Monday, November 25, 2024
Breaking News

कर्मचारी कल्याण समिति के चुनाव में एटक के संयुक्त सचिव विजयी

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में कर्मचारी कल्याण समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी राजेश कुमार की देख रेख में गुप्त मतदान हुआ। यह चुनाव कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव पद के लिये था, जिसके लिए एटक ने अपने संयुक्त मंत्री रूपेश कुमार को तो इंटक ने अपने पूर्व महामंत्री शिवराम ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एटक की तरफ से जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं रवीन्द्र सिंह कुशवाहा ने तो इंटक की तरफ से आज्ञा शरण सिंह एवं राहुल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी।

Read More »

हमारा देश विविधताओं में एकता का स्वरूप: मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में सोनचिरैया द्वारा आयोजित देशज के तीसरे संस्करण के दौरान अपने संबोधन में उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हमारा देश विविधताओं में एकता का स्वरूप है। गांवों में किस्म-किस्म के लोक गीत, लोक नृत्य, लोक संस्कार, जिसने सैकड़ों-हजारों साल से हमारी संस्कृति और हम लोगों को बचा के रखा है। धीरे-धीरे चीजें खत्म होती चली जाती है, जिससे हम अपने आप को भूल जाते हैं, जब हम अपने आप को भूल जाते हैं, तो हमारी ताकत भी खत्म होती जाती है। हाल के समय में हमने अपने अपनी ताकत को पहचाना है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हमारा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है, ताकि हम एक अच्छे खुशहाल इंसान बन सकें। हमारी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता को देखें तो साल के 365 दिन हम उत्सव मनाते है। हर दिन कोई न कोई तीज त्योहार होता है। हमारा पूरा जीवन उत्सव का जीवन है, लेकिन जब हम अपने आप से दूर हो जाते हैं, तो सेलीब्रेशन के स्थान पर डिप्रेशन में चले जाते हैं। मूल प्रवृत्ति से विरत हो जाते हैं। भारत की आत्मा लोकाचार व लोक संस्कृति में है। इसे जिंदा रखने पर हमारी ताकत बढ़ेगी। भारतीय संस्कृति और सभ्यता से युवा पीढ़ी को जोड़ना चाहिये।
उन्होंने मालिनी अवस्थी जी को शुभकामनायें देते हुआ कि मालिनी जी ने जिस विश्वास और निष्ठा के साथ काम शुरू किया है, उन्हें विश्वास है कि वह लोक संस्कृति और लोक व्यवहार को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करती रहेंगी।

Read More »

भारत की पहली डिजाइनर लॉयड एयर कंडीशनर रेंज लांच

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। रैपिड कूल टेक्नोलॉजी से युक्त केवल 29 मिनट में भारत का सबसे तेजी से बर्फ जमाने वाला रेफ्रिजरेटर, नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन नोवांते की रेंज, 85 व 100 इंच स्क्रीन साइज़ में गूगल क्यूएलईडी टीवी, फार फील्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारने वाले हैवल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हैवल्स इंडिया अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की सगर्व घोषणा करती है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए हमारी अचल प्रतिबद्धता प्रकट होती है। 2024 के लिए अपनी दमदार लाइनअप पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जिसमें उन्नत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीनें, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह लांच महज हमारी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार नहीं है बल्कि यह इनोवेशन, टेक्नोलॉजी व भारत के मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।

Read More »

भीड नियंत्रण के प्रयोग बन रहे हादसों का सबब ?

♦ बरसाना के बाद वृंदावन में हुई घटना, अब तक दो की मौत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । होली के अवसर पर लगातार समूचे ब्रज में श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ है। होली के प्रसिद्ध आयोजनों को देखेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। वहीं मंदिरों में भी लगातार भीड़ का दबाव बना हुआ है। मंगलवार को वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की भीड के दबाव में मौत हो गई। इससे पहले रविवार को बरसाना में लड्डू होली के दौरान भी एक महिला श्रद्धालु की मौत हुई थी। कई श्रद्धालु बेहोश हुए थे। बरसाना में ही इसके दूसरे दिन यानी कि लठमार होली के दिन सोमवार को बैरिकेडिंग टूट गई और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को चोट आईं। वहीं कई श्रद्धालु भीड में फंस कर बेहोश हो गये थे। बुधवार को रंगभरनी एकादशी है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। हालांकि इससे एक दिन पहले हुए हादसे ने प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने पर सोचने का मौका दिया है। इससे पहले भीड नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था मंदिरों के आसपास नहीं की जाती थीं।

Read More »

गोविंद भगवान का रंगभरनी एकादशी डोला 20 मार्च को निकाला जाएगा

हाथरस: संवाददाता। वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित मन्दिर श्री गोविन्द भगवान घण्टाघर हाथरस 27 मार्च 2024 को निकलने वाली श्री गोविन्द भगवान की विशाल रथयात्रा महोत्सव को लेकर 20 मार्च दिन बुधवार को रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा। जिसको लेकर कल सुबह 8 बजे मंदिर पर गोविंद भगवान के अभिषेक ,फूल बगला , व ठाकुर जी की पोशाख कार्यक्रम होगा जिसकी सेवा शिव कुमार वार्ष्णेय गुरु जी व उनके परिवार द्वारा की जाएगी।
उसके बाद दोपहर 3 बजे से ठाकुर जी का रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा ,जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ जलेसर रोड स्थित अधिवाल बगीची पर पहुँचेगा , जहाँ कार्यक्रम भी आयोजित होगे ।

Read More »

हर आंगनबाड़ी केंद्र पर होगा प्री-प्राइमरी का संचालन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। टूंडला ब्लाक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी की जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। वक्ताओं ने शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जाने को लेकर विचार व्यक्त किए।।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्राचार्य बिजेंद्र कुमार व जिला बेसिक शिक्षा आशीष कुमार पांडेय अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कम्पोजिट विद्यालय टूंडला की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। बीएसए ने कहा कि प्री-प्राइमरी की पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें छह वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दी जानी है। हर आंगनबाड़ी केंद्र पर प्री-प्राइमरी का संचालन होना है। एसआरजी जया शर्मा ने मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय दक्षता प्राप्त करने के लिए इसकी जरूरत है। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी भूमिका के बारे में बताया गया। बीईओ ज्योति पाठक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो।

Read More »

रंगभरनी एकादशी के लिए वृंदावन आ बदला होगा रूट प्लान

♦ रंगभरनी एकादशी कल, वृंदावन में उमडेगी श्रद्धालुओं की भीड
मथुराः जन सामना संवाददाता। श्री बांके बिहारी जी पर होली रंगोत्सव मनाये जाने के अवसर पर कस्बा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने के लिए 19 मार्च की रात्रि दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कस्वा वृन्दावन का यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। जिसके तहत छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के कमर्शियल व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे। छटीकरा वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णो देवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। रुकमणि विहार गोल चक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। मथुरा वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी, चार पहिया) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। वृन्दावन कट, पानी गांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Read More »

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वृक्ष धरा के आभूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं, आओ मिलकर वृक्ष लगाए, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं। इसी विचार को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर चूरा के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा वृक्ष ही हमारी पृथ्वी की शोभा बढ़ाते हैं और इसलिए यह पृथ्वी के आभूषण के समान हैं, इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन गैस हमारे प्राणों की रक्षा करती है। इसलिए हमें पौधारोपण करने के साथ ही इनके रख रखाव की भी पूरी चिंता करनी चाहिए। इस दौरान पाम ट्री, अशोक वृक्ष सहित अनेक पौधे रोपित किए गए।

Read More »

एनएसएस कैडेट्स ने हर घर जाकर लोगों को मतदान को किया प्रेरित

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आदर्श कृष्ण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन एनएसएस के कैडिट्स ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान शिविर में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं ने हर घर जाकर महिलाओं और पुरुषों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
पंचम दिवस का शुभारंभ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार व विमल कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय नीमखेरिया नगला कन्ही में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व मतदाता शपथ के साथ किया। आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राकेश यादव व स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर और बैनर हाथों में पकड़कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, वोट डालते जाना है नारे लगाते हुए घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।

Read More »

तहसील परिसर में पुलिस पिकेट लगाए जाने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ताओं के चैंबरों की सुरक्षा के संदर्भ में रात्रि में पुलिस पिकेट लगाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट के नेतृत्व में मंगलवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकार नगर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि तहसील सदर फिरोजाबाद में अधिवक्ताओं के तख्त एवं कुर्सियां आदि रखी जाती हैं। अधिवक्ताओं के जाने के बाद वह असुरक्षित रह जाती हैं विगत वर्षों में होली के पर्व पर अधिवक्ताओं के बिस्तरों से तख्त, पंखे एवं कुर्सियों को होली की आग में रखकर जला दिया गया था। जिससे अधिवक्ताओं को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ी थी।

Read More »