्टी के हर कार्यक्रम में सुनिधि यादव बढ़चढ़ कर भाग लेती है, उनकी माँ वंदना यादव भी पार्टी में काफी सक्रिय है। सुनिधि फेसबुक पर सपा का प्रचार प्रसार करती रहती है। उनकी सक्रियता को देखकर खुद अखिलेश यादव ने सुनिधि को अपने फेसबुक की मित्रता सूची में जोड़ा और बाद में मेहनत को देखते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा है कि राजनीति में युवाओं का स्वागत है और पार्टी नेतृत्व के आदेश पर सुनिधि यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने सड़कों का किया ई-लोकार्पण

चंदौली| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से एनआईसी चंदौली में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी-05 से चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, टी-07 से रूपेठा मार्ग, टी-06 से पूर्वा वाया चकिया, टी-07 से नौगराहा वाया हार्दिक मार्ग, टी-03 जगदीशपुर वाया मसौनी मार्ग, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर मार्ग, अलीनगर से लंका मार्ग, मुगलसराय चकिया से सेंगर मार्ग, टी-03 से केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली- कैली मार्ग, एन. एच.-2 नौबतपुर मार्ग के मुड्डा तक मार्गो का शिलान्यास किया गया।
इसी क्रम में जिला पंचायत चंदौली द्वारा हॉटमिक्स 6 नये सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया गया। जिसमें मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग, पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, आर0के0 नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया।

Read More »

राजकीय आयुर्वेदिक संघ का चुनाव संपन्न

कानपुर। राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मेसिस्ट संघ कानपुर नगर एवं देहात के तत्वाधान में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह तथा संघ के चुनाव का आयोजन नौबस्ता स्थित गेस्ट हाउस में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बृजेश सिंह कटियार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया साथ ही मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं शॉल देकर प्रांतीय अध्यक्ष ने स्वागत किया।

Read More »