Friday, November 29, 2024
Breaking News

सरकार के इस विशेष अभियान से रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा फायदा

ज़मीनीं स्तर से जुड़े छोटे दुकानदारों, अशिक्षित रेहड़ी पटरी वालों की डिजिटल भुगतान की भ्रांतियां, भ्रम दूर कर प्रोत्साहन पैकेज देकर उत्साहित करना जरूरी – एड किशन भावनानी
भारत में एक ज़माना ऐसा था कि कई ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के अनेक अशिक्षित नागरिकों को पैसे चिल्लर हो या नोट गिनना तक नहीं ज़मता था जो किसी न किसी अपनी सुविधा की ट्रिक से उस पैसों की गिनती को समझने की कोशिश करते थे ऐसा हमारे बड़े बुजुर्ग लोग बताते थे। हालांकि ऐसी स्थिति कुछ हद तक आज़ भी अति दुर्गम इलाकों में हो सकती है ऐसा मेरा मानना है।…साथियों बदलते परिवेश में आज हम डिजिटलाइजेशन की चकाचौंध दुनिया में पहुंच गए हैं।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के भुसई का पुरवा निवासी प्रेमचन्द्र लोधी 25 वर्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी जी से पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी व कोटिया चित्रा निवासी सुशील कुमार के 10 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबने से मौत एवं सरायं हरदौ निवासी राम सजीवन के 12 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर पीड़ित जनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Read More »

खूनी सड़क ने ली दंपति की जान फिर भी अब तक चिन्हित नहीं किए गए हॉटस्पॉट

अंधा मोड़ और सावधानी के अभाव में होती है दुर्घटनाएं 
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग का चड़रई चौराहा जहां टोल प्लाजा भी निर्माणाधीन है अब खूनी हो चुका है। यहां पर हर रोज सड़क पर मौत तांडव करती है। शनिवार को भी इसी चौराहे पर साईकिल सवार दंपति अंधे मोड़ और यातायात की लचर व्यवस्था का शिकार होकर काल के गाल में समा गए है।
राजमार्ग का चड़रई चौराहा मार्ग दुर्घटना का हब बन गया है। रोज दुर्घटनाएं होती है और जिंदगी एक पल में खत्म हो जाती है। शनिवार को भी यहां बड़ा हादसा हुआ। जमुनापुर की ओर से आ रहे साईकिल सवार पति पत्नी जैसे ही राजमार्ग पर चढ़े कि ऊंचाहार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

Read More »

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बेजुबान जानवर की मौत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| ‍‍‍‍‍शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हिम्मत गढ़ी मजरे खजुरों के पास दुन्दगढ़ की नहर पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वृहस्पतिवार की सुबह 1 भैंस की मौत हो गई।भैंस हिम्मत गढ़ी गांव निवासी राजकुमार पुत्र श्रीपाल की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने भैंस को दुन्दगढ़ नहर मे चराने के लिए ले गए थे।राजकुमार अपनी भैंस के पीछे चल रहे थे।तभी राजकुमार ने देखा कि उनकी भैंस पानी पीने के लिए नहर में उतरी तभी हाईटेंशन तार भैंस के पैरों में फंस गया बिजली का झटका लगने से भैंस नहर में जा गिरी और उस बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई।भैंस के मौत के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मियों से काफी नाराज दिखे।ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब किसान के मवेशी की मौत हुई है जो काफी दुखद है।बताते चले की ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पहुंची डायल 112 व लेखपाल शिवेंद्र रावत ने मौके का निरीक्षण किया।

Read More »

सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के समीप विगत रात्रि बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार हीरा लाल की पत्नी बांसों देवी निवासी समाई थाना एत्मादपुर आगरा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

डीएम ने सौ शैय्या अस्पताल एवं प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों संग किया निरीक्षण

मेडिकल कॉलेज प्राचार्या, सीएमओ, बाल रोग विशेषज्ञ व लखनऊ से आयी विशेष मेडिकल टीम के साथ किया मंथन, डेंगू पीड़ित मरीजो का जाना हाल
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती डेंगू के मरीजों के सम्बन्ध मेंप्रिंसिपल, सीएमओ, बाल रोग विशेषज्ञ व लखनऊ से आयी विशेष मेडिकल टीम से विस्ततृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान बताया कि डेंगू के मरीजों में निरंतर कमी आ रही है। अस्पताल मंे भर्ती लगभग 400 मरीजों में से मात्र 70 मरीज ही डेंगू से पीडित है। बाकी मरीज को सामान्य वायरल बुखार है। जो कि इस मौसम में सामान्यतः होता है। मेडिकल टीम ने बताया कि जनपद में डंेगू रोग में गिरावट देखी जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होने बताया कि लोग ज्यादा घबराऐं नही धैर्य से काम लें। अधिकतर मरीजों मंे सामान्य वायरल बुखार है, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर लगाऐं गए मेडिकल कैम्प व सीएचसी व पीएचसी पर उपचार लें सकते है और गम्भीर मरीज होने पर तत्काल सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराऐं। जिलाधिकारी ने प्राचार्या मेडिकल कॉलेज व बाल रोग विशेषज्ञ को निर्देश दिए कि मरीजों को ब्लड, चिकित्सीय उपचार व दवाओं के अभाव में कोई घटना घटित न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राचार्या डा. संगीता अनेजा व बाल रोग विशेषज्ञ डा. एल के गुप्ता को निर्देशित किया कि वह वार्डाें मे भर्ती मरीजों का सघन निरीक्षण करते रहें, उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित न हो।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ शहर में निकली भगवान गणेश की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में गणेश चतुर्थी महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं कोविड के चलते इस बार लोगों ने सादगी के साथ भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली। वहीं मंदिरो व घरों में विध्नहर्ता भगवान गणेश की विधि-विधान से स्थापना की गई।
शुक्रवार को नगर में भगवान गणेश की शोभायात्राओं की धूम मची रही। शोभायात्रा में महिलाऐ, युवतियां एवं युवा गणेश भजनों पर थिरकते नजर आए। हर तरफ गणपत्ति बप्पा मोरिया की गूंज सुनाई दे रही थी।वहीं बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाई दिया। वही प्रशासन की सख्ती के बाद एक दो ही गणेश शोभायात्रा निकलती दिखाई दी। सुबह से ही लोग भगवान गणेश के स्थापना की तैयारी में जुट गये। वहीं 11 बजे बाद लोगों ने घरों में ही सादगी के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान से स्थापना की। इसके बाद भगवान गणेश को लड्डू व मोदक का भोग लगाया। वही आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जल बिहार की शोभा यात्रा

बिल्हौर, कानपुर। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर्व के समापन अवसर पर आज बारहवें दिन भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण की जल विहार की शोभा यात्रा निकाली। बताते चलें जनपद कानपुर नगर तहसील बिल्हौर की ग्राम पंचायत सरिगवां में लगभग सवा 100 वर्ष पुराना प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा के नाम से प्रसिद्ध है। जिसके साथ भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास निरंतर जुड़ा हुआ है। विगत कई दशकों से श्री जन्माष्टमी के पावन पर्व से प्रारंभ होकर 12 दिन तक विशेष प्रकार की पूजा आरती वंदना उपासना कथा भागवत इत्यादि आयोजन मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा संपन्न करवाए जाते हैं। महोत्सव के अंतिम दिवस में भगवान श्रीकृष्ण जलविहार के लिए निकलते हैं। भक्तों के द्वारा एक पालकी सजा कर उसमें ठाकुर जी को विराजमान कर ग्राम के सभी छोटे बड़े मंदिरों में घुमाते हुए गांव के बाहर बहने वाले बंबे में जल बिहार(काली नाग नाथन) का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया जाता है ।इस आयोजन में गांव में तथा आसपास रहने वाले सभी श्रद्धालु गण बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते हैं। जलविहार के इस पावन अवसर पर पुजारी पंडित सोमनाथ बाजपेई सपरिवार, पूर्व पुजारी श्री रामदेव बाजपेई सपरिवार, नितिन शुक्ला उर्फ सोनू, रविचंद शुक्ला, सरमन शुक्ला, विपिन शुक्ला,अनुज शुक्ला, मुन्नू, कृपाशंकर शुक्ला, निराला सुजीत यादव,ईशान बाजपेई,हर्ष बाजपेई,गोविंद राठौर,मयंक शुक्ला,कल्लू शुक्ला, फटफट बाजपेई एवं अवधेश शुक्ला आदि व सभी बाल गोपाल बालक वृद्ध सम्मिलित रहे।

Read More »

बीमारी के चलते उपचार के दौरान दो लोगो की मौत

फिरोजाबाद। थाना उत्तर के जिला अस्पताल में दो लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखा गया।थाना एका के कस्बाई निवासी 20 वर्षीय उपेंद्र पुत्र जोगेंद्र अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे उपचार के लिए परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More »

16 सितंबर को लगेगा ऑनलाइन रोजगार मेला

फिरोजाबाद। प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 16 सितम्बर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

Read More »